navatri-2024 वर्ष 2024 के शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर, आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारम्भ होंगे. इस दिन चित्रा नक्षत्र, प्रतिपदा तिथि के दिन शारदीय नवरात्रों का पहला नवरात्रा होगा.

nine_avatar2 भारत त्यौहारों का देश है. हमारे यहां व्रत - उपवासों की अनन्त महिमा कही गई है. व्रत - उपवासों की श्रेणी में शारदीय नवरात्रे उपवास विशेष महत्व रखते है.

navratri_prasad2 नवरात्रे पर्व नौ दिनों तक चलता है. इन नौ दिनों में तीन देवियों, लक्ष्मी और माता के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है. नवरात्रे के पहले तीन दिन पार्वती के तीन स्वरुपों अगले तीण दिन लक्ष्मी माता के स्वरुपों और

navratri_stories2 दशहरा पर्व भारत के दक्षिण राज्यों में एक अलग तरीके से मनाया जाता है. दशहरे के मौके पर दक्षिण भारत के प्रत्येक घर में गुडियां और खिलौने सजाये जाते है. प्राचीन काल में इस परम्परा का प्रारम्भ राजघरानों के समय से हो गया था.

navaratri_conclusion2 नवरात्रों के विषय में मान्यता है कि देवता भी मां भगवती की पूजा किया करते है. नवरात्रों में मां भगवती के नौ विभिन्न रुपों की पूजा की जाती है.

navratri_puja आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक यह व्रत किया जाता है. प्रतिपदा तिथ के दिन प्रात: स्नानादि करके संकल्प किया जाता है. वर्ष 2024 में यह व्रत 7 अक्टूबर से शुरु होकर 14 अक्तूबर तक रहेंगे.

chatra_navratri2 2 अप्रैल 2024 के दिन से नव सम्वत्सर प्रारम्भ होगा. साथ ही इस दिन से चैत्र शुक्ल पक्ष का पहला नवरात्रा होने के कारण इस दिन कलश स्थापना भी की जायेगी. नवरात्रे के नौ दिनों में माता के नौ रुपों की पूजा करने का विशेष विधि विधान है.