सावन माह में आने वाले अधिकमास के दौरान मनाई जाने वाली अमावस्या को श्रावण अधिकमास अमावस्या के नाम से जाना जाता है. श्रावण अधिक मास का होना सावन समय की अधिकता को बताता है. इस समय पर श्रावण माह में दो अमावस्या का योग बनता है. ऎसे में एक श्रावण शुद्ध मास की अमावस्या होती है और दूसरी सावन अधिकमास की अमावस्या के रुप में मनाई जाति है. श्रावण अधिक मास का योग होने के कारण यह समय श्राद्ध और तर्पण कार्यों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.
श्रावण अधिकमास पितर कार्य महत्व
श्रावण अधिक मास में आने वाली अमावस्या के दौरान विष्णु पूजन एवं भगवान शिव की पूजा का योग बनता है. अमावस्या तिथि का संबंध श्राद्ध कार्यों से संबंधित होता है. श्रावण अधिकमास अमावस्या के दिन पितरों को जल और तिल अर्पित करने से उन्हें शांति मिलती है. श्रावण अधिक मास की अमावस्या के दिन श्राद्ध कर्म की वह अवस्था आती है जब यह तिथि सभी पितरों के लिए मान्य होती है. अधिक मास की अमावस्या के समय सभी पितृ अमावस्या और पितृ विसर्जनी कार्य किये जाते हैं. पितृ लोक से आये हुए पितर तृप्त होकर अपने लोक में लौट जाते हैं. अधिकमास की अमावस्या तीन वर्ष बाद आती है, इससे इसके महत्व में वृद्धि होती है. इस अमावस्या को श्रावण अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. इस अमावस्या के साथ ही श्रावण अधिक मास का समापन हो जाता है. अमावस्या को पितृपक्ष की महत्वपूर्ण तिथि माना जाता है. इस कारण अधिकमास की अमावस्या के दिन किए गए उपाय विशेष फलदायी होते हैं. रोग, कष्ट आदि से परेशान होने पर इस दिन महामृत्युंजय का जाप और अनुष्ठान करने से रोग नष्ट हो जाते हैं.
श्रावण अधिकमास अमावस्या समय राशि संबंधित उपाय
श्रावण अधिकमास अमावस्या के समय पर सभी राशि के व्यक्तियों द्वारा किए जाने वाले उपाय बेहद शुभदायक होते हैं. इस समय के दौरान यदि राशि संबंधित उपायों को किया जाए तो उनका फल कई गुना रुप में प्राप्त होता है.
मेष राशि
ज्योतिष के अनुसार, मेष राशि वालों को चाहिए की अमावस्या के दिन लाल रंग का वस्त्र दान करें. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से बच्चों को भोजन के साथ श्वेत वस्त्र उपहार स्वरुप भेंट करें. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से पक्षियों को बाजरा खिलाना चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.
कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से साबुत मसुर दाल बहते हुए जल में प्रवाहित करनी चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.
सिंह राशि
सिंह राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से सूखे अनाज और वस्त्र दान करने चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से अनाथों को भोजन, वस्त्र आदि दान करना चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.
तुला राशि
तुला राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से दूध-चावल से बनी खीर और नमकीन दान करना चाहिर. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से कंबल या गर्म वस्त्र दान करने चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.
धनु राशि
धनु राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से पक्षियों को दाना खिलाना चाहिए तथा गौशाला में चारा दान करना चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.
मकर राशि
मकर राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से दृष्टिहीन और दिव्यांग को कुछ वस्तुओं का दान करना चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से नारियल लेकर बहते जल में प्रवाहित करना चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.
मीन राशि
मीन राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से खीर को मंदिर में दान करना चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.