मिथुन लग्न का 5वां नवांश और उसका प्रभाव

मिथुन लग्न का पांचवां नवांश कुम्भ राशि का होता है. इस नवांश के स्वामी ग्रह शनि हैं जिनके अनुरूप इस नवांश पर शनि का प्रभाव भी परिलक्षित होता है. पांचवें नवांश में जन्म होने के कारण जातक का चेहरा बडा़ और आभा से युक्त होगा गोल चेहरा हो सकता है. रंग साफ और आकर्षक होता है. बाल रूखे, सख्त व मध्यम आकार के हो सकते हैं.

इनका स्वभाव सामान्यत: क्रोधी हो सकता है किंतु ज्यादा देर तक क्रोध में नहीं रहते और जल्द शांत भी हो जाते हैं. कुम्भ नवांश से प्रभावित होने के कारण जातक दूसरों की बातों में जल्द ही आ जाते हैं इस कारण जीवन की शांति भंग भी होती है और विचारों में द्वंद बना रहता.

इनमें साहस और पराक्रम भरपूर होता है. अपनी मेहनत से कठिन से कठिन कार्य को भी पूरा करने की कोशिश करते हैं. कुछ स्थितियों में कारोबार एवं व्यापार में कठिनाईयों का सामना करना होता है क्योंकि कभी कभी साझेदारी में इन्हें लाभ मिलने की संभावना कम रहती है. समाज में सम्मानित और प्रतिष्ठित होते हैं. भूमि, भवन एव वाहन का सुख प्राप्त होता है.

कुम्भ नवांश से प्रभावित होने पर यह कम बोलने वाले हो सकते हैं लेकिन जब बातें करना शुरू कर देते हैं तो रूकते नहीं हैं. इनके विचारों को समझना मुश्किल नहीं होता इनके मन में आने वाले विचारों का प्रवाह कल्पनाओं को छुते हुए आगे बढ़ता जता है. अपने में स्थिर होते हुए भी जीवन में कुछ न कुछ नया करने की चाह इनमें हो सकती है.

समाज में इन्हें सम्मान और उच्च पद की प्राप्ति भी होती है. धन संपत्ति का संग्रह करने में सफल रहते हैं, जीवन में धन को लेकर अधिक परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है. परिवार के भरण पोषण में अपनी भूमिका का निर्वाह अच्छे से करते हैं और उन्हें मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं.

जीवन के उत्तरार्ध में जातक को आर्थिक उन्नति प्राप्त होती है. प्रभावशाली वक्ता होते हैं, जीवन में आगे बढ़ने के कई अवसर मिलते हैं लेकिन उनका लाभ उठा पाने में देरी हो सकती है. बुध द्वारा यह अपनी अधिकांश योजनाओं को पूरा कर लेते हैं तथा इनमें व्यवहार कुशलता भी देखने को मिलती है. धर्म परायणता होती है किंतु अधिक उससे प्रभावित नहीं रहते और धार्मिक कृत्यों को सामान्य रूप से पूरा करते हैं.

मिथुन लग्न नवांश महत्ता | Importance of Fifth Navamsha of Gemini Ascendant

जीवन में परेशानियों का सामना करना होता है. मन चंचल और अशांत रहता है. पारिवारिक जीवन में आपसी कलह और विवाद की संभावना रहती है. जीवनसाथी सुन्दर और महत्वाकांक्षी होता है, गुणी और व्यवहारिक होता है. मित्रों एवं साझेदारो से सहयोग व लाभ मिलता है. व्यापार एवं कारोबार में जल्दी कामयाबी मिलती है. आर्थिक स्थिति सामान्य रहती है.

मानसिक परेशानी और कष्ट की अनुभूति होती है. व्यक्ति बुद्धिमान व ज्ञानी होता है. इनमें आत्मबल और आत्मविश्वास होता है. मन अस्थिर और चंचल होता है. गायन और संगीत में अभिरूचि रहती है. वाणी प्रभावशाली होती है. धन संचय की कला में निपुण होते हैं सगे सम्बन्धियों से लाभ प्राप्त होता है.

संतान एवं जीवनसाथी से सुख प्राप्त होता है. इनका जीवन साथी घरेलु कामों को करने में दक्ष होगा सामान्यत: वह स्वाभिमानी तथा उदार हृदय का होगा और आपके साथ सहयोगी भी रहेगा. परंतु उसके स्वभाव में भी आक्रामकता का गुण हो सकता है इसलिए दोनों को शांत भाव से काम लेना चाहिए. जीवन साथी बुद्धिमान और गुणी होता है. अध्यात्म में इनकी अभिरूचि होती है. पूजा पाठ एवं धार्मिक कार्यो मे इनकी अभिरूचि होती है.

अपने व्यक्तित्व एवं आत्मबल के कारण समाज में यश और प्रतिष्ठित होता है. शिक्षा के क्षेत्र में इन्हें सफलता मिलती है. वाणी से लोगों को प्रभावित करने की क्षमता होती है गुप्त विषयों एवं विद्याओं में इनकी रूचि होती है. आत्मविश्वास की कमी के कारण निर्णय लेने में कठिनाई महसूस करते हैं. इनके कई प्रेम प्रसंग होते हैं. भोग विलास में इनका मन रमता है.