ज्योतिष में सूर्य और चंद्रमा को छोड़कर सभी ग्रहों की दो-दो राशियां हैं. इस प्रकार जब हम किसी एक ग्रह की दोनों राशियों का आंकलन करते हैं तो उसमें विभिन्नता स्वभाविक रूप से विद्यमान रहती है. इन राशियों की अपनी विशेषताएं होती हैं और इनके तत्वों की विभिन्नता भी इन्हें काफी हद तक अलग स्वभाव देती है. इस लिए जब जातक पर किसी एक ग्रह की दो राशियों का प्रभाव पड़ता है तो स्वभाव में अंतर अवश्य झलकता है. यहां हम शुक्र की राशियों वृष और तुला से इस अंतर को समझने का प्रयास करेंगे. क्योंकि इन दोनों ही राशियों के ग्रह स्वामी शुक्र क्यों न हों किंतु इन राशियों का स्वभाव ओर तत्व इत्यादि में अलगाव दिखाई पड़ता है
वृषभ राशि निर्धारण | Taurus Sign Analysis
वृष राशि शुक्र ग्रह की राशि हैं, यह पृथ्वी तत्व राशि होती है. यह स्थिर राशि भी मानी जाती है. शुक्र ग्रह के प्रभाव स्वरूप यह एक सौम्य राशि है और इसके प्रभावस्वरूप जातक में सौम्यता के गुण देखे जा सकते हैं. विचारों में स्थिरता और परिपक्वता होती है, यह राशि जातक को शांत चित वाला बनाती है. जातक कोई भी कार्य जल्दबाजी में नहीं करते हैं. इससे प्रभावित होने पर आप एक सशक्त और भरोसेमंद व्यक्ति होते हैं. परिश्रमी होने के गुण भी समाहित होते हैं व परिश्रम का फल अवश्य मिलता है. जल्दबाजी या हड़बडी़ में कोई निर्णय लेने से बचते हैं. यह खूबसुरत और अच्छी वस्तुओं के शौकीन होते हैं.
वृष राशि के प्रभाव के कारण व्यक्ति का झुकाव भौतिकता की ओर अधिक रह सकता है. जीवन में स्पर्श का अत्यधिक महत्व होता है. यह जब किसी वस्तु को स्पर्श करते हैं तो उसकी अनुभूति को अधिक बेहतर तरह से समझ सकते हैं. यह परंपराओं तथा रूढियों को मानने वाले व्यक्ति होते हैं. जीवन में स्थिर रहना ज्यादा पसंद होता है इसलिए आसानी से आगे नहीं बढ़ पाते हैं. जहां टिक गए वहां से हिलना इनके लिए बहुत ही मुशकिल होता है.
स्थिरता और मजबूत विचारधार वाले | They Are Stable And Determined
यह एक विश्वसनीय व्यक्ति होते हैं. वृष राशि का चिन्ह बैल होता है और बैल के समान ही इनकी विचारधार भी मजबूत हो सकती है. इसलिए यह कभी कभी जिद्दी भी हो सकते हैं. यदि किसी बात पर अड़ जाएं तो अड़ ही जाते हैं तब इन्हें कोई भी हिला नहीं सकता. यह जब एक काम आरंभ करते हैं तो तब तक उसे करते रहते हैं जब तक कि किसी नतिजे पर न पहुँच जाएं. इन्हें रचनात्मक कार्यों को करने में आनंद आता है. अगर कोई उबाऊ काम भी होगा तो उसे भी रचनात्मक बना ही देते हैं. यह हर कोई काम अपने हाथों से ही करना चाहते हैं यदि किसी से काम करवाते भी हैं तो अंतिम रूप खुद ही देते हैं.
प्रेम संबंधों में स्थायित्व बनाए रखने की चाह रखते हैं. इनके संपर्क में जब कोई आता है तो इन्हें उसका स्पर्श ही अधिक आकर्षित ओर मोहित करने वाला होता है. सामने वाले के रंग रूप आकार प्रकार से कुछ लेना देना नहीं होता क्योंकि यह मन की भावनाओं को अधिक महत्व देने वाले होते हैं. जो व्यक्ति इनके समान सामाजिक दायरे के हैं और इन्हीं के समान ही जिनका जीवन स्तर होता है वही लोग इनके व्यक्तित्व से मेल खा सकते हैं, अन्य व्यक्तियों को इन्हें तालमेल बिठाने में दिक्कत पैदा हो सकती है.
व्यवहारिक होते हैं | They Are Stable And Determined
यह किसी भी समस्या का समाधान व्यवहारिक तौर पर करते हैं ओर तब किसी ठोस निर्णय पर पहुंचते हैं. जब किसी पर भरोसा करके मित्र बन जाते हैं तब बहुत लम्बे समय तक इस मित्रता को बखूबी निभाते भी हैं.
यह धीरज धरने वाले व्यक्ति हैं. धैर्य इनका विशिष्ट गुण है. इनकी संगीत में रूचि रहती है. व्यवहारिक व्यक्ति होते हैं. इनकी बागवानी में भी रूचि रह सकती है. अच्छे फैशनेबल कपडों का शौक हो सकता है और ब्रांडेड कपडे़ पहनना ज्यादा पसंद कर सकते हैं. सभी काम अपने हाथों से ही करना चाहते हैं.
बहुत ही जिद्दी व्यक्ति होते हैं, अधिकतर मामलों में किसी तरह का कोई समझौता नहीं करते हैं .किसी काम की अगर योजना बना ली तो यदि कोई परिवर्तन करना पड़ जाए तो तब इनका मन खराब हो सकता है. अचानक बदलाव इन्हें बिलकुल पसंद नहीं आता है.
तुला राशि निर्धारण | Libra Sign Analysis
शुक्र की दूसरी राशि तुला राशि है, यह वायु तत्व राशि मानी जाती है. इसके प्रभाव स्वरूप जातक शांतिप्रिय, न्यायवादी तथा संतुलित व्यक्ति होता है. इन्हें अकेले रहना बिलकुल पसंद नहीं होता. यह अपने जीवन में अपने साथ रहने वाले व्यक्ति को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं, विशेषरूप से जिन्हें यह चाहते हैं उनका यह विशेष आदर सम्मान करते हैं, इनका व्यक्तित्व दूसरों का दिल जीतने वाला होता है. यह सभी को अपना पूर्ण सहओग प्रदान करते हैं. यह एकाकी माहौल में नहीं रह सकते हैं इन्हें भीड़भाड़ में सभी के मध्य रहना अच्छा लगता है.
कम व्यवहारिक होते हैं | They Do Not Have Stability In Life
व्यवहारिक कम होते हैं और ख्यालों की उडा़न ज्यादा भरते हैं. मन में असंतोष व्याप्त रहता है और शोर शराबे की बजाय शांत रहना ज्यादा पसंद करते हैं. एक ही चीज बार-बार होने से यह जल्द ही उकता जाते हैं, इन्हें एकरसता अच्छी नहीं लगती है.
अपने प्रेम के अंदर भी बहुत सी खूबियों को तलाशते हैं. इनकी चाहत एक आदर्श जीवनसाथी पाने की होती है. अगर यह किसी से प्रेम करते हैं तब आप उसे शांतिपूर्ण तरीके से निभाते हैं और रिश्ते के मध्य पूर्ण रूप से सामंजस्य बनाकर आगे बढ़ते हैं. यदि इन्हें अकेला रहना पड़ जाए तो यह जल्द उदास हो जाते हैं और दूसरों से जुड़ने का प्रयास करते हैं. यह अच्छा तालमेल बिठाने वाले, रचनात्मक और अपने भावों को भली प्रकार से दूसरों के समक्ष पेश करने वाले व्यक्ति होते हैं.
निर्णय लेने की स्थिति में नहीं रहते हैं और अकसर अपने कामों में लेट भी हो जाते हैं. फिर भी अपने दोस्तों तथा परिवार में प्रिय व्यक्ति बनते हैं. दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ समय व्यतीत करना अच्छा लगता है. किंतु निर्णय लेने में देरी लगाते हैं और हवाई किले अधिक बनाते हैं. किसी भी तरह का टकराव पसंद नहीं है. स्वयं पर तरस खाने की आदत होती है.
जब भी अपने प्रेमी के साथ होते हैं तब उसे हर प्रकार से संतुष्ट रखने का प्रयास करते हैं. इनका आकर्षण और अदभुत तरीके से दूसरों के साथ तालमेल बिठाने की कला से ही यह एक उत्तम साथी सिद्ध होते हैं. दूसरों की मदद करना और जीवन में मौजमस्ती करने की इनकी आदत होती है.