ज्योतिष के अनुसार, चिकित्सा ज्योतिष एक ऐसा माध्यम है जिसमें कुंडली में ग्रहों और भावों के माध्यम से स्वास्थ्य और दीर्घायु के योगों को समझा जाता है क्योंकि नौ ग्रहों और बारह भावों में से प्रत्येक का संबंध किसी न किसी बीमारी से होता है. जिसमें ज्योतिषी कुंडली देखकर बता सकता है कि शरीर के इस अंग में इस प्रकार की बीमारी होने की संभावना है. जिसमें छठा भाव बीमारी, आठवां भाव सर्जरी, मृत्यु और खतरे का तथा बारहवां भाव अस्पताल का होता है. कुंडली में लग्न के छठे, आठवें और बारहवें भाव का संबंध होने पर व्यक्ति अपनी सेहत को लेकर तनाव में रह सकता है.

अभी जानें अपनी सेहत के बारे में हर जरुरी जानकारी और पाएं रोग से बचाव के सटीक उपाय https://astrobix.com/health/horoscope

चिकित्सा ज्योतिष में छठा भाव रोगों का मुख्य भाव होता है क्योंकि स्वास्थ्य तभी खराब होगा जब इस भाव या भाव के स्वामी की दशा चल रही हो और इसका संबंध अन्य नकारात्मक भावों और ग्रहों से हो. कौन सी बीमारी होगी यह यहां के ग्रहों के प्रभाव पर निर्भर करता है. दीर्घायु के लिए अष्टम भाव देखा जाता है. इसके साथ ही तृतीय भाव पर भी विचार करना आवश्यक है क्योंकि यह अष्टम से अष्टम होता है. इसे मृत्यु भाव के साथ-साथ जीवन के अंत का भाव भी कहा जाता है. बारहवां भाव अस्पताल में भर्ती होने का भाव होता है. जब छठे भाव का संबंध बारहवें भाव से बनता है तो बीमारी के बाद अस्पताल जाने के योग बनते हैं.

ग्रहों का रोग फल
सूर्य ग्रह आत्मा, सामान्य स्वास्थ्य, जीवनदायिनी और शारीरिक ऊर्जा का कारक है. चिकित्सा ज्योतिष में इसे पित्त प्रकृति का ग्रह माना गया है. इसके बलवान होने पर व्यक्ति स्वस्थ रहता है और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहती है. सूर्य ग्रह हृदय, पेट, हड्डियों और दाहिनी आंख का कारक है. चिकित्सा क्षेत्र में कमजोर सूर्य के कारण सिरदर्द, गंजापन, चिड़चिड़ापन, बुखार, जलन, सूजन से होने वाले रोग, यकृत और पित्ताशय के कुछ रोग, हृदय रोग, नेत्र रोग, पेट के रोग, त्वचा रोग, गिरने या हथियार से चोट लगना, जहर का सेवन, रक्त संचार संबंधी समस्याएं, मिर्गी, कुष्ठ रोग और सांप से डर जैसी समस्याएं होती हैं.

चंद्रमा ग्रह की मुख्य प्रकृति कफ है लेकिन इसमें वात के कुछ तत्व भी होते हैं. यह व्यक्ति के मन की स्थिरता और मजबूती का कारक है. यह शरीर में बहने वाले द्रव, रक्त, गुर्दे और बाईं आंख का कारक है. चंद्रमा मानसिक बीमारी से संबंधित समस्याओं जैसे मानसिक विचलन, भावनात्मक अशांति, घबराहट, हाइपरसोमनिया और सामान्य जड़ता का प्रतिनिधित्व करता है. यदि चन्द्रमा कमजोर हो तो चन्द्रमा कफ जनित रोग, क्षय रोग, जलोदर, अपच, दस्त, रक्ताल्पता, शरीर में तरल पदार्थ का जमा होना, रक्त विषाक्तता, कम्पन, ज्वर, पीलिया, जल एवं जलीय जन्तुओं से भय, पशुओं के सींगों से घाव आदि का कारण बनता है. चन्द्रमा और मंगल स्त्रियों के मासिक धर्म चक्र को नियंत्रित करते हैं. स्त्रियों में मासिक धर्म में गड़बड़ी तथा स्त्रियों के प्रजनन तंत्र के रोग चन्द्रमा के कारण होते हैं तथा स्त्रियों में स्तन रोग तथा माता के दूध के प्रवाह में कमी का कारण भी चन्द्रमा ही होता है.

मंगल पित्त प्रकृति का होता है. यह ग्रह आक्रामक, उत्तेजित तथा ऊर्जावान होता है. कुंडली में मंगल की स्थिति जातक के स्वास्थ्य, तेजस्विता तथा चेतना की शक्ति को दर्शाती है. मंगल सिर, अस्थि, मज्जा, पित्त, हीमोग्लोबिन, लाल रक्त कणिकाओं, कोशिकाओं, एंडोमेट्रियम {गर्भाशय की भीतरी दीवार} अर्थात वह स्थान जहां बीज प्रत्यारोपण द्वारा शिशु का निर्माण होता है, का कारक होता है. मंगल ग्रह दुर्घटना, चोट, शल्य चिकित्सा, जलन, रक्त विकार, नसों का फटना, उच्च रक्तचाप, पित्तजन्य सूजन और उससे होने वाला बुखार, तंत्रिका तंत्र, नाक से खून आना, मासिक धर्म, पित्ताशय की पथरी, हथियार से चोट, विषाक्तता, गर्मी से होने वाले रोग, अत्यधिक प्यास, छालों के साथ बुखार, मानसिक विचलन (विशेष रूप से आक्रामक प्रकार का), नेत्र और तिल्ली के विकार, मिर्गी, त्वचा पर खुजली, हड्डी टूटना, बवासीर, गर्भाशय के रोग, प्रसव और गर्भपात का कारण बनता है. सिर में चोट, लड़ाई में चोट और गर्दन के ऊपर के रोग भी मंगल के कारण होते हैं.

चिकित्सा ज्योतिष में बुध तीनों की प्रकृति का होता है - वात, पित्त और कफ. बुध जातक की बुद्धि से संबंधित होता है. कुंडली में इसकी स्थिति तर्क और विवेक की शक्ति को दर्शाती है. प्रतिकूल बुध और अशुभ चंद्रमा के साथ मिलकर व्यक्ति की सोच को बेचैन कर सकता है और मानसिक विचलन भी पैदा कर सकता है. बुध त्वचा, गला, जीभ, भुजाएं, रीढ़ की हड्डी, याददाश्त, नाक, फेफड़े, पित्ताशय और अग्र मस्तिष्क का कारक है. यह मानसिक विचलन, धैर्य की कमी, मानसिक अस्थिरता, मानसिक जटिलता, अभद्र भाषा, दोषपूर्ण वाणी, कठोर स्वभाव, चक्कर आना, चर्म रोग, श्वेत प्रदर, कुष्ठ रोग, नपुंसकता, कुछ नेत्र रोग, नाक-कान-गले के रोग, बहरापन, अचानक गिरना और बुरे सपने का कारक है. अपनी स्वास्थ्य रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए संपर्क करें.

चिकित्सा ज्योतिष में बृहस्पति कफ प्रकृति का है. बहुत ही शुभ ग्रह होने के कारण यह जातक को रोगों से बचाता है और कुंडली में कई परेशानियों और बुरे प्रभावों को नष्ट करता है. लेकिन वक्री बृहस्पति की शुभता कम हो जाती है. बृहस्पति लीवर, किडनी, दाहिना कान, पित्ताशय, तितलियाँ, अग्न्याशय का कुछ भाग, कान, आलस्य और शरीर में चर्बी का कारक है. बृहस्पति किडनी, लीवर विकार, पित्ताशय रोग, तितलियाँ रोग, मोटापा, एनीमिया, बुखार, बेहोशी, कान के रोग और मधुमेह का कारण है. धीमी गति से चलने वाला ग्रह होने के कारण इससे होने वाले रोग आमतौर पर दीर्घकालिक होते हैं.

चिकित्सा ज्योतिष में शुक्र वात और कफ प्रकृति का है. शुक्र व्यक्ति की यौन गतिविधियों को नियंत्रित करता है. शुक्र यदि पीड़ित हो या अशुभ स्थान पर हो तो यौन विकार और सेक्स से संबंधित रोग उत्पन्न करता है. शुक्र को चेहरा, दृष्टि, वीर्य, ​​जवान दिखना, झुर्रियाँ, स्वेद ग्रंथि, जननांग, मूत्र प्रणाली, अश्रु ग्रंथि का कारक कहा जाता है. यह पुच्छीय हड्डी और अग्न्याशय के कुछ भागों का भी कारक है. शुक्र एक जल ग्रह है और शरीर के हार्मोनल सिस्टम से संबंधित है. शुक्र यौन विकार, जननांग रोग, मूत्र प्रणाली, चेहरे के रोग, नेत्र रोग, मोतियाबिंद, दंत रोग, बाल, अश्रु ग्रंथि रोग, गुर्दे और मूत्राशय की पथरी, आलस्य, थकान और शरीर की कमजोरी, मोतियाबिंद, आंतों के विकार और हार्मोनल विकार दर्शाता है.

चिकित्सा ज्योतिष में शनि वात और कुछ कफ प्रकृति का है. शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है और इसलिए इसके कारण होने वाले रोग लाइलाज या दीर्घकालिक होते हैं. शनि पैर, पंजे, जोड़, घुटने, गठिया, नसों, बड़ी आंत के अंतिम भाग, लसीका वाहिकाओं और गुदा का कारक है और इन को रोग के रुप में प्रभावित करता है.

चिकित्सा ज्योतिष में राहु ग्रह को धीमापन, हिचकी, पागलपन, अदृश्य भय, कुष्ठ रोग, कमजोरी, बवासीर, लंबे समय तक रंग में बदलाव और छाले, असाध्य रोग, विषाक्तता, खराब दांत, मुख रोग, आत्महत्या, पागलपन, अत्यधिक मलत्याग, सर्पदंश और पैरों के रोगों का कारक बताया गया है। चिकित्सा ज्योतिष में केतु ग्रह को राहु ग्रह के रोगों की तरह ही समझना चाहिए। केतु अनिश्चित कारणों वाले रोग, महामारी, छालों के साथ बुखार, जहरीला संक्रमण, पैरों के रोग, पैर के नाखून और दरारें, गुदा, नपुंसकता, आंतों के कीड़े, बहरापन, दोषपूर्ण भाषण, रोगों का संकेत देता है.