गुरू का धनु राशि में गोचर कैसा रहेगा ? । Transit of Jupiter In Sagittarius Sign । Jupiter transit in sagittarius 2019
गुरु (बृहस्पति) 29 मार्च 2019 को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. गुरू वृश्चिक राशि से अब धनु में गोचर करेंगे. देव गुरु बृहस्पति 10 अप्रैल 2019 को वक्री होंगे. 22 अप्रैल 2019 को वक्री अवस्था में एक बार फिर से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. इस पूरे समय वृश्चिक में ही रहेंगे उसके बाद 11 अगस्त 2019 को मार्गी होंगे. 5 नवम्बर 2019 को प्रात:काल 05:16 मिनिट पर धनु में प्रवेश करेंगे और संवत के अंत तक धनु राशि में ही गोचरस्थ होंगे.
धनु राशि में गुरु के गोचर का विभिन्न राशियों पर प्रभाव । Effect of transition of Jupiter in Sagittarius sign on different signs
मेष राशि पर प्रभाव । Effect on Aries sign
गुरु का भाग्य भाव में गोचर होने पर आपको कार्यों में सफलता प्राप्ती होने की संभावना रहेगी. आप अपने मनोकूल कुछ कार्य भी कर पाएंगे. आप इस समय कोई यात्रा भी कर सकते हैं मुख्य रुप से धार्मिक स्थलों की यात्रा करने के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं. आर्थिक क्षेत्र में लाभ तो प्राप्त होगा ही, परंतु साथ ही खर्च में भी वृद्धि के योग दिखाई देते हैं. किसी प्रकार के वाहन एवं वस्त्र की प्राप्ति होगी. संतान संबंधी सुख भी मिल सकता है.
वृषभ राशि पर प्रभाव । Effect on Taurus sign
वृषभ राशि वालों के लिए गुरु का अष्टम भाव में गोचर होने से थोड़ी परेशानियां रह सकती हैं. कुछ कार्यों में विलम्ब की स्थिति भी प्रभावित कर सकती है. संघर्ष अधिक रहेगा तभी कुछ थोड़ा बहुत लाभ भी मिल पाएगा. अगर लापरवाही करते है तो परेशानी झेलनी पड़ेगी. आप इस समय कुछ व्यर्थ की उलझनों में उलझे होंगे. परिवार की बातों ओर काम काज के दबाव के चलते मानसिक रुप से तनाव रहने वाला है. आपके लिए जरूरी है की स्वयं को अधिक दबाव में नहीं आनें दें और स्थिति के अनुरुप काम करते रहें. कुछ पैतृक संपत्ति से जुड़े लाभ मिल सकते हैं. जो छात्र अपने प्रोजेक्ट कर रहे थे उन्हें कुछ बेहतर परिणाम भी मिल सकते हैं.
मिथुन राशि पर प्रभाव । Effect on Gemini Sign
आपके लिए गुरू सातवें भाव में गोचरस्थ हो रहें है. आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत का मौका बनता है. मित्रों के सहयोग एवं अपने किसी करीबी की सहायता से आपके अटके हुए काम पूरे होने की उम्मीद दिखाई देगी. विवाह इत्यादि का योग भी दिखाई देता है. संघर्ष की स्थिति प्रभावित करने वाली रहेगी. आय के क्षेत्र में आपके लिए प्रयास अधिक रहने वाले हैं. भागदौड़ अधिक रहने वाली है.
कर्क राशि पर प्रभाव । Effect on Cancer Sign
यह समय आपके लिए संघर्ष और प्रतियोगिताओं वाला होगा. धनार्जन कम होगा और खर्च अधिक होने वाला है. इस समय आप को कुछ रोग अधिक परेशान कर सकते हैं. अचानक से ही आपसी रिश्तों में अनबन की स्थिति उभर सकती है. मन में परेशानी अधिक रह सकती है. आपके विरोधी आप पर दबाव बढ़ा सकते हैं.
सिंह राशि पर प्रभाव । Effect on Leo Sign
आपके लिए गुरु का गोचर शुभ फलों को देने वाला होगा. शिक्षा के क्षेत्र में आप अच्छा कर सकने में सक्षम होंगे. विद्यार्थियों के लिए बेहतर मौके उभरेंगे. बच्चों से संबंधित सुख की प्राप्ति हो सकती है. वाहन इत्यादि का सुख भी प्राप्त हो सकता है. आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं. वित्तिय लाभ की उम्मीद भी बंधती दिखाई देती है.
कन्या राशि पर प्रभाव । Effect on Virgo Sign
घर पर किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है. साथ ही वस्त्र आभूषण इत्यादि की प्राप्ति भी हो सकती है. संघर्ष बने रहेंगे और परिवार में कुछ बदलाव होने की संभावना भी बनी हुई है. सुख की कमी होने से आप घर से दूरी बना सकते हैं और अधिकांश समय अपने में ही सीमित से रह सकते हैं. खर्चों की अधिकता के कारण आपके मन चिंता अधिक रहने वाली है, पर किसी न किसी रुप में खर्च पूरे होते रहेंगे.
तुला राशि पर प्रभाव । Effect on Libra Sign
तुला राशि के तीसरे भाव गुरु का गोचर होने पर आय कम और खर्च अधिक रहेंगे. भाई बहनों की ओर से कुछ बदलाव होंगे. आपकी मेहनत में भी वृद्धि होगी. नौकरी में आपकी योजनाएं सामने आएंगी साथ ही आपको उन्नती के मौके भी मिलेंगे. आप थोड़े सकारात्मक होकर काम करेंगे. नई योजनाओं को एक बार पुन: सामने लाने का मन बना सकते हैं. मानसिक रुप से चीजों को लेकर एक पक्ष उभर नहीं पाए. दो विचारधाराएं बनी रहने वाली हैं. आप लगातार कुछ चिजों को लेकर काम में व्यस्त रहने वाले हैं.
वृश्चिक राशि पर प्रभाव । Effect on Scorpio Sign
धन लाभ के मौके बनेंगे और आपको मित्रों की ओर से मदद भी मिलेगी. आपके पूर्व में जो अपने योजनाएं बनाई हुई थीं उन्हें इस समय पर आप पूरा कर पाएंगे. धार्मिक कार्यों में भी इस समय पर आप धन व्यय कर सकते हैं और साथ ही धार्मिक क्षेत्र में रुझान भी बढ़ सकता है. किसी के प्रति आपके मन में प्रेम संबंधों को नई दिशा भी मिल सकती है. कुछ आवश्यक कार्यों के लिए लम्बी दूरी की यात्राओं पर जा सकते हैं. परिवार में कुछ बातों को लेकर मतभेद बढ़ सकते हैं जिसके कारण आप कुछ समय के लिए मानसिक तनाव से गुज़र सकते हैं पर जल्द ही स्थिति सुधरेगी.
धनु राशि पर प्रभाव । Effect on Sagittarius Sign
आपके समक्ष कुछ नई चीजों का कार्य होगा, मांगलिक कार्य भी संपन्न हो सकते हैं. आप के लिए भागदौड़ का समय भी है. धनार्जन के लिए संघर्ष रहेगा. आप अपने निर्णयों पर कुछ अधिक कठोर भी रह सकते हैं. स्वास्थ्य का ख्याल रखें, मानसिक चिंताओं में वृद्धि रह सकती है. इस दौरान आप मानसिक रूप से अधिक सोच विचार में लगे दिखाई देंगे. जीवन साथी के साथ मतभेद रह सकते हैं लेकिन कोशिस करें की इस मामले को अधिक नही बढ़ने दीजिए. अपनी भाषा शैली और व्यवहार पर नियंत्रण रखें और दूसरों की भावनाओं को भी समझने का प्रयास करें.
मकर राशि पर प्रभाव । Effect on Capricorn Sign
आपके लिए इस समय गुरु का गोचर थोड़ा चिंता और भागदौड़ को बढा़ने वाला हो सकता है. ये समय आप दूसरों के कारण भी परेशानी में रह सकते हैं. स्वास्थ्य से संबंधी मामलों में चिकित्सक और अस्पताल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं. खर्चों में वृद्धि होगी. बाहरी संपर्क बनेंगे और उनसे कुछ लाभ भी मिल सकता है जो आपके खर्चों में कटौती कर पाए. संभावनाओं का दौर जारी रहने वाला है पर जल्द ही स्थिति में सुधार होगा. अभी बहुत जल्द कोई निर्णय नहीं लीजिए थोड़ा समय का इंतजार कीजिए.
कुम्भ राशि पर प्रभाव । Effect on Aquarius Sign
आपके लिए समय थोड़ा अनुकूलता भरा रह सकता है. आपको किसी व्यक्ति विशेष की सहायता से लाभ भी हो सकता है. विद्या के क्षेत्र में भी आपको सफलता प्राप्त होगी और आप किसी अच्छे संस्थान में प्रवेश भी प्राप्त कर सकते हैं. आपको अपने भाई बहनों की ओर से भी कुछ सहयोग मिल सकता है, पर साथ ही उनकी ओर से कुछ मानसिक चिंता भी रह सकती है. आपके सामने इस समय कुछ ऎसे मौके भी आएंगे जब आपको मौका मिलेगा आप अपनी प्रतिभा को बेहतर ढंग से सामने रख पाएंगे.
मीन राशि पर प्रभाव । Effect on Pisces Sign
आपके लिए कार्य क्षेत्र में कुछ नए नियम और कुछ नए काम शामिल होंगे. इस समय आपका ध्यान काम काज की ओर अधिक रह सकता है. कुछ मामलों में आप अपने परिवार और काम के मामले में इतने व्यस्त रहेंगे जिसमें आप स्वयं के लिए समय नहीं निकाल पाएं. घर पर कुछ मांगलिक कार्य भी संपन्न हो सकते हैं. तनाव बना रहने वाला है. छोटे-मोटे रोग भी इस समय पर आप पर प्रभाव डाल सकते हैं. कार्यों में दूसरों की सलाह भी अवश्य सुनें और अपने सभी बातों पर विचार करते हुए आगे बढ़ें