आश्चिन मास का शुक्ल पक्ष अपने साथ शुभ नवरात्रे लेकर आता है. उपवास के समाप्त होते ही दशमी
तिथि में दशहरा पूरे भारत वर्ष में बडी धूमधाम से मनाया जाता है. वर्ष 2024 में दशहरा पर्व 12 अक्टूबर
के दिन मनाया जायेगा.
दशहरा पर्व श्री रामचन्द्र की राक्षस राज रावण पर विजय प्राप्ति की खुशी में मनाया जाता है. दशहरे
पर्व को हर्षोल्लास से मनाते समय हम सभी का एक बार भगवान राम के जीवन वृतान्त को याद
कर लेना कल्याणकारी रहेगा.
दशहरा पर्व भारत के दक्षिण राज्यों में एक अलग तरीके से मनाया जाता है. दशहरे के
मौके पर दक्षिण भारत के प्रत्येक घर में गुडियां और खिलौने सजाये जाते है. प्राचीन
काल में इस परम्परा का प्रारम्भ राजघरानों के समय से हो गया था.