धनु फरवरी राशिफल 2025

इस माह राशि स्वामी की स्थिति परिश्रम ओर यात्राओं को दर्शाती है और साथ ही इस समय मंगल शुक्र का आपकी राशि पर गोचर करना उत्साह ओर नई चीजों से जुड़ने का समय भी दिखाता है. इस समय पर घरेलू ओर बाहरी दोनों ओर की स्थिति कुछ अधिक ही व्यस्तता वाली रह सकती है. मानसिक रुप से किसी के साथ लगाव का अनुभव भी होगा लेकिन दूरी का डर भी परेशान कर सकता है. इस महीने आपको सकारात्मक रुख मिलेगा. इस माह के मध्य में आपकी अत्यधिक तनावपूर्ण सोच में ठहराव आ सकता है. आपके अपने तनाव दूर होंगे और कुछ नए विचार सामने आएंगे.

धन से जुड़े मामलों में आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. आप निवेश के साथ-साथ बचत के बारे में भी सोच सकते हैं. बच्चों को लेकर सतर्क रहें. साथ ही आपको उनसे स्नेह प्राप्त होगा. घरेलू स्तर पर अधिक खर्चे भी आपको परेशान करेंगे लेकिन परिवार के सहयोग से आपको बेहतर विकल्प मिलेंगे.

धनु करियर फरवरी
काम काज के क्षेत्र में कुछ नए मौके उभर सकते हैं. शुरुआती समय पर यात्राएं भी होंगी लेकिन उनसे बहुत अधिक सहायता न मिल पाए पर माह के दूसरे भाग में आपकी भागदौड़ कुछ सकारात्मक फलों को देने में सहायक होगी. सेवा से जुड़े काम करने वालों के लिए समय परिवर्तन का है. आपको अपने काम में कुछ बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. लंबे समय से चली आ रही समस्याएं रुकेंगी. यह पूरी तरह खत्म तो नहीं होगा, लेकिन उम्मीद की कुछ किरणें जरूर आएंगी.

व्यापार में मिले-जुले परिणाम अधिक रहेंगे. कभी रफ्तार तेज होगी तो कभी धीमी. इस समय कर्ज लेने के बारे में न सोचें. पूरे भुगतान के साथ सामग्री खरीदें. व्यापार उद्योग में लगे लोगों के लिए बेहतर परिणाम आने का अनुमान है. इस समय पर संचार के कार्य, खेल कूद ओर अंतराष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होने का भी मौका मिल सकता है.

धनु राशि के छात्र फरवरी
विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा. आप अपनी पढ़ाई के प्रति चौकस रहेंगे और नए कामों में भी आपकी रुचि रहेगी. लेकिन, कुछ मौके ऐसे भी होंगे जिनकी वजह से आप अपना काम पूरा नहीं कर पाएंगे या इसका कारण कुछ रुकावटें हो सकती हैं. मौज-मस्ती और मस्ती में अधिक लिप्त न हों. पढ़ाई और खेल के बीच संतुलन बनाए रखें.

धनु स्वास्थ्य फरवरी
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह माह सामान्य रहेगा. आप अपने नियमित काम में व्यस्त रहेंगे लेकिन आपको वाहन सावधानी से चलाना चाहिए. संतान को लेकर माता-पिता थोड़े चिंतित रहेंगे. बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित होता दिख रहा है.सामान ओर अन्य चीजों को लेकर भी आप चिंता में होंगे जिसके चलते तनाव की स्थिति से राहत नही मिल पाएगा इसलिए कुछ समय के लिए अपनी जिम्मेदारियों को दूसरों को देना इतना गलत भी नही होगा. अपने खाने पीने में किसी प्रकार के नशे इत्यादि से बचें अन्यथा परेशानी हो सकती है. इसके साथ ही जोखिम भरे कामों में जोश दिखाने से भी परहेज करना अच्छा होगा.

धनु परिवार फरवरी
परिवार के मामले में आप अधिक व्यस्त रहेंगे. घर के छोटे-छोटे काम आपकी जिम्मेदारी बन सकते हैं. आप के खर्चों में सामान्य स्थिति अभी रहेगी ओर शायद कुछ निवेश इस समय लाभ प्रदान करने मेंं भी हेल्पफुल रह सकते हैं. दांपत्य जीवन में साथी को लेकर आप कुछ चिंता कर सकते हैं लेकिन ये समय एक दूसरे के लिए सहयोगी बने रहने का है. इस दौरान आप बच्चों के बारे में अधिक सोचेंगे. साथ ही किसी वरिष्ठ सदस्य का दबदबा आपको अपनी पसंद के अनुसार काम नहीं करने देगा. ऐसे में आप अपनी अधिकांश चीजों को छिपाएंगे. घर में कुछ धार्मिक समारोह आयोजित होंगे और घरेलू काम भी बढ़ेंगे.

धनु राशि के उपाय फरवरी
गायत्री मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करें. साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.

Posted in horoscope, planets | Tagged , , | Leave a comment

वृश्चिक फरवरी राशिफल

राशि स्वामी के दूसरे भाव में शुक्र के साथ युति संबंध का प्रभाव धनार्जन के क्षेत्र में नए मौके दिलाने वाला होगा, लेकिन इस समय अपनी जिद ओर क्रोध से कुछ दिक्कतें भी आ सकती हैं. कमाई के मामले में आपको मिले-जुले परिणाम मिलेंगे. भाग्य के कारण आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ राहत मिलती नजर अभी न आए इस समय तीसरे स्थान पर शनि का सूर्य बुध के साथ संबंध परिश्रम को बढ़ाने वाला होगा. अभी के समय पर मानसिक चिंताएं भी होंगी भाग्य के क्षेत्र में मिलेजुले फलों को आप देख पाएंगे. आप अपने लिए कुछ नई चीजें खरीद सकते हैं. अत्यधिक क्रोध से बचें. अपना नेतृत्व दूसरों पर न थोपें क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो आपको अच्छा लगे वह दूसरे को पसंद आए.

इस समय परिवार के लिए कई सारी जिम्मेदारियों का निर्वाह भी करने में आगे रह सकते हैं स्त्री पक्ष की ओर से भी जुड़ाव को अनुभव कर सकते हैं. बैंक और अन्य प्रकार के निवेश में काम जारी रह सकता है. आप दूसरों पर निर्भर भी हो सकते हैं. इस महीने में कुछ सकारात्मक रुख मिल सकता है. इस दौरान आपको अपनी इच्छा के अनुसार कोई काम करने का भी मौका मिलेगा.

वृश्चिक करियर फरवरी
आप अपने काम में काफी व्यस्त रह सकते हैं, इस समय के दौरान जो नए काम की तलाश में हैं उसमें भी कुछ अवसर मिल सकते हैं. काम की वजह से बहुत घूमने-फिरने के अवसर भी अधिक रहेंगे. सरकार की ओर से आपको परेशानी हो सकती है लेकिन धीरे-धीरे आपके काम में तेजी आएगी. बस बिचौलियों से सावधान रहें और अपने विचारों या योजनाओं को सभी को न बताएं.

कारोबारियों के लिए इस महीने की शुरुआती अवधि सामान्य रह सकती है. आप सामग्री बचाने में व्यस्त हो सकते हैं. प्रॉपर्टी से जुड़े कामों में भी आपको नए मौके मिल सकते हैं. आप नए सौदे कर सकते हैं. नए लोगों के साथ काम करते समय विवादों से बचें और शांति से काम लें.

वृश्चिक छात्र फरवरी
छात्रों के लिए अध्ययन की अवधि बेहतर रहेगी.कला एवं तकनीकी शिक्षा के लिए यह समय अच्छा रहेगा.अपनी कालेज या स्म्स्थान के लिए कुछ एक्स्ट्रा एक्टिविटी में शामिल होने का भी मौका मिलेगा. इस दौरान अपनी परीक्षा के लिए इन विषयों पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं. इस महीने आप कुछ दिलचस्प काम बहुत उत्साह के साथ करेंगे. महीने के मध्य के बाद आप साहसी कार्य करने के लिए भी उत्साहित रहेंगे. अपनी पढ़ाई में लापरवाही ओर आलस्य से बचें अन्यथा जरुरी चीजों पर से ध्यान हट जाने के कारण परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.

वृश्चिक स्वास्थ्य फरवरी
इस समय आप अपने खान पान के कारण भी सेहत से संबंधित परेशानी को देख सकते हैं मुंह ओर गले से जुड़े रोग परेशानी दे सकते हैं. अत्यधिक क्रोध ओर उत्तेजना से स्वयं को बचा कर रखना होगा. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ चिंता रह सकती है महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता होगी. हाई ब्लड प्रेशर ओर संक्रमण से ग्रसित हैं तो स्थिति और खराब हो सकती है. इसलिए अपने भोजन में संतुलित आहार को शामिल करें. क्रोध एवं वाणी पर नियंत्रण रखें. माता के स्वास्थ्य को लेकर भी आप चिंतित रहेंगे. अपने परिवार को समय दें और यदि आप अपने कठोर स्वर को त्याग देंगे तो यह अनुकूल होगा.

वृश्चिक परिवार फरवरी
परिवार में आपका ज्यादा दखल ठीक नहीं हो ऎसा अभी मुश्किल है. आप कई चीजों में खुद को शामिल देख पाएंगे. दूसरों को आपसे समस्या हो सकती है. टकराव होगा और आपका जिद्दी स्वभाव विवाद पैदा कर सकता है. भाई-बहनों से भी आपको थोड़ा नम्रता बनाए रखनी होगी क्योंकि वो आपकी बातों को दिल पर लगा सकते हैं. इस माह के दूसरे भाग से कुछ नई चीजों की खरिदारी की जा सकती है जो घर के लुक में बदलाव लाएगी.

आप कुछ लंबी दूरी की यात्राओं पर जा सकते हैं लेकिन यात्रा के दौरान आपको सावधान रहना होगा. अपने बड़ों के कहे अनुसार चीजों को समझें और जितना संभव हो उनकी सहमती को अपनाएं. वाहन संबंधी परेशानी आपको परेशान कर सकती है. आपकी वैवाहिक बातचीत भी सामने आ सकती है ओर प्यार के मामले में आप अपने साथी की ओर से कुछ अच्छे पलों को व्यतीत कर पाएंगे.

वृश्चिक उपाय फरवरी
श्री दुर्गा चालीसा ओर बजरंग बाण्ड का पाठ नियमित रुप से करें.

Posted in hindu calendar, horoscope, planets, transit | Tagged , , , | Leave a comment

तुला राशि के लिए फरवरी 2025

इस माह आप लोगों के लिए काफी फेरबदल वाला हो सकता है इस समय राशि स्वामी की स्थिति आप की मानसिक विचारधारा को प्रभावित करने वाली होगी. कुछ मामलों में आप दूसरों से अलग काम करने के पक्ष में भी होंगे. अपने लाभ को लेकर चिंता तो ही लेकिन साथ ही नई चीजों से जुड़ने का आप का जोश भी कम नही होगा.

राशि स्वामी के मगल के साथ होने पर आप में दुसाहसिक फैसलों को लेने का साहस उत्पन्न होगा. अपने आस पास के लोगों के साथ आप जितना करीबी मामला पाएंगे उतना ही दूरी भी आपको देखने को मिल सकती है. इस समय पर यदि संभव हो सके तो कोई बहुत अधिक फैसलों को लेने से बचें. कुछ नई वस्तुओं की खरीदारी में धन का व्यय बना रह सकता है.

तुला राशि के लिए फरवरी 2025 में कैरियर
काम काज में आप अपनी प्रतिभा को बेहतर दिखाने की चाह रखेंगे, इसलिए इस समय पर थोड़ा नियंत्रित होकर काम करना अधिक अनुकूल होगा. इस समय राशि स्वामी के तृतीयस्थ गोचर स्थिति के कारण कुछ कामों में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है. छोटी छोटी बातों में आप की मेहनत अधिक लग सकती है इसलिए इस समय पर धीमी गति एवं सोच विचार की पद्धति से आगे बढ़ना अधिक अनुकूल होगा.

कारोबार में धन का व्यय सीमित रुप से करना ही अनुकूल होगा. अभी के समय पर धोखा मिलने की संभावना भी बनी हुई है. जरूरी कागजी कार्यवाही से जुड़े कामों को अच्छे से देखभाल कर करें. आप को अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है.

तुला राशि के विद्यार्थियों के लिए फरवरी 2025
छात्रों को अपने लिए नए शोध से जुड़े कामों को करने का बेहतर अवसर मिल पाएगा. इस समय अध्यापकों की ओर से कुछ महत्वपूर्ण विषयों को बताया जा सकता है जो आने वाले सैमेस्टर के लिए काफी इम्पोर्टेंट होंगे. इस समय छात्र अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती के मूड में भी दिखाई दे सकते हैं.

प्यार और रोमांस से बचें क्योंकि एकाग्रता किसी न किसी रुप से खराब हो सकती है और ऎसा होने के कारण आपके अंक भी प्रभावित होंगे. छात्रों को घर से दूर जाकर पढ़ाई करने हेतु कुछ ओर इंतजार करना पड़ सकता है. प्रतियोगी परिक्षाओं में माह मध्य के बाद स्थिति अनुकूल दिखाई देती है.

तुला राशि के लिए फरवरी 2025 में स्वास्थ्य
स्वास्थ्य शुरुआती समय में थोड़ा दिक्कत दे सकता है कुछ बेकार की भागदौड़ थकान और मानसिक तनाव का कारण भी बन सकती है. इस समय पर अपनों की ओर से भी ध्यान पूरी तरह से न मिल पाए. राशि स्वामी के मंगल के साथ होने पर रक्त जनित विकार एवं क्रोध की अधिकता सेहत के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.

इस समय परिवर में माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ चिंता रह सकती है, माह के दूसरे भाग में खेल कूद या ऊंचाई के स्थान से चोट लगने की संभवाना रह सकती है. मौसम के बदलाव का प्रभाव भी हेल्थ पर पड़ सकता है.

तुला राशि के लिए फरवरी 2025 में परिवार
फैमली में एक दूसरे के सहयोग की कोशिशें आप द्वारा जारी रहेंगी लेकिन अभी के समय आप अपनी अलग कार्यशैली के कारण दूसरों के साथ बहुत अधिक तालमेल को न बिठा पाएं. इस समय बच्चों की ओर से किए जाने वाले प्रयास परिवार में कुछ अच्छे पलों को लाएंगे. घर में कुछ साज सज्जा से जुड़े बदलाव भी हो सकते हैं.

प्यार में आप थोड़े जोश में होंगे और साथ ही साथी के साथ घूमने का प्लान भी बना सकते हैं. इस समय यात्राओं में बहुत आनंद न मिल पाए इसलिए माह मध्य के बाद इस बारे में सोचना अधिक अनुकूल होगा.दांपत्य जीवन में साथी के साथ मिलकर कुछ निवेश से जुड़े काम शुरु कर सकते हैं. कुछ आवश्यक कामों में के लिए मित्रों की सहायता काम आ सकती है.

तुला राशि के लिए फरवरी में उपाय
दुर्गा चालिसा का पाठ नियमित रुप से किया करें.

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , | Leave a comment

कन्या राशि के लिए फरवरी 2025

कन्या राशि वालों के लिए इस माह राशि स्वामी की स्थिति प्रयास की अधिकता के साथ साथ कुछ् सकारात्मक प्रभाव भी देगी. अभी के समय में राशि स्वामी की मजबूती बहुत अधिक न हो पाने से वृथा की भागदौड़ ओर खर्च की अधिकता बनी रह सकती है. किसि काम को करने पर एक से अधिक प्रयास द्वारा उसकी प्राप्ति के योग अनुकूल बन पाएंगे. माह के दूसरे भाग में प्रतियोगिताओं का दौर भी रहेगा. बौद्धिकता के क्षेत्र में नए विचार और नई संभावनाओं का समय होगा.

ये समय कुछ नए लोगों के मेल जोल और साथ ही कानूनी कार्यों में उलझने की स्थिति को भी दर्शाता है. इस समय पर आप अपने विरोधियों से थोड़ा सावधान रहें. परिवार में बच्चों की शिक्षा एवं अन्य चीजों पर धन का व्यय अधिक हो सकता है. किसी छोटे से निवेश से लाभ की प्राप्ति होगी जो कुछ राहत देने वाली हो सकती है. व्यवहारिकता में बेहतर रुप से काम कर पाएंगे. अपने साथ साथ दूसरों के लिए भी बेहतर निर्देशक के रुप में सामने आ सकते हैं.

कन्या राशि के लिए फरवरी 2025 में कैरियर
यह महीना काफी व्यस्त रहने वाला है. आप बहुत सक्रिय रहेंगे अपने अधिकार्यों की ओर से कुछ अच्छे मौके भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आप इस समय अपने लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए उत्सुक रहेंगे. आप अपने काम के प्रति काफी मेहनती रहेंगे. इस महीने की शुरुआती अवधि में आप आर्थिक कार्यों में व्यस्त नजर आएंगे.

ये समय आपको अपने काम के साथ साथ कुछ महत्वपूर्ण चीजों को जानने और समझने का भी होगा कुछ अपने काम से जुड़ी पढ़ाई भी इस समय कर सकते हैं, टेकनिकल रुप से नई विशेषज्ञयता को समझने के लिए अनुकूल समय होगा. इस समय आप अपने साथ साथ दूसरों के लिए भी काफी सहायक बन सकते हैं. परिवार से आपको कुछ आर्थिक सहायता मिलेगी लेकिन आपमें दिखावा करने की प्रवृत्ति होगी.

कार्यक्षेत्र में मेहनत अधिक होगी लेकिन दूसरे माह भाग से बेहतर लाभ को भी प्राप्त करने में सक्षम होंगे. बिजनेस में पार्टनरशिप में काम करने का मौका मिलेगा. आपका काम को लेकर थोड़ा सजग होना चाहिए तभी आप बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. इस समय व्यापार में बदलाव देखने को मिलेगा.

कन्या राशि के विद्यार्थियों के लिए फरवरी 2025
छात्रों को अपना रचनात्मक पक्ष दिखाने का भी अवसर मिलेगा. रंगमंच या लेखन से जुड़े लोगों को अपने क्षेत्र में अच्छा करने का अवसर मिलेगा. साथ ही, वे दूसरों के सामने इतने प्रभावशाली होंगे. जो छात्र पढ़ाई के साथ कुछ पार्टटाइम काम की तलाश में हैं उन्हें मौका मिल सकता है. किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह और मदद काम आ सकती है. इस दौरान आपको यात्रा करने का भी मौका मिलेगा. छात्रों को खेल के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

कन्या राशि के लिए फरवरी 2025 में स्वास्थ्य
आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. भाई-बहनों से कुछ विवाद होगा. वहीं उनकी सेहत को लेकर आप काफी चिंतित रहेंगे. पिता की तबीयत खराब होने से आप काफी तनाव में रहेंगे. अत्यधिक क्रोध के कारण आप मानसिक रूप से भी परेशान हो सकते हैं. इस समय पर आप दूसरों को सलाह भी अधिक दे सकते हैं लेकिन उस सलाह को स्वयं पर लागू करना ज्यादा जरूरी होगा. गैस और स्नायु तंत्र से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का आप पर असर हो सकता है.

कन्या राशि के लिए फरवरी 2025 में परिवार
आपकी स्थिति अधिक संतोषजनक नहीं हो सकती है. कुछ मुद्दों पर आप अत्यधिक निराश भी हो सकते हैं लेकिन इस महीने के मध्य में आपको कुछ धार्मिक स्थलों की यात्रा करने का अवसर मिलेगा. इससे आप सकारात्मक रुख अपना सकते हैं.

इस महीने के दूसरे भाग में ग्रहों की स्थिति बदलने के कारण जीविका के लिए कमाई करना काफी श्रमसाध्य होगा लेकिन आप अपने काम को पूरा करने के लिए संभव प्रयास करेंगे. दोस्तों के साथ थोड़ी मस्ती होगी.

कन्या राशि के लिए फरवरी में उपाय
विष्णु सहस्रनाम का नियमित पाठ करें. गाय को हरा चारा खिलाएं.

Posted in horoscope, panchang, transit | Tagged , , | Leave a comment

सिंह फरवरी राशिफल 2025

सिंह राशि वालों के लिए इस माह का समय सूर्य का गोचर थोड़ा परेशानी दिखा सकता है. इस समय पर उतार-चढ़ाव बने रह सकते हैं. रशि स्वामी का शनि के साथ होना शुरुआती समय में अभी भी थोड़ा संघर्ष को दिखा सकता है. इस माह के आरंभ से ही यदि चीजों को सुचारु रुप से चलाना चाहते हैं तो शांत और स्थिर रहें. इस समय विरोधियों को भी मित्र बना कर काम करना अनुकूल होगा.

घर के बड़ों या अधिकारियों के साथ होने वाले विवाद से बचें. इस समय अपने साथी के साथ चिंता की स्थिति परेशान कर सकती है.खर्चों को अभी रोक पाना आसान नही होगा. इस समय कुछ कानूनी मसलों पर आप को राहत मिल सकती है. साहस द्वारा अपनी स्थिति को अच्छा कर सकते हैं. माह के दूसरे भाग में आप तेजी ओर स्वभाव में बदलाव को देख पाएंगे. आपको लेकर सकारात्मक माहौल होगा और लोग आपकी महत्ता को स्थान देंगे. कुछ धन लाभ के अवसर भी होंगे. मान-सम्मान पा सकते हैं सामाजिक क्षेत्र में काफी उत्साहित भी दिखाई देंगे.

सिंह कैरियर फरवरी 2025
आप अपने काम में काफी व्यस्त रह सकते हैं. आप अपने काम के कारण बहुत इधर-उधर घूमेंगे. इस समय कागजी कार्यवाही को ध्यान से करें. सरकार की ओर से आपको परेशानी हो सकती है लेकिन धीरे-धीरे आपके काम में तेजी आएगी. मेल जोल अधिक रह सकता है. बस बिचौलियों से सावधान रहें और अपने विचारों या योजनाओं को सभी को न बताएं.

कारोबारियों के लिए इस महीने की शुरुआती अवधि सामान्य रह सकती है. खर्चे बचाने में व्यस्त हो सकते हैं, प्रॉपर्टी से जुड़े कामों में भी आपको नए मौके मिल सकते हैं. आप नए सौदे कर सकते हैं और ये सौदे बहुत अधिक इंन्वेस्टमेंट से बचें. नए लोगों के साथ काम करते समय विवादों से बचें और शांति से काम लेना ही अनुकूल होगा. कारोबार में दूसरे भाग में थोड़ा बेहतर हो सकता है.

सिंह छात्र फरवरी 2025
विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई का समय बेहतर रहेगा. तकनीकी शिक्षा के लिए यह समय अच्छा रहेगा. आप इस दौरान अपनी परीक्षा के लिए इन विषयों पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं. इस महीने आप कुछ दिलचस्प काम बहुत उत्साह के साथ करेंगे.

महीने के मध्य के बाद आप साहसी कार्य करने के लिए भी उत्साहित रहेंगे. प्रतियोगी परिक्षाओं को लेकर संघर्ष अधिक होगा लेकिन सफलता का मौका भी आने वाले समय में बेहतर होगा.

सिंह स्वास्थ्य फरवरी 2025
इस समय आप में अत्यधिक क्रोध रह सकता है और कुछ चिड़्चिडाहट भी फील कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप हाई ब्लड प्रेशर से ग्रसित हैं तो स्थिति और खराब हो सकती है. इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.

अपने घर के वरिष्ठ सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर भी आप चिंतित रहेंगे. अपने परिवार को समय दें और यदि आप अपने कठोर भाषा को त्याग देंगे तो यह अनुकूल होगा.

सिंह परिवार फरवरी 2025
परिवार में आपका ज्यादा दखल ठीक नहीं होगा. दूसरों को आपसे समस्या हो सकती है, टकराव होगा और आपका जिद्दी स्वभाव विवाद पैदा कर सकता है. भाई-बहनों से भी आपको शिक्षा मिल सकती है. आप कुछ लंबी दूरी की यात्राओं पर जा सकते हैं लेकिन यात्रा के दौरान आपको सावधान रहना होगा.

वाहन संबंधी परेशानी आपको परेशान कर सकती है. आपकी वैवाहिक बातचीत भी सामने आ सकती है. सामाजिक क्षेत्र में आप के लिए जरुरी है की विवाद से दूर रहें. समाज के कल्या से जुड़े कामों में शामिल होंगे. प्रेम और रिश्तों में आप बहुत अधिक कोशिशें कर सकते हैं. विवाह से जुड़े मसलों में आपके लिए समय अनुकूल है.

सिंह उपाय फरवरी 2025
अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद लें और यात्रा के समय कोई मीठी वस्तु का सेवन करके ही यात्रा आरंभ करें.

Posted in planets, transit | Tagged , , | Leave a comment

कर्क फरवरी राशिफल 2025

इस माह के शुरुआती दौर में आप में अधिक उत्साह और जोश देखने को मिल सकता है. आप अपने काम के प्रति बहुत सतर्क हो सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी और निराशा से बचें क्योंकि दोनों ही चीजें आपको प्रभावित करेंगी. आपके व्यवहार में बदलाव के कारण आपकी दोस्ती भी प्रभावित होती दिख रही है.

धन के संदर्भ में धन प्राप्ति की संभावना है, लेकिन आप उसका उचित उपयोग नहीं कर पाएंगे. परिवार के सदस्यों से जुड़ा कोई मामला तनावपूर्ण रहेगा. आप इस अवधि में बचत से ज्यादा खर्च के बारे में सोचेंगे.ये समय भागदौड़ और व्यस्ताओं वाला रह सकता है. आपके प्रयासों में तेजी होगी लेकिन साथ ही आप पर विरोधियों का दबाव भी बनेगा. ये समय संभल कर फैसलों को लेना का होगा.

कर्क कैरियर फरवरी 2025

आप ऑफिस से छुट्टी लेने के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन हो सकता है कि अभी आपको छुट्टी न मिले. नए नियम लागू होने के कारण हर चीज का हिसाब रखना पड़ता है. ऐसे में आपके काम का दबाव बढ़ेगा और आप कार्यों को पूरा करने में अधिक समय ले सकते हैं. प्रतिस्पर्धा काफी तेज होगी ओर सफलता प्राप्ति में संघर्ष काम आएगा.

आपके उग्र और उतावले स्वभाव के कारण काम पूरा होने में देरी हो सकती है. दूसरों के काम को पूरा करने पर भरोसा करके आप अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं हो सकते. इस दौरान आपके साथ विश्वासघात भी हो सकता है. जितना हो सके हर काम को अपनी देखरेख में ही पूरा करें.

कर्क छात्र फरवरी 2025

छात्रों में पढ़ाई में देरी करने की आदत विकसित हो सकती है जो सही नहीं है. एकाग्रता में कमी के कारण आपको निराशाजनक परिणाम मिल सकते हैं. आप पढ़ाई के बजाय अन्य चीजों के प्रति अधिक रुचि दिखा सकते हैं. इस वजह से आपको माता-पिता से डांट भी पड़ सकती है. इसलिए, छात्रों को भी पूरी तरह से पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

ये समय रिसर्च वर्क के लिए अच्छा रह सकता है इसलिए अभी अपनी तैयारी पर ढ़ीलाई न बरती जाए. विदेश शिक्षा के भी अनुकूल अवसर उभर सकते हैं.

कर्क स्वास्थ्य फरवरी 2025

आपको अपने और परिवार के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा. पेट में जलन के कारण मुंह में छाले हो सकते हैं. अपने खान-पान पर थोड़ा ध्यान दें. फास्ट फूड खाने से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर देखा जा सकता है.

फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो सकती है. समय पर भोजन करें और ताजे फलों का सेवन करें. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर भी सजग रहने की जरुरत होगी. इस समय क्रोध से बचें ओर अपने आपको सामान्य दैनिक एक्सरसाइज में शामिल करें ये हेल्थ के लिए बेहतर होगा.

कर्क परिवार फरवरी 2025

घर में किसी न किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों में तनाव की स्थिति देखी जा सकती है. आपके पास धैर्य की कमी के कारण विवाद बढ़ सकता है. पड़ोसियों की मदद से आप अपना काम पूरा कर पाएंगे. अगर आप कोई सरकारी काम करना चाहते हैं तो उसमें देरी न करें. इसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करें.

जीवनसाथी के साथ प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. जीवनसाथी के साथ छोटी-छोटी यात्राओं पर भी जा सकते हैं. इस दौरान आप अपने रिश्तेदारों से अक्सर मिलने जाएंगे. बच्चों के धमाचौकड़ी बनी रहने वाली है. इस समय घर पर लोगों का आना जाना भी लगा रहेगा. व्यस्तता का समय हैं और साथ ही नए संपर्क से जुड़ने का भी. सामाजिक रुप से आप काफी आगे रह सकते हैं. विवाह पूजा पाठ इत्यादि कार्यों में शामिल भी होंगे.

कर्क उपाय फरवरी 2025

सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करें. चंद्रमा के मंत्रों का भी जाप करें.

Posted in planets, transit | Tagged , , | Leave a comment

मिथुन राशि के लिए फरवरी 2025

मिथुन राशि वालों के लिए फरवरी माह की शुरुआत कुछ धीमी रह सकती है क्योंकि अभी बुध का गोचर आपकी राशि से आठवें स्थान पर हो रहा है, साथ ही इस समय बुध शनि सूर्य युति का योग भी बना हुआ है और बुध वक्री भी हैं. माह मध्य के बाद इस युति का समापन होगा, तो इस समय चीजों को जीतना संभव हो धैर्य के साथ करना बेहतर होगा.

बौद्धिकता एवं व्यवहार में अलग रुख दिखाई देगा. कुछ मामलों में लाभ भी देखने को मिल सकता है और माह मध्य के बाद से स्थिति में बदलाव के संकेत भी मिल सकते हैं. ये समय अचानक से काम में बदलाव ओर समझौतों पर काम शुरु करने का भी होगा. दृष्टिकोण में बदलाव ओर नई सोच विकसित होती दिखाई देती है.

मिथुन राशि के लिए फरवरी 2025 में कैरियर
नौकरी पेशा लोगों के लिए ये समय अपने प्रतिद्वंदियों के साथ ताल मेल बनाए रखने की आवश्यकता को दर्शाता है. इस समय किसी भी प्रकार की गुटबाजी से स्वयं को दूर रखना ही अनुकूल होगा. काम के क्षेत्र में आप कोई नई योजनाओं पर विचार शुरु कर सकते हैं. अस्थाई लेकिन नई काम की प्राप्ति के संकेत भी है.

कारोबार में निवेश से जुड़े बड़े मसौदों को अभी करना अनुकूल न हो पाए. लेकिन दूरस्थानों से लाभ का मौका, इस्पात एवं धातु से जुड़े उद्योग कुछ बेहतर लाभ मिलने की संभावना भी मिल सकती है. इस समय पर कुछ गोपनीय बातें सामने भी आ सकती हैं और आवश्यक बातों पर जितना ध्यान बनाया जाएगा उतना अच्छा होगा. यात्रा हो सकती है और स्थान परिवर्तन का अवसर भी मिल सकता है.

मिथुन राशि के विद्यार्थियों के लिए फरवरी 2025
छात्रों के लिए ये समय मिलाजुला सा रह सकता है. शुरुआती दौर में एकाग्रता की कमी ओर लापरवाही पढ़ाई में बाधा दे सकती है. लेकिन बौद्धिकता मेंविस्तार होगा. नई चीजों से जुड़ने का भी समय है. उच्च शिक्षा हेतु अनुकूल वातावरण मिल सकता है.

जो छात्र शोध कार्यों में लगे हुए हैं वह इसमें अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. छात्रों को अपने गुरुजनों की ओर से भी कुछ दिशा निर्देश मिल सकते हैं जो आने वाले समय के लिए लाभदायक बनेंगे.

मिथुन राशि के लिए फरवरी 2025 में स्वास्थ्य
इस माह का समय स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की ओर ध्यान दिलाने वाला होगा. स्नायु तंत्र एवं मांसपेशियों से जुड़े रोग कुछ परेशानी दिखा सकते हैं.

इस समय पर जरूरी है की दुसाहसिक कार्यों में खुद को बहुत अधिक उलझाने से बचें. परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य के चलते चिंता रह सकती है इस समय योग या दैनिक कार्यों में संतुलित आहार क्रिया इत्यादि को शामिल करने से लाभ मिलेगा.

मिथुन राशि के लिए फरवरी 2025 में परिवार
परिवार एवं घरेलू क्षेत्र में आप अपने काम और जिम्मेदारी के प्रति सजग होंगे लेकिन अन्य लोगों की ओर से आपको बहुत अधिक सहयोग न मिल पाए. अचानक से होने वाले खर्चों के कारण अपनी बचत में से कुछ धन निकालने की आवश्यकता भी पड़ सकती है.

संतान पक्ष का सहयोग आपको मिलेगा और उनके साथ कुछ अच्छे पलों को व्यतीत भी कर पाएंगे. माह के आरंभ में कुछ सुस्ती और कार्यों के उचित प्रकार से न हो पाने के चलते प्रयास अधिक करने पड़ सकते हैं.

माह मध्य के बाद स्थिति में बदलाव होगा और कुछ सकारात्मक चीजें देखने को मिल पाएंगी. इस समय के दौरान परिवार के साथ किसी यात्रा का अचानक से बन सकता है मौका. पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों पर भी आप इस समय भागदौड़ कर सकते हैं.

मिथुन राशि के लिए अप्रैल में उपाय
इस समय के दौरान बुध गायत्री मंत्र का जाप करना शुभदायक होगा “ऊँ चन्द्रपुत्राय विदमहे रोहिणी प्रियाय धीमहि तन्नोबुध: प्रचोदयात।”

Tagged , , | Leave a comment

वृष राशि के लिए फरवरी 2025

राशि स्वामी के अष्टम भाव में स्थिति के चलते आपको धन से संबंधित कमी परेशान कर सकती है. आप अपनी खरीदारी को मन अनुरूप न कर पाएं. लेकिन इस समय यदि आप अभी से ही कटोती बनाए रखते हैं तो आपके लिए आने वाले समय में बचत का लाभ प्राप्त होगा.

दूसरों से मदद की इच्छा रखने से आप स्वयं की जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं हो सकते, अत: स्वयं को ही अधिक प्रबल बनाए. बच्चों की ओर से भी कुछ चिंता रह सकती है. उनकी शैतानियां भी इस दौरान अधिक हो सकती हैं. माह मध्य के बाद स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा लेकिन अभी के समय में चीजों को जितना शांति से किय अजा सके उतना अनुकूल होगा. जल्दबाजी से बचें और सुनियोजित रुप से काम में आगे बढ़ें.

वृष राशि के लिए फरवरी 2025 में कैरियर
किसी भी शार्टकट द्वारा धन की प्राप्ति के लिए प्रयास करने से आप पीछे न हटें ऎसे में जरूरी है की अन्य बातों पर ध्यान दिया जाए. इस समय गुप शत्रुओं की ओर से भी परेशानी अधिक रह सकती है. इसलिए आपकी ये कोशिश आपके लिए परेशानी का सबब भी हो सकती है. अपने निर्णयों को थोड़ा संभल कर करें.

आपकी यात्राओं से कुछ अच्छे नतीजे भी मिलेंगे और नए व्यावसायिक सौदे भी बनेंगे. नौकरी में आपके मित्र आपके लिए कुछ मददगार सिद्ध हो सकते हैं, साथ ही सह कर्मियों के साथ मिलकर आप अपने पड़े हुए कामों को थोड़ा जल्द निपटा सकते हैं. इस समय पर धैर्य और शांति के साथ काम करना अनुकूल होगा.

वृष राशि के विद्यार्थियों के लिए फरवरी 2025
शि़क्षार्थियों के लिए समय बहुत सोच-विचार वाला रहेगा. छात्रों के लिए अब जो समय है वो थोड़ा कशमकश से भरा रहने वाला है. आप अपने नतीजों के प्रति भी काफी चिंतित रहने वाले हैं. लेकिन वहीं आपको इस समय अपने लिए आने वाले फिल्ड का चयन भी करना होगा.

दुविधा भी रहेगी ऐसे में लोगों की सलाह को भी सुनें ओर अच्छे से सोच विचार द्वारा आगे बढ़े.

वृष राशि के लिए फरवरी 2025 में स्वास्थ्य
स्वास्थ्य अधिक अनुकूल नहीं रहेगा. कोई न कोई दिक्कतें ऐसी रहेंगी जो आपको मानसिक और शारीरिक रूप से तंग करने वाली होंगी.

छठे और अष्टम का संबंध होने से स्थिति इन बातों की ओर इशारा करती प्रतीत होती है. वहीं जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर भी आप अधिक चिंता में रहेंगे.

वृष राशि के लिए फरवरी 2025 में परिवार
परिवार में आप सुकून के लम्हों की तलाश में रहेंगे, मन मुटाव की परिस्थितियां पैदा न होने दीजिए और समस्याओं के प्रति थोड़ा सचेत रहें. मेहमानों के आवागमन से आप थोड़े व्यस्त भी रहेंगे. स्वयं के लिए समय निकाल पाना कठिन होगा. अपने लोगों के साथ सौहार्द पूर्ण संबंध बनाने से ही आप मानसिक ओर आत्मिक संतोष को प्राप्त कर सकते हैं.

घर की रख रखाव पर भी आप कुछ धन लगा सकते हैं. माता-पिता की ओर से कुछ सहयोग की उम्मीद बंधती नजर आती है. दांपत्य जीवन में साथी का सहयोग कुछ हेल्प कर सकता है. पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों का जीवन पर प्रभाव देखाई देगा. इस समय के दौरान जितना संभव हो अपनी बातों को लेकर अडिग होने से बचें.

वृष राशि के लिए फरवरी में उपाय
इस समय आपको नियमित रूप से शिवलिंग पर दुग्ध अभिषेक करना चाहिए.

Tagged , | Leave a comment

मेष राशि के लिए फरवरी 2025 का राशिफल

मेष राशि वालों के लिए इस समय पर नए विकल्पों के साथ संभावनाएं भी उभरेंगी. आर्थिक स्थिति के लिहाज से ये समय सामान्य रह सकता है कुछ अचानक से होने वाले लाभ भी देखने को मिल सकते हैं. राशि स्वामी के अनुकूल स्थिति के कारण भाग्य का सहयोग धनार्जन से जुड़े मामलों में आय के स्त्रोत उत्पन्न करने वाला होगा.

किसी अपने की ओर से भी कुछ आर्थिक सहायता मिल सकती है.कुछ आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी में धन व्यय होगा ओर साथ ही वस्त्र या अन्य महंगी चीजों की प्राप्ति भी होती दिखाई देती है. माह मध्य के बाद संतान का सहयोग आपके लिए अनुकूल रह सकता है. इस समय पर अपने जीवन साथी को लेकर आप स्वास्थ्य से जुड़ी बातों पर कुछ धन खर्च कर सकते हैं.

नौकरी और व्यवसाय
काम के क्षेत्र में स्थिति पक्ष में रह सकती है. कुछ नए प्रोजेक्ट मिलने से काम में तेजी भी होगी और साथ ही अपनों की ओर से सकारात्मक रुप से चीजों को आगे ले जाने में सक्षम भी होंगे. जो लोग काम की तलाश में हैं उन्हें काम मिल सकता है और एक लम्बे समय तक उससे जुड़ने का लाभ भी होगा. कारोबार में इस समय साथ मिलकर नई चीजों को आजमा सकते हैं.

इलैक्ट्रानिक या मैट्ल से जुड़े कारोबार में तेजी देखने को मिल सकती है. राजनीति के क्षेत्र में काम कर सकते हैं और सामाजिक क्षेत्र में आप दूसरों के साथ मिलकर बेहतर भागीदारी से आगे बढ़ सकते हैं. इस समय पर माह मध्य के बाद से चीजों की शुरुआत करना बेहतर होगा और साथ ही पूंजी का बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट से बचना चाहिए जिससे की आर्थिक स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

शिक्षा
शिक्षा के क्षेत्र में इस शुरुआती समय पर थोड़ा मेहनत करने की आवश्यकता अधिक होगी. कुछ कारणों से पढ़ाई में एकाग्रता की कमी भी रह सकती है. गुरुजनों की ओर से सख्त दिशा निर्देश मिलने से चिंता भी बढ़ सकती है लेकिन यही समय है जब आप बेहतर काम करके भी दिखा सकते हैं और माह मध्य के बाद से इस ओर आप के प्रयास काफी अच्छे और सकारात्मक होंगे.

नई चीजों से जुड़ने का समय होगा. अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुछ नोटस और जरूरी चीजों को अभी से अपने पास एकत्रित करना बेहतर होगा आने वाले समय के लिए अभी की हुई तैयारी काफी अच्छे परिणाम दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती है. एकाग्रता भी बेहतर होगी. मौजस्मस्ती के चलते अपनी पाकेटमनी को कहीं ज्यादा खर्च न कर दें इस बात को ध्यान में रखने की जरूरत भी होगी.

स्वास्थ्य
सेहत को लेकर मौसम का प्रभाव अधिक परेशान कर सकता है इसलिए फैशन के चक्कर में हेल्थ की अनदेखी से बचने की जरूरत है. कुछ खान पान में बदलाव और पेट में गर्मी होने से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.

काम में होने वाला तनाव सेहत पर भी दिखाई दे सकता है इसलिए जितना संभव हो खुद को इससे बचा कर रखें. घर के वरिष्ठ सदस्यों की ओर भी ध्यान देने की जरूरत है और लापरवाही से बचना होगा. चिकित्सिय जांच समय समय पर करवाना अच्छा होगा. इस समय क्रोध और हड़बड़ी में आकर काम न करें अनथा परेशानी हो सकती है.

परिवार
घरेलू जीवन में अपनों के साथ शुरुआती समय बहुत अनुकूल न रह पाए. कुछ बातों पर असहमती के चलते चिंता और तनाव भी उभर सकता है. बच्चों और बड़ों के मध्य वैचारिक असमानता अभी बनी रहने वाली है.

अभी इस समय के दौरान शांति के साथ जितना बातों को सुलझा सकते हैं उतना अच्छा होगा. माह मध्य के बाद स्थिति सामान्य होने लगेगी. कुछ धार्मिक एवं मांगलिक कामों में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा. ये समय दोस्तों के साथ मिलकर कुछ मस्ती और ट्रैवलिंग को भी दर्शाता है.

उपाय

शिवलिंग पर अभिषेक करते समय रुद्राष्टक का पाठ करें.

Posted in transit | Tagged , , | Leave a comment

2024 के लिये मीन राशि का राशिफल – 2024 pisces Horoscope in Hindi – pisces 2024 Hindi Rashifal

मीन राशिफल 2024 – पैसा और वित्तीय स्थिति

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय

वित्तिय मामलों के लिए तिमाही का ये समय अनुकूल रह सकता है. इस समय पर कुछ आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती दिखाई देती है. तिमाही के आरंभिक समय पर काम के क्षेत्र से लाभ की स्थिति सामने होगी लेकिन तिमाही का दूसरा भाग आर्थिक क्षेत्र में मिला जुला परिणाम दे सकता है. इस समय पर परिवार के लिए और संतान की ओर खर्च की अधिकता बनी रह सकती है. 

आपके लाभ में कमी नहीं होगी, परंतु इसके साथ ही आपके लिए व्यर्थ के खर्चों को रोक पाना आसान नहीं होगा. 

बचत प्रभावित हो सकती है. सामाजिक क्षेत्र में होने वाले काम में भी धन का व्यय हो सकता है. धन स्वास्थ्य पर  घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति में खर्च होता दिखाई दे सकता है. तिमाही के अंतिम पड़ाव में बाहरी क्षेत्र से लाभ की प्राप्ति होगी और साथ ही धन का व्यय भी होगा तो कुल मिलाकर ये तिमाही कई मामलों में मिले जुले प्रभाव दे सकती है. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस तिमाही में आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है. इस समय के दौरान लाभ और खर्च दोनों के स्वामी काफी मजबूत स्थिति में हैं तो जहां खर्च होगा वहां लाभ भी जरूर मिल सकता है. जो लोग बाहरी क्षेत्र में काम करते हैं उन्हें अच्छे लाभ मिल सकते हैं. इस समय के दौरान शेयर मार्किट और कुछ गुप्त गतिविधियों में लग सकता है. 

तिमाही के इस समय पर अपने लिए कुछ ख़रीदारी भी हो सकती है. भूमि और वाहन के मामलों में पैसों का खर्च होगा. पैतृक संपत्ति से संबंधित मसलों में लाभ की प्राप्ति हो सकती है. कोर्ट कचहरी एवं वाद विवादों को निपटाने में भी धन का कुछ भाग खर्च हो सकता है.  

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय 

इस तिमाही में आप को बचत और निवेश के बारे में आगे बढ़ने का अच्छा मौका मिल सकता है. अपने साथ साथ आप दूसरों के लिए भी कई जरुरी कामों को कर सकते हैं. आप अपने काम में आगे बढ़ सकते हैं. दोस्तों के साथ मिलकर कुछ नई चीजों पर विचार होगा और हो सकता है अपने काम में कुछ धन लगाने का सोचें और ये आने वाले समय में आपके लिए अच्छे रिटर्न का काम कर सकता है. परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा आपको पूर्ण रुप से सहायता न मिल पाए. इस समय ऋण लेने के लिए आप दोस्तों के पास भी जा सकते हैं और उस ओर से आपको मदद मिल सकती है.

तिमाही मध्य के दौरान आप अपने घरेलू खर्चों के चलते थोड़ा अधिक हाथ पैर चलाने वाले हैं और जोड़ तोड़ द्वारा कुछ बेहतर फैसले ले सकते हैं. दूर स्थान पर जाकर काम करने हेतु कुछ धन खर्च करना पड़ सकता है. आवश्यक दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक रखें अन्यथा व्यर्थ में खर्च बढ़ सकता है. माता-पिता की ओर से कुछ आर्थिक मदद मिल सकती है. एजुकेशन के लिए भागदौड़ करने का समय है और साथ ही आवेदन एवं प्रवेश हेतु पैसों की आवश्यकता रह सकती है. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय 

इस तिमाही में शुरुआती समय पर छोटे मोटे खर्चे लगे रह सकते हैं. घर के रख रखाव पर कुछ धन खर्च हो सकता है. आपके लिए ये समय कुछ नए अवस्र दिलाएगा और अचानक से धन लाभ की प्राप्ति भी हो सकती है. काम के लिए इस समय पर प्रतिस्पर्धा अधिक हो सकती है और मौके मिलने की अच्छी संभावना भी बनती है. 

लॉटरी या अप्रत्याशित अधिग्रहण के द्वारा आर्थिक लाभ मिलने के भी संकेत हैं.वहीं बाहरी स्तर पर कुछ लाभ मिलने की उम्मीद की जा सकती है. आर्थिक स्थिति में नरमी बनी रहेगी लेकिन अपने काम ओर अपनी किसी योग्यता द्वारा आप प्रसिद्धि और पैसा प्राप्त कर सकते हैं. ग्रहों के प्रभाव के कारण धन संग्रह करने में कुछ बाधाएं आ सकती हैं. साथ ही आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. आपको किसी भी प्रकार से पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. मंगल का बारहवें भाव में स्थित होना किसी धोखे के माध्यम से हानि को दर्शाता है. 

मीन  राशिफल 2024 – कैरियर और प्रोफेशन 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय 

इस तिमाही में कम को लेकर किया गया परिश्रम अनुकूल परिणम दे सकता है. नए अनुबंध मिल सकते हैं तथा लोगों के साथ मिलकर काम करने के अच्छे मौके होंगे. उच्च पद प्राप्ति के लिए आने वाले समय में मार्ग प्रशस्त होंगे. किसी महिला पक्ष का सहयोग काम में विस्तार को दे सकता है. कुछ यात्राएं अधिक रह सकती हैं और काम अधिक बढ़ सकता है. प्राइवेट सैक्टर में नियुक्ति के अच्छे मौके मिल सकते हैं. अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ सकता है लेकिन लाभ भी प्राप्त होगा. काम में चेंज के चलते नए लोगों के साथ काम करने का मौका भी प्राप्त होगा. बदलाव के चलते कुछ परेशानी होगी लेकिन भाग्य का सहयोग मिलेगा. आप कई लोगों को रोज़गार प्रदान कर सकते हैं.    

काम के क्षेत्र में किसी योग्य व्यक्ति की सलाह काम आ सकती है. आर्थिक पक्ष मजबूत हो सकता है. बौद्धिकता इस समय काफी परिपक्व दिखाई देगी. काम को लेकर बहुत सी नई नीतियों को ला सकते हैं. कारोबार से जुड़े लोगों में आलस्य दिखाई दे सकता है ऎसे में काम समय पर न हो पाए और समय भी लग सकता है. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस तिमाही में काम के क्षेत्र में आप कुछ अधिक व्यस्त रह सकते हैं. बाहरी संपर्क बनेंगे और उनसे कुछ नए सौदे मिलने की उम्मीद दिखाई दे सकती है.  काम को दूर स्थानों पर ले जाने की सोच भी इस समय अधिक काम कर सकती है. अपने आस पास के लोगों के साथ आप का तालमेल बहुत बेहतर न हो लेकिन स्थिति नियंत्रण में रह सकती है. बहुराष्ट्रिय कंपनियों में काम के अच्छे मौके मिलेंगे. साथ ही छात्रों को भी काम में नई प्लेसमेंट का समय बहुत काम आ सकता है. योजनाओं को सभी के समक्ष न रखना चाहें या फिर अभी बड़े स्तर पर काम न शुरू करके छोटे स्तर पर भी अपने काम को आगे लेकर बढ़ सकते हैं. 

काम काज में कुछ कमियां हो सकती हैं. इस स्थिति में किसी उन लोगों की सलाह काम आ सकती है जो अनुभवी हों. अपनों का सहयोग भी आपको आगे बढ़ने में सहायक हो सकता है. लगातार किए जाने वाले प्रयासों से आप में निराशा का भाव भी बढ़ सकता है. कार्यक्षेत्र में बदलाव बना रहेगा. मानसिक रूप से आप उचित रूप से फैसले न ले सके एवं आपके फ़ैसलों में भी बदलाव दिखाई देंगे. आपका लाभ किसी न किसी कारण से ऐसे ख़र्चों में व्यय होगा जिसके चलते आप बहुत तनाव में रहेंगे. विरोधियों की ओर से भी आप पर दबाव की स्थिति बनी रहती दिखाई देती है. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय 

नए काम की तलाश अभी जारी रहेगी. अगर कहीं आप काम में लगे हुए हैं, तो बदलाव और स्थान परिवर्तन की स्थिति भी देखेंगे. जो लोग पार्टनर्शिप में काम करते हैं, उन्हें अभी कुछ दिक्कत होगी. आप एक दूसरे के फ़ैसलों से पूर्ण सहमत ना हो पाएं. या इस समय नीतियों को लेकर थोड़ा भ्रम भी रहेगा और गलतफमियां भी स्थान पा सकती हैं. 

आपको कार्यक्षेत्र में इस बार अधिक प्रयास करना पड़ सकता है. आप कार्य स्थल को विस्तार देने अथवा अपने काम के सिलसिले में छोटी यात्राओं पर जा सकते हैं. कुछ नई योजनाएं बनाकर उन्हें कार्यान्वित करने में प्रयासरत रह सकते हैं. समय अनुकूल रहेगा लेकिन माह मध्य तक आपको कुछ प्रतिस्पर्धाओं से होकर गुजरना पड़ सकता है. आप अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर ही आगे बढ़ पाएंगे. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय  

काम-काज में इस समय आप अपने मनोबल को गिरने ना दें और ना ही स्वयं को कमजोर माने. दृढ़ता से आगे बढ़ते रहें. तर्क करें लेकिन कुतर्क का सहारा ना लें. कार्यक्षेत्र पर परिवर्तन भी हो सकता है लेकिन यह परिवर्तन आपके मनोकूल शायद ना हो पाए. इसलिए मन में कुछ व्याकुलता भी बनी रह सकती है. साझेदारी का व्यवसाय करने वाले लोगों को अपना लक्ष्य पाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. माह मध्य बाद शत्रु आप पर प्रभावशाली रुप से हावी हो सकते हैं. 

आपको अत्यधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है. गुरु के राशि परिवर्तन के बाद आपको कुछ सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. आपको कार्यक्षेत्र में अनेकों बार असफलताएं देखने के बाद सफलता मिलने की संभावना बनती है लेकिन परिश्रम द्वारा आप अपने लक्ष्यों को पाने में कामयाब हो सकते हैं. आप अपने मनोबल को बनाए रखें .इस समय आप अपनी परियोजनाओं को लेकर गुप्त रूप से भी काम करेंगे जिस विषय को आप दूसरों के समक्ष न प्रस्तुत करना चाहें. 

मीन  राशिफल 2024 – हैल्थ और फिटनेस 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय

तिमाही का ये समय शुरुआती दौर में सामान्य रह सकता है. परिवार के बड़े बुजुर्गों की हेल्थ के कारण कुछ चिंता रह सकती है. श्वास संबंधी दिक्कतें परेशानी दे सकती हैं. भोजन में अरुचि की समस्या भी रह सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से स्थिति मिले-जुले प्रभाव वाली होगी. काम के कारण आप काफी परेशान रहेंगे. ऐसे में आप थकान का अनुभव करेंगे. दांतों से संबंधित रोग भी परेशान कर सकते हैं. यदि आपको कमज़ोरी महसूस हो रही है, तो एक बार चिकित्सक की सलाह अवश्य लें. गर्भवती महिलाओं को अपनी सेहत का अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है और ज्यादा भाग दौड़ ना करें. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस तिमाही में आप उत्साह और जोश के साथ काम करने वाले होंगे. आप मानसिक रूप से बेचैन दिखाई देंगे और सोच विचार में अधिक रहेंगे. इस समय आपकी वाणी और बुद्धि प्रभावित रहेगी. क्रोध से बचें अन्यथा तनाव बढ़ सकता है.  वाणी में क्रोध हो सकता है और साथ ही मुख, गले से जुड़े रोग उभर सकते हैं. रक्त संबंधी रोग परेशानी का सबब बन सकते हैं. इस समय जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर भी आपकी चिंताएं रहेंगी. मानसिक बेचैनी और तनाव के कारण आपका ध्यान भटकाव की ओर रह सकता है. कुटुम्ब के सदस्यों में किसी को अचानक ही सेहत से संबंधी परेशानी उभर सकती हैं. लड़ाई झगड़े की स्थिति भी उत्पन्न होती दिखाई देती है. अत: स्वयं को शांत रखते हुए कार्य करें. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय  

इस समय आप स्वयं से ज्यादा संतान की ओर से चिंतित दिखाई देंगे. साथ ही जीवनसाथी की ओर से सहयोग न मिल पाने के कारण भी आपकी स्थिति थोड़ी निराशाजनक हो सकती है. तनाव से जुड़ी परेशानियाँ घेर सकती हैं. लीवर और पेट से जुड़े रोग परेशानी दे सकते हैं. इस समय लापरवाही ना बरतकर समय पर चिकित्सक की उचित सलाह लेना अनुकूल होगा. स्त्री पक्ष को विशेष स्वास्थ्य का ख्याल रखने की आवश्यकता होगी. संक्रमण संबंधित समस्या से गुजरना पड़ सकता है. अपना ध्यान रखें और साफ सफाई के प्रति जागरूक रहना चाहिए.  

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक का समय  

इस तिमाही के आरंभिक दौर में आप स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से कुछ परेशान रह सकते हैं और इस कारण किसी भी चीज का आनंद न ले पाना मुश्किल लगेगा. काम की अधिकता थकान को बढ़ने वाली होगी. इस समय के दौरन कुछ पुरानी व्याधियां भी उभर सकती हैं. छोटे भाई बहनों का ख्याल रखें एवं उनकी जरूरतों के प्रति सचेत रहें. तिमाही मध्य के दौरान माता के स्वास्थ्य में कमी देखी जा सकती है. जिन लोगों को हृदय संबंधी तकलीफें हो रखी हैं, उन्हें डॉक्टरी सलाह लेते रहने की जरूरत है. इस दौरान संक्रमण से प्रभावित होने की अधिक संभावना बनी 

अग्नि, धारदार वस्तु अथवा वाहन इत्यादि से परेशानी हो सकती है. 

मीन  राशिफल 2024 – परिवार

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय

इस तिमाही के समय पर चीजें आपके पक्ष में काम कर सकती हैं, साथ ही कुछ न कुछ मामलों आप ऎसे फैसले ले सकते हैं जो काफी मुश्किल होंगे. बड़ों का सहयोग काम आएगा. भाई बंधुओं के साथ मिलकर कुछ बेहतरीन काम कर सकते हैं. अपने लोगों के साथ मिलकर कुछ सामाजिक कार्यों को भी किया जा सकता है. इस समय पर कुछ फंग्शन इत्यादि में शामिल होंगे ओर साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने को भी मिलेगा. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस तिमाही में घर पर लोगों का आगमन हो सकता है. किसी प्रकार की भू-संपदा की ख़रीद-फरोख्त का विचार भी इस समय किया जा सकता है जिसके कारण आपका अपने प्रियजनों के साथ कुछ मन-मुटाव हो सकता है. आप इस कारण उदास हो सकते हैं लेकिन आपको समझना चाहिए कि यह जीवन है और सभी दिन एक से नहीं रहते हैं. समय में सुधार होगा ओर चीजें धीरे-धीरे बदलाव की ओर मुड़ेंगी.

आप परिवार के माहौल को सामान्य बनाए रखने के लिए प्रयास करेंगे. प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल दिखाई देता है. दोस्ती प्रेम में बदल सकती है. आप किसी के प्रति अधिक आकर्षण का अनुभव करेंगे, किंतु आपका समर्पण दूसरे को दिखाई न दे या वह आपके प्रेम के प्रति कोई भावना न रख पाए. छात्रों के लिए लगातार मेहनत की आवश्यकता का समय होगा. सफलत अको पा सकते हैं और गुरुजनों का मार्गदर्शन सहायक बनेगा.

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय  

इस तिमाही में फैमली के साथ मिलकर कहीं घूमने की तैयारी हो सकती है. आरंभिक दौर में उत्साह बना रह सकता है. कुछ मामले गुप्त रुप से भी आगे बढ़ सकते हैं. घरेलू कामों में आप को दूसरों से बहुत अधिक हेल्प न मिले लेकिन चीजों को कर लेने में आप काफी सक्षम रह सकते हैं. कामकाज तथा परिवार के लिए ही कुछ यात्राओं पर जा सकते हैं. अपनी माता के साथ आपका अत्यधिक लगाव बना रहेगा और वह भी आपके साथ समान रूप से जुड़ी रहेंगी. आप अपनी पढ़ाई के लिए काफी भाग-दौड़ में लगे रहेंगे. 

छात्र अपने लिए आवेदनों का लाभ उठा सकते हैं. घर से दूर जाकर शिक्षा करने के विचार को पूरा करने का भी प्रयास जारी रख सकते हैं. कुछ व्यवधान होंगे लेकिन मार्ग प्रशस्त हो सकेगा. आप एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के होते हैं जिसके चलते आप बहुत जल्द ही किसी के साथ घुलते मिलते नहीं. लेकिन दूसरे आप की ओर अवश्य आकर्षित रहते हैं. इस तिमाही के आरंभ में आपके इस व्यवहार के कारण आपकी स्थिति भी कुछ ऐसी ही रहने वाली है. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक का समय  

परिवार के लिए ये तिमाही व्यस्तता की शुरुआत दिखा सकती है, कुछ घरेलू चीजों की खरीद का समय अधिक तेजी से बना रह सकता है. आर्थिक क्षेत्र में कुछ लाभ तो मिलेगा लेकिन अभी खर्च भी अधिक रहने वाले हैं. बच्चों की फरमाइशों को पूरा करने और अन्य चीजों पर धन्य व्यय होगा. 

इस तिमाही के समय पर दांपत्य जीवन में स्थिति मिलीजुली सी रह सकती है, कुछ बातों में तनाव झलक सकता है तो कुछ अछे पल भी बिताने को मिलेंगे. छात्र अपनी पढ़ाई में बहुत अधिक एकाग्रता को नही पा सकें. दोस्तों के साथ मिलकर ट्रैवलिंग पर जा सकते हैं. इस समय पर किसी दूरस्थ व्यक्ति के साथ संपर्क में आएंगे नए दोस्त बन सकते हैं. घर से कुछ समय के लिए दूर जाकर रहना पड़ सकता है. परिवार में लोगों का सहयोग मिलने में कमी का अनुभव हो सकता है. 

मीन राशि उपाय 

मीन राशि वालों की राशि पर बृहस्पति का गोचर काफी प्रभाव डालने वाला होगा. इस समय पर तुलसी पूजन तथा श्री विष्णु पूजन करना चाहिए. घी का दीपक विष्णु मंदिर में जलाएं. पूर्णिमा के दिन खीर बनाकर गरीबों में बांटें. 

Posted in horoscope | Tagged , | Leave a comment