अब वक्री बुध होंगे अस्त, पड़ सकती है दोहरी मार
इस साल भी बुध अस्त होने वाले हैं बुध के अस्त होने के कारण कई खास कार्यों पर लग सकती है. बुध का प्रभाव व्यक्ति को बौद्धिकता की उत्तम प्रवीणता देता है. बुध का प्रभाव ही वनस्पतियों पर असर डालता है.
बुध जब अस्त होंगे तो उस दौरान कुछ राशि वाले लोगों के लिए ये समय परेशानी वाला होगा तो कुछ के लिए राहत भी ला सकता है.
वक्री और अस्त बुध का नक्षत्र में होने का फल
बुध जिस समय अस्त अवस्था में होंगे उस समय के दौरान बुध की स्थिति जब उन नक्षत्रों में होगी तो उस स्थिति में ये समय संभल कर काम करने वाला होता है. मौसम और जलवायु के परिवर्तन की ओर इशारा करता है. इस समय पर कोलाहल भी होगा और उत्साह की प्रवृति भी झलकेगी. सामाजिक स्तर पर शुभ कार्यों को करने कि प्रवृत्ति आती है, लेकिन इस समय बुध अस्त है इस कारण से इस समय क्रोध की अधिकता बढ़ सकती है. इसके साथ ही काम में जल्दबाजी भी होगी. पर ये समय कुछ ऎसी स्थिति पैदा कर सकता है जिसको लेकर लोगों के मध्य भ्रम पैदा हो सकता है. शुभता में कुछ समय के लिए कमी आ सकती है बुध के अस्त होने के कारण.कैसी होगी ग्रहों की स्थिति
ग्रह दशाओं को देखा जाए तो इस समय गुरु निचस्थ होना, बुध , राहू, केतु वक्री गति के कारण शुभ फलों में कमी को प्रकट करने वाले होंगे. ग्रह अपने विपरित चाल के प्रभाव से जन समूह को बहुत आसानी से प्रभावित करेंगे. ऎसे समय पर सामाजिक-राजनितिक और आर्थिक परिवेश में बदलाव दिखाई देंगे जो संतोषजनक नहीं होंगे.बुध के अस्त होने का फल
बुध के अस्त होने पर जिससे छुटपुट बूंदाबांदी के योग बन रहा है. इस समय के दौरान पर स्वाती नक्षत्र, तुला राशि और मंगल और शुक्र का समसप्तक योग बनेगा. सुर्य और बुध का द्विग्रही योग बनेगा. इस समय पर एक प्रकार का अचानक से होने वाला बदलाव दिखाई देगा. शेयर बाजार में इस समय पर आरंभिक मंदि आएगी अचान्क से पर फिर उसके बाद तेजी आने कि संभावना बढ़ जाएगी.बुध कब होंगे अस्त - उदय
बुध के अस्त होते ही ग्रहों के बहुत सारे परिणाम बदल जाएंगे. इस समय परिवर्तन भी अधिक दिखाई देगा.- 2024 बुध अस्त एवं उदय समय बुध ग्रह अस्त प्रारम्भ फरवरी 7, 2024, बुधवार को 06:22 ए एम बुध ग्रह अस्त समाप्त मार्च 11, 2024, सोमवार को 07:17 पी एम
- बुध ग्रह अस्त प्रारम्भ अप्रैल 4, 2024, बृहस्पतिवार को 07:35 पी एम बुध ग्रह अस्त समाप्त मई 1, 2024, बुधवार को 04:38 ए एम
- बुध ग्रह अस्त प्रारम्भ जून 2, 2024, रविवार को 04:35 ए एम बुध ग्रह अस्त समाप्त जून 25, 2024, मंगलवार को 08:20 पी एम
- बुध ग्रह अस्त प्रारम्भ अगस्त 4, 2024, रविवार को 08:02 पी एम बुध ग्रह अस्त समाप्त अगस्त 28, 2024, बुधवार को 04:57 ए एम
- बुध ग्रह अस्त प्रारम्भ सितम्बर 20, 2024, शुक्रवार को 05:27 ए एम बुध ग्रह अस्त समाप्त अक्टूबर 27, 2024, रविवार को 06:26 पी एम
- बुध ग्रह अस्त प्रारम्भ नवम्बर 29, 2024, शुक्रवार को 06:16 पी एम बुध ग्रह अस्त समाप्त दिसम्बर 12, 2024, बृहस्पतिवार को 06:02 ए एम