सूर्य का मिथुन राशि से निकल कर कर्क राशि में जाना ही “कर्क संक्रांति” कहलाएगा. 16 जुलाई 2023 को सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. कर्क राशि वालों के लिए सूर्य उनकी राशि में ही गोचर करेंगे. सूर्य राशि द्वारा सूर्य का कर्क राशि में गोचर का फल आपके लिए उत्साह को बढ़ाने वाला होगा.
संक्रांति के लिए पंचांग गणना अनुसार विशेष समय को निकाला जाता है. यह वो समय होता है जिस समय संक्रांति के लिए किया जाने वाला स्नान, पूजा पाठ और दान कार्य करना बहुत शुभ माना जाता है. इस समय पर साधारण जन द्वारा संक्रांति से जुड़े सभी कार्य कर सकते हैं.
कर्क संक्रांति में स्नान दान का शुभ समय
- 16 जुलाई को रविवार के दिन प्रात:काल 29:07 कर्क संक्रांति का आरंभ होगा.
- कर्क संक्रांति का पुण्य काल दोपहर से अगले दिन तक आरंभ होगा.
संक्रांति वार-नक्षत्र फल
कर्क संक्रांति वार नक्षत्र से अर्थ होता है कि संक्रांति किस दिन आरंभ हुई है और संक्रांति किस नक्षत्र में हो रही है. इस वर्ष यह संक्रांति वार और नक्षत्र के योग से बनने पर ब्राह्मण कार्य के लिए अच्छी होगी. इस संक्राम्ति पर पशुओं से लाभ की प्राप्ति भी होगी.
सूर्य और शनि का समसप्तक दृष्टि होना. मंगल और शनि का दृष्टि संबंध होने के कारण मौसम में अच्छा प्रभाव न बन पाए. आकाल ओर अतिवृष्टि की संभना अधिक रहने वाली है. राजनीतिक अस्थिरता बनेगी. राजा और प्रजा के मध्य संबंध खराब रह सकते हैं. धार्मिक दृष्टिकोण से मजबूती होगी, लोग धर्म कर्म के प्रति रुझान रखेंगे.
कर्क संक्रांति पर कौन किस वस्तु का करे दान ?
मेष राशि वालों के लिए
मेष राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर चतुर्थ भाव में हो रहा है. मेष लग्न वालों के लिए सूर्य पंचम भाव का स्वामी बनता है. आपके लिए सूर्य का चौथे भाव में होना इमोशनली आप पर अधिक प्रभाव डालने वाला होगा. सूर्य का चौथे भाव में होना परेशानी और बेचैनी बढ़ाने वाला हो सकता होता है.
उपाय -
इस समय पर आप को अपने वजन के अनुसार अनाज का दान करना चाहिए.
वृषभ राशि के लिए
सूर्य का वृषभ राशि में जाना यानी की आपकी मेहनत के बढ़ने का समय होगा. अब बातों से ज्यादा जरुरी होग अकी आप कुछ एक्शन भी करें. लेकिन जरूरी है की आप अपनी मेहनत और सोच को बेहतर ढ़ंग से आगे ले जा सकें. आप अपनी संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक होंगे.
उपाय -
धर्म स्थल पर खीर का दान करें.
मिथुन राशि के लिए
आर्थिक लाभ देने में सकारात्मक रुख दिखा सकता है. वित्त और परिवार के साथ जुड़े मसले इस समय ज्यादा प्रभावित कर सकते हैं. घरेलू मुद्दे अब आपको अधिक अपनी ओर खिंचेंगे. आपको अपने लिए इस समय कुछ संभल कर काम करने की जरूरत होगी. अपना धन उधार देने से बचना चाहिए. कोई रुकी हुई पेमेंट अब मिल सकती है. सूर्य की यह गति पारिवारिक संबंधित खर्चों में वृद्धि करने वाली है. आपको सोच विचार के बाद ही वित्त और परिवार से संबंधित मामले में जरुरी निर्णय लेने की आवश्यकता है.
उपाय -
आज के दिन ब्राह्मण को घी का दान करें.
कर्क राशि के लिए
सूर्य की इस गति से काम चल सकता है, भावनात्मक हो सकता है जब चीजें आपके कदम नहीं बढ़ाएंगी. अपनी खोज में उचित प्रगति करने के लिए आपको स्वभावतः सही रहने की आवश्यकता है. आपको संघर्ष से बचने और विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है.
उपाय -
चंदन का दान करें.
सिंह राशि के लिए
भाई बहनों के साथ ज्यादा उलझें नहीं क्योंकि छोटी से बात भी तनाव को बढ़ाने का काम कर सकती है. किसी भी उतार-चढ़ाव के बारे में सजग रहने की जरुरत होगी. कंधे ओर घुटने का दर्द इस समय परेशान कर सकता है. अपनी ट्रैवलिंग में सावधानी से रहें.
उपाय -
आज के दिन केसर का दान करें.
कन्या राशि वालों के लिए
आपके लिए जरुरी है की अपनी बोल-चाल में क्रोध को शामिल न होंने दें. क्यों गुस्से औए आवेग से प्रेरित जल्दबाजी में निर्णय लेने के कारण कुछ बातें बढ़ सकती हैं. परिवार के वरिष्ठ लोगों के साथ से किसी भी तरह के विवाद से खुद को दूर रखें.
उपाय -
हरी वस्तुओं का दान करें.
तुला राशि वालों के लिए
सूर्य का कर्क संक्रांति में जाना आप लोगों के काम के क्षेत्र में नए अवसर देने वाला हो सकता है. आपको इस समय पर थोड़ी सावधानी रखनी होगी. बच्चों की ओर से कुछ दिक्कत हो सकती है. रिश्तों को संभाल कर आगे बढ़ना होगा अन्यथा विवाद उभरने में देर नही लगेगा.
उपाय -
गरीबों को खीर का दान करें.
वृश्चिक राशि वालों के लिए
परिवार से जुड़ा कोई भी मुद्दा हो तो आक्रामक तरीके से अपने विचार न रखें. अपने शांत रखें और बहुत विनम्रता के साथ बात को संभालें. आपके लिए परिवार में शांति और सद्भाव बनाए रखने की जरूरत होगी. आंखों में जलन या मुंह में छाले हो सकते हैं.
उपाय -
सात अनाज का दान करें.
धनु राशि वालों के लिए
कुछ यात्राएं हो सकती हैं. आपके लिए कोई बड़ा वित्तीय लाभ यहां नहीं है. रक्तचाप में अनियमितता से परेशान हो सकते हैं. यहां बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. लोगों के साथ मेल जोल बढ़ेगा. संपत्ति के मामले सामने अधिक सामने होंगे.
उपाय -
शक्कर का दान करें.
मकर राशि वालों के लिए
इस स्थान पर बैठे हुए सूर्य आपके लिए परेशानी को बढ़ा सकता है. शनि और सूर्य का समसप्तक में होना अधिकारियों के साथ आपके तालमेल में को काम करने वाला हो सकता है. आपको अपने काम में थोड़ी उलझन का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय -
तिल का दान करें.
कुम्भ राशि वालों के लिए
काम काज के लिए समय थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा. इस समय आपके किसी काम के पूरा होने में व्यवधान हो सकती है. घरेलू स्तर पर आप पर ज्यादा दबाव होगा. सभी कामों को कर पाना संभव नही होगा. किसी मित्र से बात करके आप अपनी कुछ समस्याओं का हल पा सकेंगे.
उपाय -
गरीबों को खिचड़ी का दान करें.
मीन राशि वालों के लिए
हालांकि, आपको व्यवसाय या वित्त से संबंधित प्रमुख निर्णय लेते समय अच्छी तरह से विचार-विमर्श करने करने लेने की आवश्यकता है. व्यावसायिक मोर्चे पर कोई उत्साहजनक काम की परिकल्पना यहां अभी संभव न हो पाए. संतान पक्ष की ओर से चिंताओं में वृद्धि का योग है. अपने स्वास्थ्य को लेकर भी सजग रहें.
उपाय -
कन्याओं को मीठी वस्तु बांटें.