रक्षाबंधन का पर्व एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है. यह सावन माह में आने वाली पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. श्रावण माह के सबसे प्रमुख त्यौहार की श्रेणी में इसका अग्रीण स्थान है. राखी भाई बहन के प्रम का प्रतीक है और साथ ही जीवन का अभिन्न अंग भी है. यह प्रेम ओर स्नेह का पर्व है. विश्वास एवं भरोसे का पर्व है. एक दूसरे की सुरक्षा एवं एक दूसरे के प्रति प्रेम को अभिव्यक्त करने का भी समय है.
09 अगस्त 2025 को शनिवार के दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा.
इस समय पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर प्रेम क अप्रतीक रक्षा सूत्र बांधती हैं तथा उनके जीवन की दीर्घायु की कामना करती हैं. भाई भी बहन के इस रक्षा सूत्र हेतु निष्ठा दर्शाते हैं तथा उनके प्रति समर्पण एवं सहयोग को पूरा करते हैं. इस पर्व के साथ अनेकों कथाएं हैं और साथ ही इस पर्व की महत्ता का प्रमाण भी इतिहास एवं धर्म में मौजूद है.
रक्षा सूत्र की शुभता एवं उसकी शक्ति ऎसी होती है कि जिसके द्वारा व्यक्ति का संपूर्ण व्यक्तित्व भी शुद्ध हो जाता है. रक्षा सूत्र को हिंदू धर्म में अत्यंत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. ऎसे में यदि राखी का रंग भाई की कलाई में उसके भाग्य को जगमग कर देने वाला हो जाए तो इसका संपुर्ण फल मिल जाना संभव होता है. राखी एक भाई की अपनी बहन के लिए सुरक्षा, स्नेह और प्यार का पवित्र धागा है. यह दिन, जिसे रक्षा बंधन के नाम से भी जाना जाता है, भारत में हिंदू माह श्रावण की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. राखी को लोहे की जंजीरों से भी अधिक मजबूत माना जाता है क्योंकि यह सबसे अनमोल रिश्ते को प्यार और विश्वास के अटूट रिश्ते में जोड़ती है.
राखी के रंगों और उपहारों से संबंधित कुछ बातों पर यदि ध्यान दिया जाए तो इसका लाभ जल्द से जल्द प्राप्त होता है. ऎसे में राखी के दिन यदि ज्योतिषिय सूत्रों को ध्यान में रखते हुए कुछ कार्य कर लिए जाएं तो इस दिन की विशेषता और भी अधिक बढ़ जाती है. तो चलिए जानते हैं की किस राशि के लिए कौन सी राखी कौन् से रंग भी बेहद ही शुभ हो सकती है.
मेष राशि के लिए राखी
बात करते हैं भचक्र की सबसे पहली राशि मेष की. मेष राशि वालों के लिए राखी का रंग लाल होना बेहद शुभ होता है. इसके पिछे ज्योतिषिय कारण है की इन राशि वाले लोगों पर मंगल का असर सबसे अधिक पड़ता है और यह ग्रह इनके लिए शुभता लिए होता है. वहीम इन लोगों के लिए सफेद और पीले रंग भी बहुत शुभ माने जाते हैं. मेष राशि के स्वामी पर मंगल ग्रह का प्रभाव होने से अगर सिलवर, श्वेत, लाल तांबाई कलर इत्यादि की राखी चुन सकते हैं, राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो
वृषभ राशि के लिए राखी
वृषभ राशि वालों के लिए श्वेत रंग, सिल्वर रंग अच्छा होता है. इन लोगों के लिए सफेद रंग की राखी सबसे अच्छी होती है. वृषभ राशि के स्वामी शुक्र होते हैं और शुक्र एक सौम्य ग्रह भी है. इस राशि वालों के लिए इन रंगों के साथ ही फिरोजी रंग, नीला रंग भी बहुत ही शुभ माना जाता है. इस राखी को कलाई पर पहनने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो
मिथुन राशि के लिए राखी
मिथुन राशि पर बुध का प्रभाव होता है. ऎसे में रक्षाबंधन पर हरे रंग की राखी सबसे अच्छी पसंद हो सकती है. इसके अलावा फिरोजी रंग, सिल्वर रंग, नीले रंग इत्यादि को भी उपयोग में ला सकते हैं. इससे उसे सुख, समृद्धि और लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो
कर्क राशि के लिए राखी
कर्क राशि वालों के लिए श्वेत, लाल, पीले रंग की राखी अच्छी होती है. कर्क राशि के लोगों का स्वामी ग्रह चंद्रमा है, और उनका शुभ रंग श्वेत है. इन रंगों का उपयोग राखी में करने से रिश्ते में स्थिरता और आनंद प्राप्त होता है. नारंगी या पील अच्छी ऊर्जा का संचार करता है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो
सिंह राशि के लिए राखी
सिंह राशि के लिए लाल, नारंगी, सुनहरी, पीला, कसरी, गुलाबी रंग राखी के लिए अच्छा होता है. यह रंग जीवन में जादू की तरह काम करते हैं. जीवन खुशियों से भर जाता है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो
कन्या राशि के लिए राखी
कन्या राशि का स्वामी बुध है, हरे या सफेद रंग की या फिर रेशम के धागे वाली राखी शुभ होती है. राखी के लिए कुछ अन्य रंगों में नीला, श्वेत, चटकीला और सिल्वर रंग जो इस राशि वाले व्यक्ति पर सूट करता है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो
तुला राशि के लिए राखी
तुला राशि के लिए तो चमकीला सफ़ेद रंग, गुलाबी रंग, केसर रंग, नीला रंग सभी बहुत अच्छे रहते हैं. तुला के राशि स्वामी ग्रह शुक्र देव हैं. इन रंगों का राखी के लिए चयन जीवन में सुख-शांति को प्रदान करने वाला होता है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो
वृश्चिक राशि के लिए राखी
मंगल ग्रह वृश्चिक राशि का स्वामी होता है. इसलिए वृश्चिक राशि वालों के लिए लाल या गुलाबी रंग की राखी बहुत अच्छी मानी जाती है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे उनमें पीला, सिंदूरी रंग, चटक रंग शुभ रह सकता है. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो
धनु राशि के लिए राखी
धनु राशि के लिए कई तरह के रंगों की राखी उपयुक्त हो सकती है. इसमें पीला रंग होता है, केसरिया रंग होता है, श्वेत ओर लाल रंग भी होता है. ज्ञान का ग्रह बृहस्पति इस राशि पर असर डालता है, इसलिए रक्षाबंधन पीले या सुनहरे रंग की राखी सबसे अच्छी रहती है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो
मकर राशि के लिए राखी
बहनें अपने भाइयों की कलाई पर गहरा नीला रंग चुन सकती हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस राशि के स्वामी शनि देव हैं. शनि का मकर राशि पर प्रभुत्व होता है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो
कुंभ राशि के लिए राखी
कुंभ राशि भी शनिदेव द्वारा प्रभावित होती है, इस राशि वालों के लिए नीला रंग, भूरा रंग, फिरोजी रंग, काफी अच्छा रहता है. भाई के लिए रुद्राक्ष राखी या गहरे रंग की राखी भी शुभ फल देने वाली मानी जाती है. यदि कलाई पर गहरे रंग का रक्षा सूत्र बांधा जाएगा तो उनके साथ आपका रिश्ता मजबूत हो जाएगा, राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो
मीन राशि के लिए राखी
मीन राशि के लिए पीले रंग, धानी रंग, केसरिया रंग की राखी अच्छी होती है क्योंकि बृहस्पति मीन राशि का स्वामी ग्रह होता है, इससे वे प्रसन्न रहेंगे और उनके जीवन में शुभता आती है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो