मकरस्थ मंगल फल | Mars Aspecting Capricorn
मकर में स्थित होने पर मंगल को उच्चत्तम बल की प्राप्ति होती है. यहां स्थित मंगल के कारण जातक में मंगल से जुडे़ हुए गुण वृद्धि को पाते हैं. इस स्थान में मंगल अपनी शुभता में वृद्धि करता है जातक को धन धान्य का सुख मिलता है. भू-संपदा से वह काफी धन अर्जित कर सकता है. मकर राशि में मंगल व्यक्ति का एक अधिक व्यवस्थित और नियंत्रित रूप दर्शाता है. जातक हर समय उत्साहित के रूप में सामने नहीं आते हैं, बल्कि वह काफी सोच विचार करते हुए ही अपने कामों को करने की कोशिश करता है. वह अपनी ऊर्जा को ऎसी ही व्यर्थ नहीं होने देता
मकरस्थ मंगल होने से जातक के भीतर प्रमुखता की चाह रहती है वह सभी चीजों के शीर्ष पर रहने की चाह रखता है. आम तौर पर जातक को कड़ी मेहनत का डर नहीं होता उसका ध्यान तो केवल लक्ष्य की ओर ही उन्मुख रहता है. वह अपने काम पर चरम तक पहुंचना चाहता है और अपनी महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जी जान से कोशिश करता है. अधिकांशत: स्वभाव से स्वयं में सिमित रहने वाले हो सकते हैं. यह अपने इसी प्रकार से अधिक अच्छे से प्रदर्शित कर सकते हैं जिसमें इन्हें अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है या यह स्वयं ही अपने लक्ष्य को पाने की चाह रखते हैं.
अधिक मेलजोल कि बाजाय खुद को समेटे हुए रखते हैं. यह अपने को शांत कर व्यक्त करते हैं. यह क्रोध को नियंत्रित करना जानते हैं और किसी भी प्रकार से अधिक क्रोध न करने की पूरी कोशिश करते हैं . व्यक्ति किसी भी प्रकार की बर्बादी से घृणा करता है, किसी भी काम को गोलमाल करना इन्हें पसंद नहीं है. इन्हें आलसी नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह अपनी मन:स्थिति को मजबूत रखते हुए काम को अंजाम देने का प्रयास करते हैं. बुद्धिमान होते हैं और समाज में प्रसिद्धि भी पाते हैं. युद्ध में विजय होते हैं तथा स्वतंत्र और अनेक बेहतर बातों से पूर्ण होते हैं.
कुम्भगत मंगल का फल | Mars Aspecting Aquarius
कुंभस्थ मंगल के होने पर जातक को स्वतंत्रता की चाह खूब रहती है वह अपनी आजा़दी को किसी के द्वारा बाधित नहीं होने देना चाहता है. इस स्थान में म्गल के होने पर जातक के विचारों को समझने में कठिनाई होती है वह क्या चाहता है इस बात का सही प्रकार से पता नहीं चल पाता है. इन्हें लोगों को आश्चर्यचकित करने में मजा आता है यह अपने कामोम से लोगों को अचंभित करने की मता रखते हैं. वह इसे किसी अन्य तरीके से नहीं होता. जातक अपने तरीके से जीवन जीना चाहता है और अपने अनुरूप कामों को करने की कोशिश करता है.
जातक आमतौर पर खुले विचारों वाला होता है, यह दुनिया को प्रगतिशील और खुले रूप से स्वीकार करते हैं, यह व्यक्तिगत रूप में काफी जिद्दी हो सकते हैं. जब यह कुध को बंधा हुआ पाते हैं तो विद्रोह करने से दूर नहीं रहते हैं. यह एक वायु तत्व राशि में मंगल के स्थित होने से व्यक्ति मे विचारों की कशमकश बनी रहती है वह अपने ख्यालों की दुनिया भी सजाता है. इनमें अधिक आकर्षण नहीं होता है अनाकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं. आर्थिक रूप से कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
व्यक्ति प्रेम के प्रति कुछ खास अभिव्यक्ति नहीं रखता है, आम तौर पर काफी चालाक होते हैं, यह लोग चतुराई के साथ मनमानी का मिश्रण हैं, काफी रचनात्मक होते हैं. इनमें एक अच्छी विशेषताओं में से एक दूसरों हो जाने की इच्छा होती है. यह स्वतंत्रता और व्यक्तित्व और दूसरों के लिए इसकी अहमियत जानते हैं. आमतौर पर अधिक भावुक नहीं होते हैं. व्यक्तिगत संबंधों में अंतरंगता के प्रति इनके दृष्टिकोण चौंकाने वाले होते हैं इनके अधिक व्यक्तिगत और स्नेही भाव में कमी रहती है.
मीनस्थ मंगल का फल | Mars Aspecting Pisces
मीनस्थ में राशि में मंगल के होने से इसके गुणों में कुछ कोमलता आ सकती है. जातक कोमल और हल्के स्वभाव का हो सकता है. वह समय के साथ चलने वाला होत है और प्रवाह के साथ जाने के लिए तैयार रहता है. खुद को को अभिव्यक्त करने के लिए रचनात्मकता का सहारा लेता है. वह अप्रत्यक्ष आक्रामकता के माध्यम से कुछ परेशानी उठा सकते हैं. जातक को वास्तव में क्या चाहिए इस बात का उन्हें शायद सही तरह से पता न चल पाए. यह वास्तव में भावनाओं में जीने वाले होते हैं. यह बौद्धिक रूप से अच्छी तरह से काम कर सकते हैं, लेकिन शारीरिक और व्यावहारिक चुनौतियों से निपटने में इन्हें समस्याएं हो सकती हैं.
मीन राशि में मंगल ग्रह कला की ओर आकर्षित होता है, और बहुत प्रतिभाशाली हो सकता है. क्योंकि इसमें यह आवश्यक आत्मनिरीक्षण के साथ साथ साथ ही रंग, लय और टोन के प्रति संवेदनशील होते हैं. यह दिखने में शांत लगते हैं जबकि अक्सर अंदर से बेचैन हो सकते हैं. अपने आसपास के वातावरण के लिए बहुत संवेदनशील होते हैं. यह भावुक अधिक होते हैं, प्यार के बारे में बहुत आदर्शवादी होते हैं. इनकी संवेदनशीलता इन्हें अपने पार्टनर के लिए बहुत संवेदनशील बनाती है. यह अपने साथी के साथ एक भावनात्मक संबंध की चाह अधिक रखते हैं.
"मंगलराशि दृष्टि योगफल - भाग 1"
"मंगलराशि दृष्टि योगफल - भाग 2"