28 जुलाई 2022 को बृहस्पति का मार्गी से वक्री अवस्था में बदलाव होगा. जिस प्रकार मार्गी बृहस्पति अनुकूलता को दर्शाता है वहीं गुरु का वक्रत्व अनुकूलता को दर्शाता है.
वैदिक ज्योतिष में, बृहस्पति का गोचर काफी महत्व रखता है. गुरु का असर ज्ञान, विद्वता, विवाह सुख, शिक्षा, आध्यतमिक दृष्टिकोण के लिए बहुत उपयुक्त होता है ऎसे में अपनी स्वराशि मीन में स्थित होकर जब गुरु वक्र अवस्था में होंगे तब ज्ञान की स्थिति में उच्च स्तर की वक्रता अर्थात कुछ विशेष बातें अवश्य दिखाई देंगी जो बदलाव के संकेत देंगी.
वक्री बृहस्पति का मेष राशि प्रभाव
भाग्य का सहयोग अब बार-बार के प्रयासों से ही संभव हो सकेगा. इस समय अचानक से कुछ चीजों में अवरोध दिखाई दे सकता है.
चिंताएं तो होगी लेकिन अब उन से मुक्ति का मार्ग भी होगा. स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की आवश्यकता होगी.
सामाजिक एवं आध्यतमिक गतिविधियों में बदलाव का समय दिखाई देगा.
खर्च अधिक बने रहने की संभावना है इसलिए संपत्ति में निवेश पर ध्यान रखें.
नौकरी या व्यापार करने वालों के लिए यह समय नई शुरुआत के लिए उपयुक्त नही हो.
वक्री बृहस्पति का वृषभ राशि प्रभाव
इस समय पर यात्राएं अधिक बनी रह सकती हैं.
एक कार्य में बार-बार प्रयास करने की कोशिश होगी.
संतान संबंधी मामले आपको प्रभावित कर सकते हैं.
भाई-बहनों के साथ संबंधों में बदलाव देखने को मिल सकता है.
जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण स्थितियां उभर सकती हैं.
छात्र अपनी शिक्षा को लेकर असमंज की स्थिति में रह सकते हैं.
कुछ प्रपोजल इस समय आपको लाभ दिला सकते हैं.
वक्री बृहस्पति का मिथुन राशि प्रभाव
खुद को लेकर अधिक प्रयासों में दिखाई देंगे. शारीरिक रूप से, आप फिट होने के लिए कई चीजों से जुड़ सकते हैं.
रोग का असर कुछ चिंता को बढ़ा सकता है लेकिन जल्दी ही इससे बचने का मार्ग मिलेगा.
फंसा हुआ धन मिल सकता है, शेयर मार्किट या लोन इत्यादि में संभल कर आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी.
लंबे समय से अटके हुए प्रोजेक्ट आगे बढ़ सकते हैं
नौकरी अथवा कारोबार में नए बदलाव का समय बना हुआ है.
रिश्तों में कुछ अलगाव भी दिखाई दे सकता जो व्यर्थ के कारणों से अधिक उभर सकता है.
वक्री बृहस्पति का कर्क राशि प्रभाव
प्रयासों द्वारा कार्य के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी.
लंबी यात्राओं पर जाने की संभावना है.
निवेश के बारे में ध्यान पूर्वक कार्य करने की आवश्यकता होगी.
नौकरी में लगे लोगों को नए अवसर मिल सकते हैं, लेकिन प्रत्योगिताएं कठिन रह सकती हैं.
विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं लेकिन इस समय बात पक्के होने में कुछ समय भी लग सकता है.
धन खर्च की अधिकता रहने वाली है जो विशेष रुप से सामाजिक गतिविधियों पर ज्यादा हो सकता है.
वक्री बृहस्पति का सिंह राशि प्रभाव
स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता हो सकती है.
इस समय बिमारी उभरने का अथवा चिकित्सक के पास अधिक चक्कर लग सकते हैं
आर्थिक रूप से चीजों में सुधार हो सकता है, लेकिन समय के साथ आपके खर्चे बने रहेंगे.
ससुराल पक्ष से संबंध कुछ अनुकूलता में कमी को देख पाएंगे.
क्रोध ओर जिद बनी रह सकती है इसलिए इस पर नियंत्रण रखना जरूरी है.
पैतृक संपत्ति का लाभ मिलने के योग पुन: बन सकते हैं.
नौकरी की तलाश कर रहे लोगों का इंतजार खत्म हो सकता है.
वक्री बृहस्पति का कन्या राशि प्रभाव
कार्यक्षेत्र में लोगों के साथ मेल जोल होगा और कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम की शुरुआत होगी.
रोग उभर सकते हैं इसलिए स्वास्थ्य पर नज़र रखने की आवश्यकता होगी.
नौकरी और कारोबार में बेहतर अवसर होंगे तथा लाभ के अवसर भी मिल सकते हैं.
आप साझेदारी में काम करते हैं तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता होगी.
रिश्तों अथवा पार्टनर के साथ कुछ समस्याएं हो सकती हैं.
खर्चे बने रह सकते हैं तथा आय प्राप्ति का योग सकारात्मक होगा.
वक्री बृहस्पति का तुला राशि प्रभाव
प्रतियोगीताओं में सफलता का समय है और प्रयासों द्वारा सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.
शत्रुओं और रोग आपके लिए चिंता बढ़ाने का कारण बन सकते हैं.
समय थोड़ा कठिन हो सकता है और खर्च में वृद्धि होगी.
करियर के मामले में आपको लाभ मिल सकता है.
विदेश से जुड़े व्यवसाय लाभ दिला सकते हैं.
विवाद इत्यादि में विजय मिल सकती है
वक्री बृहस्पति का वृश्चिक राशि प्रभाव
शिक्षा के क्षेत्र में आपके पास नए विकल्प मौजूद होंगे.
उच्च शिक्षा प्राप्ति का योग बनेगा, बाहरी संपर्क द्वारा विस्तार के अवसर मिल सकते हैं.
नए रिश्तों का आरंभ होता दिखाई देगा.
पुराने निवेश कुछ लाभ दिला सकते हैं.
वरिष्ठों के साथ अपने संबंधों में सुधार होगा.
यात्राएं अधिक रह सकती है जिसमें खर्च अधिक होगा.
वक्री बृहस्पति का धनु राशि प्रभाव
वक्री बृहस्पति का धनु राशि के लिए प्रयासों की अधिकता का समय होगा.
वक्री बृहस्पति सुख से थोड़ा दूर ले जाने वाला हो सकता है.
घर से संबंधित कामों में कुछ समय के लिए व्यवधान की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
स्वास्थ्य के लिहाज से थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता होगी.
आर्थिक रुप से परिवार पर धन खर्च की अधिकता का समय रहने वाला है.
परिवार के वरिष्ठ लोगों के साथ कुछ मतभेद की स्थिति उभर सकती है.
वक्री बृहस्पति का मकर राशि प्रभाव
वक्री बृहस्पति का मकर राशि के तीसरे घर पर वक्रत्व का असर होगा.
काम काज में कुछ आलस्य दिखा सकते हैं इसलिए आवश्यक है की इस स्थिति से बचा जाए.
किसी काम को बार बार करने की कोशिशें इस समय कुछ अधिक हो सकती हैं, एक बार में सफलता हासिल न हो पाए.
अभिरुचि के क्षेत्र से दूरी होने से मानसिक रुप से असंतोष भी हो सकता है. इस समय दुसाहसिक कार्यों से बचने की आवश्यकता होगी.
भाई बहनों को लेकर थोड़ी चिंता अधिक रह सकती है.
वक्री बृहस्पति का कुंभ राशि प्रभाव
वक्री बृहस्पति कुंभ राशि के दूसरे घर पर असर डालते हुए धन, और वाणी के क्षेत्र पर असर डाल सकता है.
इस समय वाणी में कठोरता से बचना होगा तथा व्यर्थ की बहस इत्यादि से भी खुद को दूर रखने की आवश्यकता होगी.
खान पान की लापरवाही सेहत पर असर डाल सकती है.
दांपत्य जीवन में साथी के से कुछ वैचारिक मतभेद भी उभर सकते हैं.
इस समय धन प्राप्ति के लिए अधिक कोशिशें करनी होंगी.
वक्री बृहस्पति का मीन राशि प्रभाव
वक्री बृहस्पति का मीन राशि के लिए असर विचारधारा को अचानक से बदल देने वाला हो सकता है.
इस समय कुछ अधिक सोच विचार लगे रहेंगे.
अपनों को लेकर चिंताएं हेल्थ को भी प्रभावित कर सकती हैं.
वैवाहिक जीवन में संबंधों एवं साथी के व्यवहार, स्वास्थ्य को लेकर अधिक उलझाव में रह सकते हैं.
धन खर्च बना रहने वाला है. परिवार एवं संतान की आवश्यकताओं पर धन व्यय होगा.
घर पर कुछ धार्मिक गतिविधियों में अधिक भागीदारी रहने वाली है.