गृहस्थ जीवन में सुख की चाह हर व्यक्ति के मन में समाई हुई होती है. जीवन का सच्चा सुख व्यक्ति को हर राह पर आगे ही लेकर जाता है परंतु परिवार में व्याप्त कलह - कलेश व्यक्ति के जीवन को कठीनाईयों एवं परेशानियों से भर देते हैं. इसी गृह कलेश से बचने के लिए ज्योतिष में कई प्रकार के उपाय दिए गए हैं जिनका उपयोग करने से जीवन को सुखमय एवं खुशहाल बनाया जा सकता है.
परिवार में उत्पन्न गृह कलह किसी भी कारण से हो सकती है पिता पुत्र के संबंधों में तनाव होना, पति पत्नी के संबंधों में अनबन इत्यादि अनेक समस्याएं रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित करती हैं. अत: इनसे बचने हेतु आप कुछ उपाय करके जीवन को सुखी बना सकते हैं.
पति पत्नी में कलेश दूर करने के लिए और वैवाहिक जीवन सुखी बनाने के लिए आपको चाहिए कि आप श्री गणेश जी और शक्ति की उपासना करे.
सोते समय पूर्व की और सिर रखकर सोने से तनाव में कमी आती है. ऎसा करने से आपमें सकारात्मक उर्जा का संचार होता है.
चींटियों को शक्कर डालने से समस्याओं का निवारण होता है. भोजपत्र पर लाल कलम से पति का नाम लिखकर तथा “हं हनुमंते नमः” का 21 बार उच्चारण करते हुए उस पत्र को घर के किसी कोने में रख दें ऎसा करने से धीरे धीरे दांपत्य जीवन में उत्पन्न कलहपूर्ण वातावरण दूर हो जाएगा.
हनुमान मंदिर में भगवान को चोला चढाएं एवं सिंदूर चढाएं ऎसा करने से परेशानियों से राहत प्राप्त होगी. ऎसा प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार के दिन करें.
गेंदे का फूल पर कुंकुम लगाकर उसे किसी देव स्थान में मूर्ति के समक्ष रखने से रिश्तों में आया तनाव एवं मतभेद दूर होते हैं.
छोटी कन्या को मीठी वस्तु खिलाने एवं भेंट इत्यादि देने से आपके संकटों का निवारण होता है.
यदि पति-पत्नी के मध्य तनाव अधिक बढ़ जाए तो तीन गोमती चक्र लेकर घर के दक्षिण में हलूं बलजाद कहकर फेंक देंने से तनाव दूर होगा. पांच गोमती चक्र को लाल सिंदूर की डिब्बी में घर में रखने से दाम्पत्य जीवन में सुख-शांती रहती है.
इसके अतिरिक्त प्रात: काल दैनिक कार्यों से निवृत होकर साफ-स्वच्छ वस्त्र पहनकर मंदिर या घर पर शिवलिंग के सम्मुख पूजा करें एवं निम्न मंत्र “ऊँ नम: सम्भवाय च मयो भवाय च नम:। शंकराय च नम: शिवाय च शिवतराय च।।:” का जाप करना चाहिए तत्पश्चात शिवलिंग पर जलाभिषेक करें ऎसा करने से आपको वैवाहिक जीवन में सुख एवं शाति प्राप्त होगी.
घर मे उत्पन्न कलह क्लेश को समाप्त करने हेतु तथा पति-पत्नी के बीच वैमनस्यता को दूर करने के लिए चाहिए कि रात को सोते समय पत्नी पति के तकिये में सिंदूर की एक पुड़िया और पति पत्नी के तकिये में कपूर रखे. प्रातः काल उठकर सिंदूर की पुड़िया घर से बाहर फेंक दें तथा कपूर को निकाल कर उस कमरे जला दें. ऎसा करने से भी लाभ मिलता है.
ससुराल में सुखी रहने के लिए कन्या अपने हाथ से हल्दी की साबुत गांठें, पीतल का एक टुकड़ा और थोड़ा-सा गुड़ ससुराल की ओर फेंक दें ऎसा करने से ससुराल में सुख एवं शांति का वास रहता है.