ज्योतिष में खरीदारी करने से संबंधित कई योगों के बारे में विवरण मिलता है. जिनमें शुभाशुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है. इन्ही योग में से ऎसे दो योग हैं द्विपुष्कर योग और त्रिपुष्कर योग. इन योगों में भूमि संपति से संबंधित कार्य शुभ होते हैं. दोगुना-तिगुना लाभ पाने के लिए करें इस योग में खरीदारी बेहतर होती है. आभूषण इत्यादि की खरीददारी के लिए भी यह यह उत्तम माने जाते हैं. इसके अतिरिक्त वाहन, वस्त्र एवं नए व्यवसाय का आरंभ करने के लिए भी इन योगों के अनुरूप काम करना अनुकूल फल देने में सहायक होता है.

इन योगों में यदि किसी तरह का कोई अनिष्ट हो जाए तब वह भी दुगुना अथवा तिगुना ही होने की संभावना रहती है. त्रिपुष्कर योग की शांति के लिए तीन गायों के मूल्य का धन और द्विपुष्कर योग में दो गायों(गौओं) के मूल्य का धन तथा तिलों से बनी वस्तु का दान करना शुभ फलदायी रहता है. इस समय किया गया शुभ कार्य दोगुना और तिगुना फायदा देने वाला होता है.

<इस वर्ष 2024 में बनने वाले द्विपुष्कर और त्रिपुष्कर योग इस प्रकार रहेंगे

द्विपुष्कर योग तिथियाँ 2024 | Dwipushkar Yog Dates 2024

प्रारंभ काल समाप्तिकाल
दिनाँक समय (घं. मि.) दिनाँक समय (घं. मि.)
22 जनवरी 03:52 22 जनवरी सूर्योदयकाल
16 मार्च  16:06 16 मार्च  21:39
26 मार्च 14:56 27 मार्च सूर्योदयकाल
20 मई  03:16 20 मई  सूर्योदयकाल
23 जुलाई  सूर्योदयकाल 23 जुलाई 10:24
11 अगस्त   05:46 11 अगस्त  05:49
24 सितंबर सूर्योदयकाल 24 सितंबर 12:39
17 नवंबर  17:23 17 सितंबर 21:07
27 नवंबर 04:35 27 नवंबर सूर्योदयकाल
07 दिसंबर 11:07 07 दिसंबर 16:51
       

त्रिपुष्कर योग तिथियाँ 2024 | Tripushkar yog Dates 2024

प्रारंभ काल समाप्तिकाल
दिनाँक समय (घं. मि.) दिनाँक समय (घं. मि.)
03 जनवरी सूर्योदयकाल 03 जनवरी 16:26
13 फरवरी 02:27 13 फरवरी सूर्योदयकाल
21 फरवरी 05:34 22 फरवरी 05:58
26 फरवरी 03:59 26 फरवरी 24:59
17 अप्रैल 04:07 17 अप्रैल सूर्योदयकाल
22 अप्रैल सूर्योदकाल 22 अप्रैल 07:50
02 मई सूर्योदयकाल 02 अप्रैल 19:41
20 जून सूर्योदयकाल 20 जून 13:08
25 जून 10:11 26 जून 00:26
04 जुलाई 13:39 05 जुलाई सूर्योदयकाल
28 अगस्त 05:15 28 अगस्त सूर्योदयकाल
05 सितंबर 15:47 06 सितंबर सूर्योदयकाल
21 अक्तूबर 19:54 21 अक्टूबर 21:54
30 अक्टूबर 04:42 30 अक्टूबर सूर्योदयकाल
04 नवंबर सूर्योदयकाल 04 नवंबर 07:57
19 दिसंबर सूर्योदयकाल 19 दिसंबर 13:07
23 दिसंबर 21:19 24 दिसंबर 06:25