शुक्र का तुला राशि प्रवेश होना ज्योतिष में शुक्र के प्रबल होने का उसके शुभ होने का खास समय होता है. शुक्र ज्योतिष में तुला राशि का स्वामित्व पाता है ओर ऎसे में शुक्र जब अपनी स्वराशि तुला में जाता है तो इसका शुभ फल तो मिलता ही है साथ ही शुक्र के कारक तत्वों में वृद्धि का योग बनता है.
शुक्र के तुला राशि गोचर डेट 2024
शुक्र कन्या राशि में गोचर करने के बाद तुला में जाते हैं. शुक्र 18 सितंबर 2024 को तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इस समय बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, शुक्र तुला राशि में गोचर करते हुए 13 अक्टूबर तक रहने वाले हैं. तुला राशि में प्रवेश करने से उन लोगों पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जिनकी कुंडली में शुक्र मजबूत है. इसके अलाव शुक्र के गोचर से सामाजिक रुप से भी बदलाव होगा. मनोरंचन, रचनात्मक एवं कला क्षेत्र भी इस गोचर से प्रभावित होंगे.
अपनी कुंडली से जानें शुक्र के तुला राशि का क्या मिलेगा आपको फल Consult Our Astrologer & Discuss Your Problem
शुक्र का तुला राशि प्रवेश ज्योतिष अनुसार
राशि चक्र में तुला राशि सातवें स्थान में आती है और कला चक्र में सप्तम भाव को दर्शाता है. यह वह स्थान है जो विवाह, साझेदारी, सामाजिक स्थिति का विशेष प्रभाव दिखाता है. तुला राशि भी एक स्वतंत्र और हंसमुख राशि है, समायोजन का प्रभाव इस राशि में देखने को मिलता है. इस राशि का स्वभाव गतिशील होता है और शुक्र का यहां होना व्यक्ति को भी गतिशीलता के साथ प्रगति देने वाला होगा. तुला राशि का स्वामी शुक्र है, इस राशि के प्रभाव और स्वामित्व दोनों के अनुसार तुला राशि के विशाल ज्ञान के कारण यह शुभ फल देने वाला माना जाता है। तुला राशि प्रेम और लगाव का प्रतिनिधित्व करती है। इस प्रकार, सुख, वैभव, सुंदरता और विलासिता के ग्रह शुक्र के संतुलन की राशि में गोचर करने से कुछ राशियों के लिए भी समृद्धि के कई अवसर आएंगे.
तुला राशि में शुक्र का गोचर 2024 मेष राशि पर प्रभाव
मेष राशि के लिए शुक्र का प्रभाव सप्तम भाव में होने से जीवन साथी और सामाजिक स्थिति में कुछ सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे. शुक्र गोचर के द्वारा पारिवारिक जीवन में बदलाव और एक दूसरे के साथ संपर्क में वृद्धि का योग बनेगा. आपसी रिश्ते मजबूत होंगे. प्रेम संबंधों को तेजी मिलेगी. विवाह से जुड़े मुद्दे इस समय अधिक प्रभावित करेंगे. परिवार से लाभ मिल सकता है और पैतृक संपत्ति पर भी आपको अधिकार मिल सकता है। स्वास्थ्य के मामले में उचित देखभाल करें, संक्रमण विशेष रुप से यौन संपर्क से होने वाले रोग प्रभाव डाल सकते हैं.
तुला राशि में शुक्र का गोचर 2024 वृषभ राशि पर प्रभाव
तुला राशि पर ही यह गोचर काफी शुभ होगा लेकिन छठा भाव जागृत होने से समस्याएं भी आएंगी लेकिन उनसे विजय पाने में सफल भी होंगे. कुछ कारणों से अलगाव का अनुभव करेंगे और चीजों के प्रति काफी दुख भी महसूस हो सकता है. परिवार में एक दूसरे से छोटे-मोटे मतभेद परेशानी का कारण बन सकते हैं। इस समय आप खुद को यात्राओं में भी व्यस्त पा सकते हैं। वित्तीय निवेश करने का भी मौका मिलेगा लेकिन बड़ा निवेश करने से बचें. स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.
तुला राशि में शुक्र का गोचर 2024 मिथुन राशि पर प्रभाव
मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर इस समय पंचम भाव को जागृत कर सकता है. प्रेम संबंधों का आरंभ होगा. मेहनत और कुशलता का गुण भी उभरेगा. विरोधियों से लड़ने की शक्ति मिलेगी और समझदारी भी विकसित होगी. रिश्तों के लिए नए अवसर भी लेकर आएगा. इसके साथ ही आप इस समय संतान पर अधिक ध्यान देने वाले हैं. संतान के लिए प्रयासरत जातकों को संतान सुख भी मिल सकता है. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी समय सकारात्मक रहने वाला है.
तुला राशि में शुक्र का गोचर 2024 कर्क राशि पर प्रभाव
कर्क राशि के लिए यह गोचर चतुर्थ भाव में होगा जिसके कुछ अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. नई वस्तुओं की प्राप्ति का योग बनेगा. शुक्र के गोचर से आपके रिश्तों में नई चीजें देखने को मिलेंगी. आपको अपने मित्रों का सहयोग भी मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके प्रयास अच्छे रहेंगे और यह आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे. परिवार में मात अका स्नेह मिलेगा. स्त्री पक्ष से सहयोग बना रह सकता है.
तुला राशि में शुक्र का गोचर 2024 सिंह राशि पर प्रभाव
सिंह राशि वालों के तिसरे भाव में शुक्र का असर होगा. इस समय शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. काम में बदलाव को लेकर नई शुरुआत देखने को मिल सकती है. इस समय सामाजिक रुप से अधिक व्यस्त होंगे. भाई बंधुओं के साथ संबंध मजबूत होंगे. यात्रा का समय होगा.
शुक्र का तुला राशि में गोचर 2024 कन्या राशि पर प्रभाव
कन्या राशि वालों के लिए शुक्र आर्थिक समृद्धि को देने वाला हो सकता है. इस दौरान आपको धन की प्राप्ति भी हो सकती है. इस समय आपके लिए नई सोच और नए अवसर आएंगे. आप घर में कुछ नई चीजें लाने की तैयारी भी करना चाहेंगे. घर में विरोधियों से सतर्क रहें, अन्यथा वे आपको परेशान करने का मौका नहीं छोड़ेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है, गले और पेट से जुड़े संक्रमण आपको प्रभावित कर सकते हैं.
तुला राशि में शुक्र का गोचर 2024 तुला राशि पर प्रभाव
तुला राशि पर ही शुक्र का होना विशेष रहेगा. यह गोचर सुख देने में सहायक हो सकता है. नौकरी पेशा लोगों को कुछ लाभ मिल सकता है. जीवन साथी की ओर से सहयोग मिल सकता है. इस समय अधिकारियों से भी संतोषजनक परिणाम देखने को मिलेंगे. यदि कोई काम लंबे समय से लंबित है, तो अब उसे आगे बढ़ाने का मौका मिल सकता है. शुक्र आपको काम की ओर लगाने वाला होगा. इस समय उत्साह अधिक रहेगा.
तुला राशि में शुक्र का गोचर 2024 वृश्चिक राशि पर प्रभाव
शुक्र का यह गोचर वृश्चिक के व्यय भाव को एक्टिव कर देने वाला होता है. इस गोचर में चाहे आप चाहें या न चाहें, लेकिन आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है. आर्थिक मामलों में खर्चे से बचने के लिए प्रयास बनाए रखने होते हैं. इस समय आपको लापरवाही से बचना होगा. अपने गुस्से और अपनी सोच को बेहतर दिशा में ले जाने की जरूरत है. अपने रिश्तों से दूरी हो सकती है, लंबी दूरी की यात्रा का योग बनता है. विदेशी कंपनी में कार्यरत लोगों को अच्छा लाभ मिल सकता है.
तुला राशि में शुक्र का गोचर 2024 धनु राशि पर प्रभाव
संतान सुख मिलने की भी अच्छी उम्मीद है. शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं, अपनों के साथ निकटता प्राप्त हो सकती है. शुक्र का लाभ स्थान में गोचर आर्थिक सुख संपन्नता देता है. रचनात्मकता में भी वृद्धि होगी जिसके द्वारा लाभ प्राप्त होता है. इस समय कुछ यात्राएं भी कर सकते हैं और धार्मिक दृष्टि से भी आप कुछ स्थानों को देखने के इच्छुक हो सकते हैं. सामाजिक रुप से मान सम्मान की प्राप्ति का योग बनता है.
तुला राशि में शुक्र का गोचर 2024 मकर राशि पर प्रभाव
कार्यक्षेत्र पर शुक्र का गोचर यात्राओं पर जाने के योग देता है. इस समय कुछ अच्छे लाभ भी मिल सकते हैं. माता-पिता से प्यार और सहयोग मिलेगा. दूसरे लोग आपकी गतिविधियों पर अधिक ध्यान देने वाले होते है. समाज में पद प्राप्ति के योग भी बनते हैं. आय के नए अवसर और करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलता है.
तुला राशि में शुक्र का गोचर 2024 कुंभ राशि पर प्रभाव
कुंभ के लिए यह गोचर अनुकूल होगा, किसी से जुड़ने की संभावना भी आपको बहुत खुशी दे सकती है. आध्यात्मिक रुप से आगे बढ़ सकते हैं. मांगलिक कामों में शामिल होम्गे. इस समय आपके साथ काम करने वाले लोगों से आपको कुछ मदद भी मिल सकती है. आर्थिक दृष्टि से इस समय आपके लिए धन प्राप्ति के योग हैं.
तुला राशि में शुक्र का गोचर 2024 मीन राशि पर प्रभाव
मीन राशि के लिए आठवें भाव को बल मिलेगा. इस कारण चीजों को ध्यान से करना होगा. यह समय सावधान रहने और अपनी सुरक्षा के लिए सजग होने की बात कहता है. यौन संबंधों, वैवाहिक जीवन में कुछ नए मोड़ ला सकता है. विश्वास और भरोसे की स्थिति भी डगमगा सकती है. विवाहेत्तर संबंधों का अवसर भी इस दौरान बढ़ सकता है. भावनाओं में बहने से बचना होगा.