प्रश्न ज्योतिष
Radha Krishna Shrimali
Tags : vedic astrology, astrology, Astrology Guide, Astrology queries, Astrology questions,
Categories : Vedic Astrology,
प्रश्न ज्योतिष, प्रश्नकर्ता की जिज्ञासा, उत्सुकता, उत्कण्ठा, इच्छा, शंका अथवा चिंता या अन्याय प्रश्नों का समाधान इस शास्त्र में जन्म–पत्री की लम्बी-चौड़ी गणितीय प्रक्रिया के बिना ही किया जाता है। तात्कालिक प्रश्नों का फल बतलाने में यह शास्त्र अपना एक अलग ही महत्व रखता है।
जिनके पास अपनी जन्म पत्री या वर्ष-फल नहीं है उन्हें भी समय-समय पर इस तात्कालिक प्रश्न-परिणाम द्वारा लाभ की आवश्यकता रहती है। यह प्रश्न किसी भी व्यक्ति विशेष स्थान विशेष, देश, काल, परिस्थिति विशेष के लिए न होकर गरीब से लेकर अमीर तक, राजा से रंग तक सभी को समान रूप से, यथा योग्य व साध्य उपाय बतलाकर समस्या मुक्त करता है।