एक लम्बे समय से शनि राशि गोचर कर रहे हैं. मकर और कुंभ राशि शनि के स्वामित्व की राशि हैं. शनि का मकर या कुंभ राशि में गोचर करना शनि के कारक तत्वों में वृद्धि करने वाला हो सकता है. पर इसी बीच में शनि ग्रह की चाल में परिवर्तन भी होता है शनि वक्री से मार्गी होते हैं अथवा मार्गी से वक्री होते हैं. ऎसे में शनि के शुभ प्रभाव में व्रकता समाप्त होगी. किसी भी ग्रह में जब उसकी चाल में बदलाव को देखा जाता है तो ये स्थिति काफी बदलाव और तनाव को दिखाने वाली है. ग्रह के फलों में भी वृद्धि होने लगती है और इस प्रकार चीजों की अधिकता अस्थिरता को भी जन्म देती है.
साल 2024 को शनि की चाल में बदलाव होगा. शनि वक्री एवं मार्गी होंगे, शनि का वक्री से मार्गी होना कुछ सुधार और स्थिरता की ओर इशारा करने वाला होगा. शनि का मार्गी होना सभी राशि के लोगों पर अपना विशेष प्रभाव डालने वाला होगा .
शनि का मार्गी होना क्यों है प्रभावशाली
शनि देव का किसी एक राशि में रहना एक लम्बा समय होता है. शनि जिस भी राशि में गोचर करते हैं उस राशि के गुण स्वभाव और प्रभाव पर अपना असर भी अवश्य डालते हैं. शनि यदि मित्र राशि, उच्च राशि या स्वराशि में होते हैं तो यह स्थिति शनि से मिलने वाली सभी चीजों को बढ़ाने का काम करती है. इसके विपरित यदि शनि अपनी किसी शत्रु राशि, नीचस्थ राशि में हों तो ऎसे में उन सभी गुणों में कमि आती है ओर विपरित फल भी मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
इस वर्ष शनि का कुंभ राशि में गोचर हो रहा है. इस राशि के स्वामी शनि हैं. इसलिए शनि का राशि में गोचर बहुत मायनों में खास माना गया है.
जाने, मार्गी शनि का क्या होगा आप पर प्रभाव
मेष राशि पर शनि का असर
मेष राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना उनकी मानसिक और कार्य क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं में राहत देने वाला होगा. पिछले कुछ समय से चली आ रही दबाव की स्थिति भी कुछ कम होती दिखाई देगी. गुरु की दृष्टि के चलते निर्वाह योग्य आय के साधन भी बनेंगे. यदि धन कहीं अटका हुआ था तो उसकी फिर से प्राप्ति की संभावना बनेगी.
उपाय -
राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें
वृष राशि पर शनि का असर
अभी कुछ समय से संबंधों की उधेड़बुन जो आप पर अधिक भारी हो रही थी, उसमें उलझाव दूर होने वाला है. भाग्य का सहयोग अब कुछ फ्ल देने वाला बनेगा. आपको इस समय धार्मिक कृत्य करने के मौके भी प्राप्त होंगे. छात्रों को शोध से जुड़े काम करने का बेहतर अवसर भी मिलेगा.
उपाय -
पशुओं को चारा खिलाएं.
मिथुन राशि पर शनि का असर
आपके लिए काम के संसाधनों में बदलाव और अचानक मिलने वाले लाभ की स्थिति बनती दिखाई देती है. फैमली में किसी संपंति से जुड़े मसले अब सामने आ सकते हैं. परिवार में नए व्यक्ति का आगमन बदलाव को दिखाने वाला होगा. कुछ बदलाव आपको मानसिक रुप से और आर्थिक रुप से बदल कर रख सकते हैं. अभी के समय पर निवेश के मौके प्राप्त होंगे.
उपाय -
11 दिन लगातार मंदिर में दीपक जलाएं.
कर्क राशि पर शनि का असर
आपके लिए मानसिक परेशानियों का अभी अंत न हो लेकिन कुछ समय पर आप इस मसले पर रह कर काम को बेहतर ढंग से अंजाम दे सकते हैं. शादिशुदा जीवन में होने चले आ रहे संताप कम होंगे और नए सिरे से बातें सुलझेंगी. पार्टनर्शिप में कर रहे काम में अब आप के लिए मुनाफे की स्थिति है.
उपाय - शिवाष्टक पाठ का नियमित स्त्रोत करें.
सिंह राशि पर शनि का असर
तनाव ओर दबाव के चलते आपको काम में बदलाव झेलना पड़ सकता है. वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिन मसलों को लेकर बात नहीं बन पाई है उसमें आगे बढ़ना बेहतर नही होगा. कुछ समय के लिए स्थिति को ठंडे बस्ते में डाल देना ही बेहतर होगा.
उपाय -
गाय को गुड़ के साथ रोटी खिलाएं
कन्या राशि पर शनि का असर
अब समय से बच्चों की ओर से आपको राहत मिलने का.निसंतान दंपतियों के लिए मौका है संतान के सुख को पाने का. कुछ लम्बी यात्राओं का भी समय है, पर ध्यान रखें इस यात्राओं में खर्च की वृद्धि बनी रहने वाली है.
उपाय -
दुर्गा कवच का पाठ नियमित रुप से 40 दिन तक करें
तुला राशि पर शनि का असर
प्रोपर्टी के मामले अब लाभ दिला सकते हैं. अब इस समय पर सुख की कमी परेशानी दिला सकती है. आपके लिए घर से दूर जाने के नई स्थितियां बनेंगी. धनार्जन के लिए समय ज्यादा बेहतर न हो इस समय पर आप अपनी जमा पूंजी को खर्च करने का मामला दिखाई देता है. मधुमेह और संक्रमण की संभावना अधिक बनी हुई है. उपाय -
शिवलिंग पर कच्चे दूध से अभिषेक किया करें
वृश्चिक राशि पर मार्गी शनि का असर
काम और भागदौड़ के कारण स्थिति बेहतर न हो लेकिन अभी आने वाले समय पर आप बेहतर परिणाम पा सकते हैं. आद्यात्मिक क्षेत्र में आपके लिए विशेष मौके दिखाई देंगे. जो लोग किसी विशेष मंत्र साधना पर काम करना चाहते हैं तो वह आपके लिए अनुकूलता से भरा समय रहने वाला है. उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए छात्र बेहतर फल को पा सकते हैं.
उपाय -
श्री विष्णु के नाम का पाठ किया करें.
धनु राशि पर मार्गी शनि का असर
परिवार में चले रहे विवाद में कुछ धीमापन दिखाई दे सकता है. आप इस समय जल्दबाजी से निर्णय लेने में आगे दिखाई देंगे. जो लोग ऎसे काम से जुड़े हुए जिनमं रहस्यों को जानने कि प्रव्रत्ति होती है तो उसमेम आपके लिए बेहतर मौके आएंगे.
उपाय -
हल्दी का उपयोग दान में करें.
मकर राशि पर मार्गी शनि का असर
अब इस समय आप अपने काम को लेकर आप कुछ नयी प्लानिंग के साथ आगे बढ़ सकते हैं. विरोधी हावी होने का प्रयास करेंगे पर अब आप उन सभी पर दबाव बनाने में सफल हो सलते हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखकर अच्छा समय आपके पक्ष का हो सकता है. एक लम्बा इंतजार अब समाप्त हो सकता है.
उपाय -
दत्तात्रेय स्त्रोत का पाठ करें.
कुम्भ राशि पर मार्गी शनि का असर
सेहत के मामले में अब सुधार की संभावना बनेगी. आप के लिए जरूरी है की आप अपने विरोधियों पर ध्यान बना कर रखें. आपके लिए इस समय आपने सिर का भाग ज्यादा इफैक्ट पर होगा. चोट लगने का डर बना हुआ है. कार्यस्थल पर लोगों के साथ मेल जोल होगा.
उपाय -
शनि देव के निमित्त सरसों के तेल का दीपक शनिवार के दिन जलाया करें.
मीन राशि पर मार्गी शनि का असर
आपके काम के लिए अब लाभ भी होंगे. अपनी योग्यता के अनुसार आय मिल सकती है. सम्मान प्राप्त होने की उम्मीद भी बनेगी. कुछ एक साथ दूसरे काम भी सामने होंगे. बच्चों को लेकर अधिक ध्यान रहेगा. आप मानसिक रुप से खुद को लेकर भी अधिक सजग दिखाई देंगे.
उपाय -
नारायण कवच का पाठ करें.
 
                 
                     
                                             
                                             
                                             
                                            