तुला राशि के लिए मार्च 2023 का मासिक राशिफल

तुला राशि वालों के लिए इस माह का आरंभ घरेलू क्षेत्र में व्यस्तता को दर्शात है. इस समय घर पर कुछ बदलाव और नई चीजों को लाने में भी आप आगे रह सकते हैं. अपनों के साथ आप कुछ अधिक समय व्यतीत कर पाएंगे लेकिन जिम्मेदारियों में वृद्धि कहीं न कहीं आपको थका भी सकती है. इस समय खर्चों की अधिकता भी रहेगी. कुछ मामलों में खिंचतान का होना आपको परेशानी दे सकता है. इस समय पर राशि स्वामी की स्थिति योगकारक ग्रह शनि के साथ होने के कारण कुछ लाभ के भी मौके मिल सकते हैं. 

इस माह का समय आपके लिए उत्सह में वृद्धि देने वाला और कुछ साहसिक कार्यों में शामिल करवाने वाला होगा. इस समय के दौरान संपत्ति एवं घर से संबंधित कामों में तेजी भी आएगी. परिवार में मेहमानों का आवागमन भी बना रह सकता है. स्वभाव में जिद्द और क्रोध भी होगा और इसके चलते कुछ बातें विवाद का भी कारण बन सकती हैं. वाहन इत्यादि का संभल कर उपयोग करने की आवश्यकता होगी इस समय जोखिम लेने से खुद को बचाए रखना अधिक अनुकूल होगा. 

तुला राशि के लिए मार्च 2023 में नौकरी और व्यवसाय 

करियर के लिए अभी का समय अवसरों को प्रदान करने में अहम भूमिका निभा सकता है. लोगों के साथ संपर्क बनेगा लेकिन स्थिति में गर्मजोशी भी रहने वाली है. इस समय पर जल्दीबाजी में फैसले भी लिए जा सकते है. सामाजिक क्षेत्र में मान सम्मान की प्राप्ति का समय होगा. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ कुछ महत्वपुर्ण अवसरों में शामिल होंगे. 

नौकरीपेशा लोगों के लिए अभी का समय काम के दबाव को दिखाने वाला होगा अधिकारियों की ओर से कुछ अधिक कठोर निर्देश भी मिल सकते हैं. कारोबार में पैसों के लेन देन का ध्यान दूसरों पर न छोड़ा जाए. सामान की निगरानी पर ध्यान देना होगा अन्यथा कुछ बदलाव रह सकता है. नीतियों और पॉलिसी से आप अवगत होंगे, लेकिन आपको बदलावों के लिए तैयार रहने की जरूरत होगी. भाग्य का सहयोग ही आपको काम के क्षेत्र में नई दिशा और नई उड़ान देने में सहायक होगा. कारोबार में तेजी का समय होगा. बाजार में आने वाली तेजी का कुछ लाभ मिल सकता है. 

तुला राशि के लिए मार्च 2023 में शिक्षा 

तुला राशि के छात्रों के लिए ये समय नई संभावनाओं को दिखाने वाला होगा. आरंभिक समय में आप खेलकूद की गतिविधियों में भाग लेने का मन बना सकते हैं. अपने मनपसंद काम के प्रति आपमें अधिक ललक होगी. आप पढ़ाई के अलावा भी कुछ अन्य रोमांचक कामों का हिस्सा बनना चाहेंगे लेकिन इस समय आपकी ये प्राथमिकता आपको परेशानी में भी डाल सकती है. आप का दिमाग खुराफाती चीजों में अधिक लगने वाला है. संभल कर काम करें. व्यर्थ की मुसीबतों को न पालें, तो बेहतर होगा. आप कुछ सजग होंगे और स्थिति की गंभीरता को समझेंगे. धीरे-धीरे ही सही लेकिन सुधार अवश्य होगा. 

तुला राशि के लिए मार्च 2023 में स्वास्थ्य

सेहत के लिहाज से ये समय सामान्य कहा जा सकता है. आपका ध्यान इस समय बच्चों की ओर अधिक लग सकता है. संतान से संबंधित स्वास्थ्य का विचार आप को परेशान कर सकता है. बुजुर्गों को जोड़ों में दर्द की शिकायत अथवा मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत भी हो सकती है. मौसम में बदलाव का असर आप को चिकित्सक के चक्कर लगवाने पर मजबूर कर सकता है. इस समय पर सिने में दर्द या फिर उच्च रक्तचाप इत्यादि की समस्या परेशान कर सकती है. वाणी अथवा गले से संबंधित विकार परेशान कर सकते हैं. आपको अपने खान-पान का ख्याल रखने की जरूरत होगी क्योंकि गर्म-सर्द के चलते आप परेशान रहेंगे और संक्रमण का  प्रभाव आप पर जल्दी पड़ सकता है. 

तुला राशि के लिए मार्च 2023 में परिवार

परिवार और काम दोनों के मध्य सामंजस्य बनाना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन कुछ मामलों में किसी का सहयोग इस स्थिति से आपको निकालने में भी मदद कर सकता है. इस समय के दौरान विवाह से संबंधित बातों पर भी आपके ख़र्चों में इज़ाफा होगा. आप अपने प्रेमी या साथी के लिए कुछ तोहफे इत्यादि की ख़रीद भी करने का मन बनाएँगे. लेकिन साथ ही इस समय में आपको हर पहलू पर नजर बनाकर रखने की जरूरत होगी. आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. यहां पर कुछ ऐसे व्यय सामने होंगे जो उचित न हों या फिर व्यर्थ में मजबूरियों के चलते आपको इन्हें करना पड़े. 

प्रेम संबंधों के लिए समय काफी उत्साह में वृद्धि देगा लेकिन साथ ही दूसरों के हस्तक्षेप से परेशानी भी बढ़ा सकता है. रिश्तों को लेकर इस दौरान आपको थोड़ा असंतोष झेलना पड़ेगा या आपका जीवनसाथी आपके प्रति रूखा व्यवहार कर सकता है. आप नए रिश्तों को लेकर उदासीन ही रहेंगे. आप किसी के प्रति अपने लगाव को छुपाने में नाकामयाब रहेंगे. ऐसे में स्वयं को ही कष्ट दे सकते हैं. इसलिए निराश न हों स्थिति में सुधार होगा और साथी की ओर से पहल भी होगी. 

तुला राशि के लिए मार्च में उपाय 

इस माह के दौरान श्री गणेश के संकटनाशक स्त्रोत का पाठ करना अत्यंत शुभदायि होगा. 

दुर्गा जी को पान का भोग अर्पित करें. 

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , | Leave a comment

कन्या राशि के लिए मार्च 2023 का मासिक राशिफल

कन्या राशि वालों के लिए इस माह का आरंभिक समय कुछ सकारात्मक होगा. कुछ नवीन कामों की शुरुआत का समय होगा. अपनी पसंद के कुछ कार्यों में दूसरों का सहयोग आपको बेहतर मौके दिलाने में सहायक बन सकता है. खेलकूद से जुड़े छात्रों को मौका मिलेगा.आर्थिक पक्ष के लिए मिले-जुले प्रभावों वाला समय होगा. अपने मनोकूल कामों पर धन का व्यय करेंगे. साथ ही बच्चों की शिक्षा इत्यादि में भी आपके खर्च अधिक बढ़ेंगे. इस समय तक आते-आते विवाह से संबंधित बातों पर भी आपके ख़र्चों में इज़ाफा होगा. 

आप अपने प्रेमी या साथी के लिए कुछ तोहफे इत्यादि की ख़रीद भी करने का मन बनाएँगे. लेकिन साथ ही इस समय में आपको हर पहलू पर नजर बनाकर रखने की जरूरत होगी. माह के दूसरे भाग से ही आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. यहां पर कुछ ऐसे व्यय सामने होंगे जो उचित न हों या फिर व्यर्थ में मजबूरियों के चलते आपको इन्हें करना पड़े. आप खान-पान की गलत आदतों पर भी धन व्यय करते नजर आ सकते हैं या व्यर्थ की वस्तुओं की ख़रीददारी आपकी बचत पर प्रभाव डाल सकती है. 

कन्या राशि के लिए मार्च 2023 में नौकरी और व्यवसाय 

कार्यक्षेत्र में लोगों के साथ मिलकर आगे बढ़ने के मौके होंगे लेकिन कुछ नए प्रोजेक्ट शुरु करने का समय मिल पाएगा. इस समय पर बौद्धिक रुप से आप दूसरों को प्रभावित करने में सफल रह सकते हैं. ग़लतियों को सुधारने के लिए बेहतर समय हो सकता है. इस समय आप अपने स्वभाव में आए क्रोध व जल्दबाजी के चलते कुछ न कुछ घाटा भी उठा सकते हैं इसलिए जो लोग कारोबार से जुड़े हैं उन्हें थोड़ा संभल कर काम करने की आवश्यकता होगी. 

माह के दूसरे भाग में आपको थोड़ा संभल कर रहने की हिदायत दी जाती है. आप मानसिक रूप से व्यथित रहेंगे, जिसके चलते आप कानूनी दावपेचों अथवा किसी वाद-विवाद में भी अपनी शक्ति और धन की हानि कर सकते हैं. वहीं माह के अंतिम पड़ाव की ओर जितना संभव हो संभल कर काम करने की आवश्यकता होगी. प्रतिस्पर्धाओं में जीत आसानी से आसिल नहीं हो पाएगी. इस समय गुप्त विरोधियों की ओर से भी आपको चुनौतियां मिल सकती हैं. 

कन्या राशि के लिए मार्च 2023 में शिक्षा 

छात्रों के लिए इस समय संघर्ष अधिक बना रह सकता है. छात्र अपनी परिक्षाओं में कड़े संघर्ष का सामना कर सकते हैं इस समय किसी भी प्रकार के शार्टकट से बचन अहोगा और नकल से दूर रहें क्योंकि आप के द्वारा की गई कोई भी गलती आपके परिणामों के लिए नकारात्मक प्रभाव देने वाली होगी. इस समय कुछ नए शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए पेरेंट्स भागदौड़ में व्यस्त होंगे. माह के दूसरे भाग में कुछ अच्छे संस्थानों में प्रवेश का अवसर आपके द्वारा की गई मेहनत का ही परिणाम भी होगा. 

कन्या राशि के लिए मार्च 2023 में स्वास्थ्य

माह का सेहत के लिहाज से आरंभ थोड़ा सुखद रह सकता है. आप स्वभाव से कुछ मनोविनोदी एवं हंसमुख भी रह सकते हैं. लेकिन इस दौरान आप पिताजी को लेकर कुछ परेशानी मे रह सकते हैं. आप अधिक भागदौड़ से बचें या उत्साहजनक होने से भी बचें क्योंकि आपको चोट लगने का भय है. माह के दूसरे भाग में स्थिति परेशान कर सकती है, आप गुस्से के चलते अपनी हेल्थ को खराब कर सकते हैं. गलत संगत के चलते स्वयं के स्वास्थ्य को खराब कर सकते हैं. आपको बच्चों की निगरानी भी करने की जरूरत होगी. भाई-बंधुओं के साथ किसी भी प्रकार की बहसबाजी से बचें. स्वास्थ्य जांच समय समय पर करवाते रहें. 

कन्या राशि के लिए मार्च 2023 में परिवार

इस माह के दौरान घर पर काफी व्यस्तता रहेगी. कुछ न कुछ ऎसे काम बनेंगे जिनमें आप स्वयं को न चाहते हुए भी शामिल करेंगे पर आपका समझदारी से किया हुआ कार्य दूसरों पर बेहतर प्रभाव भी डाल सकता है. आप अपने रिश्ते को लेकर आगे बढ़ सकते हैं और परिवार के सामने अपने मन की बात को भी रख स्कते हैं. ओस्त भी आपके लिए कई मामलों में सहायक होंगे और आपके लिए एक मजबूत सहारा बन सकते हैं. 

कुछ नए लोगों के आगमन से परिवार में बदलाव को देख सकते हैं. रिश्तों में काफी उतार चढ़ाव भी देखने को मिलेंगे. आप यदि अपने क्रोध पर नियंत्रण रखते हैं ओर धैर्य से काम करते हैं तभी स्थिति कुछ संभलेगी. वैवाहिक जीवन के लिए ये तिमाही मिले-जुले प्रभाव लाएगी. प्रेमी का साथ मिलेगा. साथ ही भ्रमण के मौके भी बनेंगे. 

आप कुछ राहत का अनुभव भी करेंगे. यहां आपकी संतान आपके लिए सहायक बनेगी. 

कन्या राशि के लिए मार्च में उपाय 

इस माह के दौरान बुध मंत्र “ऊँ बुध बुधाय नम:”का जाप नियमित रुप से करें. 

श्री विष्णु मंदिर में घी का दीपक जलाएं.

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , | Leave a comment

सिंह राशि के लिए मार्च 2023 का मासिक राशिफल

सिंह राशि वालों के लिए ये समय सामाजिक रुप से और आर्थिक रुप से आपको आगे बढ़ने वाला हो सकता है. आप नेतृत्व करने में आगे रह सकते हैं और आपकी लीडरशिप को दूसरे महत्व भी देंगे. इस समय आर्थिक क्षेत्र में आप कोशिशों द्वारा आगे बढ़ सकता है. अपने परिवार और दांपत्य जीवन में आप अपनों के साथ अपने रिश्तों को लगातार बेहतर बनाने की कोशिशों में रह सकते हैं. 

इस समय पर भ्रमण के योग बनेंगे. कुछ विशिष्ट लोगों के साथ मेल जोल का समय मिल सकता है. आप अपने मनोभावों को मजबूत तरीके से रख पाएंगे. जीवन साथी के साथ मिलकर आप परिवार के मुद्दों को सुलझाने के लिए आगे आएंगे. इस समय पर वाणी में क्रोध को कम रखना चाहिए. वाणी में मधुरता बनाए रखने से कार्य सिद्ध होंगे. माह के दूसरे भाग में स्थिति थोड़ी परेशानी दिखाती है इसलिए संभल कर काम करने की आवश्यकता होगी  

सिंह राशि के लिए मार्च 2023 में नौकरी और व्यवसाय 

नौकरी पेशा लोगों के लिए ये समय भागदौड़ वाला रह सकता है. नए काम को शुरु करने में थोड़ा संभल-संभल कर आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी. धनार्जन के लिए आपके द्वारा किए गए प्रयास बेहतर होंगे लेकिन इस समय खर्चों की अधिकता भी होगी. कारोबार में अपने साझेदारों के साथ मिलकर काम करने की जरूरत होगी और इस समय किसी की सलाह काफी सकारात्मक प्रभाव डालने वाली होगी. 

माह का दूसरा भाग थोड़ा सावधानी पूर्वक काम करने की सलाह देता है. इस समय के दौरान शेयर मार्किट से जुड़े लोगों को अचानक से बदलाव देखने को मिल सकते हैं. सावधानी पूर्वक काम करना ही काम के क्षेत्र में अड़चनों से बचाने वाला होगा. कर्मचारियों की ओर से अधिक सहयोग न मिल पाए. पैसों के लेन देन से जुड़े कार्यों को ध्यान पूर्वक करने की आवश्यकता होगी. 

सिंह राशि के लिए मार्च 2023 में शिक्षा 

शिक्षार्थियों के लिए इस माह का समय परिक्षाओं में व्यस्तता को दिखाएगा. परिक्षाओं में कड़ी मेहनत की आवश्यकता होगी क्योंकि प्रतिस्पर्धा काफी मजबूत होने वाली है. ये समय होगा जब व्यर्थ की बातों में दिमाग न लगाया जाए और किसी भी प्रकार के भ्रम से बचना चाहिए. अपने नोट्स इत्यादि को इस समय किसी को देना अनुकूल नही होगा. अच्छे परिणाम भी प्राप्त होंगे लेकिन ध्यान रखें कि इस समय अटकाव भी हो सकता है इसलिए किसी भी काम की शुरुआत से पूर्वक सावधानी बरतना अनुकूल होगा. 

सिंह राशि के लिए मार्च 2023 में स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के मामले में ये समय मौसम में होने वाले बदलावों के चलते कुछ परेशान कर सकता है. मोटापे की समस्या भी आप को थोड़ा चिंता में डाल सकती है. इस समय जरूरी होगा की योग या कसरत को अपनी दिनचर्या में शामिल रखें. शुगर, पेट और लीवर से संबंधित रोग या फिर चोट इत्यादि का भय सता सकता है. आप इस समय के दौरान बहुत अधिक सोच-विचार में उलझ कर खुद के प्रति लापरवाह रह सकते हैं. 

सिंह राशि के लिए मार्च 2023 में परिवार

इस माह के समय परिवार में कुछ लोगों के कारण माहौल थोड़ा गर्म हो सकता है. विवाह इत्यादि से जुड़े मांगलिक कार्य अभी आरंभ होते दिखाई देंगे. कुछ दोस्तों के साथ आप यात्राओं पर जा सकते हैं और साथ ही खरीदारी में भी आप अपना कुछ धन खर्च करेंगे. इस समय के आरंभिक समय पर घर पर साज सज्जा से जुड़े कामों में खुद को शामिल कर सकते हैं. प्रेम संबंधों में आप अपने दिल की बात अपने साथी को कहने के लिए भी उत्सुक होंगे और इस समय दिल की बातों को अपनों के साथ शेयर करना चाहेंगे. 

माह का दूसरा भाग घरेलू चिंताओं को बढ़ा सकता है. साथी के साथ कुछ बातों को लेकर असहमती भी उभर सकती है. कुछ कार्य जिद में आकर भी आप कर सकते हैं. विवाहेत्तर संबंधों की सुगबुगाहट सुनाई दे सकती है. इस समय पिता पक्ष की ओर से थोड़ी चिंता भी रह सकती है. वरिष्ठ लोगों के साथ तालमेल बिठाने में आप कुछ असहज सा भी अनुभव कर सकते हैं. 

सिंह राशि के लिए मार्च में उपाय 

गायत्री मंत्र का जाप नियमित रुप से करें. 

केले के वृक्ष को बृहस्पतिवार के दिन जल से सीचें. 

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , | Leave a comment

कर्क राशि के लिए मार्च 2023 राशिफल

 कर्क राशि वालों के लिए मार्च का समय काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है इस समय इनके सप्तम भाव में स्थिति मंगल का रुचक योग शनि का शश योग इन के लिए काफी प्रभावशाली समय बनने वाला है. सामाजिक रुप से और साथ ही पार्टनर के साथ संबंधों की स्थिति व मानसिक विचार में आने वाले गतिरोधों के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण होगा. ग्रहों की युति कुछ इस प्रकार रहने वाली है जो अचानक से होने वाले परिवर्तन की ओर ईशारा करते हैं और परिणामों का प्रभाव काफी लम्बे समय तक रहने भी वाला है. 

भाग्येश गुरु की स्थिति धनेश सूर्य के साथ अष्टम भाव स्थान पर होने के कारण अपनी प्रतिष्ठा के लिए संघर्ष होगा और गुप्त रुप से कुछ लाभ होंगे लेकिन प्रयासों की कठोरता परेशान कर सकती है. कुछ मामलों में विरोधी पक्ष आप के विरोध में हर संभव कोशिश करता दिखाई देगा लेकिन मंगल की स्थिति आपके साहस के चलते बचाव भी होगा. 

कर्क राशि के लिए मार्च 2023 में नौकरी और व्यवसाय 

इस समय पर काम के क्षेत्र में अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर लगा रह सकता है. कुछ महत्वपूर्ण मिटींग में आप निर्णायक भूमिका में भी सामने दिखाई दे सकते हैं. इस समय पर संपत्ति से जुड़े कारोबार में उछाल देखने को मिल सकता है. शेयर मार्किट और सौदेबाजी के क्षेत्र में भी तेजी का मौका होगा. काम की तलाश अब पूरी होती दिखाई दे सकती है. 

आय के नवीन स्त्रोत उभर सकते हैं. अपनों का सहयोग काम आएगा लेकिन प्रतियोगिताओं में कड़ा संघर्ष कई बार आपको मानसिक रुप से थका भी सकता है. अपने उत्साह को बनाए रखें निराशा से बचें. इस समय अपने विरोधियों के साथ भी प्रेम पूर्वक व्यवहार द्वारा छवि को बेहतर बनाए रखा जा सकता है. ये समय खिंचतान का समय है इसलिए कोई बड़े फैसले को जल्दी में लेने से बचना चाहिए अथवा कुछ समय के लिए टाल देना अधिक अनुकूल होगा. 

कर्क राशि के लिए मार्च 2023 में शिक्षा 

शिक्षार्थियों के लिए ये समय काफी व्यस्तता वाला होगा. उच्च शिक्षा प्राप्ति के आप इस समय आवेदन कर सकते हैं. हॉस्टल इत्यादि में भी जाने का समय बनता है. छात्र अपनी शिक्षा के क्षेत्र के अलावा इस समय खेलकूद से जुड़े कामों में भी शामिल हो सकती है इसके साथ ही प्रतिस्पर्धाओं में शामिल हो सकते हैं. मान सम्मान प्राप्ति के योग आपके समक्ष होंगे. पेरेंट्स की ओर से बच्चों पर सख्त नजर बनी रह सकती है. दोस्तों के साथ मिलकर आप कहीं घूमने फिरने के लिए जा सकते है. 

कर्क राशि के लिए मार्च 2023 में स्वास्थ्य

कर्क राशि वालों के लिए ये समय आपके साहस में वृद्धि का प्रभाव दिखाता है. आप में रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होगी जिसके प्रभावस्वरुप स्वास्थ्य में बचाव के लिए काफी अनुकूल रह सकता है. इस समय उच्च रक्तचाप की स्थिति आपको परेशानी दे सकती है. आप भावनाओं को लेकर सजग रह सकते हैं. आप इस समय अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकती है. इस समय कुछ पुराने रोग भी उभर सकते हैं. खान पान में किसी न किसी कारण बदलाव बना रहेगा और इसका असर सेहत पर पड़ सकता है. 

कर्क राशि के लिए मार्च 2023 में परिवार  

घरेलू क्षेत्र के लिए अभी मार्च का समय आपके लिए व्यस्ता और सगे संबंधियों के साथ मिलने जुलने का समय होगा.इस समय कुछ घर निर्माण से जुड़े काम शुरु हो सकते हैं. आप अपने मित्रों का सहयोग पाएंगे लेकिन इस समय अपना कोई विरोधी बन कर सकता है, इस समय के दौरान यात्रा के लिए परेशानी दे सकता है. घरेलू क्षेत्र में काम की अधिकता आपके लिए परेशानी को बढ़ाने वाली होती है. संपत्ति से जुड़े मामलों में भी विस्तार और तेजी का समय होगा लेकिन सावधानी से काम करके आगे बढ़ना होगा.  

इस समय के दौरान आप काफी उत्सुकता को लेकर बेचैनी का अनुभव कर सकते हैं. आप के लिए ये समय नई चीजों से जुड़ाव को भी दर्शाता है. सामाजिक क्षेत्र में भागीदारी अधिक रह सकती है. रजनीति से जुड़े लोगों को लेकर आप को अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं. 

कर्क राशि के लिए मार्च में उपाय 

कर्क राशि के लिए इस समय शिव पंचाक्षरी मंत्रों का जाप करें. 

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , | Leave a comment

मिथुन राशि के लिए मार्च 2023 मासिक राशिफल

मार्च के आरंभ में राशि स्वामी चतुर्ग्रही योग में शामिल रहेगा ओर ऎसे में आप का उत्साह भी कुछ अलग ही होगा. अपनी मर्जी से आगे रहने वाले हैं. अपनी कोशिशों से आर्थिक लाभ पाने में सफल हो सकते हैं. सप्ताह के दूसरे भाग में ही बुध का स्थान परिवर्तन होगा अब इस समय आप की विचारधारा में बदलाव होगा तथा आप एक बार फिर से अभी तक किए गए कामों को फिर से जांचने और आंकने का मन बना सकता है. यह न केवल मौद्रिक लाभ देगा बल्कि व्यक्ति के सभी पहलुओं को लाभान्वित करेगा. 

इस माह में यात्रा होगी लेकिन कुछ असुविधा भी अनुभव हो सकती है, कुछ आध्यात्मिक गतिविधियों में आगे बढ़ने का समय होगा. भाग्य का सहयोग मिल पाएगा और साथ ही इस समय में भाई बंधुओं के साथ सहयोग में सुधार होगा. कुल मिलाकर यह अनुकूल स्थिति का समय बनेगा. अनावश्यक वस्तुओं पर खर्च करने से बचें और दूसरों की बातों पर भी थोड़ा ध्यान दें लेकिन अपनी बुद्धि पर अमल करें. 

मिथुन राशि के लिए मार्च 2023 में कैरियर

आपका लग्न स्वामी आपके करियर के मोर्चे पर कड़ी मेहनत करने की पर्याप्त शक्ति देगा लेकिन आपको नकारात्मक व्यक्तियों से दूर रहने की आवश्यकता है. माह के दूसरे भाग में आप को सेवा या व्यवसाय में अपनी स्थिति को अच्छा बनाने में वरिष्ठ लोगों का साथ मिलेगा. आप अपने उत्थान को पाएंगे. कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति आपकी दिशा को गति देगा और स्थिति से अवगत कराने में हेल्प करेगा.

कारोबार में आप को शुरुआत में अधिक लाभ न मिल पाए कुछ लोगों के साथ तमेल की कमी बनी रह सकती है. अपने मित्रों का सहयोग आपको जल्द ही मिलेगा. आप कारोबार को विस्तार देने की कोशिशों में लगे रहें सफलता अवश्य मिलेगी. 

मिथुन राशि के विद्यार्थियों के लिए मार्च 2023

जो लोग पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए यह महीना फलदायी रहने वाला है क्योंकि आपका पंचमेश सूर्य भाग्य स्थान पर होकर आपको अपने शिक्षा में कुछ अधिक प्रयासों के सथ साथ गुरुजनों के सहयोग को भी दर्शाता है. शुरुआती एकाग्रता की कमी धीरे धीरे समाप्त हो सकेगी. इस समय अष्टम का प्रभाव भी होने से स्थिति कई मामलों में परेशानी दे सकती है. परिक्षाओं में अच्छा करने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास करने की कोशिश करें. उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आपको अपने मुख्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.

मिथुन राशि के लिए मार्च 2023 में स्वास्थ्य

जहां तक ​​स्वास्थ्य का संबंध है, आप कुछ समस्याओं को महसूस कर सकते हैं लेकिन इनसे जल्द ही राहत भी आप प्राप्त कर पाएंगे. अच्छा समय व्यतीत कर रहे हैं. आपमें जोश और किसी भी कार्य में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता होगी चाहे वह काम हो, परिवार हो या खेल, निस्संदेह आप चमकेंगे, स्थिति का पूरा फायदा उठाएं. स्वास्थ्य के लिहज से बस लापरवाही से बचना होगा, स्वाद के चक्कर में अपनी हेल्थ से खिलवाड़ अच्छा नही होगा. 

मिथुन राशि के लिए मार्च 2023 में परिवार

आपको अपने मन की चीजों को करने का भी मिलेगा. कुछ अपने दोस्तों के साथ या फिर अपने किसी करीबी के साथ समय बिताएंगे. गंभीर मुद्दों पर खुद को चिंतित रखने के बजाय अपने मूड को बेहतर बनाने और खुश रहने का प्रयास करें. हंसते हुए दिन बिताएं. जो लोग मैनेजमेंट जॉब से जुड़े हैं उन्हें करियर में तरक्की मिल सकती है. 

परिवार में जीवन साथी के सहयोग को पाएंगे लेकिन खर्चों को नियंत्रित कर पाना मुश्किल दिखाई देगा. आस पास के कोई व्यक्ति आप के लिए सहायक बनेगा. भाई बंधुओं के साथ आप का अहम रोल दिखाई देगा. आप अपनी टीम का अच्छे से मार्गदर्शन करने में सक्षम होंगे. विद्यार्थियों को पढ़ाई में अधिक ध्यान देना होगा अन्यथा परिक्षा में परिणाम को अच्छा बना कर रखना आसान नही होगा. जल्दबाजी में काम से बचें. 

मिथुन राशि के लिए मार्च में उपाय

काम के क्षेत्र में सफलता के लिए बुध गायत्री मंत्र: ऊँ चन्द्रपुत्राय विदमहे रोहिणी प्रियाय धीमहि तन्नोबुध: प्रचोदयात।”का जाप करना शुभ फल प्रदान करेगा. 

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , , | Leave a comment

वृष राशि के लिए मार्च 2023 का मासिक राशिफल

वृष राशि वालों के लिए ये समय शुक्र का असर शनि और मंगल की युति के साथ होगा. इस समय के दौरान आप  काफी व्यस्तता वाले रह सकते हैं. आर्थिक क्षेत्र में आप अपने प्रयासों से आगे बढ़ सकते हैं. इस समय आपके पास काफी संभनाएं रह सकती हैं. काम के लिए लिहाज से आप आगे बढ़ सकते हैं. नए चीजों से संपर्क द्वारा कुछ अच्छे विकल्प भी मौजूद होंगे. ये समय आप के लिए महत्वकांक्षाओं को आगे ले जाने वाला तथा आपकी योग्यता में निखार लाने वाला भी होगा.

सामाजिक परिपेक्ष में आप नए संपर्क आपके लिए काम आएंगे. मान प्रतिष्ठा पाने में आप आगे रह पाएंगे. इस समय कुछ यात्राएं होंगी और धर्म क्षेत्र से जुड़ने के मौके भी होंगे. अपने कुछ धन का उपयोग सामाजिक कार्य में भी लगा सकते हैं. सामाजिक स्थिति को शांति से सुलझाएं तथा बाहरी संपर्क द्वारा काम में सावधानी बनाए रखें. 

वृष राशि के लिए मार्च 2023 में कैरियर

काम के क्षेत्र में आप व्यस्तता में रह सकते हैं. काम के क्षेत्र में नई संभावनाएं मिलेंगे. इस समय के दौरन काम में लाभ अर्जित करने के अच्छे अवसर मिल सकते हैं लेकिन शार्टकट से बचना होगा. गलत नीतियां लम्बे समय तक परेशानी दे सकती है. ये समय विदेशी संपर्क से लाभ के अवसर दे सकता है. राहु के राशि स्वामी पर गोचर के कारण आप मानसिक तनाव ओर उलझनों से आसानी से बच नहीं पाएंगे. 

आप का उत्साह तो अधिक होगा लेकिन अपने जोश को नियंत्रित करके आगे बढ़ना ही आपके उचित निर्णयों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. कारोबार में आप के पास लोगों का सहयोग काफी काम आएगा. इस समय आप अपने कारोबार में कुछ नई चीजों को शामिल कर सकते हैं. लेनदेन से जुड़े मामलों को ध्यान से करें इस समय गड़बड़ी होने की संभावना अधिक रह सकती है. 

वृष राशि के विद्यार्थियों के लिए मार्च 2023

छात्रों के लिए ये समय एकाग्रता की कमी को दर्शा सकता है. इस समय पर परीक्षा का दबाव भी आप पर अधिक रह सकता है. किसी न किसी रुप में आप अपने दोस्तों से सहायता लेना चाहेंगे लेकिन इस समय उनकी ओर से बहुत अधिक सहायता मिल नहीं पाएंगे. फैमली में अपनों का भी दबाव आप पर रहने वाला है लेकिन वरिष्ठ लोगों की सलाह आपके लिए काफी सहक बनेगी. माह के दूसरे भाग में आप को शिक्षा के परिणामों को सुधार पाएंगे. प्रतियोगिता में किसी प्रकार की नकल भी आप के सामने हो सकती है ऎसे में इस स्थिति से खुद को बचा कर आगे बढ़ना ही आवश्यक होगा. 

वृष राशि के लिए मार्च 2023 में स्वास्थ्य

इस दौरान घरेलू क्षेत्र में कुछ सदस्यों की हेल्थ आपकी चिंता बढ़ा सकती है विशेषकर भोजन में आए बदलाव आपकी हेल्थ को प्रभावित कर सकते हैं.अगर आप पहले से ही अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं तो आपको इस समय थोड़ा सुकून मिल सकेगा. लेकिन अगर आप इस समय लापरवाही बरतते हैं तो आपको बहुत सी परेशानियों से दो- चार होना पड़ सकता है. पेट के निचले हिस्से से संबंधित संक्रमण एवं रोग उभर सकते हैं. गर्भवती महिलाओं को इस दौरान अपने स्वास्थ्य का पूर्णरूप से ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. 

वृष राशि के लिए मार्च 2023 में परिवार

इस दौरान घर पर काफी व्यस्तता रहेगी. कुछ न कुछ ऎसे काम बनेंगे जिनमें आप स्वयं को न चाहते हुए भी शामिल करेंगे पर आपका समझदारी से किया हुआ कार्य दूसरों पर बेहतर प्रभाव भी डालेगा और इसके चलते परिवार में रिश्तों में मज़बूती भी आएगी. इस समय कभी-कभी दूसरों के द्वारा बर्ताव से आप परेशान होंगे या परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा की जाने वाली नोक-झोंक से भी उकता सकते हैं. अत: स्थिति को संभालने की कोशिश जरूर करें ताकि आपके प्रयास सफल हो और विश्वास भी बने रहें.

माह का दूसरा भाग परिवार में बदलाव को दिखा सकता है या रिश्तों में काफी उतार चढ़ाव भी देखने को मिल सकते हैं. आप यदि अपने क्रोध पर नियंत्रण रखते हैं ओर धैर्य से काम करते हैं तभी स्थिति कुछ संभलेगी. वैवाहिक जीवन के लिए ये तिमाही मिले-जुले प्रभाव लाएगी. प्रेमी का साथ मिलेगा, साथ ही भ्रमण के मौके भी बनेंगे. 

वृष राशि के लिए मार्च में उपाय

महाशिवरात्रि के दिन गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें.

शुक्रवार के दिन दुर्गा जी की अराधना करें. 

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , , | Leave a comment

मेष राशिफल मार्च 2023

मेष राशि वालों के लिए इस समय मंगल की स्थिति मकर राशि में होगी और यह एक उत्तम एव मजबूत स्थिति को दर्शाती है. यह आपके साहस और आपकी क्षमता को आगे बढ़ाने में सहायक बनेगा. अपनी संकल्प शक्ति में भी आप मजबूती के साथ दिखाई देंगे. आर्थिक स्थिति को अच्छा बनाने के लिए आप के पास कुछ अतिरिक्त आय के स्त्रोत भी होंगे. इस माह के आरंभिक समय पर मंगल के साथ शनि, बुध और शुक्र की युति होगी इसके कारण अभी के समय में चीजें मिले जुले फलों को प्रदान करने वाली होंगी. भागदौड़ अधिक होगी कु़छ बातों में वरिष्ठ लोगों की सलाह के साथ आगे बढ़ना भी बेहतर होगा. घरेलू क्षेत्र में बदलाव होंगे स्त्री पक्ष की ओर से थोड़ी चिंता हो सकती है.  घर पर कुछ निर्माण कार्य भी हो सकते हैं तथा रिश्तों में कठोरता से बचना चाहिए, चीजों का संभल कर उपयोग करने की आवश्यकता होगी. 

मेष राशि के लिए मार्च माह में नौकरी और व्यवसाय 

कामकाज के लिए ये समय आप की व्यस्तता वाला रह सकता है. काम के क्षेत्र में यात्राएं भी बनी रह सकती है. जो लोग काम की तलाश में हैं उन्हें इस समय पर उनके लिए काम की तलाश अब पूरी हो सकती है. किसी मित्र एवं दूर रह रहे व्यक्ति के द्वारा सहायता के योग बनते हैं. इस समय अष्टम भाव भी प्रबल है तो शेयर मार्किट इत्यादि में संभल कर काम करना होगा अचानक से बदलाव भी देखने को मिलेगा. 

कारोबार से जुड़े मामलों में आपको अपने सहकर्मियों का साथ मिलेगा. प्रतियोगिताओं में सफलताओं का अच्छा अवसर भी मिल सकता है. इस समय के दौरान फैशन, मीडिया, इलैक्ट्रानिक और इसी प्रकार के अन्य कामों में बेहतर हो सकते हैं. अच्छे लाभ प्राप्ति के लिए अभी समय बना हुआ है. काम में विलंब से बचना चाहिए और जल्दबाजी में निर्णय भी नहीं लेने चाहिए.

मेष राशि के लिए मार्च 2023 में शिक्षा 

छात्रों को अपने सिलेबस में अच्छा करने का बेहतर मौका मिल सकता है. शुरुआती दौर में शायद बहुत अधिक पढ़ाई में ध्यान नही लग पाए, दोस्तों के साथ अधिक व्यस्तता या मस्ती के मूड में रह सकते हैं लेकिन जल्द ही स्थिति आपके पक्ष में होगी और आप फिर से एकाग्रता को पा सकेंगे. अपने गुरुजनों से आप को कुछ नोट्स इत्यादि भी मिल सकते हैं जो आने वाली परिक्षा के लिए काफी हेल्पफुल भी रह सकते हैं. इस समय कोई आपके लिए सहायक होगा. 

मेष राशि के लिए मार्च 2023 में स्वास्थ्य

स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मिलाजुला सा रह सकता है. अत्यधिक परिश्रम द्वारा भी हेल्थ प्रभावित रह सकती है. इस समय पर घर के वरिष्ठ लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े मामले अधिक प्रभावित रह सकते हैं. मानसिक रुप से अभी चिंताओं का दौर बना रह सकता है. तंत्रिका तंत्र, हृदय, पेट, उच्च रक्तचाप एवं छाति से संबंधित रोग इस समय परेशानी दे सकते हैं. क्रोध एवं बेचैनी से बचें और इन बातों से स्वयं को बचाने का प्रयत्न करें तथा योग क्रिया इत्यादि को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. 

मेष राशि के लिए मार्च में परिवार 

परिवार में आप के लिए अधिक लगाव अधिक रहेगा. माता-पिता को लेकर भी आप अधिक ध्यान दे सकते हैं. घर पर कुछ नई चीजों का की खरीदारी को लेकर आप अधिक उत्सुक रह सकते हैं. अपने मित्रों का सहयोग तो पाएंगे और उनकी सहायता से आप अपनी दिल में छुपी चिंताओं को कम कर पाएंगे. भाई बहनों के प्रति लगाव को पाएंगे इस समय पर आवश्यकता होगी की आप अपनी क्षमताओं को पहचाने और किसी भी प्रकार की उत्तेजना से बचें. आप कार्य उचित रुप से करेंगे तथा धन लाभ भी प्राप्त कर पाएंगे. इस समय वाहन इत्यादि का संभल कर उपयोग करने की आवश्यकता होगी. किसी प्रकार के दुसाहसिक कार्यों को करने से बचना चाहिए. काम में वरिष्ठ लोगों का सहयोग तथा सलाह निर्देशों से आगे बढ़ना ही उपयुक्त होगा. 

मेष राशि के लिए मार्च में उपाय 

इस समय प्रत्येक मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर के दर्शन करें. 

बच्चों को मिष्ठान खिलाएं. 

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , , | Leave a comment

मीन राशिफल फरवरी 2023

मीन राशि वालों के लिए यह महीना मिले-जुले परिणाम देने वाला है. कार्यस्थल पर आप अपने को व्य्सत पाएंगे लेकिन शरीर की थकान और मानसिक उलझनों से खुद को निकाल पाना आपके लिए मुश्किल रह सकता है. अपने काम में आपको अभी से कुछ नए चेंज भी दिखाई दे सकते हैं अगर कुछ अलग से करने का सोच रहे हैं तो आने वाले समय में योजनाएं आगे बढ़ सकती हैं. आय के लिए आपको बहुत प्रयास करने की आवश्यकता है. अतिरिक्त आय के अवसर बन सकते हैं, लेकिन प्रयास अधिक और लाभ कम होगा. हो सकता है कि आप पैसे बचाने में सक्षम न हों लेकिन जितना हो सके बचत करने का प्रयास करें क्योंकि यह भविष्य में अच्छा होगा.

पैसों के लिए आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी. भविष्य में आपको निश्चित रूप से वांछित परिणाम प्राप्त होंगे.  आपको लगातार कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपके परिवार में तनाव की स्थिति बन सकती है. आप चीजों को खरीदने की इच्छा करेंगे लेकिन आप खरीदारी नहीं कर पाएंगे.

मीन करियर फरवरी

नौकरी में समय अनुकूल रहेगा. आलस्य न करें अन्यथा परिणाम अनुकूल नहीं होंगे. कड़ी मेहनत से लक्ष्य प्राप्ति संभव होगी. आपको छोटी आधिकारिक यात्राओं पर जाना पड़ सकता है जो थका देने वाली हो सकती हैं. इन यात्राओं के कारण आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.

इस महीने के मध्य में जातकों को नौकरी के क्षेत्र में कुछ असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है. विरोधी आपकी कार्य नीतियों पर नकारात्मक प्रतिक्रिया दे सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप अपनी योजनाओं को प्रबलता से लागू करें. यदि आप साझेदारी के व्यवसाय में हैं तो यह सफलता में चलेगा.

मीन राशि के छात्र फरवरी

विद्यार्थियों को उनकी क्षमता के अनुसार परिणाम मिल सकते हैं. यह माह विशेष रूप से शैक्षिक कार्यों से जुड़े लोगों को सफलता प्रदान कर सकता है. इस महीने का परिणाम आपके प्रयासों पर निर्भर करता है. अगर आप पढ़ाई पर थोड़ा ध्यान देंगे तो आपको काफी फायदा होगा लेकिन एकाग्रता की कमी आपको परेशान करेगी.

मीन स्वास्थ्य फरवरी

घरेलू तनाव और पार्टनर के साथ मनमुटाव के कारण आप मानसिक रूप से असंतुष्ट महसूस करेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह माह शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण रह सकता है. आपको योग और मेडिटेशन करना चाहिए. आपको संभलकर वाहन चलाना चाहिए. दूसरो की ओर ध्यान दें विशेष रूप से दूसरे की गलती के कारण आपको चोट लग सकती है. संतान के स्वास्थ्य को लेकर भी यह माह कष्टदायक रहेगा.

मीन परिवार जुलाई

किसी मेहमान के आने से परिवार में बढ़ सकता है. जितना अधिक आप अपने परिवार के सदस्यों को संभालने की कोशिश करेंगे, आपको उतने ही बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. आपके महत्वपूर्ण कार्य कुछ समय के लिए रुक सकते हैं लेकिन उन्हें शीघ्र ही गति मिलेगी.

आप अपने जीवनसाथी के साथ सहज नहीं रहेंगे. एक दूसरे के प्रति अविश्वास के कारण दूरियां अधिक रहेंगी. प्रेम संबंधों में समय आपके पक्ष में हो सकता है. आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं जिसके साथ आप जुड़ाव महसूस करते हैं. संतान के कारण आप परेशान रहेंगे. बच्चे आपकी बात नहीं मानेंगे लेकिन तनाव न लें, स्थिति में सुधार होगा.

मीन राशि के उपाय जुलाई

ऊं गुरुदेव विद्याम्हे परब्रह्माय धीमहि तन्नो गुरु प्रचोदयत. इस मंत्र का नियमित रूप से 108 बार जाप करें.

Posted in horoscope, planets | Tagged , , | Leave a comment

मकर राशि के लिए फरवरी 2025 राशिफल

इस समय के दौरान राशि स्वामी की युति माह आरंभ में मकर राशि में सूर्य एवं बुध के साथ होगी. इसके पश्चात माह मध्य के बाद सूर्य के स्थान बदलाव के साथ ही बुध शनि संबंध दृष्टिगोचर होगा. इस समय पर चीजों में काफी व्यस्तता का माहौल देखने को मिलेगा. आप में अधिक उत्साह और जोश देखने को मिल सकता है. आप अपने काम के प्रति बहुत सतर्क हो सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी और निराशा से बचें क्योंकि दोनों ही चीजें आपको प्रभावित कर सकती है. आपके व्यवहार में बदलाव के कारण आपकी दोस्ती भी प्रभावित होती दिख रही है. धन के संदर्भ में धन प्राप्ति की संभावना है, लेकिन आप उसका उचित उपयोग नहीं कर पाए. परिवार के सदस्यों से जुड़ा कोई मामला तनावपूर्ण रहेगा. आप इस अवधि में बचत से ज्यादा खर्च के बारे में सोचेंगे.

मकर राशि के लिए फरवरी 2025 में कैरियर
नौकरी पेशा लोगों को आरंभिक समय मे अपने अधिकारियों के साथ ताल मेल बनाए रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. आप काम से छुट्टी लेने के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन हो सकता है कि अभी आपको राहत न मिल पाए कई चीजों को सुलझाने का दबाव अधिक बना रह सकता., इस समय संचार और मार्किटिंग से जुड़े लोगों को बेहतर मौके मिल सकते हैं. आपके काम पर दबाव बढ़ेगा और आप कार्यों को पूरा करने में अपने मित्रों का सहयोग और कुछ अधिक समय ले सकते हैं. आपके उग्र और उतावले स्वभाव के कारण काम पूरा होने में देरी हो सकती है. माह मध्य के बाद की स्थिति आप अपने काम में काफी बेहतर रुप से स्थिति का निर्धारण कर पाएंगे. दूसरों के काम को पूरा करने पर भरोसा करके आप अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं हो सकते. इस दौरान आपके साथ विश्वासघात भी हो सकता है लेकिन जितना हो सके हर काम को अपनी देखरेख में ही पूरा करें.

मकर राशि के विद्यार्थियों के लिए फरवरी 2025
शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के लिए समय कई सारे बदलावों और नई चीजों से जुड़ने के लिए बेहतर होगा. कुछ बाहरी क्षेत्र में आवेदन करना आपके लिए बेहतर परिणाम दिलाने वाला हो सकता है. अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुछ नई चीजों पर शोध भी कर पाएंगे.

मकर राशि के लिए फरवरी 2025 में स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से स्थिति मिलिजुली सी रहन वाली है. ये समय मानसिक ओर शारिरिक परेशानियों का समय भी होगा. इस समय के दौरान अपनी और अपने लोगों का व्यवहार चिंता दे सकता है. भोजन के लिहाज से इस समय पर ध्यान रखें अरूचि के चलते सेहत में कमी हो सकती है. यात्राओं में सावधानी की आवश्यकता है वाहन इत्यादि से चोट ओर परेशानी का भय रह सकता है.

मकर राशि के लिए फरवरी 2025 में परिवार

घर में किसी न किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों में तनाव की स्थिति देखी जा सकती है. आप के लिए इस समय अपनी सोच ओर दूसरों की सोच के साथ बेहतर काम करने के लिए कोशिशें जारी रखनी होंगी.आपके पास धैर्य की कमी के कारण विवाद बढ़ सकता है इसलिए खुद को शांत बना कर काम करें. दोस्तों की मदद से आप अपना काम पूरा कर पाएंगे. इस समय प्रेम संबंधों की स्थिति आपके लिए सकारात्मक रुप से काम कर सकती है. जीवनसाथी के साथ कुछ बातों पर आप सहमति में न रह पाएं. इस समय संतान पक्ष की पढ़ाई ओर उसके प्रदर्शन से आपको अच्छा अनुभव होगा. बाहरी संपर्क से लाभ का अवसर भी मिल सकता है. आप अपनी बातों को काफी बेहतर तरीके से दूसरों के समक्ष प्रस्तुत कर पाने में भी सफल होंगे. कुछ यात्राओं पर जाने का अवसर भी आपको इस समय मिल सकता है कोई लम्बी दुरी की यात्रा में नए लोगों का मेल आपके भीतर जोश उत्साह को भरने वाला होगा.

मकर राशि के लिए फरवरी में उपाय
शिवलिंग अभिषेक करें तथा शिव पंचाक्षरी मंत्रों का जाप करें.

Posted in horoscope, panchang, planets | Tagged , , | Leave a comment

धनु फरवरी राशिफल 2025

इस माह राशि स्वामी की स्थिति परिश्रम ओर यात्राओं को दर्शाती है और साथ ही इस समय मंगल शुक्र का आपकी राशि पर गोचर करना उत्साह ओर नई चीजों से जुड़ने का समय भी दिखाता है. इस समय पर घरेलू ओर बाहरी दोनों ओर की स्थिति कुछ अधिक ही व्यस्तता वाली रह सकती है. मानसिक रुप से किसी के साथ लगाव का अनुभव भी होगा लेकिन दूरी का डर भी परेशान कर सकता है. इस महीने आपको सकारात्मक रुख मिलेगा. इस माह के मध्य में आपकी अत्यधिक तनावपूर्ण सोच में ठहराव आ सकता है. आपके अपने तनाव दूर होंगे और कुछ नए विचार सामने आएंगे.

धन से जुड़े मामलों में आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. आप निवेश के साथ-साथ बचत के बारे में भी सोच सकते हैं. बच्चों को लेकर सतर्क रहें. साथ ही आपको उनसे स्नेह प्राप्त होगा. घरेलू स्तर पर अधिक खर्चे भी आपको परेशान करेंगे लेकिन परिवार के सहयोग से आपको बेहतर विकल्प मिलेंगे.

धनु करियर फरवरी
काम काज के क्षेत्र में कुछ नए मौके उभर सकते हैं. शुरुआती समय पर यात्राएं भी होंगी लेकिन उनसे बहुत अधिक सहायता न मिल पाए पर माह के दूसरे भाग में आपकी भागदौड़ कुछ सकारात्मक फलों को देने में सहायक होगी. सेवा से जुड़े काम करने वालों के लिए समय परिवर्तन का है. आपको अपने काम में कुछ बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. लंबे समय से चली आ रही समस्याएं रुकेंगी. यह पूरी तरह खत्म तो नहीं होगा, लेकिन उम्मीद की कुछ किरणें जरूर आएंगी.

व्यापार में मिले-जुले परिणाम अधिक रहेंगे. कभी रफ्तार तेज होगी तो कभी धीमी. इस समय कर्ज लेने के बारे में न सोचें. पूरे भुगतान के साथ सामग्री खरीदें. व्यापार उद्योग में लगे लोगों के लिए बेहतर परिणाम आने का अनुमान है. इस समय पर संचार के कार्य, खेल कूद ओर अंतराष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होने का भी मौका मिल सकता है.

धनु राशि के छात्र फरवरी
विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा. आप अपनी पढ़ाई के प्रति चौकस रहेंगे और नए कामों में भी आपकी रुचि रहेगी. लेकिन, कुछ मौके ऐसे भी होंगे जिनकी वजह से आप अपना काम पूरा नहीं कर पाएंगे या इसका कारण कुछ रुकावटें हो सकती हैं. मौज-मस्ती और मस्ती में अधिक लिप्त न हों. पढ़ाई और खेल के बीच संतुलन बनाए रखें.

धनु स्वास्थ्य फरवरी
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह माह सामान्य रहेगा. आप अपने नियमित काम में व्यस्त रहेंगे लेकिन आपको वाहन सावधानी से चलाना चाहिए. संतान को लेकर माता-पिता थोड़े चिंतित रहेंगे. बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित होता दिख रहा है.सामान ओर अन्य चीजों को लेकर भी आप चिंता में होंगे जिसके चलते तनाव की स्थिति से राहत नही मिल पाएगा इसलिए कुछ समय के लिए अपनी जिम्मेदारियों को दूसरों को देना इतना गलत भी नही होगा. अपने खाने पीने में किसी प्रकार के नशे इत्यादि से बचें अन्यथा परेशानी हो सकती है. इसके साथ ही जोखिम भरे कामों में जोश दिखाने से भी परहेज करना अच्छा होगा.

धनु परिवार फरवरी
परिवार के मामले में आप अधिक व्यस्त रहेंगे. घर के छोटे-छोटे काम आपकी जिम्मेदारी बन सकते हैं. आप के खर्चों में सामान्य स्थिति अभी रहेगी ओर शायद कुछ निवेश इस समय लाभ प्रदान करने मेंं भी हेल्पफुल रह सकते हैं. दांपत्य जीवन में साथी को लेकर आप कुछ चिंता कर सकते हैं लेकिन ये समय एक दूसरे के लिए सहयोगी बने रहने का है. इस दौरान आप बच्चों के बारे में अधिक सोचेंगे. साथ ही किसी वरिष्ठ सदस्य का दबदबा आपको अपनी पसंद के अनुसार काम नहीं करने देगा. ऐसे में आप अपनी अधिकांश चीजों को छिपाएंगे. घर में कुछ धार्मिक समारोह आयोजित होंगे और घरेलू काम भी बढ़ेंगे.

धनु राशि के उपाय फरवरी
गायत्री मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करें. साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.

Posted in horoscope, planets | Tagged , , | Leave a comment