सूर्य दृष्टि योगा फल - भाग 3 | Yoga Results of Aspecting Sun - Part 3
सूर्य के तुलागत होने के कारण इसे संगती दोष लगता है, इस स्थिति में सूर्य अपनी शक्ति से क्षीण होता है, इस स्थिति सूर्य की निर्बल स्थिति मानी जाती है. जिसके फलस्वरूप व्यक्ति को अनुकूल फल नहीं मिल पाते हैं. उसे सूर्य के मिलने वाले शुभ फलों में कमी आती है. इसी के साथ ही जातक को इस स्थिति के विपरित फलों को झेलना पड़ सकता है. जीवन में आर्थिक क्षेत्र में अधिक अपव्यय का सामना करना पड़ सकता है.
व्यक्ति के लिए अनेक प्रकार के व्यर्थ के खर्च बढ़ जाते हैं, अपव्ययों पर रोक नहीं लग पाती है. प्रेम के प्रति अधिक उदार नहीं हो पाता, प्रेम भाव में कमी दिखाता है, किसी के साथ अधिक घुलमिल नहीं हो पाता है, स्वभाव में कठोरता दिखाई देती है. काम में लगा रहने वाला और लाभ में कमी को पाता है. स्वभाव से काफी ढीठ प्रवृत्ति का हो सकता है, स्वभाव में रूखापन लिए होगा.
नीच कार्यों को करने में रत, विदेश यात्रा करने का इच्छुक, स्वर्ण या लोहादि धातु के कार्यों द्वारा जीविका कमाने वाला हो सकता है, लोगों के द्वेष का पात्र बनता बिना वजह के ही दूसरों से शत्रुता करने वाला होता है. दूसरों की सेवा में लगा रहने वाला, परस्त्रीरत तथा राज्य पक्ष से पीडित रहता है.
सरकार का भय उस पर बना रहता है. मलिन अवस्था में रहने वाला हो सकता है. जातक परम्परा को तोड कर जो भी मन मे आता है वह करने की चाह कर सकता है, स्वयं को कभी भी किसी भी माहौल में ढाल लेने की प्रवृत्ति रखता है अक्सर झूठ बोलने की आदत भी जातक के अन्दर देखी जाती है.
वृश्चिकगत सूर्य का फल | Sun Aspecting Scorpio Sign
वृश्चिक राशिगत सूर्य होने पर सूर्य के तेज में उफान आता है, यह मंगल की राशि है और इस कारण से कुछ उग्र हो सकत है जो कि स्वभाविक ही है. इससे प्रभावित होने पर व्यक्ति युद्ध में कुशल और विजय पाता है. किसी के भी समक्ष साहस दिखाना इनके स्वभाव में होता है. किसी की बात को सहन नहीं कर पाता और पलट कर जवाब देने की प्रवृत्ति रहती है इसलिए कुछ लोग इन्हें बुरा भी समझ सकते हैं किंतु अपने स्वभाव से विवश होने के कारण ही इनका व्यवहार ऎसा होता है. सहन क्षमता कम होती है किंतु लड़ने की क्षमता अधिक होती है.
स्वभाव से कुछ क्रूर हो सकता है, वेदसम्मत मार्ग से दूर रहने वाला हो सकता अर्थात अपने ही विचारों को सही समझने वाला होगा और किसी अन्य बात पर आसानी से विश्वास नहीं कर पाता है. वचन से झूठ बोलने वाला हो सकता है. जातक बुद्धिमान, मिलनसार और विनम्र होता है, आत्मनिर्भर और नियंत्रण में हैं, लेकिन नीचे वे भावनात्मक ऊर्जा से भरपूर होता है.
कल्पनाशील होते हैं, अपने अंतर्ज्ञान का उपयोग करने में माहिर हैं, विश्लेषणात्मक कौशल का अच्छा ज्ञान होता है. प्रतिभा को निखारने में लगा रहता है इस कारण कुछ जुनूनी हो सकता है. उनके आसपास क्या हो रहा है इसकी जानकारी अधिक नहीं रखते है.
कारोबार करने में इनकी प्रतिभा खूब काम आती है, संपत्ति छिपा रखने में ही सफल होता है. इतना बेहतर है कि यह लोग जांच, अनुसंधान, जासूसी, सैन्य, विज्ञान, रहस्य, चिकित्सा, कानून या मनोविज्ञान के रूप में भी अच्छे से काम कर सकते हैं. कर्मचारियों के रूप में यह कम मेहनती और लापरवाह भी हो सकते हैं.
इनके व्यक्तित्व के नकारात्मक पक्ष में दूसरों को तंग करना, प्रतिहिंसक होना, जोड़ तोड़ की कारगुजारी करना या दूसरों से जलन की भावना भी हो सकती है. विद्रोही हो सकता है, आक्रामक, अभिमानी, और कुछ परपीड़क क्रूरता में लिप्त हो सकते हैं. अनुशासित होते हैं, सकारात्मक पक्ष वाले और संकल्प पर अडिग रहते हैं, बहुत संवेदनशील होते हैं.,प्यार और अपने साथियों के प्रति वफादार हैं. भावुक और जुनूनी होता है.
धनुगत सूर्य का फल | Sun Aspecting Sagittarius Sign
धनु राशिगत सूर्य के होने पर मनुष्य आर्थिक संपन्नता पाता है, राजा का प्रिय होता और सरकार से लाभ भी पाता है. अच्छे लोगों का सेवक बनता है. शस्त्र और अस्त्र बनाने में कुशल होता है. हथियार चलाने में निपुणता मिलती है. शांत चित वाला बंधुओं का हितकारी होता है. सत्व बल से युक्त होता है, बुरे कार्यों से दूर और शुभता को पाने वाला होता है. दुसरों की भलाई के लिए काम करता है तथा हष्ट पुष्ट देह पाता है.
स्वतंत्रता इनकी चाह होती है, बिन अकिसी रोकटोक के जीवन जीना चाहते हैं एक योद्ध होते हैं. सिद्धांतों और रोमांच के साथ उत्तेजना का मिश्रण है यह, खुली बाहों से स्वागत योग्य परिवर्तन की लालसा रखते हैं. दार्शनिक और अन्वेषक होते हैं.
उत्साहजनक, सकारात्मक प्रकृति के होते हैं और दोस्त बनाने में भी आगे रहते हैं. मित्र की खुशी के लिए कुछ भी कर सकते हैं एक अच्छे मित्र के रूप में सामने आते हैं. बदले में उपकार की उम्मीद नहीं है, इनमें दया भावना नि: स्वार्थ होती है. दूसरे लोगों की योजनाओं में हस्तक्षेप नहीं करते और इनमें अधिकार जताने या जलन की प्रवृत्ति नहीं होती है.
भावनात्मक होते हैं. जियो और जीने दो की परंपरा को मनने वाले होते हैं. हास्य की एक अच्छी भावना के साथ उत्कृष्ट वाचक के रूप में भी उभरते हैं. किसी की भावनाओं के साथ खेलते नहीं हैं. लोगों को वे हमेशा वास्तविक में रखते हैं क्योंकि वह जो कहते हैं उस पर भरोसा कर सकते है बहुत दिलकश लोग होते हैं.
इनके जीवन में साहसिक जीवन शैली और रोमांचक जीवन के अनुभवों की कोई कमी नहीं होती है. कुछ भी करने के लिए अनुकूल हैं , उत्कृष्ट कथाकार, हास्य कलाकारों, लेखकों, दार्शनिकों और अभिनेताओं के रूप में सामने आ सकते हैं और दबाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं.
सूर्य दृष्टि योग फल भाग -1 देखने के लिए यहां क्लिक करें