तुलागत बुधफल | Mercury Aspecting Libra
तुलागत बुध के होने पर जातक को शिल्पकला में बहुत रूचि हो सकती है और उसे इसका अच्छा ज्ञान भी होता है. जातक की वाणी में कलात्मकता का पुट साफ झलकता होगा. वह अपने कार्यों में भी काफी साज सज्जा का ख्याल रखने वाला होगा. जातक को वाकपटु व वाचाल बनाता है वह संगीत में निपुण व कला का प्रेमी होता है.
जातक बोलने चतुर होता वह अपने काम में निपुण होता है और सभी कुछ अच्छे रूप से करने की चाह भी रखता है उसे निरसता पसंद नहीं होती है. वह अपनी मन की कल्पनाओं से नए नए रंग भरते हैं ओर जीवन में एक नई सोच लेकर आगे बढ़ने की चाह रखते हैं. यह जातक भाषा के धनी होते हैं. जिस कारण सभी इनकी ओर आकर्षित हुए बिना रह नहीं पाते हैं.
यह लोग ज्ञान पिपासु होते हैं, बुद्धिमान होते हैं, मगर जल्दबाज व अधीर भी रहते हैं. काव्य लेखन में इनकी विशेष रुचि होती है. व्यापार बुद्धि भी इनमें खूब होती है. इन्हें किसी वस्तु के निर्माण कार्य का शौक भी खूब होता है. जातक में एक अच्छे व्यापारी बनने के गुण होते हैं. बड़ी कंपनियों में नौकरी करने वाला रहता है. यह एक अच्छे समालोचक बनाते हैं.
वृश्चिकगत बुधफल | Mercury Aspecting Scorpio
वृश्चिकगत बुध के होने पर व्यक्ति बहुत मेहनती बनता है वह काम को लेकर टाल मटोल नहीं करता है. जातक निर्भीक, सत्यप्रिय व मर्मभेदी होता है. इसके कार्यों में इसकी यही छाप अधिक दिखाई पड़ती है. जातक व्यर्थ बातों में समय नहीं गँवाता है. कला व साहित्य में श्रेष्ठ अभिरुचि रखता है किंतु अधिक समय अपने कठोर कर्म को देता है. जातक स्पष्टवादी व तीखी भाषा का उपयोग करने वाला हो सकता है.
जातक बुद्धिमान, आकर्षक और अल्हड़ व्यक्तित्व वाले होते हैं. जातक गंभीर प्रतिबद्धताओं में विश्वास नहीं करते प्यार के दिखावे में अनुकूल हो सकते हैं. प्रेम सच्चा होता है, जिद्दी और दृढ संकल्पी होते हैं और अगर यह चाहें तो प्यार और रिश्ते का वास्तविक अर्थ जानते हैं. जातक चुनौतियां और खतरा उठाना पसंद करते हैं. इसलिए यह एक उबाऊ रिश्ता नहीं हो सकता. इसमें अलग अलग गुण हैं और अगर इनका रचनात्मक इस्तेमाल किया जाए तो एक सुखद रिश्ता हो सकता है.
जातक में तुनकमिजाजी भी रह सकती है. व्यक्ति सज्जनों की निंदा कर सकता है. धर्म कर्म में इनकी अधिक रूची नहीं रहती है व किसी काम को करने में अधिक सोचते विचारते भी नहीं हैं. भावुक और प्रतिशोधी भी होते हैं इसलिए संबंधों को मजबूत बनाने में समय लगता है. इनमें अहं की भावना खूब होती है जिस कारण इनको दूसरों से परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है.लोगों के साथ सामंजस्य बिठाने की कोशिश करते हैं तभी सफल हो सकते हैं.
धनुगत योगफल | Mercury Aspecting Sagittarius
जातक में बेचैनी खूब होती है और यह बहस करने में आगे रखता है. इनके लिए लंबे समय तक एक जगह या एक व्यक्ति के साथ जुड़े रहना कठिन होता है. जीवन को जिस रूप में मिलता है उसी रूप में जीता है परंतु साथ ही जीवन के बारे में बहुत दार्शनिक होते हैं. लेकिन इसकी अनुकूलता में कोई समस्या नहीं आएगी यह लचीले और अनुकूलनीय स्वभाव के रहते हैं.
जातक विख्यात और उदार गुणों वाला होता है. वेदशास्त्रों में रूचि रखने वाले हैं. चरित्र से उन्नत होते हैं. मंत्रणां और सलाहकारिता देने वाले होते हैं. जीवन में वैभवशाली रहते हैं. मिलनसार व्यक्तित्व और बहुर्मुखी स्वभाव स्वतंत्र भावना से युक्त होते हैं. नए स्थानों की यात्रा करना पसंद करते हैं. यह सार्थक बातचीत में शामिल होना पसंद करते हैं.
दान पुण्य व धार्मिक कार्यों से जुडे़ रहते हैं और सदकामों को करने की कोशिश करते हैं. किसी भी विचार को पूरा करने से पूर्ण अपना ध्यान केन्द्रित रखते हैं ओर फैसलों को उचित प्रकार से पूरा करने का प्रयास भी करते हैं.
"बुधगतदृष्टि फलाध्याय - भाग 1"
"बुधगतदृष्टि फलाध्याय - भाग 2"