जुलाई माह 2022 में ये दिन रहेंगे सबसे शुभ विवाह के लिए

निम्न सारणी से विवाह मुहूर्त समय का निर्णय करने के लिये वर-कन्या की राशियों में विवाह की एक समान तिथि को विवाह मुहूर्त के लिये लिया जाता है. उदाहरण के लिये मेष राशि के वर का विवाह – धनु राशि की कन्या से हो रहा हो, तो दोनों के विवाह के लिये  3, 4, 5, 6  तिथियाँ एक समान होने के कारण शुभ रहेगी.

जुलाई 2022 में निम्न तिथियों में विवाह करना शुभ रहेगा. यहां जन्म राशि से अभिप्राय: चन्द्र स्थित राशि से है. इन विवाह मुहूर्तो में त्रिबल शुद्धि, सूर्य-चन्द्र शुद्धि व गुरु की शुभता का ध्यान रखा गया है.

वर(लड़के) की चंद्र राशि विवाह की तारीख
मेष राशि 3, 4, 5, 6, 8, 9, 14, 19, 20, 21,28, 29, 30, 31
वृष राशि 5 (16:52 बाद), 6, 7, 8, 9, 14, 18, 19, 20-21 (चंद्र दान), 23, 24, 25
मिथुन राशि

3, 4, 7 (24:22 बाद), 8, 9, 19, 20, 21, 23-24 (चंद्र दान), 30, 31

कर्क राशि 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25 (चंद्र दान) 30, 31
सिंह राशि 3, 4, 5, 6, 8, 9, 14 
कन्या राशि 3, 4, 5, 6, 8, 9, 14, 18, 19, 20 (12:51 तक), 23, 24, 25, 30, 31
तुला राशि 3, 4, 5, 6, 8, 9, 18, 19, 20, 21, 25 (11:33 बाद), 30, 31
वृश्चिक राशि 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25 (11:33 तक), 30, 31
धनु राशि 5 (16:52 बाद), 6, 7, 8, 9, 14, 18, 19, 20 (12:51 तक), 23, 24, 25
मकर राशि 5 (16:52 बाद), 6, 7, 8, 9, 14, 18, 19, 20 (12:15 तक), 23, 24, 25
कुम्भ राशि 3, 4, 5 (16:52 तक), 7 (24:22 बाद), 8, 9, 14, 18, 19, 20, 21, 25 (11:33 बाद), 30, 31
मीन राशि 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25 (11:33 तक), 30, 31
वधु(लड़की) की चंद्र राशि विवाह की तारीख
मेष राशि 3, 4, 5, 6, 8, 9, 14, 18, 19-20-21 (चंद्र दान), 23, 24, 25, 30, 31
वृष राशि

5 (16:52 बाद), 6, 7, 8, 9, 14, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25

मिथुन राशि 3, 4, 7 (24:22 बाद), 8, 9, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 30, 31
कर्क राशि 3, 4, 5, 6, 7 (24:22 तक), 14, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 30, 31
सिंह राशि 3, 4, 5, 6, 8, 9, 14, 20 (12:51 बाद), 21, 23, 24, 25, 30, 31
कन्या राशि 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 14, 18, 19, 20 (12:51 तक), 23, 24, 25, 30, 31
तुला राशि 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 18, 19, 20, 21, 25 (11:33 बाद), 30, 31
वृश्चिक राशि 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 14, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25 (11:33 तक), 30, 31
धनु राशि 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 14, 20 (12:51 बाद), 21, 23, 24, 25, 30, 31
मकर राशि 5 (16:52 बाद), 6, 7, 8, 9, 14, 18, 19, 20 (12:51 तक), 23, 23, 25
कुम्भ राशि 3, 4, 5 (16:52 तक), 7 (24:22 बाद), 8, 9, 14, 18, 19, 20, 21, 25 (11:33 बाद), 30, 31
मीन राशि 3, 4, 5, 6, 7 (24:22 तक), 14, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25 (11:33 तक), 30 31
This entry was posted in Auspicious Marriage Muhurta, Basic Astrology, Dashas, Hindu Calendar, Hindu Maas, Hindu Rituals, Love Relationships, Muhurta, Vedic Astrology and tagged , , , . Bookmark the permalink.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *