नए और अच्छे वाहन की चाहत तो सभी के मन में रहती है, पर इसके साथ ही जो वस्तु हम ले रहे हैं वो सही रहे कोई दिक्कत न आई और हमारे लिए शुभदायक हो यह सभी बातें मन में चलती ही रहती हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही हमारे आचार्यों ने कुछ मुहूर्तों व शुभ समय का निर्धारण किया है. ऎसे में अगर हम कोई वस्तु विशेष का चयन करते हैं और साथ ही इन मुहूर्त को भी ध्यान में रखते हुए काम करते हैं तो उक्त कार्यों में हमें सफलता की संभावना दिखती है.

इन बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको वाहन खरीदने के शुभ मुहूर्त का समय यहां दे रहे हैं. यदि आप इस समय पर कोई नया वाहन खरिदते हैं तो यह आपके लिए लाभदायक होगा. पर इन सभी के साथ कुछ अन्य बातों का भी ध्यान रखा जाए तो शुभ फलों में वृद्धि की प्राप्ति ही होती है. जैसे की जिस दिन आप वाहन ले रहे हैं उस दिन राहुकाल के समय को त्यागना चाहिए, चौघडि़या की शुभ, लाभ, अमृत, चर घडी़ का चयन करना चाहिए. वाहन से पूर्ण लाभ पाने के लिए वाहन खरीदने वाले व्यक्ति का चंद्रमा भी 4,8,12 भाव में उस दिन नहीं होना चाहिए.

एक शुभ समय और दशा में खरीदा गया वाहन आपको कष्ट से बचाने वाला और आपके लिए लाभदायक बन सकता है.

जनवरी 2025 में वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

दिनांक दिन नक्षत्र हिन्दु माह शुभ समय
02 जनवरी बृहस्पतिवार श्रवण/धनिष्ठा पौष शुक्ल तृतीया मुहूर्त 07:14 आरंभ
06 जनवरी सोमवार रेवती पौष शुक्ल अष्टमी मुहूर्त 07:06 बाद
19 जनवरी रविवार हस्त षष्ठी मुहूर्त 17:30 बाद
20 जनवरी सोमवार हस्त षष्ठी मुहूर्त 07:14 से

 

फरवरी 2025 में वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

दिनांक दिन नक्षत्र हिन्दु माह शुभ समय
03 फरवरी सोमवार रेवती षष्ठी मुहूर्त 07:08 बाद
07 फरवरी शुक्रवार रोहिणी/ मृगशिरा दशमी/एकादशी मुहूर्त 07:06 से आरंभ
09 फरवरी रविवार पुनर्वसु त्रयोदशी मुहूर्त 19:25 बाद
10 फरवरी सोमवार पुनर्वसु त्र्योदशी मुहूर्त 07:03 बाद
17 फरवरी सोमवार चित्रा षष्ठी मुहूर्त 06:58 बाद
19 फरवरी बुधवार स्वाती सप्तमी/षष्ठी मुहूर्त 06:56 बाद
20 फरवरी बृहस्पतिवार अनुराधा अष्टमी मुहूर्त दोपहर से
21 फरवरी शुक्रवार अनुराधा अष्टमी मुहूर्त 06:54
26 फरवरी बुधवार श्रवण त्रयोदशी मुहूर्त 06:49 से

 

मार्च 2025 में में वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

दिनांक दिन नक्षत्र हिन्दु माह शुभ समय
02 मार्च रविवार रेवती तृतीया मेष लग्न, वृष लग्न, अभिजित
06 मार्च बृहस्पतिवार रोहिणी/ मृगशिरा अष्टमी मुहूर्त 10:50 बाद
07 मार्च शुक्रवार मृगशिरा अष्टमी मुहूर्त 06:40 से

 

अप्रैल 2025 में वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

दिनांक दिन नक्षत्र हिन्दु माह शुभ समय
02 अप्रैल बुधवार रोहिणी पंचमी/षष्ठी मुहूर्त 08:49 से
03 अप्रैल बृहस्पतिवार मृगशिरा षष्ठी मुहूर्त 06:09 से

 

जुलाई 2025 में वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

दिनांक दिन नक्षत्र हिन्दु माह शुभ समय
02 जुलाई बुधवार हस्त अष्टमी मुहूर्त 11:58 से
03 जुलाई बृहस्पतिवार हस्त अष्टमी मुहूर्त 05:28 से
04 जुलाई शुक्रवार स्वाती दशमी मुहूर्त 16:31 बाद
13 जुलाई रविवार श्रवण / धनिष्ठा तृतीया मुहूर्त 05:32 से
17 जुलाई बृहस्पतिवार रेवती अष्टमी सिंह लग्न, तुला लग्न अभिजित मुहूर्त
21 जुलाई सोमवार रोहिणी एकादशी मुहूर्त 05:36 से
30 जुलाई बुधवार हस्त/चित्रा षष्ठी मुहूर्त 05:41 बाद

 

अगस्त 2025 में वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

दिनांक दिन नक्षत्र हिन्दु माह शुभ समय
01 अगस्त शुक्रवार स्वाती अष्टमी मुहूर्त 05:42 से
03 अगस्त रविवार अनुराधा दशमी मुहूर्त 09:42 से
04 अगस्त सोमवार अनुराधा दशमी मुहूर्त 05:44 से
08 अगस्त शुक्रवार श्रवण पूर्णिमा मुहूर्त 14:28 से
10 अगस्त रविवार धनिष्ठा प्रतिपदा मुहूर्त 05:48 से
11 अगस्त सोमवार शतभिषा तृतीया मुहूर्त 10:33 से
13 अगस्त बुधवार रेवती पंचमी मुहूर्त 10:32 से

 

सितंबर 2025 में वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

दिनांक दिन नक्षत्र हिन्दु माह शुभ समय
05 सितंबर शुक्रवार श्रवण/ धनिष्ठा त्रयोदशी मुहूर्त 06:01 से
07 सितंबर रविवार शतभिषा पूर्णिमा मुहूर्त 06:02 से

 

अक्टूबर 2025 में वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

दिनांक दिन नक्षत्र हिन्दु माह शुभ समय
02 अक्टूबर बृहस्पतिवार श्रवण दशमी/एकादशी मुहूर्त 09:13 से
03 अक्टूबर शुक्रवार श्रवण/ धनिष्ठा एकादशी मुहूर्त 06:15 से
05 अक्टूबर रविवार शतभिषा त्रयोदशी मुहूर्त 06:16 से
10 अक्टूबर शुक्रवार रोहिणी पंचमी मुहूर्त 19:38 से
12 अक्टूबर रविवार मृगशिरा षष्ठी मुहूर्त 06:20 से
13 अक्टूबर सोमवार पुनर्वसु अष्टमी मुहूर्त 12:26 से
15 अक्टूबर बुधवार पुष्य दशमी मुहूर्त 10:33 से
24 अक्टूबर शुक्रवार अनुराधा तृतीया मुहूर्त 06:27

 

नवम्बर 2025 में वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

दिनांक दिन नक्षत्र हिन्दु माह शुभ समय
3 नवम्बर रविवार रेवती त्रयोदशी मुहूर्त दोपहर से
07 नवम्बर शुक्रवार रोहिणी/मृगशिरा तृतीया मुहूर्त 11:05 से
09 नवम्बर रविवार पुनर्वसु पंचमी/ षष्ठी मुहूर्त 20:04 बाद
10 नवम्बर सोमवार पुनर्वसु / पुष्य षष्ठी मुहूर्त 06:40 बाद से
17 नवम्बर सोमवार चित्रा / स्वाती त्रयोदशी मुहूर्त 06:45 बाद
26 नवम्बर बुधवार श्रवण षष्ठी मुहूर्त 06:53 से
28 नवम्बर शुक्रवार शतभिषा अष्टमी मुहूर्त 06:54 से

 

दिसंबर 2025 में वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

दिनांक दिन नक्षत्र हिन्दु माह शुभ समय
01 दिसंबर सोमवार रेवती एकादशी मुहूर्त 06:56 से
04 दिसंबर बृहस्पतिवार रोहिणी पूर्णिमा मुहूर्त 14:54 से
05 दिसंबर शुक्रवार अश्विनी प्रतिपदा मुहूर्त 06:59 से
07 दिसंबर रविवार पुनर्वसु तृतीया मुहूर्त 07:01 से