मंगल का मीन राशि में गोचर लाएगा नए बदलाव
17 मई 2022 को मंगलवार के दिन मंगल का मीन राशि में प्रवेश होगा. वर्तमान में मंगल पिछले काफी समय से कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं. पर अब आने वाली 17 मई से मंगल अपनी राशि में बदलाव करेंगे. मंगल अब अपनी मित्र राशि मीन में प्रस्थान करेंगे. मंगल का मीन राशि में गोचर कुछ राशि वालों के लिए परेशानी दे सकता है, तो वहीं कुछ की मेहनत को बढ़ा सकता है.
मंगल मीन राशि प्रवेश समय
मंगल का मीन राशि में प्रवेश 17 मई मंगलवार को लगभग 09:32 मिनिट समय पर होगा. इस समय पर मंगल व गुरु के मंत्र जाप करना अत्यंत उत्तम होगा. शांत शुद्ध अवस्था में साधना स्थान पर बैठ कर इस समय पर किया गया मंगल गुरु के मंत्र जाप करना शुभता में वृद्धि करता है.
कैसा रहेगा सभी राशि के लोगों पर इसका असर
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन तनाव बढ़ा सकता है. आपके खर्चों में वृद्धि के संकेत देता है. पर साथ ही कुछ धन लाभ की उम्मीद भी जगाता है. मेष लग्न और मेष राशि वालों के लिए बारहवें घर में मंगल के जाने पर आध्यात्मिक क्षेत्र में रुझान बढ़ सकता है. द्वादश भाव में मंगल का गुरु की राशि में होना. भनात्मक पहलू को भी प्रभावित करने वाला होगा. इस समय यदि सेहत पर ध्यान रखा जाए तो बेहतर होगा. मौसम के बदलाव का आप की सेहत पर भी असर होगा. भागदौड़ और यात्राओं के योग तो बन रहे हैं लेकिन ये काम किसी कारण से रुकावत के चलते पूरी न हो पाए. प्यार को लेकर अभी थोड़ा शांत रहना चाहिए. मेहनत अधिक बढ़ सकती है, नींद में परेशानी और मानसिक रुप से बेचैनी भी अधिक रहेगी.
वृष राशि
वृष राशि के लोगों के लिए इस समय आपको दूसरों के कारण परेशानी झेलनी पड़ सकती है. कुछ चीजों में आपको संभावनाएं प्राप्त होंगी लाभ की लेकिन इस समय कुछ मामलों में देरी भी होगी. ग्रहों का प्रभाव परेशानी को बढ़ा सकता है, पर इस समय सबसे जरुरी बात है की अपने रिश्तों को लेकर आप थोड़ नम्र बनें. किसी के साथ विवाद में न उलझें. अपने जरुरी कामों को समय पर पुरा कर लेना आवश्यक होगा. आप अपने विरोधियों पर दबाव बनाने की कोशिश सफल होगी. आय के स्त्रोत उभरेंगे जिनका आप लाभ उठा सकते हैं. 11वें भाव मंगल का गोचर आपकी सोच पर फैमली का नियंत्रण ला सकता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए इस समय मंगल का भ्रमण 10वें घर में होगा. इस कारण से आप अपने काम में बेहतर करने की कोशिश में कुछ सफलता पा सकते हैं. आप कुछ बातों को लेकर ज्यादा गुस्से और मनमाने स्वभाव में हो सकते हैं. घूमने और काम से आय के मामलों में सफलता मिल सकती है. पर ध्यान रखें की इस समय अपने काम में किसी भी प्रकार के बदलाव की जल्दबाजी से बचना चाहिए. विरोधी आप पर प्रभाव डाल सकते हैं. स्वास्थ्य ठीक न रह पाए. मानसिक रुप से द्वंद की स्थिति अधिक परेशान कर सकती है. बच्चों के मामले में वे आपकी सुनना पसंद न करें. घर के वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. संतान पक्ष से प्रसन्नता के साथ सहयोग मिल सकता है. साझेदारी में लाभ के योग हैं. जीवन में विवाद से बचें और पराक्रम अधिक करने पर सफलता के योग हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए मंगल का गोचर इस समय उनके 9वें घर को इफैक्ट कर सकता है. इस समय आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. आपको कुछ ममलों में रास्ते की अड़चने दूर होंगी. विवाह और मांगलिक कार्य इस समय पर किए जा सकते हैं. पूजा-पाठ इत्यादि और यात्राओं का योग भी है. आप अपने प्रयास तेज रखें आपको बेहतर सफलता मिलने की आशा अब कुछ बनती दिखाई देती है. वहीं आप अपनी महत्वाकांक्षाएं पूरा करने के लिए प्रयास तेज कर सकते हैं. पर ध्यान रखें की भाग्येश अभी वक्री है इसकिए थोड़ा प्रयास में अधिकता रह सकती है. कानूनी दावपेज पर काम हो सकता है. व्यापार और व्यवसाय में प्रगति करने कि कोशिश बेहतर फल देने में सफल हो सकती है.
सिंह राशि
आपके लिए इस समय गुप्त धन की प्राप्ति के योग दिखाई देते हैं. छात्रों के लिए ये समय अपने काम में और मेहनत करने की जरूरत होगी. किसी बाहरी व्यक्ति का प्रभाव आपको कुछ समय के लिए काम में रोक भी सकता है. पर जल्द ही आप अपने काम को सही से करने में आगे बढ़ सकते हैं. इस समय पर प्रेम का मसला कुछ समय के लिए शांति से निपटाना ही बेहतर होगा. अपने जीवन साथी के साथ बातों पर बहस अधिक हो सकती है. अलगाव होने और स्थन परिवर्तन होने कि स्थिति अभी बन सकती है. अगर किसी संपत्ति का मुद्दा उलझा हुआ है तो उसमें काम होगा. काम कहीं हद तक आपके पक्ष को आगे बढ़ाने में भी फायदे का सौदा बन सकता है.
कन्या राशि
आप लोगों के लिए साझेदारी के कामों को बेहतर रुप से करने की जरूरत होगी, एक दूसरे पर भरोसे में कमी आ सकती है. इसलिए अपने मान-सम्मान को बनाए रखने के लिए खुद को बेहतर साबित करना होगा. इसके लिए अपने गुस्से और जिद्द को काबू में रखने की जरूरत होगी. इस समय वैवाहिक मसले आप पर अधिक दबाव बना सकते हैं. किसी मांगलिक आयोजनों में भी आपकी भागीदारी होगी. शत्रुपक्ष से राहत पाएंगे, स्वास्थ्य के लिएहाज से नाभी या पेट के नीचले हिस्से पर अधिक परेशानी हो सकती है. बाहरी संपर्क अनुकूल हो सकते हैं. आपको अपने काम में जोश और उत्साह भी मिलेगा. इसमें अपने मित्रों का साथ लेकर आगे बढ़ना आपके लिए अच्छा हो सकता है.
तुला राशि
तुला लग्न-राशि वालों को अपने पैसों ओर अपनी सेहत पर ध्यान रखने की ज्यादा जरूरत है. आपके मांगलिक कार्य समय पर हो सकते हैं. किसी घरेलू संपत्ति को बेचने का मन भी बना सकते हैं.आपको परेशान करने के लिए गुप्त शत्रु अपनी ओर से पूरी कोशिश करने वाले हैं. अपनी नीतियों द्वारा सफल होने का मौका आने वाला है. पर अपनी योजनाओं को अभी खुद तक ही सीमित रखना बेहतर होगा.किसी साथी मित्र से दूरी परेशान भी कर सकती है. आर्थिक क्षेत्र में निर्वाह योग्य आय के साधन सामने आते रहेंगे.
वृश्चिक राशि
आपका ध्यान अब अपने पुराने कामों को पूरा करने की ओर जा सकता है. कुछ बाहरी संपर्क के मौके बढ. सकते हैं. काम में तनाव रहने वाल अहै. क्योंकि अभी काफी समय से आप अपने मन के अनुरुप काम कर पाने में शायद संभल सकते हैं. सुख-शांतिदायक समय रहेगा. आर्थिक क्षेत्र में किसी का सहयोग आपको परेशानियों से बचा सकता है. अपने पुराने मित्रों से बात करने क अमौका मिलेगा.आपके प्रभाव में वृद्धि होकर भाग्य का सहयोग भी मिलेगा. वहीं जीवनसाथी का सहयोग अनुकूल रहेगा.
धनु राशि
धनु लग्न व राशि वालों के लिए इस समय काम के मले में विदेशी संपक बन सकते हैं. आपसी बातचीत से ही आप अपने काम बेहतर कर सकते हैं. जितना भी संभव हो सके अपने लोगों का साथ दें क्योंकि आपके छुपे हुए शत्रु आपको परेशान करने के लिए किसी भी हद तक जाने का सोच सकते हैं. कुछ पारिवारिक प्रोगराम आपके लिए कुछ नयी संभनाएं ओर अच्छा समय देकर जाएंगे. प्रोपर्टी के मसले आप बेहतर तरीके से सुलझा सकते हैं. आपके लिए अच्छे लाभ कमाने के मौके उभरेंगे. बच्चों की ओर से प्रसन्नता प्राप्त हो सकेगी. कोई सदस्य आप्के लिए सहायक बनेगा. आप अपने आत्मविश्वास में उत्साहजनक स्थिति देख पाएंगे.
मकर राशि
कुटुम्ब के लोगों का साथ आपके तनाव को बढ़ा सकता है पर आप उनको छोड़ना नहीं चाहेंगे. भाई बहनों के साथ तनाव अधिक बढ़ सकता है. आप इस समय अपनी सोच को लेकर अधिक ही केन्द्रित दिखाई दे सकते हैं. किसी का अचानक सहयोग मिलने से प्रसन्नता मिलेगी. बोलचाल में आप थोड़े उग्र दिखाई दे सकते हैं. आपकी यात्रा के योग बने हुए है. भाग्य में शुरुआती समय रुकावट के बाद सफल भी मिलेगी. नौकरीपेशा के लिए काम में बदलाव का रुख दिखाई दे सकता है.धार्मिक कार्यों में जुड़ने को मिलेगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को आर्थिक लाभ पाने के लिए मेहनत अधिक करनी होगी. पर फिर भी स्थिति बेहतर होगी. अपने काम में एकाग्रता बनाए रखें ओर जितना समय हो अपने काम को बेहतर कर पाने की कोशिश करें क्योंकि शनि-बृहस्पति का गोचर आपके लिए कुछ नवीनता दिलाने तथा संबंधों को बढ़ाने का काम कर सकता है. पैसों की बचत का ख्याल आपको बैंक या किसी प्रकार के निवेश की ओर ले जा सकता है. परिवारके साथ कुछ समय अधिक रहने का मौका अएगा लेकिन इस समय घरेलू तनाव भी आप को प्रभावित कर सकता है.
मीन राशि
मीन लग्न वालों के लिए उनकी जन्म राशि पर मंगल का गोचर आपको उत्साह देने वाला होगा. इस समय पर इच्छाएं बढ़ सकती हैं. इस समय आपके मंगल गुरु की युति होने से आप के प्रयास अनुकूल होंगे लाभ प्राप्ति होगी. मान सम्मान की प्राप्ति का भी समय होगा. स्वास्थ्य के मामले में थोड़ा सावधानी बरतनी की आवश्यकता होगी. इसी के साथ ही आप माइग्रेन या नर्वस सिस्टम से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आप पर इफैक्ट डाल सकती हैं. आप की राशि वालों के लिए आपकी महत्वाकांक्षाएं पूरी करने के लिए अभी बेहतर मौके हैं. अपने परिवार को लेकर आप अधिक सोच में होंगे. कुछ कारणों से आपकी बातें दूसरों को समझ न आएं लेकिन ऎसे में निराश होने की जरूरत नही है. आप अपनी ओर से काम करते रहें आपको धीरे-धीरे बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.