शुक्र का कन्या राशि गोचर : सभी राशियों पर इसका प्रभाव

शुक्र का गोचर सिंह राशि से निकल कर कन्या राशि में जाना होता है महत्वपूर्ण. कन्या राशि में शुक्र का गोचर होने वाला है. शुक्र ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में धन लाभ देने वाला और सौंदर्य, विलासिता का कारक भी बताया गया है. कुंडली में शुक्र शुभ स्थानों में हो और शुभता से युक्त हो तो ऎसी स्थिति में व्यक्ति कौ अनेकों प्रकार के सुख आसानी से प्राप्त हो जाते हैं. पर शुक्र अगर कमजोर हो तो उस स्थिति में इन सभी सुख और वैभव की वस्तु को पाने के लिए बहुत प्रयास करने कि आवश्यकता होती है.

अभी अगर हम शुक्र का गोचर देखें तो पाएंगे की शुक्र अपनी नीच राशि में जाने वाला है. कन्या राशि में शुक्र नीचस्थ होता है. इस स्थान पर शुक्र का बल कमजोर हो जाता है. ऎसे में कई प्रकार की दिक्कतें अभी कुछ राशि वालों को परेशान कर सकती हैं.

शुक्र इस समय पर करेंगे कन्या राशि में प्रवेश

ग्रह गणना के अनुसार शुक्र ग्रह 09 अक्टूबर 2025 को 10:48 पर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे.   शुक्र के कन्या राशि में गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. पर अगर कुछ खास प्रभाव की बत की जाए तो वह कुछ राशियां ऐसी हैं जिन लोगों को ये गोचर परेशान भी करने वाला हो सकता है.

शुक्र के कन्या राशि में गोचर का सभी राशि के लोगों पर प्रभाव

मेष राशि पर प्रभाव

शुक्र का गोचर मेष राशि वालों के लिए थोड़ी परेशानी ला सकता है. स्वास्थ्य और घरेलू मुद्दों पर चिंता हो सकती है. आपकी राशि से छठे भाव में शुक्र का होना आपके भाग्य को कमजोर करने वाला हो सकता है. इस समय पर आपको अपने विरोधियों से परेशानी झेलनी पड़ सकती है. कुछ लोग आपको व्यर्थ में परेशान करेंगे और ऎसे में आप घर से दूर जाकर रहने का भी सोच सकते हैं. स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है, आपको खुद ही अपनी सेहत के प्रति जागरूक होना पड़ेगा. जीवन साथी कि ओर से सहयोग में कमी हो सकती है.

वृषभ राशि पर प्रभाव

प्रेम संबंधों ओर दाम्पत्य जीवन में उतार-चढ़ाव लाने वाला बना रहेगा. काम के क्षेत्र में किसी से विवाद हो सकता है. यात्राएँ भी होंगी खर्च अधिक रह सकते हैं. आप इस समय पर अधिक थकान का अनुभव भी कर सकते हैं इसलिए अधिक यात्रा करने से परहेज करें तो अच्छा होगा. छात्रों को अपनी पढ़ाई में बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी. अगर छात्र मेहनत करते है तो अवश्य ही उनको अच्छे परिणाम भी प्राप्त हो सकते हैं.

मिथुन राशि पर प्रभाव

मिथुन राशि वाले लोगों के लिए शुक्र का गोचर नए लोगों के साथ मेल जोल का माहौल देगा. आपकी राशि से चौथे घर में गोचर कर रहे हैं इस कारण से आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. आपके लिए अभी फैमिली में इस गोचर में नवीनतम कार्य हो सकते हैं किसी के विवाह और सगाई से जुड़े काम आगे बढ़ सकते हैं. बच्चों को लेकर आप काफी भागदौड़ कर सकते हैं उनकी पढ़ाई और काम दोनों ही जगहों पर ध्यान देने की जरूरत होगी. प्रेम और सम्मान की प्राप्ति होगी. नए प्रेम संबंधों में रोमांस बढ़ेगा.

कर्क राशि पर प्रभाव

काम के लिहाज से आपके पास इस दौर में मेहनत अधिक रहने वाली है. तृतीय भाव में शुक्र का आपको दूसरों पर निर्भर होने से बचाएगा. आपकी बचत प्रभावित होगी. गोचर आपके धन में वृद्धि में कमी देगा. आपके व्यर्थ के खर्चों में खुद को डालने से बचना चाहिए. साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप अपनी मेहनत से काम कर पाएंगे. माता की ओर से प्रेम की प्राप्ति होगी वह आपको आर्थिक क्षेत्र में मदद करने वाली होंगी. सहकर्मियों के कारण आपको अधिक तनाव हो सकता है.

सिंह राशि पर प्रभाव

आपको धन की बचत कर पाना मुश्किल होगा. आपकी राशि से द्वितीय घर में गोचर होने से परिवार में किसी व्यक्ति का आगमन हो सकता है. धन प्राप्ति के अनेक अवसर मिलेंगे लेकिन शायद आप उनका पूरा लाभ न उठा पाएं. इस गोचर में आपको घरेलू जीवन की ओर से थोड़ी परेशानी हो सकती है. अचानक से किसी को धन उधार देना पड़ सकता है.

कन्या राशि

आपके लिए इस समय महंगी चीजे खरीदने का समय है और इस कारण आप खर्चों को रोक न पाएं. आप इस गोचर में खुद के लिए बहुत सी चीजों की खरिदारी तो करेंगे ही. साथ ही आपको अपने परिवार के लोगों का साथ भी मिलेगा. पर कुछ डांट भी मिल सकती है. दांपत्य जीवन में साथी की ओर से प्रेम तो मिलेगा पर कुछ मामलों में आप उन पर शक भी कर सकते हैं. पार्टनर्शिप में काम मिलेगा पर बहुत अधिक विश्वास से बचना चाहिए.

तुला राशि

आप इस समय खुद को लेकर कुछ मामलों में आशंकित रह सकते हैं. किसी अपने पर भरोसा भी टूट सकता है. नए जगह जाने और घूमने के मौके प्राप्त होंगे. पारिवारिक सुख मिलेगा लेकिन जरूरी है कि आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें क्योंकि इस समय आप बहुत अधिक बेचैनी में दिखाई देंगे. किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रहें. अपने आप को व्यर्थ में लोगों के मध्य न उलझाएं.

वृश्चिक राशि

आपके लिए इस समय काफी मेहनत बढ़ सकती है. इस समय किसी कारन से उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए जो आप आवेदन करने वाले हैं उनमें सकारात्मक परिणाम न मिल पाएं. जमीन के विवाद उभरेंगे लेकिन आपको इनसे लाभ भी मिल सकता है. माता की सेहत का ध्यान रखें. पारिवारिक सुख की अनुभूती के लिए भाग्य का सहयोग जरूरी है जो इस समय पर पूरी तरह से नहीं मिल पाएं.

धनु राशि

काम के क्षेत्र में मेहनत अधिक रहने वाली है. आप अपने सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से काम का दबाव भी झेल सकते हैं. कुछ लोग जानबूझकर आपको परेशान कर सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप दूसरों पर अधिक निर्भर न हों. अपने काम की ओर पुरा ध्यान बना कर ही आगे बढ़ें. घर पर किसी का आना आपको व्यस्त कर देने वाला होगा. पिता की हेल्थ पर थोड़ा कमी आपको चिंता में डाल सकती हैं.

मकर राशि

आपके काम में किसी कारण से थोड़ी रुकावट और परेशानी हो सकती है. पर जरूरी है की आप अपने विश्वास के साथ आगे बढ़ते रहें. धार्मिक रुप से आप थोड़े कम रूचि रखें. कुल मिलाकर यह गोचर आपके लिए सामान्य होगा. छात्रों के लिए यह गोचर अच्छा है लेकिन अभी कुछ चीजें सही से न हो पाएं जैसे जरूरी कागजात इत्यादि सही से नही रख पाने के कारण चिंता हो सकती है. नवीन अवसर मिलेंगे जो लोग नौकरी की तलाश में जुटे हैं उन लोगों को काम मिलने की सम्भावना है.

कुम्भ राशि

आप लोगों को कुछ नई चीजें मिल सकती हैं. अचानक से कुछ घटनाक्रम होंगे जो आपको मिले जुले प्रभाव देने वाले होंगे. धन के मामले में स्थिति अभी सामान्य होगी. आप कुछ अधिक खर्चीले भी हो सकते हैं. आप इस समय प्रेम और रोमास में भी होंगे लेकिन अपने इमोशन को दूसरों के आगे न रह पाएं. पढ़ाई के मामले में काम सही से नहीं बन पाए किसी न किसी कारण से अतकाव परेशान कर सकते हैं.

मीन राशि

प्रेम संबंधों के लिए बेहतर समय है, आपको जल्दबाजी से बचना होगा. संतान प्राप्ति की इच्छा रखनेवाले लोगों के लिए समय अनुकूल है. आप के पास इस समय किसी ऎसे का स्पोर्ट होगा जो आपको गलत चीजों से बचा सकता है. छात्रों को घर से दुर जाने का मौका मिलेगा. पर ध्यान रखें क्योंकि इस समय आप आर्थिक रुप से अधिक खर्च न कर पाएं. इसलिए किसी भी काम को शुरु करने से पहले सोच लेना ही ज्यादा सही होगा.

Posted in Basic Astrology, Planets, Remedies, Signs, Transit, Vedic Astrology, Yoga | Tagged , , , , , | Leave a comment

कब और किस दिन होंगे बुध अस्त, इन उपायों से को करने से मिलेगी राहत

बुध ग्रह एक बौद्धिक ज्ञान और उचित मार्ग को निर्धारित करने वाला उत्तम स्थान प्राप्त ग्रह है. इस ग्रह का प्रभाव व्यक्ति के जीवन को चहुंमुखी प्रतिभा से भर देने वाला होता है. बुध ग्रह एक प्र्कार की चंचलता और आकर्षण क्षमता से भी युक्त माना गया है. यह जीवन के भौतिक सुखों का सुख पाने के लिए व्यक्ति को योग्यता प्रदान करते हैं.

बुध अस्त होने का प्रभाव

बुध की स्थिति आकाश मंडल में एक उज्जल ग्रह के स्वरुप है. बुध अपने प्रकाश द्वारा सभी को ज्ञान और दिशा प्रदान करने का कार्य करता है. बुध का प्रभाव जब अस्त होता है तो उस स्थिति में बुध के कारक तत्वों में कमी आती है. बुध के प्रभाव क्षेत्र में कला ओर अभिव्यक्ति का संपूर्ण आयाम दिखाई देता है. जो भी कार्य जिनमें उनमुक्त अभिव्यक्ति हो जैसे लेखन कार्य, वाचन कार्य, मीडिया से जुड़े कार्य, प्रबंधन, शिक्षा, इंटरनेट से संबंधित कार्य इन सभी पर बुध का असर पड़ता है. ऎसे में इनसे जुड़े होने के कारण बुध की अस्तगत स्थिति के चलते इन सभी कामों में अवरोध कि स्थिति दिखाई देती है.

बुध अस्त और उदय होने का समय

  • बुध अस्त प्रारम्भ
    30 जनवरी, 2025, सोमवार को 06:30 सुबह
    बुध तारा अस्त समाप्त
    22 फरवरी, 2025, शनिवार को 07:04 शाम
  • बुध अस्त प्रारम्भ
    मार्च 18, 2025, मंगलवार को 07:20 शाम बजे
    बुध तारा अस्त समाप्त
    अप्रैल 8, 2025, मंगलवार को 05:04 सुबह
  • बुध अस्त प्रारम्भ
    15 मई, 2025, बृहस्पतिवार को 04:44 सुबह
    बुध तारा अस्त समाप्त
    08 जून, 2025, रविवार को 08:12 शाम
  • बुध अस्त प्रारम्भ
    18 जुलाई, 2025, शुक्रवार को 08:14 शाम
    बुध तारा अस्त समाप्त
    11 अगस्त, 2025, सोमवार को 04:47 सुबह
  • बुध अस्त प्रारम्भ
    03 सितंबर, 2025, बुधवार को 05:15 सुबह
    बुध तारा अस्त समाप्त
    08 अक्टूबर, 2025, बुधवार को 06:45 शाम
  • बुध अस्त प्रारम्भ
    11 नवम्बर, 2025, मंगलवार को 06:23 शाम
    बुध तारा अस्त समाप्त
    27 नवम्बर, 2025, बृहस्पतिवार को 05:48 सुबह

बुध का प्रभाव सभी राशियों पर

बुध प्रभावित राशि के लोगों की एकाग्रता में कमी आ सकती है, खासकर जो लोग शिक्षा अर्जित कर रहे हैं उनको यह एकाग्रता में कमी की समस्या ज्यादा हो सकती है. इसके साथ ही सुख-सुविधाओं में भी कमी आ सकती है. इस राशि के लोग इस दौरान दुविधा की स्थिति में रहेंगे जिसके कारण निर्णय लेने की इनकी क्षमता प्रभावित होगी. कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से आपको बचकर रहना होगा. यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अधिक मेहनत करने की जरुरत है, अगर आप लापरवाही बरतेंगे तो आने वाले समय में आपके पास पछतावे के अलावा कुछ नहीं होगा.

पारिवारिक जीवन ठीकठाक रहेगा लेकिन संतान के स्वास्थ्य को लेकर आपको परेशानियां आ सकती हैं. यदि आप खेलकूद में हिस्सा लेते हैं तो आपको सुरक्षा के लिए बनी हर वस्तु का उपयोग करना चाहिए नहीं तो किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो मीन राशि के लोगों को बुध के गोचर के दौरान बहुत सावधानी से आगे बढ़ना होगा.

बुध का अस्त होना मिथुन राशि ओर कन्या राशि वालों पर सबसे अधिक असर डालेगा, क्योंकि ये दोनोम ही राशियां बुध के स्वामित्व वाली राशियां, इन दोनों पर बुध का अधिकार है. इसी के साथ बुध सिंह राशि, मकर, कुंभ राशि के लोगों पर असर डालेगा.

बुध अस्त होने पर करें ये उपाय

बुध के अस्त होने पर बुध की स्थिति उस अनुरुप नही रहती है जिस प्रकार उसकी प्रकृति होती है. बुध जिन लोगों की कुंडली में उनके लग्न का स्वामी हो, कार्य क्षेत्र का स्वामी हो, शिक्षा का स्वामी हो, परिवार पिता का स्वामी हो, बुध की दशा अथवा अंतर दशा का प्रभाव पड़ रहा हो तो उस स्थिति बुध गोचर में यदि अस्त हो रहा है तो उपाय अवश्य करने चाहिए.

  • बुध अस्त होने पर व्यक्ति को चाहिए की मां दुर्गा की आराधना करे. दुर्गा सप्तशति का पाठ करना भी भी अत्यंत ही शुभप्रद माना गया है.
  • बुध के अस्त होने पर देवी दुर्गा के मंत्र “ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” का जाप सामर्थ्य अनुसार जितना भी कर सकें करना चाहिए.
  • बुध के अस्त होने पर बुध के मंत्र का जाप करना चाहिए. ‘ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः’ या फिर ‘बुं बुधाय नमः’ का जाप करना चाहिए.
  • बुध के अस्त होने पर पशुओं को अथवा गाय को हरी घास का चारा खिलाना चाहिए.
  • बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश जी को दूर्वा अर्पित करनी चाहिए. इसके साथ ही 11 मोदक भगवान को अर्पि करने चाहिए.

बुध ग्रह अस्त का ज्योतिषिय फल

वैदिक ज्योतिष के अंतर्गत बुध को व्यापारी के रुप में ओर वैभस रुपी जीवन जीने का मुख्य कारक माना गया है. बुध अगर नौकरी में मुख्य रुप से ऎसे काम में जो आपका अपना कोई कारोबार जिसे आप चला रहे हैं. बुध का अस्त होना कारोबारियों के लिए उनके व्यापार के मामले से जुड़े मसलों के लिए जरुरी होता है. इस समय पर कुछ समय के लिए जरूरी निवेश ओर खर्च को कंट्रोल में रखने कि जरूरत होती है. कई मामलों बुध के अस्त होने का दृष्टिकोण व्यक्ति के विकास उसकी बौद्धिक क्षमता के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है. इसका मुख्य कारण है कि यह सभी कुछ बुध ग्रह के अधीन होता है. अगर बुध अस्त होगा तो व्यापार में उतार-चढ़ाव दे सकता है. इस परिस्थिति के कारण लाभ और हानि हर पल असर डालने वाली होती है.

बुध का अस्त होना ऎसी स्थिति को निर्मित करती है जो बुध से विशेष रुप से प्रभावित हो रहे लोगों के लिए हानि और लाभ का प्रश्न बन सकती है. यदि आप कोई से काम कर रहे हैं जिनमें बातचीत करने, लिखने बोलने या फिर प्रबंधन से जुड़े कामों में लगे हुए हैं. उन सभी लोगों के लिए बुध का अस्त होना परेशानी देने वाला हो सकता है. व्यापार हो या साझेदारी से जुड़ा कोई काम भी हो उसमें मिलने वाले परिणाम कुछ समय के लिए कम हो सकते हैं. आप जिस लाभ को लेकर काफी समय से सोच रहे होंगे वो बुध के अस्त होने के कार कुछ समय के लिए रुक भी सकते हैं.

Posted in Basic Astrology, Career, Dashas, Hindu Calendar, Hindu Rituals, Planets, Rashi, Remedies, Signs, Transit | Tagged , , , | Leave a comment

कन्या संक्रांति, सूर्य का कन्या राशि में गोचर

सूर्य का कन्या राशि में जाना कन्या संक्रांति के नाम से जाना जाता है. कन्या संक्रांति में सूर्य का पूजन और राशि का पूजन होता है. इस समय पर सूर्य का बुध के स्वामित्व की राशि कन्या में प्रवेश होता है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को आत्मा का स्थान प्राप्त होता है.

राजा की उपाधी भी इन्हें ही प्राप्त है. इस कारण से सूर्य के गोचर को ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व दिया गया है. सूर्य देव एक राशि में लगभग एक महीने रहते हैं. सूर्य जब अपना गोचर बदलते हैं तो वह संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. पूरे साल में 12 संक्रांतियां होती हैं और सितंबर माह में आती है कन्या संक्रांति क्योंकि तब सूर्य कन्या राशि में गोचर करते हैं.

कन्या संक्रांति समय

इस वर्ष साल में सूर्य 17 सितंबर 2025 को सिंह राशि से निकल कर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे और पूरे माह इसी राशि में गोचरस्थ होंगे. सूर्य का कन्या राशि में गोचर सभी राशियों पर किसी न किसी रुप में असर डालता अवश्य है.

सूर्य का कन्या राशि में गोचर प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर होगा छठे भाव में होने से आप अपने विरोधियों को परास्त कर सकने में सफल होंगे. आपके विरोध बढ़ सकते हैं. बातों से विवाद बढ़ने कि स्थिति भी अधिक है. आपके साहस में वृद्धि होगी. अपने छुपे हुए विरोधियों को पकड़ भी सकते हैं. सूर्य का गोचर आपके लिए बेहतर मौके लाने वाला होगा.

अगर आप कोई कानूनी मसलों को जीतना चाहते हैं तो आपके लिए इस समय बेहतर हो सकता है. आपको स्वास्थ्य को लेकर दिक्कत हो सकती है. चोट इत्यादि लग सकती है. आप अपनी कठोर वाणी से लोगों के साथ द्वेष की स्थिति झेल सकते हैं.

वृषभ राशि

सूर्य का गोचर इस समय वृषभ रासि वालों के पांचवें घर को प्रभावित करने वाला होगा. वृषभ राशि के लोगों को अपनी कार्यक्षमता में वृद्धि देखने को मिलेगी. आपके लिए पंचम भाव का सूर्य ग्रह का गोचर होगा.आपकी शिक्षा को लेकर मन में बहुत से सपने होंगे जो इस समय पूरे हो सकते हैं.

आपको लव लाईफ में नए जीवन का आगमन हो सकता है पर ध्यान रखें की कहीं आपका व्यवहार रिश्तों में दूरी न ले पाए. आप कुछ फंग्शन या किसी समारोह में आपकी यात्रा हो सकती है.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के चौथे घर में सूर्य ग्रह का गोचर होना आपके रुख को थोड़ा कम कर सकता है. आपके लिए परिवार को समय देना जरूरी होगा अन्यथा परेशानी की स्थिति घर से अलगाव पैदा कर सकती है. सूर्य के इस गोचर के समय पेरंट्स को लेकर भी आप भी चिंता में रह सकते हैं.

कुछ नए कार्यों को लेकर कारोबार में दिक्कतें होंगे. इस समय अधिकारियों के साथ तनाव भी रहेगा पर स्थिति आपके नियंत्रण में रह सकती है. स्वास्थ्य को लेकर सजग रहना चाहिए. बीमारी को नज़रअंदाज़ न करें.

कर्क राशि

सूर्य का गोचर कर्क राशि वालों के लिए परिश्रम को अधिक करने वाला होगा. आप अपनी मेहनत से आगे बढ़ सकते हैं. काम काज में आप अपने परिश्रम से भाग्य को प्राप्त कर सकते हैं. इस समय कुछ सकारात्मक बदलाव लेकर आने वाला होगा.

पढ़ाई के क्षेत्र आपको किसी वजह से बीच में ही छूट गई थी वो एक बार फिर शिक्षा प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं. प्रारंभिक शिक्षा के लिए अभी बेहतर मौके भी आएंगे. इस गोचर के दौरान आपको उस काम में सफलता मिलेगी जो प्रतियोगिताओं में चल रहा है.

सिंह राशि

सूर्य ग्रह का गोचर सिंह राशि में होने से आप कुछ क्रोधित अधिक रह सकते हैं. इस समय ग्रह शुभफलदायक सिद्ध हो सकता है. आर्थिक क्षेत्र में स्थिति का लाभ मिल सकता है. आप इस समय दूसरों का नेतृत्व करने की बेहतर क्षमता रख सकते हैं.

इस समय मकान अथवा भूमि से जुड़े काम कर सकते हैं. परिवार में लोगों के साथ कुछ बातचीत बहस में भी बदल सकती है. आपको मुख से जुड़े कोई रोग तंग कर सकते हैं. पेट में गर्मी के कारण मुंह में छाले उत्पन्न हो सकते हैं. आखों से जुड़े रोग भी इस समय कुछ दिक्क्त दे सकते हैं.

कन्या राशि

सूर्य का गोचर आपकी ही राशि में होने वाला है. ऎसे में आपकी क्षमता में निखार आ सकता है. आप कुछ अधिक प्रयास भी कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन में तनाव की परेशानी होगा.

किसी न किसी कारण से रिश्तों में मनमुटाव की स्थिति अधिक हो सकती है. अपने कार्यक्षेत्र में आप वाणी के दम पर लोगों को प्रभावित कर सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए ये गोचर उनकी व्यथ की भागदौड़ को बढ़ा सकता है. आप इस समय कही अन्य स्थान पर जाक्र कुछ नए काम करने का सोच सकते हैं. बच्चों और परिवार में कुछ लोगों के लिए आप पैसे ज्यादा ही खर्च करने वाले हैं.

आपको कुछ बाहरी लोगों से मदद मिल सकती है. लेकिन ध्यान से अपने काम करने की जरूरत है. अगर लापरवाही बरतेंगे तो स्थिति परेशानी दे सकती है. इलैक्ट्रानिक से जुड़े काम आपको लाभ दे सकते हैं. आपके लिए जरूरी होगा थोड़ा खुद को कंट्रोल में रखना.

वृश्चिक राशि

आप लोगों के लिए लाभ में कमी का दौर हो सकता है. उन लोगों के लिए सूर्य का यह गोचर फलदायी साबित होगा जो किसी ऎसे कामो से जुड़े हुए हैं जिनमें तकनीक का उपयोग अधिक किया जा रहा होगा. विदेशी संस्था में काम करने वाले लोगों को अच्छे लाभ मिल सकते हैं. व्यापार के क्षेत्र में मुनाफे का दौर भी आएगा.

धनु राशि

पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो आपके लिए सूर्य का गोचर कुछ परेशानी का बढ़ाने वाला हो सकता है. बड़े भाई-बहनों का आपको सहयोग प्राप्त होगा. शादीशुदा जीवन में अशांति का असर रह सकता है. इस समय माता-पिता की स्थिति आपके तनाव को शायद बढ़ा सकती है.

आपको काम में फायदा मिल सकता है. प्रेम संबंधों में आपको सकून की प्राप्ति हो सकती है. कार्यक्षेत्र में आप नयी चीजों को ला सकते हैं. आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी. अपने खर्चों पर ध्यान देने की जरुरत होगी क्योंकि व्यर्थ की चीजों पर धन खर्च करने से इस दौरान बचना चाहिए.

मकर राशि

धन को इस्तेमाल करने की नौबत आए ऐसा कोई भी काम इस दौरान न करें. आप मानसिक और शारीरिक रुप से थकान में हैं. आपके लिए चीजों को समज पान आसान नही है. आप वास्त्विकता को जान रहे हैं लेकिन सभी उसे नहीं तो ऎसे में आपके लिए जरूरी है की कुछ को मौन रखते हुए काम करें.

शिक्षार्थियों को फायदा मिल सकता है. जो लोग काम को शुरु करने वाले हैं वे इस स्मय पर आवेदकर कर सकते हैं बेहतर परिणाम मिल सकते हैं. इस समय पर आपको कोई व्यक्ति सहायक बन सकता है. विदेशों में जाकर लाभ अर्जित करने का समय है.

कुम्भ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य का प्रभाव तनाव ओर परेशानी दे सकता है. आपके काम में ऎसी परिस्थितियां आ सकती हैं जो अचानक से आपको प्रभावित करने वाली होंगी. आप इस समय पुरानी बातों को लेकर ज्यादा ही परेशानी में होंगे. आपको कुछ घाटा हो सकता है.

आपके मतभेद हो सकते हैं परिवार के बड़े बुजुर्गों के साथ. आपको अपने काम या फिर जीवन के दूसरे क्षेत्रों में आ रही रुकावटों पर ध्यान देना चाहिए. आप स्वास्थ्य से जुड़ी तकलीफें जेल सकते हैं.

मीन राशि

आप लोगों के साथ अधिक मेल जोल न करना चाहें. आप अपनी भावनाओं को दूसरों तक नहूं पहुंचा पाएंगे. बाधाओं के बारे में विचार करने के लिए बेहतर समय है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की कमी आप पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.

आपकी भी चिंताएं बढ़ेंगी ऎसे में आपका स्वास्थ्य भी इस समय खराब हो सकता है. आपके काम को लेकर दूसरे अधिक संतुष्ट न हो पाएं. घर पर किसी बात को लेकर लोगों से दूरी बन सकती है. साझेदारी में काम करते हैं तो कोई छोटा सा कारण भी अविश्वास उत्पन्न कर सकता है.

Posted in Basic Astrology, Hindu Calendar, Hindu Rituals, Muhurta, Planets, Rashi, Signs, Transit, Vedic Astrology | Tagged , , , , | Leave a comment

गुरु महाराज का धनु राशि में वक्री से मार्गी होना इन राशियों के लिए लाएगा नए अवसर

गुरु (बृहस्पति) ग्रह का धनु राशि में मार्गी होने का फल

गुरु का ग्रह का किसी भी राशि में गोचर का फल बहुत ही प्रभावशाली होता है. गुरु कहीं भी स्थित हों वह अपने प्रभाव से चारों ओर प्रकाश से उस स्थान को आलौकित करता ही है. इसी प्रकार गुरु ग्रह का प्रभाव भी गोचर में इसी प्रकार के प्रभाव देने के लिए प्रशस्त होता है. इस समय पर गुरु ग्रह कि स्थिति किसी की कुंडली में कैसी है उसी के अनुरुप व्यक्ति को गोचर के शुभाशुभ फल प्राप्त होते हैं.

गुरु के वक्री से मार्गी होने का समय

13 सितंबर 2020 को 06:12 बजे के करीब गुरु की चाल में बदलाव होगा. गुरु अभी धनु राशि में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं, लेकिन अब 13 सितंबर को गुरु वक्री अवस्था से मार्गी होंगे. गुरु महाराज का इस तरह से मार्गी होना कुछ सकारात्मक प्रभाव लाने में सहायक होगा.

गुरु जब जन्म कुण्डली में केन्द्र भाव एवं त्रिकोण भाव के स्वामी होते हैं तो शुभता को बढ़ाते हैं. गुरु ग्रह धनु, मीन, मेष, वृश्चिक, सिंह एवं कुंभ के लिए शुभता प्रभाव लिए होते हैं. अगर गुरु जन्म कुण्डली में गुरु छठे, आठवें, बारहवें भाव में हो तो ऎसे स्थिति में गुरु अपने शुभ फल नही दे पाते हैं. पर अगर गोचर में भी गुरु की स्थिति अनुकूल न हो तो इस स्थिति में निराशाजनक परिणाम ही मिलते हैं. इसी लिए गुरु इस समय वक्री होकर अनुकूल फल देने में असर्मथ रह सके होंगे लेकिन अब गुरु महाराज का मार्गी होना स्थिति की शुभता को बढ़ाने वाला होगा.

गुरु का धुन राशि में मार्गी होना इन राशियों के लिए लाएगा शुभ समाचार

मेष राशि

आपके लिए भाग्य का साथ अब फिर से प्राप्त होगा. आप अपने कैरियर में एक अच्छी पोजिशन को पा सकने में भी सफल हो सकते हैं. आपकी मानसिकता में चली आ रही वक्रता अब दूर होगी. सोच में सकारात्मकता आएगी. इस समय पर आपके खर्चों में वृद्धि का समय भी होगा. कुछ लम्बी दूरी की यात्राओं का योग भी बन सकता है.

वृषभ राशि

अब उन मसलों पर काम होगा जिन्हें लेकिए चिंताएं अधिक बनी हुई थी. कुछ राहत भी प्राप्त हो सकेगी. इस समय पर किसी धार्मिक संस्थान इत्यादि से आपको जुड़ने का अवसर मिल सकता है. आर्थिक क्षेत्र में स्थिति थोड़ी बेहतर होगी. इस समय आप किसी कार्यवश लोगों का सहयोग पा सकेंगे. अगर किसी प्रकार का आरोप आप पर लगाया गया है उससे आपको कुछ राहत मिलती भी प्राप्त हो सकती है.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए अभी आने वाला समय कुछ नए कामों के दिलाने वाला भी होगा. आपकी चिंताओं का कुछ निवारण होगा. आपकी भागदौड़ कम तो नहीं होगी. आप कुछ नयी चीजों में स्वयं को शामिल कर सकते हैं. वैवाहिक मसलों और जीवन में साथी के साथ आपका बेहतर मानसिक तनाव कुछ कम होगा. अपने काम में कुछ लोगों का सहयोग आपको काम में सहायक हो सकता है.

कर्क राशि

आपके लिए कुछ अच्छे लाभ के मौके आएंगे. इस समय पर आप के नए प्रोजेक्ट और काम आगे बढ़ सकते हैं. अपने विरोधियों को दबाने के लिए आपको काफी प्रयास करने होंगे. कुछ नए मामलों में आपको अचानक से परिवार में होने वाले बदलाव आपको परेशान भी कर सकते हैं. परिवार में कुछ प्रोपर्टी कोम लेकर आप के काम बन सकते हैं. किसी नए सदस्य का आगमन भी हो सकता है.

सिंह राशि

आप इस समय बहुत से काम गुप्त रुप से कर सकते हैं. शिक्षा के लिए आपको अच्छे मौके मिल सकते हैं. इस समय पर काम तेजी से होने वाले हैं. इस समय पर आप गुप्त रुप से काम को आगे बढ़ा सकते हैं. आपके विरोधियों के स्वर तेज रहेंगे लेकिन आप उन परेशानियों को अपने लोगों का साथ मिलेगा. उन्हें परास्त कर सकने में सक्षम भी होंगे. कुछ प्रेम संबंधों में बंध सकते हैं. कुछ मामलों में दोस्ती प्रेम में भी बदल सकती है. संतान क असुख प्राप्त होगा.

कन्या राशि

काम के क्षेत्र में आपको नए मौके मिल सकते हैं. आपके प्रोजेक्ट इस समय आगे बढ़ सकते हैं. नयी चुनौतियों का आगमन होगा. संपत्ति की प्राप्ति अथवा घर पर कर सकते हैं कुछ बदलाव. आपके लिए मित्रता में अब प्रेम का स्थान आ सकता है. बेवजह जोश दिखाने से बचें. माता का प्रेम और उनका साथ आपको मिलेगा. घर पर कुछ मांगलिक कार्य व पूजा पाठ होंगे. अधिकारियों के साथ स्थिति सामान्य रहेगी.

तुला राशि

आपकी मेहनत से अब नए मार्ग खुलेंगे. आप इस समय अपने करीबी लोगों के सहायक बन सकते हैं. स्वास्थ्य समस्याओं में सुधार हो सकता है. किसी गुरु अथवा वरिष्ठ जन का सहयोग आपके लिए मार्गदर्शक के रुप में काम करेगा. आपको इस समय पर कुछ ऎसी स्थिति का भी सामना करन अहोगा जब घर से दूर जाना पड़े, य अफिर वैवाहिक मसलों में तनाव आने लगे पर अब आप उस स्थिति से लड़ने के लिए काफी सक्रिय भी होंगे.

वृश्चिक राशि

आपके लिए शब्दों का सावधानी के साथ प्रयोग करने की सलाह है. वाणी की कटुता बनते कामों को बिगाड सकती है. अपना ध्यान लक्ष्यों पर बनाये रखें. इस समत सट्टे अथवा ऎसी जगह पर निवेश से बचना होगा जो जोखिम से भरी हैं. क्योंकि आप जल्दबाजी में इस प्रकार के निर्णय ले सकते हैं. इधर-उधर के विषयों में अपनी सोच को कंट्रोल में रखना होगा. दूसरों के कामों में दखल देने से अच्छा होगा की आप अपने काम पर ध्यान बना कर रखें. परिवार में कुछ लोग आपको मिलने वाले अधिकार पर रोक लगाने की कोशिश भी कर सकते हैं.

धनु राशि

गुरु का ये प्रभाव अब आपको सकारात्मक सोच देगा. आप चीजों को दूर दृष्टि से समझेंगे. आर्थिक मसलों में लाभ के नए अवसर मिलेंगे. जिन लोगों को आर्थिक क्षेत्र में कमी की परेशानी झेलनी पड़ रही थी उनको इस समय कुछ फायदा होगा. घरेलू स्थिति में उतार-चढ़ाव लाने वाला समय होगा. परिवार में मेहमानों का आगमन होगा. कुछ दुखद समा चार भी मिल सकता है. जो लोग घर से दूर थे उन्हें घर जाने का मौका मिल सकता है. अचानक से परिवार में होने वाले बदलाव आपको परेशान भी कर सकते हैं.

मकर राशि

परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन भी हो सकता है. आपके कानूनी मसले अब आगे बढ़ेंगे और आपके पक्ष में भी हो सकते हैं. आपके काम गुप्त रुप से आगे बढ़ेंगे. जो लोग किसी संस्थान से जुड़े हुए हैं तो आप उसमें ज्यादा समय दे पाएंगे. सामाजिक क्षेत्र में लोगों के साथ मुलाकातों का दौर बढ़ेगा. विदेशी कामों से लाभ मिलेगा. आपके विरोधियों के स्वर तेज होते दिखाई देंगे. इस समय घर पर भाईयों की ओर से आपको चिंता अधिक रह सकती है. छात्रों को प्रतियोगी परिक्षाओं में सफलता का एक मौका मिलेगा. पति पत्नी के रिश्तों में तनाव ओर वाद विवाद से बचने की सलाह ही दी जाती है.

कुम्भ राशि

देश-विदेश के कामों को आप व्यस्त रहने वाले होंगे. मंत्र एवं सिद्धि प्राप्ति के योग बनेंगे. आप यात्राओं के मौके मिल सकते हैं. धनार्जन के मौके आएंगे पर आप इस समय दूसरों की मदद में अपना धन लगाएंगे. आप सामाजिक रुप से खुद को अधिक जोड़ेंगे. इस समय पर कुछ बहुत सी बातों आपको परेशान किए हुए हैं पर इस समय आप कुछ अच्छी स्थिति को देख सकेंगे. फैमली में बच्चों का साथ आपको कुछ अच्छा लगेगा और आप कुछ समय के लिए उन समस्याओं से दूर होंगे जो आप को परेशान किए हुए थीं.

मीन राशि

भाग्य का सहयोग अब आपके रुके हुए कामों आगे ले जाने वाला होगा. आपके कुछ छुपे हुए रिश्ते आसदस्यों के साथ संबंधों में सुधार होगा. प्रेम संबंध कुछ समय के लिए आगे न बढ़ पाएं. बाहरी संपर्क से कुछ साथ और सुख की प्राप्ति हो सकती है. अपने घरेलू जीवन में आप स्थिति को सही से झेल न पाएं. आप मनमानी भी कर सकते हैं आपको इस समय अपनी जिद को दूसरों पर थोपना नहीं चाहिए वो जल्द अब आपके पक्ष में आगे आ सकते हैं. आपकी प्लानिंग सफल हो सकती है.

Posted in Planets, Profession, Rashi, Signs, Transit, Vedic Astrology, Yoga | Tagged , , , , | Leave a comment

बुध का सिंह राशि गोचर, जानें कैसा होगा बुध राशि परिवर्तन

बुध की स्थिति ग्रहों में एक कोमल और प्रसन्नचित स्वरुप ग्रह की है. बुध की स्थिति व्यक्ति को दिशाज्ञान देने में अत्यंत ही सक्षम ओर सुलभ होती है. बुध का एक राशि से दूसरी राशि में जाना बुध के लिए प्रभावों और उसके कारक तत्वों को प्रभावित करने वाला होता है. सिंह राशि में जाने पर बुध आपके अहम को बढ़ाने वाला हो सकता है. जिद्दी बनाने वाला हो सकत अहै और काम को करने के लिए परिश्रम भी बढ़ाने वाला होता है.

बुध का सिंह राशि प्रवेश समय

बुध 30 अगस्त 2025 को 04:48 मिनिट पर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. बुध इससे पूर्व कर्क राशि में स्थित थे. कर्क में स्थिति होने पर उसके अनुसार ही बुध अपना प्रभाव दिखाते हैं. पर अब जब बुध कर्क राशि से निकल कर सिंह राशि में आएंगे तो यहां बुध अपने फलों में वृद्धि करने वाले होंगे.

बुध का सिंह राशि में गोचर सभी 12 राशियों के लिए एक महत्वपूर्ण समय होगा. आईये जानते हैं कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल.

मेष राशि

बुध का प्रभाव आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाला होगा. इस समय आप किसी नए काम के लिए आवेदन भर सकते हैं. पढ़ाई के क्षेत्र में आपके लिए जरूर होगा की आप लगातार प्रयास करें. आपकौ अच्छे मौके मिलेंगे. जितना भी समय लोगों के साथ बिताने वाले हैं उतना समय अपने काम की ओर भी ध्यान दें. प्यार के मामले में साथी के साथ मतभेदों से बचना होगा.

वृषभ राशि

आप लोगों के लिए बुध का सिंह राशि में गोचर करना आपकी घरेलू और कार्यक्षेत्र दोनों ही स्थानों पर व्यस्त रखने वाला होगा. इसके प्रभाव से कुछ कारणों से आप थोड़ा बेचैन ओर परेशानी का अनुभव भी कर सकते हैं. नौकरी में आपको अपने अधिकारियों कि ओर से नए काम करने को मिल सकते हैं.

मिथुन राशि

अब आप जो काम काफी समय से टाल मटोल कर रहे थे उसे पुरा करना ही होगा. आप इस समय पर मेहनत की अधिकता देखेंगे. आप चाहें या न चाहें काम कि अधिकता आपके लिए इस समय होगी. कंधे और हाथ में कुछ तकलीफ हो सकती है. भाई बहनों के साथ ज्यादा दिखाई देंगे. भाई-बहनों से आपके मतभेद होने से अशांति हो सकती है. इस समय पर ट्रैवलिंग करने के मौके आएंगे ओर इस पर संभल कर जाना ही बेहतर होगा.

कर्क राशि

आपके खर्च होंगे लेकिन वो परिवार के मामलों पर ही अधिक रहने वाले हैं. कुछ लोगों के साथ मेल जोल बढ़ेगा, अचानक से किसी जगह जाएंगे जहां का माहौल आपके लिए बेहतर न हो पाए. यात्राएं भी आपको इस दौरान करनी पड़ सकती हैं. अपने लोगों के साथ किसी प्रकार का झूठ और बातों को छुपाना पड़ सकता है. घर पर किसी का व्यवहार परेशानी को बढ़ाने वाला हो सकता है.

सिंह राशि –

आपकी ही राशि में बुध का गोचर होने वाला है. इस कारण से आप में क्रोध ओर अपनी बात को आगे रखने की प्रवृत्ति भी अधिक रहने वाली है. यह समय पारिवारिक मामलों में थोड़ा संयंम से काम लेने का है. मुख्य रुप से बाहरी लोगों का दवाब आपको अधिक परेशान कर सकता है. लोगों की बातों पर अधिक ध्यान नही देना चाहिए. किसी बात को लेकर जीवन साथी के साथ अगर बात नही बन पा रही है तो तो इस समय उसे तूल न देना ही अच्छा होगा.

कन्या राशि

अब आप अपने काम को और भी ज्यादा तेज कर सकते हैं. आप किसी चीज को लेकर कुछ ज्यादा ही परेशान और उसी के बारे में सोचते रहने वाले हैं. जीवन साथी के साथ रिश्तों में दूरी सामने आ सकती है. लोगों के साथ उन बातों को आगे न बढ़ाएं जो लड़ाई का कारण बन सकती हैं. पैसों को लेकर आपको अपने फिजूल खर्चों को रोकने की जरुरत है. पैसों के लेन देने में ध्यान रखें. किसी की ओर से आप को धोखा देने की कोशिश भी हो सकती है.

तुला राशि

अगर लम्बे टाइम से कहीं पैसे अटके हुए हैं तो उनके मिलने का अच्छा मौका दिखाइ देगा. घर में किसी न किसी की फरमाईश अधिक रहने वालि है. आप पैसों को कमाने के लिए काफी प्रयास करेंगे. कुछ लोगों से धन वसूली के लिए आपको मुश्किल फैसले भी लेने पड़ सकते हैं. आप अपने खर्चों ओर अपनी बचत दोनों में ही परेशानी को देख पाएंगे. पेपर इत्यादि के काम में ध्यान बरतने कि जरूरत है कहीं कुछ गुम न हो जाए.

वृश्चिक राशि

लोगों की बतएं परेशान करने वाली होंगी. पैसों प्राप्ति के लिए आपको विवाद भी झेलना पड़ सकता है. घर पर सुख-समृद्धि में कमी आ सकती है. लोगों के साथ वैचारिक मतभेद जगह बना सकते हैं. कुछ नए रिश्तों का जीवन में आगमन होगा. आप इस टाइम पर अपने भाई बहनों की ओर से कुछ मदद पा सकते हैं. कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो जा सकते हैं, अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें किसी दोस्त का साथ आपको अच्छा लग सकता है. कानूनी कार्यवाही में फायदा मिल सकता है.

धनु राशि

परिवार में संपत्ति को लेकर बातें सामने आएंगी. कुछ न कुछ चिंताएं आप पर हावि रह सकती हैं. अभी आप मानसिक रुप से पूरी तरह से शांत न हों. रिश्ते में दूरी के कारण आप कुछ निराश भी होंगे. पर आपके लिए जरूरी है की कानों सुनी बात पर ज्यादा ध्यान न दीजिए. भाग्य उस रुप में साथ नहीं दे पाए जिस को लेकर आप कफी समय से सोच रहे हैं. इस समय किसी अपने की ओर से धोखा मिल सकता है. उनके लिये भी यह समय अनुकूल कहा जा सकता है जो लोग टैकनिकल काम में लगे हुए हैं. आप धार्मिक कार्यों में आगे रहेंगे ओर परिवार के साथ समय निकाल पाएंगे.

मकर राशि

इस समय भाग्य का भरपूर साथ आपको मिलने के आसार हैं. लोगों के साथ मतभेद होंगे और कोई न कोई कारण से बात अधिक बढ़ सकती है. कुल मिलाकर बुध का परिवर्तन आपको ऎसे लोगों का ज्ञान देने में सफल होगा की कौन अपना है और कौन पराया. आपको अपनी भावनाओं पर. नियंत्रण करने की आवश्यकता है खर्चे बढ़ने के आसार हैं. किसी को पैसा उधार न देना ही तो बेहतर होगा. अपने सामान को संभाल कर रखें क्योंकि इसमें कुछ चीजें अगर कही खो जाती है तो आपके लिए परेशानी का कारन बन सकती है.

कुम्भ राशि

बुध का गोचर आप लोगों के लिए रिलेश्नशिप में तनाव को बढ़ाने वाला हो सकता है. आप अपने लोगों के कारण तनाव की होगा. किसी अपने के कारण रिश्ता टूट भी सकता है. किसी ऎसे काम को कर रहे हैं जिनमें अधिक लोगों की भागीदारी है तो उसके लिए थोड़ा संभल कर काम करना चाहिए. इस समय पर आपको दूसरों की ओर से कुछ अधिक बातें सुनने को मिलेंगी. प्यार को लेकर किसी ऎसे व्यक्ति की ओर आप जा सकते हैं जिनसे आप पहले पसंद नहीं करते थे पर अब आपको उसी के साथ रहना पड़ सकता है.

मीन राशि

आपके लिये बुध का परिवर्तन वाद विवाद को बढ़ाने वाला हो सकता है. विवाह के योग बना सकता है अत: जो अविवाहित जातक रिश्ते की बात आगे बढ़ाना चाहते है. इस समय पर लोगों के मध्य छोटी छोती बातोम को लेकर समझोता होने पर परेशानी हो सकती है. वे इसके प्रयास कर सकते हैं सफलता मिलने के प्रबल आसार हैं. हालांकि जिन विवाहित जातकों के रिश्तों में अनबन चल रही है वे संयम से काम लें अन्यथा मामला और भी गड़बड़ा सकता है. जो जातक संतान को लेकर चिंतित हैं उन्हें खुशखबरी मिल सकती है.

Posted in Basic Astrology, Planets, Rashi, Signs, Transit | Tagged , , , , , | Leave a comment

शुक्र का सिंह राशि में गोचर जानना होगा जरूरी

वर्तमान में शुक्र का गोचर कर्क राशि में हो रहे हैं, पर जल्द ही शुक्र का प्रवेश सिंह राशि में होगा. शुक्र का सिंह राशि में जाना कुछ न कुछ परिवर्तनों की ओर इशारा करते हुए दिखाई देगा. जिस समय पर शुक्र का गोचर सिंह में जाने पर एक प्रकार की सौम्यता का अभाव सा दिखाई देगा. कुछ राशि के लोगों के लिए शुक्र का इस राशि में जाना कई प्रकार से व्यवधान देने वाला हो सकता है.

शुक्र एक ओजस्वी और प्रकाशमान ग्रह है. शुक्र देव की कांति का प्रकाश चारों और उपस्थित होता है. इन्हें सभी ग्रहों में सबसे चमकदार ग्रह भी माना गया है. शुक्र को गुरु की ही उपाधी प्राप्त है. यह भी बृहस्पति की ही भांति गुरु हैं. अंतर केवल इतना है की शुक्र देव को दैत्यों के गुरु का स्थान प्राप्त है और बृहस्पति को देवताओं का गुरु माना गया है. शुक्र को एक शुभ ग्रह का स्थान प्राप्त है. शुक्र की शुभता से ही व्यक्ति समस्त प्रकार के भोगों को भोग पाने में सक्षम होता है.

सभी प्रकार के ऎश्वर्य और ज्ञान को प्रदान करने वाले शुक्र देव का गोचर अत्यंत ही महत्वपूर्ण एवं शुभदायक माना गया है. कुंडली में शुक्र की शुभ स्थिति के प्रभाव से व्यक्ति को कदम-कदम पर कई सुख सुविधाएँ मिलती हैं. वहीं शुक्र अगर निर्बल हो तो उस स्थिति में कई प्रकार की समस्याएं खड़ौ होने लगती है जो मुख्य रुप से इच्छाओं की अपूर्ति और सुख की कमी को ही दिखाती है.

शुक्र का सिंह राशि में प्रवेश समय

शुक्र का सिंह राशि में प्रवेश समय देव 14 सितंबर 2025 को 24:16 बजे होगा.

शुक्र देव कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.  सूर्य के स्वामित्व वाली सिंह राशि में शुक्र ग्रह के गोचर का सभी राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा.आईये जानते हैं शुक्र का कैसा रहेगा सभी 12 राशियों के लिए हाल : –

मेष राशि –

आप लोगों के लिए शुक्र अब सुख स्थान से निकल कर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने और परिवार हेतु कार्य करने के लिए आतुर होता है. इस समय पर आप अपनी शिक्षा को लेकर अधिक सजग होंगे. कुछ न कुछ सिखने का आपको अवसर भी मिलेगा.

जो लोग कला जगत अथवा एसे कार्यों में लगे हुए हैं जिनमें एक्टिविट अधिक हो उन कामों में तेजी आने वालि है. कुछ कारण से बीच-बीच में स्थिति आपके अनुकूल न हो पाए परंतु संघर्ष बनाए रखें. प्रेम संबंधों में थोड़ी गंभिरता आ सकती है या किसी न किसी रुप में कुछ उलझनें बढ़ सकती हैं. कामकाज की बात करें तो आपके लिए प्रयासरत रहने का समय है.

वृषभ राशि –

वृषभ जातकों के लिए यह परिवर्तन मेहनत में वृद्धि करने वाला होगा. शुक्र आपकी राशि के स्वामी हैं इस कारण से इनका सिंह राशि में जाना नयी चीजों की जानकारी देने वाला होगा. इस समय पर कुछ कारणों से सेहत को लेकर कुछ उतार-चढा़व भी झेलने पड़ सकते हैं.

सुख स्थान पर शुक्र के गोचररत होने से सुख की कमी भी होगी. खर्च अधिक बढ़ सकते हैं. कुछ निर्माण से जुड़े काम भी घर पर करवा सकते हैं. खरीदारी के लिए आप अपनी ओर से कोशिश करते रह सकते हैं. वाहन इत्यादि का संभल कर यूज करें. राजनीति के क्षेत्र में लाभ की प्राप्ति होती दिखाई देती है.

मिथुन राशि –

मिथुन राशि वालों को वृथा की भागदोड़ परेशान कर सकते हैं. जातकों के लिये ये समय मिले जुले प्रभाव देने वाला होगा. आपके उद्देश्यों के लिये आपको कुछ लोगों का समर्थन प्राप्त न हो पाए. हालांकि माता की ओर से आपको हेल्प मिल सकती है पर बाकी लोगों का व्यवहार कुछ मामलों में समय ले सकता है.

स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने की आवश्यकता है, वाहन इत्यादि से कुछ चोट लग सकती है और किसी भी प्रकार के दिखावे से बचें. रिश्तों को लेकर आप इस समय अधिक सोच-विचार से निकलने वाले हैं.

कर्क राशि –

आप लोगों के लिए शुक्र का प्रभाव कुछ मामलों में आर्थिक लाभ को प्रदान करने वाला होगा. आपको परिवार की ओर से धन की प्राप्ति हो सकती है ओर आप अपने लिए समय निकाल कर कुछ ऎसे कामों को करने वाले हैं जो आप कर नहीं पा रहे होंगे.

शुक्र आप के क्रोध और मानसिक संताप को कुछ कम करने वाला भी होगा. अपने लोगों के साथ मेल जोल होगा. घर के लिए जरूरी वस्तुओं की खरीद फरोख्त का समय भी है. प्यार को लेकर थोड़ा संभल कर चलें तो बेहतर होगा.

सिंह राशि –

आप की राशि पर ही शुक्र देव के आने से आप अपने मुड में कुछ बदलाव कर सकते हैं. अपने रख-रखाव को लेकर भी कुछ ज्यादा ही ध्यान रखने वाले हैं. अपने साथी के प्रति आप नजदीकी चाहते होंगे लेकिन किसी न किसी कारण से दूरियों का असर आप को प्रभावित भी कर सकता है.

किसी करीबी के द्वारा स्थिति संभाल सकते हैं. घर पर मांगलिक कार्य या फिर कुछ ऎसे अवसर आ सकते हैं जब सगे संबंधियों या दोस्तों से मिलन हो पाए.

कन्या राशि –

आपके काम बनेंगे और किसी ऎसे साधन या व्यक्ति से जो आपसे काफी दूर होगा. पर इस समय आप अपनी सेहत को लेकर भी थोड़ा सजग रहें तो अच्छा होगा. खान-पान में लापरवाही और अनिद्रा जैसी चीजें आप पर असर डाल सकती हैं.

इंटरनेट जैसे माध्य्म से आप किसी ऎसे व्यक्ति के संपर्क में आ सकते हैं जिनके साथ आप अपनी फीलिंग शेयर कर सकें. इस समय आपको उन लोगों से बचना होगा जो आपके लिए शत्रुओं जैसा व्यवहार रखते हैं. कानूनी काम काज में कागजात इत्यदि का संभल कर उपयोग करें.

तुला राशि –

शुक्र आपकी राशि के स्वामी हैं और अब वह सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं. नये लोगों से दोस्ती हो सकती है. जहां कही जा रहे होंगे वहां पर लोगों के साथ आपके काम भी बन सकते हैं. अपने व्यक्तिगत व व्यावसायिक संबंधों को बेहतर बनाने के लिये आपके पास इस समय थोड़ा बेहतर हो सकता है. परिवार में किसी नई चीज का आगमन भी होता दिखाई देता है.

वृश्चिक राशि –

आपको अपने भाग्य का सहयोग मिलने का समय है. कुछ नयी चीजें ऎसी होंगी जिसमें आपको सम्मान और नाम की प्राप्ति होगी. आप इस समय अपने मन-मर्जी के खर्चों को करने के लिए आगे रहने वाले हैं. माता-पिता का प्रेम मिलेगा. पर आपको इस समय किसी से झगड़ा नहीं करना चाहिए.

अगर कोई काम नहीं बन पा रहा है तो थोड़ा शांत रहें. इस समय आपके खर्चों में बढ़ोतरी भी हो सकती है. सुख-सुविधा की प्राप्ति के योग भी हैं. काम के क्षेत्र में नई जिम्मेदिरयां मिल सकती हैं. अभी थोड़ा कम खर्च करके ही आगे बढ़ना उचित होगा.

धनु राशि – आप लोगों के लिए ये समय काम की गति और अटकाव दोनों ही स्थानों पर परेशानी देने वाला होगा. काम के सिलसिले में परिवार के लोगों का साथ पूरी तरह से नहीं मिल पाएगा. ससुराल पक्ष की ओर से चिंता अधिक रह सकती है.

व्यवसायी हैं तो अपने काम में अधिक धन निवेश से बचना चाहिए. किसी नई शुरुआत करने के लिए आपको दोस्तों का साथ मिल सकता है. पैसे कमाने के नये स्त्रोत ढूंढ सकते हैं. पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के अच्छी संभावना है.

मकर राशि –

इस समय खर्चे ज्यादा होंगे और बचत कम. आप कुछ ऎसी चीजों में पैसे लगा सकते हैं जिनमें आप बहुत अधिक लगाव न रखना चाहें. प्रेम के मामले में आप छुपे रहने वाले हैं यानी की आप अपने रिश्ते को दूसरों से छुपा कर रखना चाहें. घर पर किसी मांगलिक कार्य के होने से लोगों के साथ अचानक से मेल जोल बढ़ सकता है. आपके पास घूमने के अवसर आएंगे.

घुमने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो जाने का मौका मिल सकता है. अपने स्वास्थ्य को लेकर भी आपको ध्यान रखना होगा. इस समय आपको अपनी बातों पर कंट्रोल रखना होगा. भावनाओं में अधिक बढ़ा चढ़ा कर बातें न हीं करें तो अच्छा होगा. थकान और शुगर से संबंधित परेशानी अधिक बढ़ सकती है.

कुम्भ राशि –

शुक्र का बदलाव आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित करने वाला होगा. इस गोचर के प्रभाव से आपके सुख और आपके वैवाहिक जीवन में लोगों का दखल भी बढ़ सकता है. ससुराल पक्ष की ओर से लाभ वृद्धि के संकेत मिलते हैं.

शुक्र आपकी राशि में सातवें घर पर जाने वाला है इस लिए आप खुद को लेकर और आस पास के लोगों के साथ तालमेल बिठाने के लिए काफी प्रयत्नशील रह सकते हैं. जीवन साथी कि ओर से कुछ आर्थिक सहायता मिल सकती है. किसी पार्टनर्शिप में काम करना फायदा दे सकता है.

मीन राशि –

आपके लिए शुक्र का गोचर व्यस्तता बढ़ाने वाला हो सकता है. आप का धन फिजूल खर्च अधिक होता दिखाई देगा. जीवन साथी की ओर से आपको कुछ अच्छा रिस्पांस मिल सकता है, पर पुन: किसी अन्य के कारण रिश्ते में तनाव आ जाए.

लोगों का घर पर आना आपकी मेहनत को अधिक बढ़ाने वाला होगा. आप प्यार को लेकर उत्साहित हो सकते हैं रोमांस की ओर भी आपका मन अधिक भटक सकता है. आंतरिक तौर पर आप उत्साह से भरे रहने वाले हैं. बच्चों को लेकर आप अब कुछ अधिक मेहनत करने वाले हैं.

Posted in Basic Astrology, Planets, Rashi, Signs, Transit, Yoga | Tagged , , , , , | Leave a comment

मीन राशि में वक्री मंगल का गोचर, तैयार हो जाएं चेंज के लिए

मंगल का गोचर इस बार मेष राशि से पुन: मीन में होगा और ऎसा इस कारण होगा क्योंकि मंगल वक्री होंगे. मंगल की चाल में बदलाव के कारण वह मेष राशि से निकल कर उलटे मीन राशि में प्रवेश करेंगे. 4 अक्टूबर 2020 को वक्री अवस्था में मंगल मीन राशि में गोचरस्थ होंगे. मंगल का वक्री प्रभाव जो मीन राशि वालों के लिए कुछ नए बदलावों और नयी घटनाओं को दिखाने वाला होगा.

वक्री मंगल का गोचर प्रभाव

  • 4 अक्टूबर से 24 दिसंबर प्रात:काल तक मंगल वक्री अवस्था में ही मीन राशि में गोचर करते रहेंगे.
  • मंगल इस समय पर बृहस्पति की राशि मीन में वक्री अवस्था में होने से अपने मित्र राशि में होंगे.
  • वक्री अवस्था में मीन राशि में बैठे मंगल पर शनि की दृष्टि का प्रभाव होगा.
  • वक्री मंगल और सूर्य का समस्प्तक दृष्टि योग बनेगा जो 17 अक्टूबर तक होगा.
  • मीन राशि में वक्री मंगल का सभी राशियों पर कैसा रहेगा असर

    मेष राशि

    इस समय मेष राशि वालों पर से मंगल का प्रभाव कुछ समय के लिए हट जाएगा. खर्चों में अचानक से बढ़ोत्तरी दिखाई देगी.कुछ स्वास्थ्य को लेकर परेशानी भी हो सकती है. अपने आस पास के लोगों का सहयोग मिलेगा. लेकिन इस समय मित्र का सहयोग बहुत काम आएगा. शनि और सूर्य की दृष्टि का प्रभाव आपके क्रोध और उत्तेजना को बढ़ाने का काम कर सकता है. इस समय आप अति-उत्साहित होकर काम करने से बचें.

    वृष राशि

    इस समय आपके पुराने कोई ऎसे काम आरंभ होने की उम्मीद दिखाई देगी जिस पर काफी समय से आप सोच-विचार कर रहे थे. किसी बड़े व्यक्ति या सगे संबंधी से कुछ बहस हो सकती है. जरूरत है खुद के क्रोध को शांत रखना. वैचारिक मतभेद आपकी बहुत सी चीजों को प्रभावित कर सकते हैं. किसी अवार्ड या किसी उपाधी को पाने के लिए मेहनत अधिक रहेगी.

    मिथुन राशि

    परेशानियां रहेंगी, काम सही न बन पाए. इस समय छात्रों को अपने काम पूरे करने के लिए बहुत अधिक प्रयास की जरुरत होगी. काम का अतिरिक्त बोझ आपको परेशान कर सकता है. कुछ जरुरी काम अभी पूरे भी होंगे. इस समय ज्ञान का उपयोग आपको कई विपत्तियों से बचाने में भी बहुत सहायक होगा. अपनी जिद्द के कारण आप कुछ लोगों का दिल भी दुखा सकते हैं. आपके लिए जरुरी है की खुद को लेकर बहुत अधिक अंहकार में न आएं.

    कर्क राशि

    परिवार में होने वाली जिम्मेदारियों को लेकर आप पुरी तरह से निभाने का साहस करेंगे. आपके काम में विरोधियों और कुछ ऎसे लोगों का दबाव अधिक रहेगा जो छिपे रह कर शत्रुता दिखाएंगे. बच्चों की ओर से बहुत अधिक सहयोग न मिल पाए. कुछ ऎसे लोगों के साथ काम का विस्तार भी होगा जो आने वाले समय में लाभ देने वाला बन सकता है. प्रोपर्टी के कामों में लगे हुए हैं तो प्रयास अधिक करने होंगे. काम के लिए भागदौड़ भी अधिक रहती दिखाई देगी.

    सिंह राशि

    मेहनत अधिक रहने वालि है, छोटी छोटी बातों को लेकर भी आप काफी ध्यान दे सकते हैं. इस समय पर वैवाहिक मसलों पर ध्यान देने कि जरूरत होगी. रिश्तों में उतार-चढ़ाव के कारण स्थिति को संभालने की जरुरत भी होगी. कुछ चीजों को बाद के लिए टालना बेहतर न हो. अपनी ओर से काम पूरा करना जरूरी होगा. लाभ मिल सकता है लेकिन अब उसमें कुछ समय के लिए रुकावट भी आ सकती है. सेहत से जुड़ी समस्याओं के कारण आप चिड़चिड़ाहट का अनुभव भी कर सकते हैं.

    कन्या राशि

    कन्या राशि वालों के लिए समय थोड़ा समय दिक्कत अधिक दे सकता है. प्रेम संबंधों को लेकर भी परेशानी अधिक रह सकती है. कई मामलों में दिक्कतें अधिक होने वाली है. कुछ कारणों से यात्रा पर जाने का योग भी बन रहा है. अपनी यात्राओं को ध्यान से संभल कर ही करें. धार्मिक रुप से आप अपनी ओर से पूजा पाठ और दान पुण्य के कार्यों को करते हैं, तो ये स्थिति आपको तनाव से बचाव सकती है. बच्चों की सेहत पर ध्यान देने कि आवश्यकता होगी.

    तुला राशि

    इस समय पर किसी के साथ व्यर्थ के मुद्दे अधिक उभर सकते हैं. न चाहते हुए भी कुछ ऎसी परेशानियां अपना प्रभाव डालेंगी जिनके कारण उनसे मुक्त हो पाना मुश्किल ही होगा. पिता का स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है, कुछ कानूनी कामों में आपको लाभ मिल सकता है. किसी प्रकार की दुर्घटना या चोट लगने की स्थिति भी प्रभाव डाल सकती है.

    वृश्चिक राशि

    काम के लिए प्रयास अधिक होंगे. पढ़ाई के मामले मेम आपके लिए स्थिति थोड़ी कठिन होगी. समय की कमी के कारण भी पढ़ाई बाधित हो सकती है. रक्त से जुड़ी बीमारी परेशानी बढ़ा सकती है. वाहन का संभल कर उपयोग करना चाहिए. आपके लिए जरुरी है की गुटबाजी या खुद को आगे रखने की आदत को कुछ समय के लिए रोक दीजिए. ससुराल पक्ष से कुछ मुद्दों का असर पड़ सकता है.

    धनु राशि

    इस समय निराशा के बीच आपको अचानक कोई बड़ा आर्थिक लाभ मिल सकता है. एक बार फिर से घरेलू मामले पर आप खुद को घिरा पाएंगे. आपकी निराशा इस समय कुछ दूर होगी ओर आप एक बार फिर से उत्साह के साथ आगे बढ़ने कि कोशिशें भी कर सकते हैं. आवश्यकता बस इतनी है की स्थिति का समझदारी के साथ सामना करना अधिक बेहतर होगा.

    मकर राशि

    काम के क्षेत्र में सफलता मिलेगी पर उस पर आपसे अधिक दूसरों को उसका श्रेय मिल सकता है. घर-परिवार को लेकर आप कुछ तनाव से मुक्त होंगे. पर आपके लिए इस समय बच्चों को संभाल पाना मुश्किल होगा. धैर्य और संयम के साथ काम लेना होगा. आप इस समय तर्क से युक्त ही बात कहना और सुनना चाहोगे. मंगल के वक्री होने से एकाग्रता और ध्यान भटकाव अधिक रह सकता है.

    कुम्भ राशि

    कार्यों में सफलता हासिल करने के लिए आप अपनी ओर से मेहनत बढ़ाने वाले हैं. आपको इस दौरान अपना रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना भी है. किसी से लम्बे समय बाद मुलाकात होगी. नौकरी में चेंज के योग भी बन रहे हैं. कुछ समय के लिए अधिक मेहनत के कारण स्वास्थ्य कमजोर होगा. वैवाहिक रिश्ता तनाव में रह सकता है.

    Posted in Basic Astrology, Hindu Calendar, Hindu Rituals, Planets, Profession, Rashi, Remedies, Signs, Transit, Vedic Astrology | Tagged , , , | Leave a comment

    मूल त्रिकोण राशि में मंगल का गोचर, सबसे ताकतवर गोचर

    मंगल का गोचर अर्थात “भ्रमण काल”. मंगल जब किसी राशि में होता है घूम रहा हो उस समय को मंगल के गोचर की संज्ञा दी जाती है. राशि में उसकी स्थिति बहुत मजबूर होती है. ऎसे में जब भी मंगल अपनी मूलत्रिकोण राशि में जाते हैं, तो उस कारण मंगल के मिलने वाले प्रभावों में वृद्धि का संयोग देखा जाता है.

    क्यों है मेष राशि मूलत्रिकोण

    ज्योतिष में ग्रहों की स्थिति और उसकी गुण वृद्धि से जुड़े बहुत से नियम दिए गए हैं. इसी के अंतर्गत एक तथ्य अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है जो दर्शाता है कि सभी ग्रह अपना मुख्य फल मूल त्रिकोण राशि का ही देते हैं. जैसे की किसी का वृश्चिक लग्न हो तो मंगल की दशा होगी तो उसमें मंगल की दशा अच्छा फल प्रदान नही कर पाए. साधारण लाभ ही प्राप्त हो पाता है. इसका कारण यह है कि मंगल मुख्य फल मूल त्रिकोण राशि का देगा. मेष राशि छठे भाव मे होने के कारण फल साधारण ही मिल पाता है. इस लिए तो वो दोनों राशियां मिलकर कार्य करती हैं और ऎसे में जिस भी ग्रह की राशि कुंडली में जहां भी बैठी होती है उसी के अनुरूप फल देती है.

    मंगल ग्रह की शुभता ओर प्रभाव

    मंगल का गोचर

    मंगल जब मेष राशि में गोचर करते हैं तो वह यथास्थान रहकर सभी राशियों के जातक को प्रभावित करते हैं. निश्चित तौर पर मंगल का यह प्रभाव कुंडली में मंगल जहां बैठा होता है वहां पर बहुत अधिक होता है. इसी के साथ यह गोचर किसी के लिए अच्छा और किसी के लिए खराब भी हो सकता है. ज्योतिषशास्त्र के अंतर्गत मंगल को ऊर्जा का कारक माना गया है. मंगल एक प्रकार की असीमित ऊर्जा हैं जो जहां भी उपस्थित होते हैं उस स्थान के हर ओर अपनी उर्जा का प्रभाव अवश्य डालते हैं. यह गोचर आपके जीवन पर क्या प्रभाव डालने वाला है, आइए जानते हैं किस प्रमंगल का मेष राशि में जाना सभी लोगों को किस तरह से प्रभावित कर सकता है.

    मेष राशि वालों के लिए मंगल का गोचर

    सबसे पहले बात मेष राशि की लिए मंगल का प्रवेश स्वराशि वाला होने से जिसके लग्न में मंगल ग्रह का प्रवेश होने जा रहा है. यह मंगल का प्रवेश आपकी कठिन परिश्रम के लिए तैयार करने वाला होगा. ऊर्जावान बनाएगा. इस कारण से क्रोध ओर जिद्द का प्रभाव आपके स्वभाव में बढ़ सकता है. अपनी छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने की आदत को इस समय नियंत्रित करने की आवश्यकता होगी. वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है. आपको अपने साथी की महत्वकाक्षाओं को समझने की जरुरत होगी. माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है पर स्थिति सामान्य होगी. काम को लेकर आप अपनी मेहनत में इजाफा पाएंगे बदलाव भी दिखाई देंगे.

    वृषभ राशि वालों के लिए मंगल का गोचर

    वृषभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर बारहवें भाव में होगा. इस कारण इस स्थान से जुड़े मसले आप को प्रभावित अवश्य होंगे. इस स्थान पर मंगल का होना खर्चों की अचानक से बढ़ोत्तरी की ओर ले जाने वाला होगा. इस समय पर किसी न किसी कारण से घाटे की स्थिति भी परेशान कर सकती है. इस समय आप अपनी यात्राओं पर भी अधिक रहने वाले हैं.

    मिथुन राशि वालों के लिए मंगल का गोचर

    यह समय आपके 11वें घर को प्रभावित करने वाला होगा. आपके लिए आध्यात्मिक क्षेत्र में प्रगत्ति का समय है. विदेश यात्रा का योग प्रबल बना हुआ है. ये समय आपकी गतिविधियों में तेजी लाने वाला होगा. मंगल के इस गोचर के दौरान आपका आर्थिक पक्ष तो मजबूत होगा. आप अपनी मेहनत के द्वारा निर्वाह योग्य आय के साधन जुटाने की कोशिश में लगे रह सकते हैं. खर्च भी साथ-साथ बढ़ते जाएंगे. अपने बड़े भाई बंधुओं के साथ आप ताल मेल बिठाने के लिए आगे बढ़ सकते हैं. समझदारी से काम लेने कि जरूरत होगी. आर्थिक संकट से भी गुजरना पड़ सकता है।. कुछ मामलों में किसी प्रकार के प्रशस्ति पत्र भी मिल सकते हैं.

    कर्क राशि वालों के लिए मंगल का गोचर

    कर्क राशि वालों के लिए मंगल का गोचर परिवार में निर्माण कार्यों को बढ़ा सकता है. घर पर किसी की सेहत आपके लिए थोड़ी परेशानी बढ़ा सकती है. कोई अदालती मामला चल रहा है तो उसमें आप बेहतर परिणाम पा सकते है. अपनी जीत को पाने के लिए आप कई प्रकार कि रणनीति को आगे लाएंगे. काम काज में आपका काम वरिष्ठ अधिकारियों की नजरों में जा सकता है. अगर रिश्तों में किसी के साथ कोई मतभेद है तो इस आपकी सुलह होने की संभावना है. प्रोपर्टी के मामले बेहतर होंगे. कठिनाई का सामना करना होगा पर आप अपनी हिम्मत से उसका सामन अकरें तो अच्छा होगा. प्यार के मामले में आप के लिए नयी शुरुआत होगी.

    सिंह राशि वालों के लिए मंगल का गोचर

    आप किसी कारणौम से ट्रैव्लिंग में जा सकते हैं. भाईयों के साथ विवाद से बचने की जरूरत है. कुछ मामलों में भाई बंधुओं को आप से मदद की उम्मीद भी लगी रह सकती है. लव लाइफ में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी नज़र आ सकते हैं. वैवाहिक संबंधों में सुधार की गति आगे बढ़ती दिखाई दे सकती है. कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा होगा, भाग्य आपके लिए कुछ सहायक बन सकता है. पढ़ाई के मामले में आप उच्च शिक्षा पाने के लिए इस समय अपनी तैयारियों में लगे रह सकते हैं.

    कन्या राशि वालों के लिए मंगल का गोचर

    कन्या राशि वालों के लिए मंल का गोचर आठवें भाव में होने के कारण समय बदलाव और अचानक घटने वाली संभावनाओं को दिखा रहा है. इस समय ऎसे कोई भी रिस्क से अभी बचना ही बेहतर होगा जो आपको दिक्कत में डाल दे. ऑफिस में साथ काम करने वाले लोग हों या बॉस आपके काम पर उनकी नजर बनी रहने वाली है. आपको खुद को उन कामोम से बचाना होगा जिसमें शार्टकट या किसी भी प्रकार की गैर कानूनी कामों से बच्न अहोगा. आप की साख को दूसरों के कारण खराब किया जा सकता है. इस समय आप घरेलू क्षेत्र में लाभ पा सकते हैं. बस आवश्यकता है तो आपके थोड़ा नम्र होने की. किसी के साथ भी उन बातों का जिक्र न करें जो बड़बोलेपन जैसी लगती हों. खान पान का ख्याल रखें ये समय पेट से संबंधित दिक्कतों को बढ़ा सकता है.

    तुला राशि वालों के लिए मंगल का गोचर

    आपको इस समय अपने आप और रिश्तों को लेकर ज्यादा गंभीर होना पड़ सकता है. सातवें घर में मेष राशि में बैठे हुए मंगल आपकी प्रेम लाईफ में उथल-पुथल मचा सकते हैं. इसके साथ ही जिनका विवाह नहीं हुआ है उनके लिए विवाह से जुड़े रिश्ते भी दे सकते हैं. मंगल महाराज आपकी सोच ओर आपकी कार्यशैली को भी प्रभावित करेंगे. आप कुछ ज्यादा ही कल्पनाओं की ओर बढ़ सकते हैं. आप अगर खुद के काम करने वाले व्यापारी हैं तो अब आप पार्टनर्शिप का भी सोच सकते हैं. इस दौरान आपकी आमदनी में इजाफा हो सकता है. अगर कहीं पैसा अटका है तो वह भी मिलने की संभावना बन सकती है. निजी जीवन में मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे. इस दौरान आपको अच्छे व कुछ बुरे अनुभवों का सामना करना पड़ सकता है. काम को लेकर आप चिंता में दिखाई दे सकते हैं.

    वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल का गोचर

    आपके लिए नए मौकों ओर अपने विरोधियों से रुबरु होने का समय होगा. अब आप अपने लीगलि मैटर सुलझाने के लिए आगे बढ़ सकते हैं. आप अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए काफी जोड़ तोड़ में भी नजर आ सकते हैं. बच्चों कि ओर से आप पर दबाव बढ़ सकता है. इस समय आपको अपनी ऎसी आदतों पर नियंत्रण रखने कि जरूरत होगी जो लत की ओर न बदल रही हों. सेहत या शिक्षा से जुड़ी परेशानियां उठानी पड़ सकती है. इस समय पर नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा. वृश्चिक राशि के ग्रह स्वामी मंगल हैं और अब इस समय वो अपनी मूलत्रिकोण राशि मेष जो छठे भाव में पड़ती है उस पर गोचर कर रहे हैं. कुंडली में यह घर शत्रु से परेशानी, रोग से पीड़ा, विवाद और कानूनी मसलों का होता है. इसलिए इस स्थान में गोचर करता मंगल आपको इन सभी के ऊपर बेहतर दबाव बनाने की शक्ति देने में सफल भी होता है.

    धनु राशि वालों के लिए मंगल का गोचर

    धनु राशि वालों के लिए मंगल का मेष राशि में गोचर सामान्य रहता है. कुछ सकारात्मक भी होता है. इस समय में आपके जोश और उत्साह की वृद्धि आपका साथ देने वाली होगी. बच्चों का साथ आपकी खुशियों को बढ़ाने में सहायक होगा. आपके लिए शत्रुओं पर हावी होना आसान होगा. आपका भाग्य आपके लिए सहायक बनेगा. आपकी आप इस समय कुछ धार्मिक कार्यों को पूरा कर पाएंगे. घर पर मांगलिक आयोजनों का मौका आएगा. आपके लोग की हिम्मत को कमजोर नही होने देंगे. अगर किसी मामले को लेकर क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं तो उसका निर्णय भी आपके पक्ष में हो सकता है. आपके लिए जरुरी है कि अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहें. क्रोध पर नियंत्रण रखें और वाहन इत्यादि का संभल कर उपयोग करें. आर्थिक मसलों पर आप को कुछ सहायता मिल सकती है.

    मकर राशि वालों के लिए मंगल का गोचर

    मकर राशि वालों के लिए मंगल का गोचर उनकी कुंडली के चौथे घर में होने पर घरेलू मौर्चे पर आप ज्यादा व्यस्त रह सकते हैं. काम और घर दोनों के बीच में एक बेहतर तालमेल बिठाने की जरूरत होगी. इस समय आपके जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पार्ट जरूर प्रभावित होंगे. इनमें से वाहन, प्रॉपर्टी, नौकरी और आपका सुख व माता का साथ. इन घर पर बैठे हुए आपका घर और आपके अपने रिश्ते जरूरी प्रभावित होंगे. आप का सुख थोड़ा कम भी हो सकता है. आप अपने लिए कोई जमीन खरिदने या उसे बेचने से जुड़े काम को आगे बढ़ा सकते हैं. आपको इस दौरान प्रॉपर्टी से लाभ मिलने की अच्छी उम्मीद होती है. इस समय घर में कोई काम भी शुरु हो सकते हैं जैसे की उसके निर्माण से जुड़े काम.

    कुंभ राशि वालों के लिए मंगल का गोचर

    कुंभ राशि वालों के लिए इस समय ये गोचर मेहनत ओर काम के मौकों में वृद्धि करने वाला होगा. आपके लिए इस समय अपने आपको नियंत्रित रखने कि जरुरत होगी. आपका अधिक उत्साह कुछ चीजों को खराब भी कर सकता है. घर से दूर जाने के अवसर भी होंगे. नया कुछ लेना जरूरी न हो तो पैसों की बचत पर ध्यान रखने कि जरुरत बेहतर होगी. आपको अपने भाई बंधुओं की बातों को समझने की जरुरत होगी. पिता के साथ संपर्क कुछ खराब हो सकते हैं. इस समय भाग्य के प्रति बहुत अधिक निर्भरता से बचने कि जरूरत होगी. आपको अपने काम में यात्रा का दौर भी देखने को मिल सकता है.

    मीन राशि वालों के लिए मंगल का गोचर

    मीन राशि वालों के लिए मंगल का ये गोचर उनकी प्रभाव क्षमता और उनकी धन की स्थिति पर असर डालने वाला होगा. शिक्षा को लेकर बेहतर विकल्प सामने होंगे. अगर परिवार में किसी बात को लेकर सहमति न मिल पाए तो विवाद इस समय अधिक बढ़ सकता है. भाषा शैली आक्रामक हो सकती है. वैवाहिक जीवन में भी इसके कारण परेशानी हो सकती है. घर पर मांगलिक कामों का आयोजन होता है.

    Posted in Basic Astrology, Planets, Rashi, Signs, Transit, Vedic Astrology | Tagged , , | Leave a comment

    सूर्य का सिंह संक्रांति प्रभाव: जानें इस दिन स्नान दान की महिमा

    सिंह संक्रांति का समय अगस्त माह के मध्य समय पर आता है. सिंह संक्रांति सूर्य के सिंह राशि में गोचर करने के समय को कहा जाता है. सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश ही सूर्य संक्रांति होता है. सूर्य संक्रांति के समय पर पूजा स्नान और दान के कार्य किए जाते हैं. सूर्य पूजा के साथ ही इस समय पर सामर्थ्य अनुसार दान इत्यादि करने से जीवन में सुख और समृद्धि का आगमन होता है.

    सूर्य सिंह संक्रांति समय

    इस वर्ष सूर्य संक्रांति 16 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी. सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश 25:52 के समय पर होगा. इस संक्रांति का पुण्य काल मध्याह्न के बाद आरंभ होगा.

    सिंह संक्रांति स्नान-दान के लिए शुभ समय

    • 16 अगस्त को शनिवार के दिन कर्क संक्रांति का आरंभ होगा.
    • सिंह संक्रांति का आरंभ कुम्भ लग्न में होगा.
    • इस समय पर सूर्य सिंह राशि में आएंगे.
    • सूर्य देव शनि के द्वारा दृष्ट होंगे.
    • सिंह संक्रांति का पुण्य काल दोपहर के बाद से आरंभ होगा.

    संक्रांति वार-नक्षत्र फल

    सिंह संक्रांति वार नक्षत्र से अर्थ होता है कि संक्रांति किस दिन आरंभ हुई है और संक्रांति किस नक्षत्र में हो रही है. इस वर्ष यह संक्रांति वार अनुसार मिश्र और नक्षत्र के योग से घोरा उग्र नामक योग का फल देने वाली होगी. यह संक्रांति समय पर उन लोगों के लिए अच्छी रहेगी जो नीच प्रवृत्तियों से कार्य कर रहे हैं. पशुओं के व्यापारियों के लिए अनुकूल होगी. इस संक्रांति राजनैतिक अस्थिरता का प्रभाव दिखाई देगा. अराजकता का प्रभाव फैला हुआ सा देखा जा सकता है.

    सिंह संक्रांति पर कौन किस वस्तु का करे दान

    मेष राशि वालों के लिए

    मेष राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर पांचवें भाव में होने पर यह सकारात्मक फल देने वाली होगी. रहा है. मेष लग्न वालों के लिए सूर्य पंचम भाव का स्वामी बनता है. आपके लिए सूर्य का इसी स्थान में होना अनेक क्षेत्रों में आगे बढ़ने में सहायक बनता है. छात्र बेहतर कर सकते हैं . इस समय प्रेम संबंधों में थोड़ा अलगाव उत्पन्न हो सकता है. इस भाव में सूर्य का होना आपको अधिक उत्साही बना सकता है.

    उपाय – गेहूं का दान करे.

    वृषभ राशि के लिए
    सूर्य का वृषभ राशि में जाना जो काम काज में तेजी का समय ला सकता है. नौकरी में उन्नती और स्थान परिवर्तन भी दिखाई देती है. इस समय कुछ ऎसे काम भी सामने आएंगे जो नए बदलाव दिखा सकते हैं. इस समय पर आपको स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी झेलनी पड़ सकती है पर कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में रहेगी. परिश्रम अधिक होगा ओर किसी वाहन इत्यादि की प्राप्ति हो सकती है.

    उपाय – छोटे बच्चों को मीठा खिलाएं.

    मिथुन राशि के लिए

    काम में भागदौड़ अधिक रहेगी. इस समय पर मेहनत की जरूरत अधिक रहने वाली है. हो सकता है की इस समय पर यात्राओं के योग भी बनें. अचानक से किसी के द्वारा आप अधिक मानसिक तनाव के दौर से भी गुजर सकते हैं. इस समय काम करते रहने की जरूरत है. पिता के साथ रिश्तों में तनाव की स्थिति उभर सकती है. किसी से व्यर्थ की बहस से बचें. अपने काम पर ध्यान दें. मेहनत और सोच को बेहतर ढ़ंग से आगे ले जा सकें. आप अपनी संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक होंगे. अधिक प्रभाव डालने वाला होगा. सूर्य का चौथे भाव में होना परेशानी और बेचैनी बढ़ाने वाला हो सकता होता है.

    उपाय – हरी वस्तुओं का दान करें.

    कर्क राशि के लिए

    कर्क राशि वालों के लिए द्वितीय भाव में सूर्य ग्रह का गोचर होने पर आर्थिक रुप से तंगी परेशान कर सकता है. इस समय पर आप कुछ अधिक मन मौजी हों सकते हैं. आपकी भाषा दूसरों को आहत भी कर सकती है. घरेलू क्षेत्र पर सभी के साथ चल पाना आसान नहीं होगा. स्वास्थ्य का ख्याल रखें. जीवन साथी के साथ कुछ विवाद बढ़ेंगे. माता की ओर से आपको प्रेम प्राप्त होगा. अपनी बातों पर अधिक जोर देना चाहेंगे. प्रोपर्टी से जुड़े काम ज्यादा फायदे का सौदा न बनें लेकिन इस पर काम जारी रहने वाला है. वैवाहिक संबंधों में प्रेम बढ़ेगा. इस समय जरूरत है की दुसरों की सलाह पर ध्यान देने की.

    उपाय – बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करें.

    सिंह राशि के लिए

    इस समय आप मजबूत होंगे और अपने फैसलों के लिए खुद जिम्मेदार भी बनेंगे. आपके काम बन सकते हैं. कुछ आवागमन अधिक हो सकता है. लम्बी दूरी की यात्रा का संयोग होगा. समय आपके लिए अनुकूल हो सकता है. सूर्य देव का गोचर आपकी ही राशि पर गोचर होने पर आप्में उत्साह का संचार होगा, क्रोध और अहं की भावना भी बढ़ सकती है. धार्मिक क्षेत्र में आगे रहेंगे ओर दान-पुण्य करना आपको शुभ फल देगा.

    उपाय – आदित्य स्त्रोत का पाठ करें.

    कन्या राशि वालों के लिए

    कन्या राशि वालों को खुद पर कंट्रोल बनाए रखने की जरूरत है क्योंकि कई बातों पर आप का नियंत्रण न हो पाए. पर निराश न हों मजबूती के साथ अपनी विचारधारा के साथ आगे बढ़ना चाहिए. स्वास्थ्य, चरित्र, बुद्धि और सौभाग्य का विचार इस समय नए आयाम देगा. आपको लोगों का नेतृत्व करने का मौका मिल सकता है. कुछ मामलों में मित्रों के साथ मुलाकात के मौके भी मिल सकते हैं. खुद को ऊर्जावान बना कर रखें. अपने छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहने कि आवश्यकता होगी.

    उपाय – शिवलिंग पर शहद और गाय के दूध से अभिषेक करें.

    तुला राशि वालों के लिए

    आपके लिए सुर्य का सिंह राशि में गोचर बदलाव और अवसर देने वाला हो सकता है. कृषि के क्षेत्र से लाभ मिलेगा. जो लोग अपने काम जैसे कि व्यवसाय कर रहे हैं उनके लिए स्थिति कुछ नियंत्रण में रह सकती है. अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिये नयी काम सीखने की कोशिश करना बहुत बेहतर होगा. आपकी भागीदारी लोगों के मध्य बढ़ेगी. काम और मेहनत अधिक रहेगी.

    उपाय – श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

    वृश्चिक राशि वालों के लिए

    आप इस समय कोशिशों में लगे रहने वाले हैं. आपको बॉस के साथ कुछ जरुरी मसलों पर राय में मतभेद रह सकते हैं लेकिन स्थिति बेहतर होगी. प्रेम संबंधों को लेकर आप कुछ ज्यादा उत्सुक हो सकते हैं. खर्च अधिक होंगे. परिवार में कुछ धार्मिक व मांगलिक आयोजन हो सकते हैं.

    उपाय – श्री विष्णु भगवान को मिश्री का भोग लगाएं.

    धनु राशि वालों के लिए

    आपके लिए इस समय भागदौड़ अधिक रह सकती है. स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ चिंता परेशान कर सकती है. एक बार फिर से प्रयास करने होंगे. मान सम्मान पाने के लिए बेहतर अवसर मिल सकता है. आपका क्रोध आपके लिए नकारात्मक बन सकता है. जो लोग पुरानी योजनाओं में लगे हुए थे उन्हें एक बार फिर से उन सभी को पूरा करने का मोका मिलेगा. बच्चों के साथ समय बिताएंगे और दांपत्य जीवन में तालमेल आगे बढ़ सकता है.

    उपाय – मंदिर में कपूर जलाएं.

    मकर राशि वालों के लिए

    आपको इस समय अपने काम में तेजी लाने की जरूरत होगी. सामाजिक रुप से काम तेज होंगे पर साथ ही जिम्मेदारियों में वृद्धि का योग भी बना हुआ है. वैवाहिक मसलों पर बात शुरु हो सकती है. इस समय किसी पुरानी संपत्ति का लाभ मिल सकता है. परिवार में लोगों के साथ कुछ समय के लिए दूरी हो सकति है पर फिर से एकबार साथ में होंगे.

    उपाय – गरीबों को खाने की वस्तु दान करें.

    कुम्भ राशि वालों के लिए

    विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में इस समय मेहनत की अधिक जरुरत होगी. किसी अकस्मात रुप से लाभ की प्राप्ति के योग दिखाई देते हैं. पिता की ओर से कुछ कठोरता हो सकती है. इस समय आप अपने काम में नए विकल्प भी देख पाएंगे. कानूनी मुद्दों पर बेहतर सफलता के योग भी दिखाई देते हैं. इस समय बाहरी संपर्क के कारण कुछ लाभ कम हो सकता है.

    उपाय – तिल का दान करना लाभ देगा.

    मीन राशि वालों के लिए

    मीन राशि वालों के लिए समय अनुकूल होगा. इस समय पर परिवार के काम बहुत अधिक व्यस्तता बढ़ा सकते हैं. इस समय पर स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा. मेहनत अधिक बढ़ने वाली है. घर पर कुछ बदलाव हो सकते हैं. कुछ नयी चीजों की खरीदारी का समय है. भाई बहनों को लेकर आपका ध्यान उनकी ओर बना रहने वाला है.

    उपाय –  हल्दी का दान करें मंदिर में.

    Posted in Basic Astrology, Festival, Hindu Calendar, Hindu Rituals, Planets, Rashi, Signs, Transit | Tagged , , , , | Leave a comment

    शुक्र का कर्क राशि में गोचर, जाने सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है?

    शुक्र मिथुन राशि से निकल कर कर्क में प्रवेश करने वाले हैं. 20 अगस्त 2025 को शुक्र का कर्क राशि में प्रवेश होगा.  इससे पहले शुक्र मिथुन राशि में गोचर कर रहे थे पर अगस्त की शुरुआत के साथ ही शुक्र अपनी चाल में बदलाव करेंगे. इस समय पर शुक्र का कर्क राशि में जाना वृष और तुला राशि के जातकों के लिए चेंज तो लाएगा ही पर साथ ही अन्य राशि वाले लोगों पर भी इसका विशेष असर दिखाई देगा.

    वृषभ राशि के तृतीय भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा. इस भाव से आपके साहस, पराक्रम, लेखन आदि के बारे में गणना की जाती है. इस भाव में बुध ग्रह का गोचर आपके लिये फायदेमंद साबित होगा। आय के आपको नए स्रोत प्राप्त होंगे जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। यदि किसी से उधार लिया था तो इस दौरान आप चुका सकते हैं.

    यदि आप किसी कलात्मक कार्य में संलग्न हैं जैसे- गायन, अभिनय, या नृत्य तो इसी काम को आप अपने पेशे में तब्दील कर सकते हैं. आपके कलात्मक कौशल को सराहना भी मिलेगी. इस समय पारिवारिक लोगों के साथ भी आपका तालमेल अच्छा होगा और परिवार के लोग हर क्षेत्र में आपका सहयोग करेंगे. इस राशि के विद्यार्थियों की रचनात्मकता इस दौरान चरम पर रहेगी और अपनी रचनात्मकता से आप सहपाठियों को प्रभावित भी कर पाएंगे.

    शुक्र का कर्क राशि में प्रवेश समय

    शुक्र मिथुन राशि से निकल कर कर्क में प्रवेश करने वाले हैं कर्क राशि में शुक्र के जाने का समय 20 अगस्त 2025 को 19:25 बजे पर होगा.

    शुक्र के गोचर का 12 राशियों पर असर

    शुक्र का मेष राशि पर प्रभाव

    शुक्र का कर्क राशि में प्रवेश मेष राशि वालों के लिए उनके चौथे घर को प्रभावित करने वाला होगा. आर्थिक लाभ और घर खर्च दोनों क्षेत्रों पर आप कुछ न कुछ लाभ पा सकते हैं. बच्चों को लेकर साथ ही पढ़ाई के मामले में आपका ध्यान अधिक लगने वाला है. घर पर कुछ नई वस्तु का आगमन होता दिखाई देता है. इस समय आपको कुछ वस्तुओं की प्राप्ति भी हो सकती है. पारिवार के साथ कुछ बेहतर समय बिताने का मौका भी मिलगा. आपको सफलता मिल सकती है. काम के क्षेत्र में नए बदलाव ओर लाभ की स्थिति मिल सकति है. पर अचानक होने वाले असर भी इफैक्ट डालेंगे.

    शुक्र का वृषभ राशि पर प्रभाव

    शुक्र का कर्क राशि में जाना वृषभ राशि के तृतीय भाव को प्रभवित करने वाला होगा. इस समय पर आपको अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति को लेकर अच्छे मौके मिलेंगे. आप अपनी प्र्तिभा का लाभ भी पा सकते हैं. शुक्र ग्रह का गोचर होगा आपके लिए संघर्ष को बढ़ा सकता है. आपको इस समय पर भाग्य का सहयोग भी मिल सकता है. जो लोग लेखन के काम से जुड़े हुए हैं उन्हें इस समय पर लाभ मिलने की अच्छी उम्मीद दिखाई दी है. यह गोचर आपकी मेहनत को सफल बनाने में सहायक हो सकता है. भाई बहनों के साथ आपके संबंधों को लाभ मिल सकता है. पारिवारिक लोगों के साथ भी आपका तालमेल बेहतर रहेगा. परिवार में मांगलिक कार्यों का आयोजन भी हो सकता है.

    शुक्र का मिथुन राशि पर प्रभाव

    आपके लिए इस समय शुक्र का गोचर दुसरे घर में होने वाला है. आपको मौका मिल सकता है कुछ नया काम कर दिखाने का. लोग हर क्षेत्र में आपका सहयोग करेंगे. पढ़ाई के मामले में छात्र के लिए इस समय शोध से जुड़े काम आगे बढ़ सकते हैं. आप इस समय पर प्रोपटी से जुड़े काम आगे बढ़ सकते हैं. इस समय आपको रचनात्मकता क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा. आप अपने मित्रों का सहयोग ले सकते हैं. नए लोगों के साथ संपर्क बनेंगे. इस समय पर आप बातों में घुमाने वाले होते हैं. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है.

    शुक्र का कर्क राशि पर प्रभाव

    आपके लिए शुक्र का गोचर लाभ का रह सकता है. शुक्र का गोचर आपकी ही राशि में होगा तो आपके लिए मनमर्जी के काम करने वाले हैं आप. आपकी राशि पर शुक्र का आना आपके मन की भावनाओं को को बढ़ाने वाला होगा. आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत होगी. आप अपने खान पान और रहन सहन को लेकर कुछ ज्यादा ही सजग होने वाले हैं. खर्चीले हो सकते हैं इसलिए खुद को ऎसी चीजों में मत बांधे जिनके कारन आप परेशानी का अनुभव करें. अपने धन को निवेश करने कि कोशिश करें. विदेशी काम इस समय लाभ दे सकता है. वैवाहिक जीवन में रोमांश बढ़ेगा. नए प्रेम संबंध भी शुरु हो सकते हैं.

    शुक्र का सिंह राशि पर प्रभाव

    सिंह राशि वालों के लिए शुक्र का कर्क राशि में गोचर खर्च की अधिकता लाने वाला होगा. इस समय आप कामों में ज्यादा व्यस्त दिखाई देंगे. कुछ कानूनी काम ओर बाहरी संपर्क से नए स्रोत सामने आएंगे. लाभ मिलने की संभावना है पर खर्च के होने के कारन स्थिति संभाल पाना मुश्किल होगा. व्यक्तिगत स्तर पर आप इस समय की सारी चीजों के मध्य खुद को घिरा पाएंगे. पारिवारिक क्षेत्र में कुछ विवाद होंगे पर किसी व्यक्ति की अचानक से भागीदारी उस स्थिति को अधिक बढ़ाने का काम भी कर सकती है. पिता की ओर से आपको सहयोग मिलेगा.

    शुक्र का कन्या राशि पर प्रभाव

    आपको भाई बहनों को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है. उनके लिए आप अधिक व्यस्त भी होंगे. इस समय आप कुछ ऎसे मामलों में भागीदार हो सकते हैं जिनमेम आपको कोई प्राईज या अवार्ड भी मिल सकता है. आपको अपने दोस्तों की ओर से सहायता मिलेगी, वे मुसीबत की स्थिति में आप के साथ खड़े होंगे. कुछ काम के कारण आपको कहीं दूर जाना पड़ सकता है. आप निजी स्तर पर कुछ समस्याओं से परेशान रह सकते हैं. परिवार के लोगों के कारण जीवन को लेकर ख़ासा असंतुष्ट नजर आ सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए नए काम मिलने के अवसर भी सामने आ सकते हैं.

    शुक्र का तुला राशि पर प्रभाव

    शुक्र के गोचर का ये समय आपके परिवार के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है. आप अपने काम में व्यस्त होंगे. मेहनत अधिक होगी. कुछ मामलों में आप आलस्य दिखा सकते हैं. इसलिए अपनी इस स्थिति को काम पर हावि न होने दीजिए. शादीशुदा लोगों के लिए घर पर कुछ एक दूसरे के साथ बातचीत में तनाव प्रकट हो सकता है. प्यार के मामले में आप कुछ लकी होंगे. मित्रों के साथ समय बिताएंगे. छात्रों के लिए व्यस्तता वाला समय है. घर पर व्यस्तता के कारण पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो सकती है.

    शुक्र का वृश्चिक राशि पर प्रभाव

    इस समय आपके लिए दुविधा का समय होगा. बदलाव के लिए भी तैयार रहने की जरूरत होगी. अगर काम की तलाश में हैं तो मौका मिल सकता है. समय कुछ उतार चढ़ाव वाला रह सकता है. आप इस समय अपने रिश्तों के मध्य अधिक उलझे रह सकते हैं. कोई नई वस्तु खरीदने का मन है तो लिया जा सकता है. प्रोपर्टी के निर्माण से जुड़े काम कर सकते हैं. जो लोग अपने व्यापार में नए माल डालने का सोच रहे हैं उन्हें इस पर काम करना चाहिए. इस समय पर आपको त्वचा और संक्रमण से जुड़ी बीमारियां इफैक्ट डाल सकती हैं.

    शुक्र का धनु राशि पर प्रभाव

    कुछ मामलों में आपको अप्रत्याशित लाभ और घाटे दोनों की ही संभावना है. घर पर लोगों का रवैया संभाल पाना आसान नही होगा. छोटी-छोटी बातें अधिक परेशानी खड़ी कर सकती हैं. पारिवारिक में कुछ की मनमानी के कारण आप अपने अनुरुप काम न कर पाएं. माता को सेहत से जुड़ी दिक्कत हो सकती है. इस समय पर आपके जीवन साथी का भी स्वास्थ्य आपके लिए तनाव का विषय बन सकता है. सामाजिक रुप से ज्यादा घुल मिल न पाएं. इस दौरान सेहत में गिरावट हो सकती है. अचानक ही किसी यात्रा पर जाने की संभावना भी बनती है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बाधा आ सकती है.

    शुक्र का मकर राशि पर प्रभाव

    शिक्षा के लिए आपको मेहनत अधिक करनी होगी. छात्रों को इस दौरान तनाव ओर कन्फ्यूजन की स्थिति परेशान कर सकती है. आपके लिए इस समय अपने हर काम में थोड़ा सजग रहने की जरूरत होगी. लोग आपके आमने कुछ ओर होंगे और आपके पिछे कुछ ओर. इसलिए भरोसे और निर्भरता से बचने कि जरूरत होगी,. आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए. किसी ऎसी बात को मुख से न निकालें जो दूसरों के साथ आपके संबंधों को बिगाड़ दे. घर के कुछ काम के चलते यात्राएं अधिक हो सकती हैं. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में आपकी भागीदारी बढ़ सकती है. जीवन साथी के साथ कुछ विवाद रह सकते हैं.

    शुक्र का कुम्भ राशि पर प्रभाव

    शुक्र का कर्क राशि में गोचर कुम्भ राशि वालों के छठे घर में होने के कारण आपको इस समय पर अपनी सेहत पर ध्यान रखने की जरूरत होगी. जल से उत्पन्न रोग परेशान कर सकते हैं. काम के क्षेत्र में नए अवसर मिल सकते हैं. जो लोग नए काम की तलाश में हैं उन्हें कुछ मौके मिल सकते हैं. प्रेम के मामले में बहुत अधिक स्थिति बेहतर न हो पाए. झगड़े बढ़ सकते हैं . इस समय घर पर तनाव का कारण आप कुछ अशांति का अनुभव भी कर सकते हैं. सफलता मिल सकती है लेकिन संघर्ष अधिक रहने वाला है.किसी ऎसे काम की व्यस्तता का अवसर बढ़ेगा जो आपको बाहरी संपर्क से मिलेंगे. दांपत्य जीवन में स्थिति सामान्य ही रहने वाली है. रिश्तों में तनाव से बचने कि कोशिशें आपको करते रहने कि जरूरत होगी.

    शुक्र का मीन राशि पर प्रभाव

    आपकी मेहनत से आपको उसके अनुसार ही कुछ मिलेगा. जहां काम कर रहे होंगे उस स्थान पर अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा शिक्षा के क्षेत्र में आप बेहतर करने कि योग्यता रखते हैं. इसलिए अपनी ओर से परिश्रम में कमी नहीं आने देना. व्यवसाय में पार्टनर का साथ मिल सकता है. धनार्जन के मामले में स्थिति सामान्य ही रहने वाली है. फैमली में संपत्ति के क्षेत्र में थोड़ा विवाद उभर सकता है. परिवार में कुछ लोग अपनी अलग सोच से चलने वाले हैं जो आपको दुख दे सकती है.

    Posted in Basic Astrology, Muhurta, Planets, Rashi, Signs, Transit, Vedic Astrology | Tagged , , , , | Leave a comment