वर्ष कुण्डली के छठे भाव में बैठे ग्रह ऎसे दिखाते हैं अपना असर

वर्ष फल कुण्डली में छठे भाव में बैठे ग्रहों का प्रभाव जानने हेतु कई प्रकार के तथ्यों को ध्यान में रखना अत्यंत आवश्यक  होता है. ग्रहों का शुभता होने से जातक आनंद व सुख की अनुभूति कर पाता है, परंतु कमजोर होने पर समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है.

सूर्य ग्रह | Sun Planet

वर्ष फल कुण्डली के छठे भाव में सूर्य शुभ फल देने वाला होता है. कार्यों में सफलता दिलाने में सहायक बनता है. कुछ ज्योतिष आचार्यों के अनुसार के शुभ स्थिति में होने पर व्यक्ति शत्रुओं पर विजय पाता है, निरोग और स्वास्थ्य को पाता है. कर्जों व कष्टों से लड़ने में सहायक होता है.

चंद्र ग्रह | Moon Planet

चन्द्रमा षष्ठम भाव में होने पर मानसिक रुप से अस्थिरता बनी रहती है. मन में अनेक प्रकार के विचारों की उलझनें बनी रहती हैं. बचपन में व्याधि का भय बना रहता है. स्वास्थ्य में कुछ न कुछ दिक्कत बनी रहती है. मजबूत स्थिति में होने पर कुछ शुभता देता है लेकिन मन में उलझनों की स्थिति बनी रहती है.

मंगल ग्रह | Mars Planet

मंगल छठे भाव में होने के कारण व्यक्ति को लड़ने की शक्ति देता है. संघर्ष ओर परिस्थितियों के साथ सामंजस्य बिठाने में सहायक होता है. खेल कूद में अच्छा प्रदर्शन करने वाला हो सकता है. किसी प्रतियोगिताओं में सफलता दिला सकता है. शिक्षा में सफलता और शत्रुओं पर विजय दिलाता है. कानूनी मसलों में विजय दिला सकता है.

बुध ग्रह | Mercury Planet

बुध के छठे भाव में स्थित होने के कारण कुशाग्र बुद्धि पंचम भाव में होने के कारण व्यक्ति में शिक्षा में सफलता मिलती है. व्यक्ति लेखन में प्रवीण हो सकता है, पर अगर पाप ग्रहों से दृष्ट हो तो क्रोद्धि व झगडालू होता है. विद्या में रूकावट आती है. लोगों से इर्ष्या रह सकती है.

बृहस्पति ग्रह | Jupiter Planet

जातक को विद्वान होता है शत्रुओं पर विजय पाता है. कठिनाईयों पर विजय पाने में सफल होता है. व्यवसाय को आगे ले जाने में तत्पर रहता है. शुभ गुणों को पाता है, संतान की ओर से सुख का भाव मिलता है. शुभ युक्त व बली अवस्था में होने के कारण जीवन में लोगों से स्नेह प्राप्त होता है. पीडित होने पर संतान की दिक्कत होती है. परेशानी हो सकती है.

शुक्र ग्रह | Venus Planet

व्यक्ति के स्वभाव में चतुरता व चालाकी का भाव हो सकता है. संगीत व कलात्मक अभिरूचियों से प्रसन्न व प्रतिष्ठित रहता है. परंतु पिडित होने पर व्यस्नी हो सकता है, मानसिक तनाव से युक्त हो सकता है, खान-पान में दिक्कत आ सकती है. लोगों के साथ तनाव बना रह सकता है. वैवाहिक संबंधों में तनाव की स्थिति बनी रह सकती है.

शनि ग्रह | Saturn Planet

शत्रुओं पर विजय दिलाता है. योद्धा बनाता है, अत्यधिक परिश्रम करने वाला बनता है. प्रेम से युक्त और कलात्मकता से भरा हुआ बनाता है. वाणी में मिठास आती है, व्यक्ति सभी का प्रेमी बनता है. यदि वह मजबूत स्थिति में हो तो जातक को धनी बनाता है. अशुभता होने पर विवाह में देरी, दरिद्र और परिवार से  दूर कर सकता है,

राहु ग्रह | Rahu Planet

राहु के होने पर शत्रुओं से मुक्त रखने में सहायक होता है, मानसिक स्थिरता मिलती है. ज्ञान बना रहता है, सरकार से धन लाभ मिलता है. सफलता मिलती है, संघर्ष भी बने रहते हैं. अत्यधिक संघर्ष की स्थिति से गुजरना पड़ सकता है. दुविधा बनी रह सकती है, संतान संबंधि परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं.

केतु ग्रह | Ketu Planet

प्रतिष्ठा, सम्मान मिलता है, रोग मुक्त होता है व्यक्ति बोलने में निपुणता मिलती है, संबंधियों से मेल मिलाप व सुख मिलता है. उच्च पदासिन होता है. विष से भय बना रहता है. पशुओं से व विषैले जानवरों से भय बना रहता है.