वृष राशि के लिए फरवरी 2025

राशि स्वामी के अष्टम भाव में स्थिति के चलते आपको धन से संबंधित कमी परेशान कर सकती है. आप अपनी खरीदारी को मन अनुरूप न कर पाएं. लेकिन इस समय यदि आप अभी से ही कटोती बनाए रखते हैं तो आपके लिए आने वाले समय में बचत का लाभ प्राप्त होगा.

दूसरों से मदद की इच्छा रखने से आप स्वयं की जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं हो सकते, अत: स्वयं को ही अधिक प्रबल बनाए. बच्चों की ओर से भी कुछ चिंता रह सकती है. उनकी शैतानियां भी इस दौरान अधिक हो सकती हैं. माह मध्य के बाद स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा लेकिन अभी के समय में चीजों को जितना शांति से किय अजा सके उतना अनुकूल होगा. जल्दबाजी से बचें और सुनियोजित रुप से काम में आगे बढ़ें.

वृष राशि के लिए फरवरी 2025 में कैरियर
किसी भी शार्टकट द्वारा धन की प्राप्ति के लिए प्रयास करने से आप पीछे न हटें ऎसे में जरूरी है की अन्य बातों पर ध्यान दिया जाए. इस समय गुप शत्रुओं की ओर से भी परेशानी अधिक रह सकती है. इसलिए आपकी ये कोशिश आपके लिए परेशानी का सबब भी हो सकती है. अपने निर्णयों को थोड़ा संभल कर करें.

आपकी यात्राओं से कुछ अच्छे नतीजे भी मिलेंगे और नए व्यावसायिक सौदे भी बनेंगे. नौकरी में आपके मित्र आपके लिए कुछ मददगार सिद्ध हो सकते हैं, साथ ही सह कर्मियों के साथ मिलकर आप अपने पड़े हुए कामों को थोड़ा जल्द निपटा सकते हैं. इस समय पर धैर्य और शांति के साथ काम करना अनुकूल होगा.

वृष राशि के विद्यार्थियों के लिए फरवरी 2025
शि़क्षार्थियों के लिए समय बहुत सोच-विचार वाला रहेगा. छात्रों के लिए अब जो समय है वो थोड़ा कशमकश से भरा रहने वाला है. आप अपने नतीजों के प्रति भी काफी चिंतित रहने वाले हैं. लेकिन वहीं आपको इस समय अपने लिए आने वाले फिल्ड का चयन भी करना होगा.

दुविधा भी रहेगी ऐसे में लोगों की सलाह को भी सुनें ओर अच्छे से सोच विचार द्वारा आगे बढ़े.

वृष राशि के लिए फरवरी 2025 में स्वास्थ्य
स्वास्थ्य अधिक अनुकूल नहीं रहेगा. कोई न कोई दिक्कतें ऐसी रहेंगी जो आपको मानसिक और शारीरिक रूप से तंग करने वाली होंगी.

छठे और अष्टम का संबंध होने से स्थिति इन बातों की ओर इशारा करती प्रतीत होती है. वहीं जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर भी आप अधिक चिंता में रहेंगे.

वृष राशि के लिए फरवरी 2025 में परिवार
परिवार में आप सुकून के लम्हों की तलाश में रहेंगे, मन मुटाव की परिस्थितियां पैदा न होने दीजिए और समस्याओं के प्रति थोड़ा सचेत रहें. मेहमानों के आवागमन से आप थोड़े व्यस्त भी रहेंगे. स्वयं के लिए समय निकाल पाना कठिन होगा. अपने लोगों के साथ सौहार्द पूर्ण संबंध बनाने से ही आप मानसिक ओर आत्मिक संतोष को प्राप्त कर सकते हैं.

घर की रख रखाव पर भी आप कुछ धन लगा सकते हैं. माता-पिता की ओर से कुछ सहयोग की उम्मीद बंधती नजर आती है. दांपत्य जीवन में साथी का सहयोग कुछ हेल्प कर सकता है. पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों का जीवन पर प्रभाव देखाई देगा. इस समय के दौरान जितना संभव हो अपनी बातों को लेकर अडिग होने से बचें.

वृष राशि के लिए फरवरी में उपाय
इस समय आपको नियमित रूप से शिवलिंग पर दुग्ध अभिषेक करना चाहिए.

Tagged , | Leave a comment

मेष राशि के लिए फरवरी 2025 का राशिफल

मेष राशि वालों के लिए इस समय पर नए विकल्पों के साथ संभावनाएं भी उभरेंगी. आर्थिक स्थिति के लिहाज से ये समय सामान्य रह सकता है कुछ अचानक से होने वाले लाभ भी देखने को मिल सकते हैं. राशि स्वामी के अनुकूल स्थिति के कारण भाग्य का सहयोग धनार्जन से जुड़े मामलों में आय के स्त्रोत उत्पन्न करने वाला होगा.

किसी अपने की ओर से भी कुछ आर्थिक सहायता मिल सकती है.कुछ आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी में धन व्यय होगा ओर साथ ही वस्त्र या अन्य महंगी चीजों की प्राप्ति भी होती दिखाई देती है. माह मध्य के बाद संतान का सहयोग आपके लिए अनुकूल रह सकता है. इस समय पर अपने जीवन साथी को लेकर आप स्वास्थ्य से जुड़ी बातों पर कुछ धन खर्च कर सकते हैं.

नौकरी और व्यवसाय
काम के क्षेत्र में स्थिति पक्ष में रह सकती है. कुछ नए प्रोजेक्ट मिलने से काम में तेजी भी होगी और साथ ही अपनों की ओर से सकारात्मक रुप से चीजों को आगे ले जाने में सक्षम भी होंगे. जो लोग काम की तलाश में हैं उन्हें काम मिल सकता है और एक लम्बे समय तक उससे जुड़ने का लाभ भी होगा. कारोबार में इस समय साथ मिलकर नई चीजों को आजमा सकते हैं.

इलैक्ट्रानिक या मैट्ल से जुड़े कारोबार में तेजी देखने को मिल सकती है. राजनीति के क्षेत्र में काम कर सकते हैं और सामाजिक क्षेत्र में आप दूसरों के साथ मिलकर बेहतर भागीदारी से आगे बढ़ सकते हैं. इस समय पर माह मध्य के बाद से चीजों की शुरुआत करना बेहतर होगा और साथ ही पूंजी का बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट से बचना चाहिए जिससे की आर्थिक स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

शिक्षा
शिक्षा के क्षेत्र में इस शुरुआती समय पर थोड़ा मेहनत करने की आवश्यकता अधिक होगी. कुछ कारणों से पढ़ाई में एकाग्रता की कमी भी रह सकती है. गुरुजनों की ओर से सख्त दिशा निर्देश मिलने से चिंता भी बढ़ सकती है लेकिन यही समय है जब आप बेहतर काम करके भी दिखा सकते हैं और माह मध्य के बाद से इस ओर आप के प्रयास काफी अच्छे और सकारात्मक होंगे.

नई चीजों से जुड़ने का समय होगा. अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुछ नोटस और जरूरी चीजों को अभी से अपने पास एकत्रित करना बेहतर होगा आने वाले समय के लिए अभी की हुई तैयारी काफी अच्छे परिणाम दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती है. एकाग्रता भी बेहतर होगी. मौजस्मस्ती के चलते अपनी पाकेटमनी को कहीं ज्यादा खर्च न कर दें इस बात को ध्यान में रखने की जरूरत भी होगी.

स्वास्थ्य
सेहत को लेकर मौसम का प्रभाव अधिक परेशान कर सकता है इसलिए फैशन के चक्कर में हेल्थ की अनदेखी से बचने की जरूरत है. कुछ खान पान में बदलाव और पेट में गर्मी होने से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.

काम में होने वाला तनाव सेहत पर भी दिखाई दे सकता है इसलिए जितना संभव हो खुद को इससे बचा कर रखें. घर के वरिष्ठ सदस्यों की ओर भी ध्यान देने की जरूरत है और लापरवाही से बचना होगा. चिकित्सिय जांच समय समय पर करवाना अच्छा होगा. इस समय क्रोध और हड़बड़ी में आकर काम न करें अनथा परेशानी हो सकती है.

परिवार
घरेलू जीवन में अपनों के साथ शुरुआती समय बहुत अनुकूल न रह पाए. कुछ बातों पर असहमती के चलते चिंता और तनाव भी उभर सकता है. बच्चों और बड़ों के मध्य वैचारिक असमानता अभी बनी रहने वाली है.

अभी इस समय के दौरान शांति के साथ जितना बातों को सुलझा सकते हैं उतना अच्छा होगा. माह मध्य के बाद स्थिति सामान्य होने लगेगी. कुछ धार्मिक एवं मांगलिक कामों में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा. ये समय दोस्तों के साथ मिलकर कुछ मस्ती और ट्रैवलिंग को भी दर्शाता है.

उपाय

शिवलिंग पर अभिषेक करते समय रुद्राष्टक का पाठ करें.

Posted in transit | Tagged , , | Leave a comment

2024 के लिये मीन राशि का राशिफल – 2024 pisces Horoscope in Hindi – pisces 2024 Hindi Rashifal

मीन राशिफल 2024 – पैसा और वित्तीय स्थिति

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय

वित्तिय मामलों के लिए तिमाही का ये समय अनुकूल रह सकता है. इस समय पर कुछ आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती दिखाई देती है. तिमाही के आरंभिक समय पर काम के क्षेत्र से लाभ की स्थिति सामने होगी लेकिन तिमाही का दूसरा भाग आर्थिक क्षेत्र में मिला जुला परिणाम दे सकता है. इस समय पर परिवार के लिए और संतान की ओर खर्च की अधिकता बनी रह सकती है. 

आपके लाभ में कमी नहीं होगी, परंतु इसके साथ ही आपके लिए व्यर्थ के खर्चों को रोक पाना आसान नहीं होगा. 

बचत प्रभावित हो सकती है. सामाजिक क्षेत्र में होने वाले काम में भी धन का व्यय हो सकता है. धन स्वास्थ्य पर  घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति में खर्च होता दिखाई दे सकता है. तिमाही के अंतिम पड़ाव में बाहरी क्षेत्र से लाभ की प्राप्ति होगी और साथ ही धन का व्यय भी होगा तो कुल मिलाकर ये तिमाही कई मामलों में मिले जुले प्रभाव दे सकती है. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस तिमाही में आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है. इस समय के दौरान लाभ और खर्च दोनों के स्वामी काफी मजबूत स्थिति में हैं तो जहां खर्च होगा वहां लाभ भी जरूर मिल सकता है. जो लोग बाहरी क्षेत्र में काम करते हैं उन्हें अच्छे लाभ मिल सकते हैं. इस समय के दौरान शेयर मार्किट और कुछ गुप्त गतिविधियों में लग सकता है. 

तिमाही के इस समय पर अपने लिए कुछ ख़रीदारी भी हो सकती है. भूमि और वाहन के मामलों में पैसों का खर्च होगा. पैतृक संपत्ति से संबंधित मसलों में लाभ की प्राप्ति हो सकती है. कोर्ट कचहरी एवं वाद विवादों को निपटाने में भी धन का कुछ भाग खर्च हो सकता है.  

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय 

इस तिमाही में आप को बचत और निवेश के बारे में आगे बढ़ने का अच्छा मौका मिल सकता है. अपने साथ साथ आप दूसरों के लिए भी कई जरुरी कामों को कर सकते हैं. आप अपने काम में आगे बढ़ सकते हैं. दोस्तों के साथ मिलकर कुछ नई चीजों पर विचार होगा और हो सकता है अपने काम में कुछ धन लगाने का सोचें और ये आने वाले समय में आपके लिए अच्छे रिटर्न का काम कर सकता है. परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा आपको पूर्ण रुप से सहायता न मिल पाए. इस समय ऋण लेने के लिए आप दोस्तों के पास भी जा सकते हैं और उस ओर से आपको मदद मिल सकती है.

तिमाही मध्य के दौरान आप अपने घरेलू खर्चों के चलते थोड़ा अधिक हाथ पैर चलाने वाले हैं और जोड़ तोड़ द्वारा कुछ बेहतर फैसले ले सकते हैं. दूर स्थान पर जाकर काम करने हेतु कुछ धन खर्च करना पड़ सकता है. आवश्यक दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक रखें अन्यथा व्यर्थ में खर्च बढ़ सकता है. माता-पिता की ओर से कुछ आर्थिक मदद मिल सकती है. एजुकेशन के लिए भागदौड़ करने का समय है और साथ ही आवेदन एवं प्रवेश हेतु पैसों की आवश्यकता रह सकती है. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय 

इस तिमाही में शुरुआती समय पर छोटे मोटे खर्चे लगे रह सकते हैं. घर के रख रखाव पर कुछ धन खर्च हो सकता है. आपके लिए ये समय कुछ नए अवस्र दिलाएगा और अचानक से धन लाभ की प्राप्ति भी हो सकती है. काम के लिए इस समय पर प्रतिस्पर्धा अधिक हो सकती है और मौके मिलने की अच्छी संभावना भी बनती है. 

लॉटरी या अप्रत्याशित अधिग्रहण के द्वारा आर्थिक लाभ मिलने के भी संकेत हैं.वहीं बाहरी स्तर पर कुछ लाभ मिलने की उम्मीद की जा सकती है. आर्थिक स्थिति में नरमी बनी रहेगी लेकिन अपने काम ओर अपनी किसी योग्यता द्वारा आप प्रसिद्धि और पैसा प्राप्त कर सकते हैं. ग्रहों के प्रभाव के कारण धन संग्रह करने में कुछ बाधाएं आ सकती हैं. साथ ही आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. आपको किसी भी प्रकार से पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. मंगल का बारहवें भाव में स्थित होना किसी धोखे के माध्यम से हानि को दर्शाता है. 

मीन  राशिफल 2024 – कैरियर और प्रोफेशन 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय 

इस तिमाही में कम को लेकर किया गया परिश्रम अनुकूल परिणम दे सकता है. नए अनुबंध मिल सकते हैं तथा लोगों के साथ मिलकर काम करने के अच्छे मौके होंगे. उच्च पद प्राप्ति के लिए आने वाले समय में मार्ग प्रशस्त होंगे. किसी महिला पक्ष का सहयोग काम में विस्तार को दे सकता है. कुछ यात्राएं अधिक रह सकती हैं और काम अधिक बढ़ सकता है. प्राइवेट सैक्टर में नियुक्ति के अच्छे मौके मिल सकते हैं. अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ सकता है लेकिन लाभ भी प्राप्त होगा. काम में चेंज के चलते नए लोगों के साथ काम करने का मौका भी प्राप्त होगा. बदलाव के चलते कुछ परेशानी होगी लेकिन भाग्य का सहयोग मिलेगा. आप कई लोगों को रोज़गार प्रदान कर सकते हैं.    

काम के क्षेत्र में किसी योग्य व्यक्ति की सलाह काम आ सकती है. आर्थिक पक्ष मजबूत हो सकता है. बौद्धिकता इस समय काफी परिपक्व दिखाई देगी. काम को लेकर बहुत सी नई नीतियों को ला सकते हैं. कारोबार से जुड़े लोगों में आलस्य दिखाई दे सकता है ऎसे में काम समय पर न हो पाए और समय भी लग सकता है. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस तिमाही में काम के क्षेत्र में आप कुछ अधिक व्यस्त रह सकते हैं. बाहरी संपर्क बनेंगे और उनसे कुछ नए सौदे मिलने की उम्मीद दिखाई दे सकती है.  काम को दूर स्थानों पर ले जाने की सोच भी इस समय अधिक काम कर सकती है. अपने आस पास के लोगों के साथ आप का तालमेल बहुत बेहतर न हो लेकिन स्थिति नियंत्रण में रह सकती है. बहुराष्ट्रिय कंपनियों में काम के अच्छे मौके मिलेंगे. साथ ही छात्रों को भी काम में नई प्लेसमेंट का समय बहुत काम आ सकता है. योजनाओं को सभी के समक्ष न रखना चाहें या फिर अभी बड़े स्तर पर काम न शुरू करके छोटे स्तर पर भी अपने काम को आगे लेकर बढ़ सकते हैं. 

काम काज में कुछ कमियां हो सकती हैं. इस स्थिति में किसी उन लोगों की सलाह काम आ सकती है जो अनुभवी हों. अपनों का सहयोग भी आपको आगे बढ़ने में सहायक हो सकता है. लगातार किए जाने वाले प्रयासों से आप में निराशा का भाव भी बढ़ सकता है. कार्यक्षेत्र में बदलाव बना रहेगा. मानसिक रूप से आप उचित रूप से फैसले न ले सके एवं आपके फ़ैसलों में भी बदलाव दिखाई देंगे. आपका लाभ किसी न किसी कारण से ऐसे ख़र्चों में व्यय होगा जिसके चलते आप बहुत तनाव में रहेंगे. विरोधियों की ओर से भी आप पर दबाव की स्थिति बनी रहती दिखाई देती है. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय 

नए काम की तलाश अभी जारी रहेगी. अगर कहीं आप काम में लगे हुए हैं, तो बदलाव और स्थान परिवर्तन की स्थिति भी देखेंगे. जो लोग पार्टनर्शिप में काम करते हैं, उन्हें अभी कुछ दिक्कत होगी. आप एक दूसरे के फ़ैसलों से पूर्ण सहमत ना हो पाएं. या इस समय नीतियों को लेकर थोड़ा भ्रम भी रहेगा और गलतफमियां भी स्थान पा सकती हैं. 

आपको कार्यक्षेत्र में इस बार अधिक प्रयास करना पड़ सकता है. आप कार्य स्थल को विस्तार देने अथवा अपने काम के सिलसिले में छोटी यात्राओं पर जा सकते हैं. कुछ नई योजनाएं बनाकर उन्हें कार्यान्वित करने में प्रयासरत रह सकते हैं. समय अनुकूल रहेगा लेकिन माह मध्य तक आपको कुछ प्रतिस्पर्धाओं से होकर गुजरना पड़ सकता है. आप अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर ही आगे बढ़ पाएंगे. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय  

काम-काज में इस समय आप अपने मनोबल को गिरने ना दें और ना ही स्वयं को कमजोर माने. दृढ़ता से आगे बढ़ते रहें. तर्क करें लेकिन कुतर्क का सहारा ना लें. कार्यक्षेत्र पर परिवर्तन भी हो सकता है लेकिन यह परिवर्तन आपके मनोकूल शायद ना हो पाए. इसलिए मन में कुछ व्याकुलता भी बनी रह सकती है. साझेदारी का व्यवसाय करने वाले लोगों को अपना लक्ष्य पाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. माह मध्य बाद शत्रु आप पर प्रभावशाली रुप से हावी हो सकते हैं. 

आपको अत्यधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है. गुरु के राशि परिवर्तन के बाद आपको कुछ सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. आपको कार्यक्षेत्र में अनेकों बार असफलताएं देखने के बाद सफलता मिलने की संभावना बनती है लेकिन परिश्रम द्वारा आप अपने लक्ष्यों को पाने में कामयाब हो सकते हैं. आप अपने मनोबल को बनाए रखें .इस समय आप अपनी परियोजनाओं को लेकर गुप्त रूप से भी काम करेंगे जिस विषय को आप दूसरों के समक्ष न प्रस्तुत करना चाहें. 

मीन  राशिफल 2024 – हैल्थ और फिटनेस 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय

तिमाही का ये समय शुरुआती दौर में सामान्य रह सकता है. परिवार के बड़े बुजुर्गों की हेल्थ के कारण कुछ चिंता रह सकती है. श्वास संबंधी दिक्कतें परेशानी दे सकती हैं. भोजन में अरुचि की समस्या भी रह सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से स्थिति मिले-जुले प्रभाव वाली होगी. काम के कारण आप काफी परेशान रहेंगे. ऐसे में आप थकान का अनुभव करेंगे. दांतों से संबंधित रोग भी परेशान कर सकते हैं. यदि आपको कमज़ोरी महसूस हो रही है, तो एक बार चिकित्सक की सलाह अवश्य लें. गर्भवती महिलाओं को अपनी सेहत का अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है और ज्यादा भाग दौड़ ना करें. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस तिमाही में आप उत्साह और जोश के साथ काम करने वाले होंगे. आप मानसिक रूप से बेचैन दिखाई देंगे और सोच विचार में अधिक रहेंगे. इस समय आपकी वाणी और बुद्धि प्रभावित रहेगी. क्रोध से बचें अन्यथा तनाव बढ़ सकता है.  वाणी में क्रोध हो सकता है और साथ ही मुख, गले से जुड़े रोग उभर सकते हैं. रक्त संबंधी रोग परेशानी का सबब बन सकते हैं. इस समय जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर भी आपकी चिंताएं रहेंगी. मानसिक बेचैनी और तनाव के कारण आपका ध्यान भटकाव की ओर रह सकता है. कुटुम्ब के सदस्यों में किसी को अचानक ही सेहत से संबंधी परेशानी उभर सकती हैं. लड़ाई झगड़े की स्थिति भी उत्पन्न होती दिखाई देती है. अत: स्वयं को शांत रखते हुए कार्य करें. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय  

इस समय आप स्वयं से ज्यादा संतान की ओर से चिंतित दिखाई देंगे. साथ ही जीवनसाथी की ओर से सहयोग न मिल पाने के कारण भी आपकी स्थिति थोड़ी निराशाजनक हो सकती है. तनाव से जुड़ी परेशानियाँ घेर सकती हैं. लीवर और पेट से जुड़े रोग परेशानी दे सकते हैं. इस समय लापरवाही ना बरतकर समय पर चिकित्सक की उचित सलाह लेना अनुकूल होगा. स्त्री पक्ष को विशेष स्वास्थ्य का ख्याल रखने की आवश्यकता होगी. संक्रमण संबंधित समस्या से गुजरना पड़ सकता है. अपना ध्यान रखें और साफ सफाई के प्रति जागरूक रहना चाहिए.  

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक का समय  

इस तिमाही के आरंभिक दौर में आप स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से कुछ परेशान रह सकते हैं और इस कारण किसी भी चीज का आनंद न ले पाना मुश्किल लगेगा. काम की अधिकता थकान को बढ़ने वाली होगी. इस समय के दौरन कुछ पुरानी व्याधियां भी उभर सकती हैं. छोटे भाई बहनों का ख्याल रखें एवं उनकी जरूरतों के प्रति सचेत रहें. तिमाही मध्य के दौरान माता के स्वास्थ्य में कमी देखी जा सकती है. जिन लोगों को हृदय संबंधी तकलीफें हो रखी हैं, उन्हें डॉक्टरी सलाह लेते रहने की जरूरत है. इस दौरान संक्रमण से प्रभावित होने की अधिक संभावना बनी 

अग्नि, धारदार वस्तु अथवा वाहन इत्यादि से परेशानी हो सकती है. 

मीन  राशिफल 2024 – परिवार

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय

इस तिमाही के समय पर चीजें आपके पक्ष में काम कर सकती हैं, साथ ही कुछ न कुछ मामलों आप ऎसे फैसले ले सकते हैं जो काफी मुश्किल होंगे. बड़ों का सहयोग काम आएगा. भाई बंधुओं के साथ मिलकर कुछ बेहतरीन काम कर सकते हैं. अपने लोगों के साथ मिलकर कुछ सामाजिक कार्यों को भी किया जा सकता है. इस समय पर कुछ फंग्शन इत्यादि में शामिल होंगे ओर साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने को भी मिलेगा. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस तिमाही में घर पर लोगों का आगमन हो सकता है. किसी प्रकार की भू-संपदा की ख़रीद-फरोख्त का विचार भी इस समय किया जा सकता है जिसके कारण आपका अपने प्रियजनों के साथ कुछ मन-मुटाव हो सकता है. आप इस कारण उदास हो सकते हैं लेकिन आपको समझना चाहिए कि यह जीवन है और सभी दिन एक से नहीं रहते हैं. समय में सुधार होगा ओर चीजें धीरे-धीरे बदलाव की ओर मुड़ेंगी.

आप परिवार के माहौल को सामान्य बनाए रखने के लिए प्रयास करेंगे. प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल दिखाई देता है. दोस्ती प्रेम में बदल सकती है. आप किसी के प्रति अधिक आकर्षण का अनुभव करेंगे, किंतु आपका समर्पण दूसरे को दिखाई न दे या वह आपके प्रेम के प्रति कोई भावना न रख पाए. छात्रों के लिए लगातार मेहनत की आवश्यकता का समय होगा. सफलत अको पा सकते हैं और गुरुजनों का मार्गदर्शन सहायक बनेगा.

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय  

इस तिमाही में फैमली के साथ मिलकर कहीं घूमने की तैयारी हो सकती है. आरंभिक दौर में उत्साह बना रह सकता है. कुछ मामले गुप्त रुप से भी आगे बढ़ सकते हैं. घरेलू कामों में आप को दूसरों से बहुत अधिक हेल्प न मिले लेकिन चीजों को कर लेने में आप काफी सक्षम रह सकते हैं. कामकाज तथा परिवार के लिए ही कुछ यात्राओं पर जा सकते हैं. अपनी माता के साथ आपका अत्यधिक लगाव बना रहेगा और वह भी आपके साथ समान रूप से जुड़ी रहेंगी. आप अपनी पढ़ाई के लिए काफी भाग-दौड़ में लगे रहेंगे. 

छात्र अपने लिए आवेदनों का लाभ उठा सकते हैं. घर से दूर जाकर शिक्षा करने के विचार को पूरा करने का भी प्रयास जारी रख सकते हैं. कुछ व्यवधान होंगे लेकिन मार्ग प्रशस्त हो सकेगा. आप एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के होते हैं जिसके चलते आप बहुत जल्द ही किसी के साथ घुलते मिलते नहीं. लेकिन दूसरे आप की ओर अवश्य आकर्षित रहते हैं. इस तिमाही के आरंभ में आपके इस व्यवहार के कारण आपकी स्थिति भी कुछ ऐसी ही रहने वाली है. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक का समय  

परिवार के लिए ये तिमाही व्यस्तता की शुरुआत दिखा सकती है, कुछ घरेलू चीजों की खरीद का समय अधिक तेजी से बना रह सकता है. आर्थिक क्षेत्र में कुछ लाभ तो मिलेगा लेकिन अभी खर्च भी अधिक रहने वाले हैं. बच्चों की फरमाइशों को पूरा करने और अन्य चीजों पर धन्य व्यय होगा. 

इस तिमाही के समय पर दांपत्य जीवन में स्थिति मिलीजुली सी रह सकती है, कुछ बातों में तनाव झलक सकता है तो कुछ अछे पल भी बिताने को मिलेंगे. छात्र अपनी पढ़ाई में बहुत अधिक एकाग्रता को नही पा सकें. दोस्तों के साथ मिलकर ट्रैवलिंग पर जा सकते हैं. इस समय पर किसी दूरस्थ व्यक्ति के साथ संपर्क में आएंगे नए दोस्त बन सकते हैं. घर से कुछ समय के लिए दूर जाकर रहना पड़ सकता है. परिवार में लोगों का सहयोग मिलने में कमी का अनुभव हो सकता है. 

मीन राशि उपाय 

मीन राशि वालों की राशि पर बृहस्पति का गोचर काफी प्रभाव डालने वाला होगा. इस समय पर तुलसी पूजन तथा श्री विष्णु पूजन करना चाहिए. घी का दीपक विष्णु मंदिर में जलाएं. पूर्णिमा के दिन खीर बनाकर गरीबों में बांटें. 

Posted in horoscope | Tagged , | Leave a comment

2023 के लिये कुम्भ राशि का राशिफल – 2023 Aquarius Horoscope in Hindi – Aquarius 2023 Hindi Rashifal

कुंभ  राशिफल 2024 – पैसा और वित्तीय स्थिति

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय 

तिमाही का ये समय आर्थिक लाभ के लिए शुरुआती स्तर पर आगे बढ़ने का है. गुरु का गोचर किसी की हेल्प द्वारा लाभ प्राप्ति के लिए कैसे आगे बढ़ा जाए इस बात को दर्शाता है. धनार्जन के लिए नए आय के नए स्त्रोत मिलेंगे कुछ पुराने उधार की प्राप्ति का भी समय दिखाई देता है. इस समय पर शिक्षा तथा मांगलिक कार्यों में धन का व्यय लगा रह सकता है.

अपने आस पास के लोगों के साथ मिलकर कुछ नई चीजों की शुरुआत का भी समय है. पैतृक संपत्ति के लाभ की प्राप्ति का भी समय बना हुआ है. निवेश से जुड़े मामले में अभी किसी चीज पर इनवेस्टमेंट के लिए भी काम किया जा सकता है. तिमाही मध्य के समय खर्चों की अधिक रह सकती है. इस समय पर बचत प्रभावित हो सकती है. अनावश्य कार्यों पर पैसे अधिक व्यय हो सकते हैं.

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस तिमाही पर शनि की दृष्टि का प्रभाव आर्थिक क्षेत्र में बदलावों को दर्शाता है. किसी न किसी कारण से धन की निकासी बनी रह सकती है. काम के क्षेत्र में कुछ यात्राओं का समय भी बन रहा है. स्वास्थ्य इत्यादि पर भी अभी खर्च अधिक बने रह सकते हैं.

इस समय पर किसी दोस्त या परिवार को पैसों की जरुर्त रहेगी जिसे पूरा करने के लिए आप पर भी दबाव अधिक रह सकता है. कारोबार में बदलाव के चलते अधिक धन व्यय रह सकता है. मार्किटिंग या अपने प्रोड्क्ट को लेकर उसके विस्तार के लिए धन व्यय कर सकते हैं. गुरु के मजबूत होने से लाभ के अवसर किसी न किसी रुप से प्राप्त होते रह सकते हैं.

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय 

तिमाही के इस दौरान पर आप को अपने काम से कुछ बेहतर परिणामों को पाने के लिए लाभ की आपूर्ति बनी रह सकती है. वृथा की भागदौड़ बनी रह सकती है. इस समय पर कुछ अनावश्यक चीजों पर खर्चा बना रह सकता है. शिक्षा, स्वास्थ्य व रहन सहन में होने वाले बदलावों से भी वित्त की स्थिति काफी प्रभावित रह सकती है.

यदि किसी शार्ट टर्म की चीजों में भी धन लगाते हैं, तो घाटे की स्थिति रहेगी लेकिन आप अपने प्रयासों में रूकेंगे नहीं. आप अपनी गलतियों को दोहरा सकते हैं क्योंकि इस समय आप गुस्से और अपनी जिद्द के चलते ऐसे काम करेंगे. इसके कारण आपको किसी दंड या कर के भुगतान में अपनी धन राशि व्यय करनी पड़ सकती है.

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय 

तिमाही के इस अंतिम पड़ाव में चीजों में कुछ सकारत्मक बदलावों को देख पाएंगे. आपके किसे हुए काम अब सार्थक होंगे. आपकी मेहनत बेहतर परिणाम भी इस समय पर मिलने की उम्मीद अधिक रह सकती है. इस समय कुछ चीजों की प्राप्ति का भी हो सकती है. तिमाही के इस समय पर घरेलू खर्चों की अधिकता का समय बना रह सकता है. भाई बंधुओं पर धन खर्च होगा, जीवन साथी की ओर से कुछ आर्थिक मदद मिल सकती है.

कुंभ  राशिफल 2024 – कैरियर और प्रोफेशन 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय 

नौकरी के लिए ये तिमाही खास रह सकती है. नए क्षेत्र में आगे बढ़ने के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. कुछ पुराने प्रोजेक्ट अभी थोड़ा कठिन होंगे लेकिन जल्द ही उनसे लाभ मिल सकता है. अपने पुराने सहकर्मियों की ओर से आपको सहायत मिल सकती है. कारोबार में अधिकारियों की ओर से अटकाव रह सकता है. सरकारी पक्ष से अधिक सहायता न मिल पाए. तिमाही मध्य के भाग से सुधार देखने को मिलेगा. तिमाही के अंत तक व्यापार मालिकों की स्थिति में सुधार हो सकता है.

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस समय पर शनि राशि बदलाव का प्रभाव आप पर भी होगा, राशि स्वामी के बदलाव के कारण अप्रत्याशित परिणामों को देख पाएंगे. नई सुविधाओं को पाएंगे. दोस्तों के साथ मिलकर सफलता के लिए नए मार्ग मिलेंगे. अपने सहकर्मियों का सहयोग पाएंगे. काम की तलाश में लगे हुए लोगों के लिए काफी प्रभावशाली समय होगा. इस समय के दोरान नए काम में आगे बढ़ सकते हैं. सामाजिक रुप से किए गए काम में अच्छी सफलता मिल सकती है. धातु एवं वस्त्र क्षेत्र में अच्छे मौके होंगे. शोध इत्यादि में काम का नया रंग दिखाई देगा और बाहरी क्षेत्रों से लाभ मिलेगा.

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय 

तिमाही का आरंभिक समय व्यस्तता वाला रह सकता है जिसमें से काम का समय बहुत अधिक न हो क्योंकि व्यर्थ की चीजों को लेकर अधिक भागदौड़ होने से तनाव और नकारात्मक पक्ष ही प्रबल होता दिखाई देता है. काम के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा अधिक रह सकती है विरोधियों का स्वर भी तेज होगा. कुछ अटकाव या लापरवाही के चलते सही से काम न हो पाए. इस समय पर आवश्यक होगा की स्थिति को शांति के साथ सुलझाने की कोशिश की जाए. अनुभवी व्यक्ति की सलाह पर आगे बढ़ा जा सकता है. तिमाही के मध्य भग के बाद स्थिति में कुछ परिवर्तन की उम्मीद रहेगी. कारोबार में विस्तार का समय होगा नई नई चीजों को जोड़ने से लाभ के बेहतर विकल्प मौजूद रह सकते हैं.

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय

तिमाही के इस भाग में काम में तेजी होगी. इस समय पर अधिक समय न मिल पाए कुछ चीजों को बहुत कम समय पर ही पूरा करने का दबाव भी अधिक रह सकता है. कारोबार में बाजार की रौनक से लाभ के अच्छे अवसर उभरेंगे. कुछ मामल शायद उस तरह से खपत में न लग पाए लेकिन कम मुनाफे में भी काम आगे बढ़ता रह सकता है. नौकरी पेशा लोगों के लिए भी काम अधिक होगा पर साथ ही कुछ अच्छे लाभ भी मिलेंगे.

कुंभ राशिफल 2024 – हैल्थ और फिटनेस 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय

सेहत के मामले में आरंभिक तिमाही में ध्यान अधिक बरत्ने की आवश्यकता होगी. इस समय पर तनाव के कारण अनिद्रा और सिर दर्द की शिकायत रह सकति है. नसों में खिंचाव और साइनस की दिक्कत भी परेशानी दे सकती है. बच्चों को लेकर भी थोड़ी चिंता होगी मौसम का बदलाव सर्द गरम के चलते कुछ थकान और सुस्ती की बढ़ा सकता है. उच्च रक्तचाप भी रह सकता है. घर के बड़ों की हेल्थ को लेकर भी चिंता का समय होगा.

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस तिमाही में सूर्य पर शनि की दृष्टि के चलते निकटस्थ लोगों के साथ मतभेद के कारण आप नकारात्मकता का अनुभव कर सकते हैं. इस समय महिलाओं के शरीर में रक्त की कमी परेशानी दे सकती है. व्यर्थ की चिंता के चलते स्वयं की अनदेखी परेशानी दे सकती है. खान पान में होने वाले बदलाव व लापरवाही के कारण हेल्थ पर इसका सीधा असर पड़ सकता है. चोट लगने या वाहन इत्यादि के कारण परेशानी हो सकती है. तिमाही मध्य के समय आंखों से संबंधित रोग उभर सकते हैं.

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय 

तिमाही के समय पर स्थिति नियंत्रित रह सकती है इस समय पर चिंताओं की अधिकता ही स्वास्थ्य के लिए खराबी का कारण बन सकती है.परिवार में बच्चों और बड़ों दोनों को लेकर आप अधिक भागदौड़ में रह सकते हैं. रक्त विकार और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है बाहरी खान पान से परहेज ही उचित होगा.

अक्तूबर 2023 से दिसंबर 2023 तक समय 

साल की अंतिम तिमाही आपके लिए नए काम और नई चुनौतियां से आगे निकलने का अवसर लाएगी. ऎसे में आप कुछ अधिक लापरवाही में भी रह सकते हैं मौज मस्ती के साथ साथ सावधानी बरतना भी अश्यक होगा. जो लोग संस से जुड़ी समस्याओं से ग्रस्त हैं उन्हें दिक्कत रह सकती है. बच्चों की हेल्थ भी कुछ दिक्कत दे सकती है. किसी चीज की लत अधिक होना आपके लिए सेहत के लिए अनुकूल नही होगा. नर्वस सिस्टम ओर पैरों से जुड़े रोग थोड़ा परेशान कर सकते हैं.

कुंभ राशिफल 2024 – परिवार 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय

इस तिमाही में आप परिवार में कुश लोगों के करीब आएंगे ओर उनके द्वारा आपके कई तरह से सहायता भी मिल सकती है. इस समय में काम में आगे बढ़ने के लिए किसी व्यक्ति की सलाह काम आ सकती है खर्च अधिक होने से चिंता भी होगी लेकिन स्थिति नियंत्रित रह सकती है.

अन्य लोगों के दखल से भी चीजें थोड़ी परेशान कर सकती हैं. चिंता और क्रोध आपको किसी के साथ विवाद में उलझा सकता है. पिता-पुत्र के साथ विवाद हो सकता है या किसी वरिष्ठ के कठोर नियमों को नहीं मानने के लिए अधिक जिद्दी भी रह सकते हैं. अपनी वाणी में कठोरता से बचन अही उचित होगा. मेहनत अधिक रह सकती है, इस समय पर सरकारी या उच्च अधिकारी पक्ष से अधिक हेल्प न मिल पाने से परेशान हो सकते हैं.

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय  

इस तिमाही के समय पर मंगल और शुक्र का गोचर द्वारा कुछ मांगलिक कार्यों का आरंभ हो सकता है. परिवार के साथ कुछ अचानक से यात्रा का समय भी बन रहा है. इस समय पर काम में बदलाव होने से स्थान परिवर्तन का समय भी बना हुआ है. घर से दूर जाकर काम के लिए मौके बन सकते हैं.

इस समय के दौरान आप अपने रिश्तों में कुछ तनाव को भी देख सकते हैं. भाई बहनों के साथ मिलकर कुछ मस्ती का समय मिल सकता है. प्रेम संबंधों में आप दूसरों की बातों को अगर नही सुनते हैं तो स्थिति बेहतर होगी अन्यथा रिश्तों में अलगाव की स्थिति उभर सकती है.

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय  

तिमाही का ये समय व्यस्तता वाला रहेगा. घरेलू क्षेत्र में कई चीजों पर काम शुरु हो सकता है. संपत्ति से जुड़े काम इस समय आगे बढ़ सकते हैं भाई बंधुओं के साथ कुछ विवाद भी उभर सकता है. अपने आस पास के लोगों के साथ आपको बेहतर तरीके से आगे बढ़ने कि आवश्यकता होगी. क्रोध और उत्साह में कुछ गलत फैसले भी ले सकते हैं ऎसे में जरूरी है की इस समय पर जितना हो सके शांति और सूझबूझ से आगे बढ़ा जाए.

इस समय पर रिश्तों में कुछ अलगाव की स्थिति देखने को मिल सकती है. छोटी छोटी बातों को लेकर आप तनाव

में रह सकते हैं और साथ ही इस समय काम भी प्रभावित रहेगा. कुछ धार्मिक यात्राएं होंगी. अपने विरोधियों को परास्त करने में आप काफी सक्षम भी होंगे. दांपत्य जीवन में स्थिति मिले जुले फल दर्शाएगी. छात्रों के लिए मेहनत का समय है और एकाग्रता को को बनाए रखना होगा.

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय 

इस तिमाही के समय को काफी मिलाजुला समय कहा जा सकता है. परिवार के सदस्य एक दूसरे के करीब आ सकते हैं. शुरुआती समय में कुछ यात्राएं होंगी और खरीदारी के लिए भी ये समय काफी महत्वपूर्ण रहेगा. किसी के द्वारा कुछ गिफ्ट की प्राप्ति भी हो सकती है. प्रेम संबंधों में उत्साहित और जोश बना रह सकता है. संतान को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ चिंता लगी रह सकती है.

तिमाही मध्य के पश्चात आपके लिए समय कुछ लाभ को दिला सकता है. कुछ बेहतरीन मौके मिल सकते है. वैवाहिक जीवन में शुरुआती समय पर कुछ मन मुटाव हो सकता है लेकिन स्थिति नियंत्रित रहेगी. संतान की ओर से कुछ अच्छे समाचार भी मिल सकते हैं.

कुम्भ राशि उपाय 

कुंभ राशि वालों के लि शनि का गोचर इन्हीम की कुंडली पर जब आरंभ होगा तो स्थिति काफी प्रभावित रह सकती है. मानसिक चिंताएं ओर जिम्मेदारियों में वृद्धि का समय भी बनेगा. इस समय शनिकवच का पाठ करना उत्तम होगा. इसी के साथ प्रत्येक संक्रांति व पूर्णिमा तिथि के दिन गरीबों को भोजन सामग्री दान करने से शुभफलों की प्राप्ति होगी.

Posted in horoscope, planets | Tagged , , | Leave a comment

2024 के लिये मकर राशि का राशिफल – 2024 capricorn Horoscope in Hindi – capricorn 2024 Hindi Rashifal

मकर  राशिफल 2024 – पैसा और वित्तीय स्थिति

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय 

तिमाही की शुरुआत खर्चों एवं नई चीजों की प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण रह सकती है. इस समय के दौरान शनि, बुध, सूर्य का प्रभाव अचानक से होने वाले खर्चों का कारण बन सकता है. स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में भी धन लग सकता है. इसके अलावा आप कुछ ऎसी चीजों पर भी धन व्यय कर सकते हैं जिसके लिए आप बहुत अधिक गंभीर नही रहे हों और न चाहते हुए भी आपको उस पर धन लगाना पड़ सकता है. 

धन का खर्च गुप्त रुप से और दान इत्यादि में भी हो सकता है. आप अपने मामलों को खुद सुलझाने की इच्छा रख सकते हैं और चाहेंगे ऎसे में लोगों से कुछ दूरी भी उभर सकती है मुख्य रुप से घर के वरिष्ठ लोगों के साथ आपको तालमेल बनाने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है और साथ ही कुछ कानूनी या घरेलू मामलों पर आप बहुत अधिक खर्चीले रह सकते हैं. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

ये तिमाही का समय महत्वपूर्ण रह सकता है. ग्रहों के बदलाव होने से आपकी स्थिति में भी उसका सीधा प्रभाव दिखाई दे सकता है. आर्थिक रुप से आप कुछ लाभ को पा सकते हैं. घरेलू और सामाजिक क्षेत्र में किस जाने वाले काम भी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे. कुछ लाभ अचानक से मिलेंगे इस समय के दौरान कोई निवेश से जुड़े मसलों में धन लगा सकते हैं. इस समय पर परिवार के कुछ सदस्यों की ओर से खर्चों की अधिकता रह सकती है. कोई वाहन या फिर भूमि में धन का निवेश हो सकता है. 

तिमाही के दौरान आप मेहनती रहेंगे और ये चीज आपके लाभ के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होगी. लगातार किया गया परिश्रम लाभ दिलाएगा. भाई बहनों के लिए आप सहायक बन सकते हैं. मानसिक रूप से बहुत ही परेशान रहेंगे. ख़र्चों को लेकर काफी व्यस्तता में दिखाई देंगे और आप हर तरह से अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने की कोशिशों में लगे रहेंगे. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय 

इस तिमाही के दौरान आपको आर्थिक रूप से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, मुख्य रुप से खर्च थोड़ा अधिक रह सकता है और लाभ अर्जित करने के लिए लगातार प्रयास करने के पश्चात सफलता मिलेगी. घरेलू खर्चों की पूर्ति के लिए धन अधिक खर्च हो सकता है. भाई बंधुओं को आर्थिक रुप से मदद कर सकते हैं. किसी संपत्ति की खरीद या फिर निर्माण इत्यादि पर भी धन खर्च होगा. इस समय के दौरान प्रोपर्टी से जुड़े मामलों में खर्च और लाभ दोनों का ही प्रभाव समान रुप से देखने को मिल सकता है. शिक्षा और स्वास्थ्य इत्यादि के मामलों पर भी धन का व्यय होगा. 

इस समय के के दौरन कुछ जोखिम भरे निवेश हो सकते हैं, जालसाजी के माध्यम से भी कुछ धन अर्जित सकते हैं. अपने आस पास के लोगों के लिए चीजों की खरीद का समय होगा. तिमाही के दूसरे भग से खर्चों में इजाफा रह सकता है. घरेलू आवश्यकता के लिए कुछ धन उधार भी लेने का विचार किया जा सकता है. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय 

तिमाही का ये अंतिम समय शुरुआती रुप में लाभदायक हो सकता है. आय के स्त्रोत विकसित होंगे लेकिन संघर्ष भी बढ़ता जाएगा. पूर्व में किए गए खर्चों का भुगतान भी अभी के समय पर करना होगा. इस समय आपकी वित्तीय स्थिति में धीरे-धीरे सुधार की संभावनाएं उभरेंगी. आप एक से अधिक स्रोतों से लाभ प्राप्त कर सकेंगे. तिमाही के मध्य भाग से ग्रह वक्रता लाभेश का प्रभाव से मुक्ति होने पर ही अनुकूल फलों की प्राप्ति देखने को मिलेगी ओर इस समय पर मांगलिक कार्यों विवाह इत्यादि के कामों में धन का व्यय बना रहने वाला है. 

आप की ओर से देनदारी को पूरा कर पाने के लिए अतिरिक्त प्रयास काम आएंगे. अपने साथी की ओर से कुछ लाभ की स्थिति देख सकते हैं . तिमाही के अंतिम पड़ाव में आप अपने गुप्त निवेश पर जोर अधिक देना चाहेंगे. काम के द्वारा आर्थिक उन्नति का बेहतर मौका भी मिल सकता है. विदेशी सौदे अच्छे लाभ की संभना भी बनेगी. इस समय किसी एक स्थान पर बहुत अधिक निवेश करने से बचना ही चाहिए. 

मकर  राशिफल 20244 – कैरियर और प्रोफेशन 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय 

तिमाही का ये समय कार्यक्षेत्र के लिए काफी महत्वपुर्ण रह सकता है. काम काज में तेजी रहने वाली है. कुछ आवश्यक मुलाकातें भी होंगी और आप इसमें आगे रह सकते हैं. आप में उत्साह भी खूब रहने वाला है. अपने कुछ नए आईडिया भी आप लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. इस समय अधिकारियों के साथ तालमेल की कमी रह सकती है. बहुराष्ट्रियों कंपनियों में लाभ का समय होगा. विदेशी संपर्क से लाभ के अच्छे मौके हैं जो लोग काम की तलाश में हैं उन्हें मौके मिल सकते हैं. अभी के समय पर काम के क्षेत्र में विरोधियों का प्रभाव भी होगा.

आप काफी उत्साहित तथा परिश्रम करने में लगे रहने वाले हैं. इस समय के दौरान काम में आप कुछ अधिक तीव्र होना भी सही नही होगा. अभी काम में अस्थिरता का समय होगा तो किसी भी फैसले को लेकर जल्दबाजी से बचना ही बेहत होगा. निवास स्थान से दूर जाकर कमाई के अवसर उभरते दिखाई देंगे. इस समय कुछ ऐसे मौके बनेंगे, जब आप अपने काम के लिए लम्बी दूरी की यात्राओं को भी कर सकते हैं. कारोबार में आपको लोगों की देनदारी के चलते दिक्कतें अधिक रहेंगी. इस समय आपको नए माल की प्राप्ति तभी हो सकती है, जब आप अपने पुराने उधार की पूर्ति कर पाते हैं.  

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

तिमाही का ये समय काम के क्षेत्र में सकारात्मक फलों को दिलाने में सक्षम हो सकता है. कारोबार से जुड़े मामलों में आप को अपने सहकर्मियों या किसी विशेष व्यक्ति की सलाह काम आ सकती है. व्यापार में तेजी का समय होगा, बाजार में होने वाले बदलाव आपके कारोबार पर भी असर डालने वाले होंगे. इस समय पर कुछ अधिक पैसा बाजार से उठा सकते हैं ओर अपने काम में इन्वेस्ट करने का मन बनाएंगे. कुछ दोस्तों के साथ मिलकर नई चीजों पर काम शुरु हो सकता है. काम को विस्तार देने के लिए यात्राएं भी रह सकती है. नए काम में स्थान परिवर्तन का योग भी बनता है. 

काम के क्षेत्र में आप के लिए संचार और जोखिम से भरे क्षेत्र में अच्छे अवसर मिल सकते हैं अपने सहकर्मियों के साथ ताल मेल को बनाए रखना भी आवश्यक होगा. कुछ छुपे हुए शत्रु भी आप को परास्त करने की कोशिशों में लगे रह सकते हैं. इस समय पर काम से अवकाश लेने का भी मन कर सकता है ओर कुछ समय आप काम से दूर रहना पसंद करेंगे. अधिकतम लाभ पाने के चक्कर में आप अपने संबंधों को खराब कर सकते हैं. कुल मिलाकर, समय मिले-जुले प्रभावों को देने वाला कहा जा सकता है. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय 

काम काज के क्षेत्र में यह समय धन के मामले में भाग्यशाली रहेगा. व्यापार, कानूनी और राजनीतिक व्यवसायों में वित्तीय सफलता की संभावना दिखाई दे रही है. बडे़ स्तर की योजनाओं को ध्यान से करें. सट्टा  बाजार द्वारा धन कमाने में लगे हुए हैं तो हानि का सामना करना पड़ सकता है.

इस अवधि के दौरान आप अपने खुद के परिश्रम में कमी नहीं आने देंगे लेकिन भाग्य का पूर्ण सहयोग न मिल पाए और आप निराशा से भी ग्रस्त हो सकते हैं. नौकरी पाने के लिए आपके प्रयास लगातार बने रहेंगे. अभी काम मिलने में विलम्ब होगा. काम अगर मिलता भी है, तो उसमें चापलूसी अधिक करनी पड़ेगी जो आपको पसंद न हो. आप एक ही समय में  विभिन्न व्यवसायों द्वारा उदाहरण के लिए संपत्ति के माध्यम से धनार्जन कर सकेंगे.  

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय 

इस तिमाही के दोरान काम के क्षेत्र में कुछ नए अवसर होंगे साथ ही प्रतिस्पर्धाओं से निकल कर आगे बढ़ने का भी मौका आपके पास होगा. कुछ मामलों में अधिकारियों या सरकारी पक्ष की ओर से व्यवधान रह सकते हैं अथवा पूर्ण समर्थन शायद न मिल पाए लेकिन स्थिति नियंत्रण में रहेगी जरूरी होगा की इस समय पर धैर्य के साथ आगे बढ़ा जाए और जितना संभव हो सके तो सभी के साथ मेलजोल की निति को अपनाया जाए. 

तिमाही मध्य भाग से आप को काम के क्षेत्र में ट्रैवलिंग का मौका भी मिलेगा. कुछ जरूरी मसौदों को पूरा करने के लिए अभी आपको अधिक मेहनत करनी होगी और लगातार प्रयास आपको अच्छे परिणाम दिला सकते हैं. जो लोग दूर स्थलों पर कार्यरत हैं या विदेशी कंपनियों में लगे हुए हैं उन्हें उन्नति का मौका मिल सकता है. काम की अधिकता के चलते कुछ समय अपने लिए भी कम ही निकाल पाएंगे. लाभ के अच्छे मौके मिलेंगे कुछ शिक्षार्थी अपनी पढ़ाई के साथ साथ काम को भी प्राप्त कर सकते हैं. 

मकर राशिफल 2024 – हैल्थ और फिटनेस 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय

सेहत के लिहज से ये तिमाही मिलेजुले फलों को दिखा सकती है. इस समय शुरुआती समय पर मौसम का प्रभाव सेहत पर पड़ सकता है. इस समय के दौरान मांसपेशियों, नर्वस सिस्टम पर प्रभाव पड़ सकता है. चिंता और व्यर्थ के तनाव का असर भी आप पर रह सकता है. संतान पक्ष की ओर से भी थोड़ा परेशानी हो सकती है. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ी चिंता अधिक बढ़ सकती है. मुख और गले से जुड़े रोग भी अभी तंग कर सकते हैं. इस समय के दौरान नियमित चिकित्सक की सलाह लेना ही अच्छा होगा. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस तिमाही के दौरान आप अपने आस पास के लोगों को लेकर अधिक चिंता रख सकते हैं काम को लेकर भी यात्राएं रहने से थकान हो सकती हैं. कंधे और कान से जुड़े रोग उभर सकते हैं बुजुर्गों को जोड़ों में दर्द की शिकायत अथवा मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत भी हो सकती है. मौसम में बदलाव का असर आप को चिकित्सक के चक्कर लगवाने पर मजबूर कर सकता है. वाणी अथवा गले से संबंधित विकार परेशान करेंगे. उच्च रक्तचाप की शिकायत रह सकती है रक्त संक्रमण का खतरा भी रह सकता है. अपने खान-पान का ख्याल रखने की जरूरत होगी क्योंकि गर्म-सर्द के चलते आप परेशान रहेंगे और संक्रमण का  प्रभाव आप पर जल्दी पड़ सकता है. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय  

इस तिमाही का समय कुछ अच्छा तो कुछ परेशानी वाला हो सकता है. घर में किसी कारण से वाद विवाद के कारण मानसिक तनाव उभर सकता है. इस दौरान आप माता-पिता की सेहत को लेकर कुछ परेशानी मे रह सकते हैं. वाहन इत्यादि का सावधानी पूर्वक उपयोग करना उचित होगा रफ्तार या लापरवाही परेशानी खड़ी कर सकती है. अधिक भागदौड़ से बचें या उत्साहजनक होने से भी बचें अन्यथा चोट या गिरने का खतरा लगा रह सकता है. आप में बेचैनी और गुस्सा सेहत को प्रभावित कर सकता है.. तिमाही के दूसरे भाग में आप गलत संगत के चलते स्वयं के स्वास्थ्य को खराब कर सकते हैं. आपको बच्चों की निगरानी भी करने की जरूरत होगी. भाई-बंधुओं के साथ किसी भी प्रकार की बहसबाजी से बचें. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक का समय  

तिमाही का यह समय स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सामान्य रुप से काम कर सकता है. चीजें चाहे अधिक बेहतर न रह पाए लेकिन स्थिति में सुधार और बदलाव दिखाई दे सकता है. इस दौरान आप मानसिक रूप से तनाव में रहेंगे. सही निर्णय ले पाने में आप स्वयं को असमर्थ पाएंगे. आपके व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिलेगा. क्रोध अधिक कर सकते हैं. तिमाही के दूसरे भाग में आपको उच्च रक्तचाप की शिकायत रह सकती है. साथ ही जो लोग हृदय से संबंधित बीमारियों से ग्रसित हैं, तिमाही के मध्य भाग के बाद आंखों से संबंधित रोग भी उभर सकते हैं इसके अलावा चर्म रोग परेशानी दे सकते हैं. इस समय अपना विशेष ख्याल रखने की जरूरत होगी. 

मकर राशिफल 2024 – परिवार 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय

परिवार में इस तिमाही माहौल सामान्य रहेगा. घर पर चहल-पहल का माहौल हो सकता है. इस समय आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जाने का प्लान कर सकते हैं. माता-पिता की ओर से कुछ अनबन हो सकती है, खास तौर पर आप पिता के साथ कुछ विचारों को लेकर सहमती न बना सकें. आप छोटे भाई-बहनों के साथ मिलकर कुछ समय बिताएंगे और कहीं पिकनिक इत्यादि पर घूमने के लिए भी तैयार रहेंगे. आपका व्यवहार कभी-कभी कठोर होने के कारण दूसरे आपसे दूरी भी बना सकते हैं पर परेशान न हों और स्वयं की वाणी पर नियंत्रण रखें तथा नम्रतापूर्वक व्यवहार करें. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय  

इस समय आप कभी थोड़े गुस्सैल तो कभी हंसमुख रहेंगे लेकिन अधिकांश समय आप अपने अच्छे व्यवहार द्वारा दूसरों के दिलों पर राज भी करेंगे. आप स्वयं के लिए कुछ वस्त्र इत्यादि की खरीद करेंगे. अपने रहन-सहन और पहनावे के प्रति भी जागरूक होंगे. ऐसे में तिमाही के अंतिम समय पर आप अधिक खर्च करेंगे. 

आपके मन में वाहन एवं कुछ लग्जरी वस्तुओं की चाह भी रहेगी जिसके चलते आप कुछ उधार इत्यादि भी किसी से ले सकते हैं लेकिन आपका यह व्यवहार आपको नुकसान देने वाला हो सकता है इसलिए सोच समझ कर ही खर्चों को करें और अपनी बचत पर भी ध्यान रखें.  भाई बहनों के साथ नोक-झोंक भी इस समय पर बनी रहने वाली है. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय  

इस तिमाही के दौरान घर पर काफी व्यस्तता रहेगी. कुछ न कुछ ऎसे काम बनेंगे जिनमें आप स्वयं को न चाहते हुए भी शामिल करेंगे पर आपका समझदारी से किया हुआ कार्य दूसरों पर बेहतर प्रभाव भी डालेगा और इसके चलते परिवार में रिश्तों में मज़बूती भी आएगी. इस समय कभी-कभी दूसरों के द्वारा बर्ताव से आप परेशान होंगे या परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा की जाने वाली नोक-झोंक से भी उकता सकते हैं. अत: स्थिति को संभालने की कोशिश जरूर करें ताकि आपके प्रयास सफल हो और विश्वास भी बने रहें. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक का समय  

इस तिमाही का आरंभ परिवार में बदलाव को दिखा सकता है. लोगों के आवागमन का समय है घर पर मेहमानों के आने से काफी चहल पहल भी मची रह सकती है. अपने लोगों के साथ होंगे लेकिन रिश्तों में काफी उतार चढ़ाव भी देखने को मिलेंगे. आप यदि अपने क्रोध पर नियंत्रण रखते हैं ओर धैर्य से काम करते हैं तभी स्थिति कुछ संभलेगी. वैवाहिक जीवन के लिए ये तिमाही मिले-जुले प्रभाव लाएगी. प्रेमी का साथ मिलेगा. साथ ही भ्रमण के मौके भी बनेंगे. 

प्रेम संबंधों में ये समय कुछ अच्छे पल दिखा सकता है. अपने साथी का सहयोग पाकर काम करेंगे  

मकर राशि उपाय 

इस समय के दौरान शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव बना रहने वाला है. इस कारण से चिंताएं और व्यर्थ की भागदौड़ बनी रह सकती है. इस समय पर अमावस्या के दिन सामर्थ्य अनुसर गरीबों को दान करें. हनुमान चालिसा का पाठ नियमित से करने से संकट समाप्त होंगे. पक्षियों को दाना डालें.

Posted in horoscope, planets, transit, vedic astrology | Tagged , | Leave a comment

2024 के लिये धनु राशि का राशिफल – 2024 sagittarius Horoscope in Hindi – sagittarius 2024 Hindi Rashifal

धनु  राशिफल 2024 – पैसा और वित्तीय स्थिति

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय 

तिमाही का आरंभिक समय आर्थिक पक्ष के लिए सामान्य रह सकता है. इस समय पर आप अपनी पुरानी बचत का भी उपयोग कर सकते हैं. भाग्य का सहयोग आर्थिक स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अनुकूल होगा. अपने लोगों के लिए धन का व्यय भी करेंगे. इस समय भाई बंधुओं के साथ आप का सहयोग अच्छा रह सकता है. इस समय के दौरान आप अपने लोगों के साथ काफी महत्वपूर्ण समय को पाएंगे. 

इस समय के दौरान आप कुछ बजट से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले भी ले सकते हैं. कुछ लोन इत्यादि पर भी काम किया जा सकता है. पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों में काम हो सकता है. यात्राएं इत्यादि बनी रह सकती है. आप के पास काम के लिए भागदौड़ में रहने वाले हैं और यात्राओं पर खर्च भी रहेगा. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

आप अपनी बचत के लिए काफी उत्सुक रहेंगे और लाभ को अर्जित कर पाएंगे. इस समय पर घरेलू स्तर पर भी कुछ लाभ मिलेगा. परिवार की सहायता द्वारा राहत भी मिल सकती है. इस के अतिरिक्त कुछ वस्तुओं की खरीदारी का भी मन बना रहेगा. 

कुछ नई चीजों की खरीदारी का समय के लिए आप के पास काफी चीजों को लेकर भागदौड़ होगी. अपने दोस्तों के साथ मिलकर नई चीजों पर काम कर सकते हैं. इस समय लग्नेश की स्थिति कुछ मजबूती को पाएगी जिसके चलते आप अपने परिश्रम और बौद्धिकता द्बारा फैसलों को ले पाएंगे. शार्ट टर्म काम में अच्छा इन्वेस्टमेंट भी रहेगा. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय 

इस तिमाही के समय पर आप अपने काम और संपर्कों द्वारा थोड़ा धनार्जन को लेकर इस समय परेशानी रह सकती है. इस समय पुराने कर्जों को चुका सकेंगे. अपने किसी काम में धन का अधिक व्यय रहेगा. सेहत से जुड़े मामलों में आप पैसों को खर्च कर सकते हैं. इस समय के दौरान आप कुछ चीजों में व्यर्थ का व्यय भी कर सकते हैं. 

अपने आस पास के लोगों के साथ आप काफी तनाव में रह सकते हैं इस समय आप कुछ कानूनी पचड़ों में भी अपना धन लगा सकते हैं. साझेदारी में आपको कुछ हेल्प मिल सकती है. जीवन साथी से कुछ आर्थिक मदद काम आ सकती है. इस समय पर आपके पास धनार्जन को लेकर कुछ अधिक भागदौड़ लगी रह सकती है सेविंग कर पाना मुश्किल होगा. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय 

तिमाही का ये समय आप के लिए मिला जुला सा रह सकता है. आय के स्त्रोत आपके लिए काम कर सकते हैं. इस समय खर्चा बच्चों के लिए और घरेलू खर्चों को निपटाने के लिए आप काफी व्यस्त रह सकते हैं. आपके खर्चों में कमी नहीं रहने वाली है. इस समय पर मांगलिक कामों में कुछ बाहरी यात्राओं पर खर्चे बने रहने वाले हैं. 

तिमाही के शुरुआती दौर में तो आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं. इस समय पर खरीदारी भी बनी रहने वाली है. वाहन, संपत्ति को लेकर आप खर्चा अधिक कर सकते हैं. 

धनु  राशिफल 2024 – कैरियर और प्रोफेशन 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय 

नौकरीपेशा लोगों के लिए समय बेहतर हो सकता है. कुछ नए स्थानों पर जाने का मौका भी मिल सकता है. अपने काम में आप अधिक व्यस्त रह सकते हैं और अधिकारियों के साथ परेशानियां हो सकती हैं और अभी के समय स्थिति को शांत रहकर और बेहतर रणनीति द्वारा ही जीता जा सकता है. अभी के समय ट्रैवलिंग के दौरान नए लोगों के साथ मुलाकातों का भी समय होगा. कुछ प्रोजेक्ट शुरु करने का विचर भी रह सकता है. जरूरी होगा की अपनी वाणी में मधुरता बना कर रखें क्योंकि आपकी बोलचाल की कठोरता कई मुद्दों को खराब कर सकती है. आपके गुप्त शत्रु भी इस स्थिति का लाभ उठा सकते हैं. 

तिमाही के मध्य भाग में काम के क्षेत्र में किसी अपने का साथ भी आपको मिल सकता है. आप अपने कार्यक्षेत्र में व्यस्त लोगों के साथ किसी प्रकार के वाद-विवाद में उलझ सकते हैं. इस समय आप पर अधिक आरोप लगाए जा सकते हैं क्योंकि आपकी स्थिति और व्यवहार में आई कठोरता से लोग आपको जल्द ही दोषी भी समझ सकते हैं. फिर चाहे आपकी कोई गलती न हो. कारोबार में उधार लिया गया धन आप अभी लौटा न पाएं. साथ ही आपको अभी अच्छा लाभ भी न मिल पाए. धीरे-धीरे ही स्थिति में बदलाव होगा और कुछ आर्थिक लाभ होगा. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

ये तिमाही आपको अपने काम में बदलाव को दिखा सकती है. कुछ स्थान बदलाव का समय भी दिखाई देता है. आप अपने काम में आप दोस्तों का सहयोग भी पा सकते हैं. आस-पास के लोगों के साथ आपका व्यवहार ही आपके काम में होने वाली प्रगती के लिए उपयोगी होगा इसलिए जरूरी होगा की दूसरों पर बहुत अधिक दबाव बनाने से बचना चाहिए और स्थिति को थोड़ा नरमी से काम लेना बेहतर होगा. 

एक ही काम को करने के लिए अनेकों बार प्रयास करने पड़ सकते हैं. कारोबार में बदलाव का मन भी बना सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी में अभी कोई फैसला न लें. स्वयं को परिस्थितियों के अनुसार ढालना अधिक अनुकूल होगा.  आप किसी जगह टिक कर रह पाएंगे तो अच्छी लम्बी सफलता को देख पाएंगे. यदि का रुका हुआ है, तो इस समय होने की संभावना बनती है. नए आफर आ सकते हैं लेकिन आप सभी शर्तें पढ़ने के बाद ही कोई फैसला लें तो अच्छा होगा. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय 

यह समय अनुकूल रह सकता है. काम में भाग्य का सहयोग भी मिल सकता है. अपने आस पास के लोगों का भी सहयोग काम आएगा.  आप अपने काम के द्वारा अच्छे संबंध भी बना पाएंगे. आप अपने पुराने घाटे को पूरा कर सकते हैं. आपको अपने काम में जो रुकावट तथा विरोधियों का प्रभाव झेल रहे थे उससे काफी राहत तिमाह मध्य तक मिल सकती है. पद प्राप्ति का समय होगा. काम में अधिकता होगी तथा समय का अभाव परेशानी दे सकता है. 

आप कुछ समय के लिए अपने स्थान से दूसरी ओर स्थानांतरित किए जा सकते हैं. यहां अभी आपको धैर्य बनाए रखने की जरुरत है. आप अपनों के द्वारा ही छले जा सकते हैं इसलिए किसी पर अत्यधिक विश्वास करने से बचें और किसी भी प्रकार के आवश्यक कार्यों को करने के लिए स्वयं को ही आगे रखें. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय  

इस समय के दौरान आप अपने काम में आगे विस्तार को देख पाएंगे. काम के स्थान पर कुछ फंग्शन और किसी मीटिंग इत्यादि में शामिल हो सकते हैं. सहकर्मियों के साथ मिलकर काम में कुछ अच्छा समय बिताएंगे और आपके सुझाव भी इस समय काम में आएंगे जिनसे आपको भी मुनाफा मिल सकता है. तिमाही का आरंभिक समय अच्छे लाभ को दिखाता है. बोनस या अन्य तरीके से लाभ मिलेगा. 

विदेशी व्यापार में काम कर रहे हैं, उनके लिए उत्कृष्ट  समय है. उन्हें अच्छा रिटर्न और सफलता प्राप्त हो सकती है. यदि आप सरकारी नौकरी कर करे हैं, तो आपको पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहे हैं या अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए तैयारी कर रहें हैं, उनके लिए अच्छा समय है. उन्हें सफलता प्राप्त हो सकती है या अच्छे अवसर मिलने की संभावना है. 

धनु  राशिफल 2024 – हैल्थ और फिटनेस 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय

तिमाही का ये समय स्वास्थ्य के लिहाज से मिलाजुला सा रह सकता है. कुछ गले या पेट से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं. इसी के साथ मांसपेशियों में दर्द की शिकायत रह सकती है. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की हेल्थ भी

आपको चिंता दे सकती है. आंखों व मुंह से संबंधित रोग, पेट में गर्मी के चलते मुंह में छाले या गले का संक्रमण बढ़ सकता है. दांतों पर भी इसका असर दिखाई देगा. आपके चेहरे और सर पर कोई चोट लग सकती है, इसलिए ध्यान रखें. बच्चों के प्रति भी सचेत रहें. खान पान का ख्याल रखें. तिमाही मध्य भाग में आप एलर्जी की समस्या से ग्रस्त हो सकते हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है. आपका स्वास्थ्य आपके काम काज पर भी प्रभाव डालेगा और ऐसे में आप काफी परेशान रह सकते हैं. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस तिमाही के दौरान आप को कंधे और कान से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं. छोटे भाई बंधुओं के साथ कुछ चिंता और उनकी सेहत को लेकर तनाव रह सकता है. आप अपने भागदौड़ के कारण थकान के चलते सेहत संबंधी समस्याओं से भी परेशान रह सकते हैं. संक्रमण एवं रक्तचाप से संबंधित समस्याएं परेशानी दे सकती हैं. इस समय पर छाती से जुड़े रोग और सर्वाकल के बढ़ने का खतरा रह सकता है. खेल कूद के कारण किसी चोट लगने से घाव एवं रक्त बह सकता है. इसलिए संभलकर काम करना उचित होगा. आपको मूत्र रोग संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. आपको पानी अथवा जूस का सेवन अत्यधिक मात्रा में करना चाहिए. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय  

तिमाही का ये समय खान पान की आदतओं में बदलाव और किसी प्रकार की चीजों का सेवन करने से शरीर पर उनका असर देखने को मिलेगा. इस समय पर महिलाओं को अपना ध्यान रखने की हिदायत दी जाती है. समय के साथ आप इन स्वास्थ्य संबंधी कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं लेकिन लापरवाही से परेशानी हो सकती है. रूटीन चैकअप कराने की सलाह दी जाती है जिससे आप स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचे रहेंगे. बाहरी भोजन से बचें तथा खान-पान में परहेज बरतें. पुरानी चोट व कंधों इत्यादि में दर्द रह सकता है. नियमित रुप से व्यायाम या अन्य क्रियाओं को करने से शरीर में चुस्ती बनी रहेगी. पैरों और घुटनों के दर्द की भी शिकायत रह सकती है. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक का समय  

इस तिमाही अवधि में शुरुआती सय पर बहुत अधिक परेशानी न रहे लेकिन मिला जुला असर तो सेहत को प्रभवैत करने वाला होगा. मौसम के बदलाव का असर सेहत पर होगा, इसलिए जरूरी होगा की लापरवाही न बरती जाए और अपने पहनावे और खान पान को मौसम के अनुसार किया जाए. कुछ मामलों में काम काज में व्यस्तता के चलते आप अपने स्वास्थ्य की अनदेखी कर सकते हैं. मानसिक तनाव और थकान अधिक रहेगा. 

धनु  राशिफल 2024 – परिवार 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय 

पारिवारिक समय सामान्य रहेगा. इस समय कुछ मेहमानों का आगमन घर पर हो सकता है और आप भी कहीं जाने का विचार कर सकते हैं. परिवार में बड़े बुजुर्गों के व्यवहार में कुछ कठोरता भी देखने को मिल सकती है. इस के अलावा कुछ बातों पर विवाद भी रहे लेकिन चीजें बहुत अधिक परेशानी नहीं देंगी. इस तिमाही के समय छात्र अपनी परीक्षा इत्यादि को लेकर व्यस्त और चिंतित रह सकते हैं. नोट्स बनाने के लिए दोस्तों के साथ सहयोग काम आएगा. छात्रों को अपने लिए इस समय कुछ असमंजस की स्थिति भी परेशनी दे सकती है. 

परिवार में कुछ कामों को बेहतर तरीके से करने के लिए आपको अपने बड़े लोगों का साथ मिलेगा और उनसे कुछ महत्वपूर्ण बातें भी सुनने को मिल सकती हैं.  इस तिमाही में आप रिश्तों में थोड़ा अलगाव का अनुभव कर सकते हैं जो किसी भी कारण से हो सकता है. आपमें एक अलग आकर्षण होगा, जो दूसरों को आप की ओर बांधे रहेगा लेकिन आपकी कठोर भाषाशैली और गुस्सैल स्वभाव के चलते आप लोगों से दूर भी हो सकते हैं. कोई भी आसानी से आप के समक्ष पहल करने की कोशिश न करे. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस तिमाही के समय आप शुरुआती समय पर कुछ व्यस्त होंगे परिवार में किसी न किसी बात को लेकर काम लगा रहेगा. बच्चों की पढ़ाई हो या बड़ों के साथ काम में सहयोग करने कि बात हो चीजें काफी भागदौड़ दे सकती हैं. आप परिवार में रहकर दूसरों के साथ मिलकर जरूरी कामों  को पूरा कराने में सहयोग दे सकते हैं. माता-पिता का प्रेम व सहयोग आपके लिए मजबूती का काम करेगा.

इस समय के दौरान कुछ ऐसे समय भी आएगा जब आप बातों को दूसरों के समक्ष जल्द से रखना नहीं चाहें. कुछ चीजों की खरीदारी के लिए भी व्यस्त रहने वाले हैं. प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे, कुछ समय की कमी और अन्य परेशानियां रिश्ते में कुछ समय के लिए दूरी भी ला सकती हैं. आप एक आदर्श साथी बन सकते हैं इसलिए अभी आपको कोशिश करनी चाहिए. अपनी जिद्द को दूसरों पर न थोपें अन्यथा रिश्ते बनने से पूर्व ही बिगड़ जाएंगे. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय 

तिमाही का ये समय मिलाजुला सा रहने वाला है. इस समय पर कुछ चिंताएं और व्यर्थ के विवाद भी परेशानी का कारण बन सकते हैं. गलतियों को सुधारें अन्यथा रिश्तों में मन मुटाव की स्थिति झेलनी पड़ सकती है. परिवार में रहते हुए कुछ बातों को लेकर अन्य लोगों के साथ मन-मुटाव हो सकता है. इस समय पर धन कर्ज लेने की स्थिति भी उभरती है. भाई-बहनों का सहयोग पाकर आप कुछ उलझनों को सुलझा पाएं. आपको पड़ोसियों से नहीं उलझना चाहिए अन्यथा बेकार में तनाव तथा द्वेष भाव की स्थिति भी बढ़ सकती है. 

जीवन साथी के सहयोग की कमी रहे या फिर उनका स्वास्थ्य आपको परेशानी भी दे सकता है. इस अवधि के दौरान आप पढ़ाई को लेकर अधिक जुझारू न दिखें. दोस्तों के साथ मौज मस्ती में लगे रह सकते हैं. कुछ नए संबंधों की शुरुआत का समय भी है. काम को टालने की प्रवृत्ति भी देखी जा सकती है. एकाग्रता की कमी रहेगी. आप सही से एक काम पर ध्यान नहीं दे पाएं. ऐसे में आप काफी भ्रम में भी दिखाई देंगे. किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता में लगे हुए हैं, तो आपको संघर्ष बहुत करना होगा. मौज-मस्ती का समय भी मिलेगा तिमाही का मध्य भाग स्थिति को बेहतर रुप से बदलाव दिलाने वाला होगा. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय 

इस समय पर आप अपने परिवार में लोगों के साथ संबंधों के सुधार को देख पाएंगे. घर पर पूजा पाठ और शुभ कार्यों का समय भी होगा. विवाह इत्यादि से जुड़े काम भी इस समय पर शुरु हो सकते हैं. एक दूसरे के सहयोग द्वारा ही घरेलू कामों को समय अनुसार पूरा किया जा सकता है. काम के क्षेत्र में अधिक व्यस्ता होगी और ऎसे में अपने लोगों का सहयोग काम आएगा.

आप अपने भाई बंधुओं के साथ कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं. ये समय यात्राओं को भी दिखाता है और आपको अच्छा लग सकता है, लेकिन सावधानी बरतना भी आवश्यक होगा जिससे किसी प्रकार की परेशानी से बचा जाए. काम में आपको सहनशीलता एवं उदारता का भाव भी रखना चाहिए, तभी आप लोगों के सहयोग को बेहतर रुप से प्राप्त कर सकते हैं. 

धनु राशि उपाय 

इस समय अपने कार्यों में सफलता एवं आर्थिक क्षेत्र में उत्तम फल प्राप्त करने के लिए केसर या चंदन का तिलक भगवान श्री विष्ण जी को लगाया करें. स्वास्थ्य की अनुकूलता के लिए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ शुभ फल प्रदान करने वाला होगा. 

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , | Leave a comment

2024 के लिये वृश्चिक राशि का राशिफल – 2024 Scorpio Horoscope in Hindi – Scorpio 2024 Hindi Rashifal

वृश्चिक  राशिफल 2024 – पैसा और वित्तीय स्थिति

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय 

तिमाही का समय आपके आर्थिक लाभ और खर्च की स्थिति को समान रुप से प्रभावित करने वाला होगा. परिश्रम बना रहेगा लेकिन शायद उतना लाभ मिल न पाए जितना आपके द्वारा प्रयास किया होगा. भाई बंधुओं के साथ कुछ खर्चों को लेकर बहस भी रह सकती है.भागदौड़ अधिक होने वाली है. इस समय यात्राओं में आप अधिक खर्चीले रहेंगे. 

आवश्यक वस्तुओं के लिए धन व्यय होगा. कुछ धन पढ़ाई से जुड़े मामलों में और नए संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए भी खर्च होने वाला है. माता-पिता बच्चों के खर्चों के कारण अपनी बचत का भी कुछ हिस्सा खर्च कर सकते हैं. घर पर बड़ों की हेल्प द्वारा आप अपने नुकसान की पूर्ति कर सकते हैं. संपत्ति से जुड़े कामों को आप इस समय काफी व्यस्त रहेंगे. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस तिमाही में आपके पास प्रोपर्टी से जुड़े कामों के सिलसिले में कुछ लाभ की प्राप्ति बनती है. लेकिन ध्यान रखें की कानूनी कामों में भी इस समय पैसा खर्च हो सकता है. इसके अलावा घर पर कुछ काम-काज होने पर खर्च बने रहने वाले हैं. काम के क्षेत्र में आपको विस्तार मिलेगा. तिमाही का दूसरा भाग आपको प्रतिस्पर्धाओं में अच्छा लाभ दिला सकता है. इस समय पर कुछ अच्छे प्रोजेक्ट मिल सकते हैं 

इस समय पर आप बाहरी संपर्क द्वारा लाभ को पा सकते हैं. इस समय छात्र भी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ काम के मौके पा सकते हैं और कमाई के अच्छे स्रोत भी पा सकते हैं. दोस्तों के साथ मिलकर आप मौज मस्ती और ट्रैवलिंग पर भी आपका धन खर्च होगा. तिमाही का अंतिम भाग स्वास्थ्य के मामलों में खर्च की स्थिति को दिखाता है. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय 

धनार्जन के लिए संघर्ष बना रहेगा और साथ ही काम के लिए अवसर भी मिलते रहेंगे. दूरस्थलों में आपका काम बढ़ सकता है. पेरेंट्स के लिए बच्चों का भी सहयोग होगा वह भी आपके लिए सहायक बन सकते हैं. आर्थिक पक्ष में मजबूती को पाएंगे. कुछ नए कामों की शुरुआत के लिए धन की प्राप्ति हेतु बैंक इत्यादि से ऋण इत्यादि लेने का मन बना सकते हैं. 

तिमाही के मध्य भाग के बाद से साझेदारी में किए गए काम आपके लिए आय का स्रोत भी विकसित होगा. जीवन साथी की ओर से आपको कुछ सहायता मिल सकती है. अपने साहस और परिश्रम द्वारा अच्छे लाभ को दिला सकते हैं. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय 

तिमाही का ये अंतिम समय आप लिए काफी महत्वपूर्ण रह सकता है क्योंकि इस समय आर्थिक क्षेत्र में कुछ बदलाव देख सकते हैं. पैतृक संपदा में आप के लिए काफी बदलाव का समय है. कुछ कानूनी मैटर होंगे जिन पर धन लगेगा. इसके साथ ही कुछ धन धार्मिक संस्थानों इत्यादि में भी खर्च हो सकता है. 

तिमाही के मध्य भाग में आप अपनी पूंजी का कुछ भाग आप अपने परिवार और उनकी आवश्यकताओं के लिए खर्च कर सकते हैं. इस समय के दौरान आप अपने वाहन के रख रखाव और अपनी हेल्थ दोनों पर ही खर्च कर सकते हैं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कुछ धन आप गुप्त रुप से भी व्यय कर सकते हैं.                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                           

वृश्चिक  राशिफल 2024 – कैरियर और प्रोफेशन 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय 

काम में आप अच्छे लाभ को पा सकते हैं. आप के पास काम और आस पास के लोगों के लिए काफी समय परेशानी और अटकाव को दिखाएगा. काम में आप को दूसरों के दबाव तथा अधिकार से खुद को परेशान पा सकते हैं. इसी के साथ वरिष्ठ लोगों के साथ काम के क्षेत्र में आप रोकटोक के कारण सही से काम को कर न पाएं. कारोबर में इस सम य आपको पैसों के लेन देन से जुड़े मामलों को ध्यान से करना होगा.

अधिकारियों के साथ सहमती बनाए रखने के लिए आपको कुछ अधिक सहनशील होना होगा. यात्राएं हो सकती हैं. मिटिंग इत्यादि में कुछ नए मामलों पर काम शुरु होगा. अपने नए अनुबंधों को पूरा करने में आपको कुछ देरी हो सकती है. इस समय तिमाही मध्य के बाद कुछ समय के लिए काम से अवकाश ले सकते हैं. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस तिमाही के समय काम के लिहाज से आप काफी उत्सुक होते हैं. अपने काम में ज्यादा से ज्यादा समय निकालने की जरूरत होगी. आप अपने मनोनुकूल काम करेंगे तभी कुछ बेहतर परिणामों को पा सकेंगे. इस समय काम में अन्य लोगों का भी सहयोग मिल सकता है. आपकी बुद्धि भ्रमित रहेगी. आप उचित रूप से कोई निर्णय न ले पाएं. ऐसे में आप कुछ अत्यधिक परेशान रह सकते हैं. 

आपका मन कुछ समय के लिए काम की ओर से हट भी सकता है. आप कुछ अलग चीजों में अपना भाग्य आजमाना चाहेंगे. आप अपने काम से समय निकल कर कुछ समय खेल कूद में भी लगा सकते हैं. व्यापार में  अपना भविष्य देखना चाहेंगे. इसलिए  एकाग्रता को बनाए रखने लिए आपको अपनी नीतियों को लेकर सजग रहने की आवश्यकता होगी. प्रतिस्पर्धाओं में आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय 

इस समय के दोरान काम को लेकर आप कुछ अधिक व्यस्तता का अनुभव कर सकते हैं. आपके पास इस समय काम के क्षेत्र में कुछ पद प्राप्ति और स्थान परिवर्तन का भी समय बनेगा. सहकर्मियों के साथ मिलकर काम के क्षेत्र आप जोश के साथ आगे रहेंगे. कुछ चीजों में आप पर काम का दबाव भी अधिक रह सकता है. 

तिमाही मध्य के दौरान अपने काम में लापरवाही से बचना होगा. ये समय आपको कुछ अच्छी सफलता दिलाएगा लेकिन अचानक से अटकाव भी आप प्रभावित रह सकते हैं. इसलिए संभल कर काम करें और बहुत अधिक धन निवेश से बचना भी अनुकूल होगा. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय  

काम के क्षेत्र में आपके लिए समय काफी महत्वपूर्ण होगा. कुछ नई चीजों पर आप हाथ आजमा सकते हैं. अपने मित्रों या पार्टनर से आपको काम में आगे बढ़ने का उत्साह भी मिलेगा. आप के लिए लम्बी दूरी की यात्राएं भी रह सकती हैं. 

इस समय काम के क्षेत्र में बदलाव भी दिखाई देता है. इस समय काम के क्षेत्र में अपने छुपे हुए विरोधियों से सावधान रहना होगा. कुछ अंजान लोगों का संपर्क आपको नए अवसर दिलाने में सहायक होगा. व्यापार में आप अच्छे लाभ को पाएंगे. मुख्य रुप से इस समय जो लोग बहुराष्ट्रिय कंपनियों के संपर्क में होंगे उनके लिए बेहतर मौके हो सकते हैं. 

वृश्चिक  राशिफल 2024 – हैल्थ और फिटनेस 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय

तिमाही के आरंभ में परिवार के सदस्यों को परेशानी रह सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से आपको भी अपनी देखभाल करनी होगी क्योंकि इस समय आप अपने खान पान के चलते थोड़ा परेशानी का अनुभव कर सकते हैं. मुंह में छाले दाने इत्यादि हो सकते हैं साथ ही गले व गर्दन से संबंधित दिक्कतें भी उभर सकती हैं. मानसिक रूप से अधिक परेशानी और चिंता रहेगी.  संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. साफ सफाई का ध्यान रखें और छोटे बच्चों के प्रति अधिक सचेत रहने की जरूरत है. छाती में दर्द,  पेट में गैस इत्यादि की शिकायत परेशान कर सकती है. माता के स्वास्थ्य में आई कमी के चलते भी आप काफी परेशान रहेंगे. इस समय भाई बंधुओं की सेहत भी प्रभावित रह सकती है और आप खेल कूद में चोट इत्यादि से प्रभावित हो सकते हैं. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस तिमाही में आप पुरानी व्याधियों के चलते चिंता में होंगे. माता की सेहत भी आपको चिंतित कर सकती है. वाहन इत्यादि का संभल कर उपयोग करना जरूरी होगा अन्यथा रफ्तार द्वारा चोट लगने का भय भी बना रह सकता है. बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे आपके लिए और परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं. परिवार में कुछ लोगों के साथ मतभेद हो सकते हैं अथवा आपका अत्यधिक बड़बोलापन भी संबंधों को खराब करने में भूमिका निभा सकता है. ये समय गैस्ट्रिक से जुड़ी समस्याएं, माइग्रेन, नर्वससिस्टम प्रभावित रह सकता है. संतान के स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों के चलते आपको अस्पताल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं. सेहत से जुड़े मामलों में आपको किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय  

इस तिमाही के समय आप को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है. अभी के समय पुराने रोग भी उभर सकते हैं. खाने पीने में बदलती आदतें भी सेहत के लिए परेशानी का मुख्य कारण बनती हैं. इस समय महिलाओं को संक्रमण व रक्त संबंधी परेशानियां उभर सकती हैं. इसी के साथ पेट के नीचले हिस्से से संबंधित रोग उभर सकते हैं. संक्रमण इत्यादि से बचने की आवश्यकता होगी. इस समय पर आप पर काम के क्षेत्र की चिंता भी आपको परेशानी दे सकती है. वाणी में प्रभाव देखने को मिल सकता है और कठोर भाषा के कारण मतभेद भी उभर सकते हैं.  किसी प्रकार की सर्जरी या दुर्घटना का प्रभाव भी प्रभावित कर सकता है. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक का समय  

इस तिमाही के दौरान शुरुआती समय में आप थोड़ा स्वास्थ्य और चिंता के चलते बेचैनी का अनुभव कर सकते हैं. लेकिन जल्द ही स्थिति आपके नियंत्रण में होगी और स्वास्थ्य में सुधार भी देख पाएंगे. आप अपने जीवन साथी के कारण भी कुछ चिंता में रह सकते हैं और साथी की सेहत से जुड़े मुद्दे परेशान कर सकते हैं. उच्च रक्तचाप ओर शरीर में दर्द से आप थकान का अनुभव कर सकते हैं. पैरों और जोड़ें में दर्द की शिकायत भी रहेगी लेकिन उचित डाक्टरी सलाह के द्वारा आप अपनी हेल्थ में बेहतर सुधार भी देख पाएंगे. 

वृश्चिक  राशिफल 2024 – परिवार 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय 

तिमाही का शुरूआती समय आपके लिए काफी उथल-पुथल वाला रहेगा. इस समय आप पर लोगों का दबाव रहेगा. आपके मन में उतार-चढा़व बने रहने वाले हैं. छोटी-छोटी बातों को लेकर मन में काफी पसोपेश की स्थिति देखने को मिल सकती है. आपमें साहस बहुत अधिक होगा. बच्चों द्वारा घरेलू काम काज में मदद मिलेगी और आपकी बहुत सी जिम्मेदारियों को निभाने में वे आपके लिए मददगार भी सिद्ध होते दिखाई देंगे. तिमाही के दौरान आपकी व्यवसायिक यात्राओं का दौर होगा. 

आप काम एवं परिवार के मध्य सही से तालमेल बिठाने में लगे रहते दिखाई देंगे. बच्चों की ओर से भी व्यस्तता का माहौल बनता दिखाई देगा. कुछ यात्राओं में काम न बन सके या तनाव भी उत्पन्न हो, लेकिन जल्दी स्थिति में सुधार होगा. आप धार्मिक यात्राओं के लिए भी जा सकते हैं. बच्चों के साथ कुछ यात्राएं संपन्न होंगी. तिमाही के अंत में परेशानी हो सकती है. इसलिए संभलकर यात्रा करें. वरिष्ठ सदस्यों के साथ आपकी बन न पाए या उनके साथ विचारों में मतभेद की स्थिति भी दिखाई दे. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस तिमाही में पूर्व नियोजित स्थिति का प्रभाव देखने को मिलेगा. परिवार में कई प्रकार के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आप सही निर्णयों को लेने में अभी कुछ समय के लिए परेशान ही रहते दिखाई देते हैं. घर पर तोड़-फोड़ हो सकती है. कोई निर्माण कार्य के चलते आपका मन इस ओर से चिंतित भी रहेगा. खर्चों को रोक पाना मुश्किल दिखाई देता है. सदस्यों के मध्य मतभेद रहेंगे, एक दूसरे के प्रति प्रेम में कमी दिखाई दे सकती है. ऎसे में दिक्कतें बढ़ेंगी. तिमाही के मध्य समय कुछ स्थिरता को लाने वाला हो सकता है. परिस्थितियों पर नियंत्रण दिखाई देगा. 

आप पुन: रिश्तों में प्रेम और समझ को विकसित होते देखेंगे, लेकिन चिंता से मुक्ति अभी संभव नही है. रिश्तों में छुपाव भी होगा और दूसरों के समक्ष आप उन्हें प्रकट न कर पाएं. परिवार एवं संतान पक्ष की ओर से चिंता हो सकती है. आप किसी कारण अचानक से रूकावट के चलते यात्रा पर न जा सकें. भाई बहनों के साथ मिलकर आप कुछ आवश्यक यात्राओं पर जाएंगे. कुटुम्ब में आप जिम्मेदारियों के लिए तैयार रहें. बच्चों की ओर से कुछ परेशानी रहे या उनकी शिक्षा इत्यादि के चलते आपकी भागदौड़ बनी रहेगी. छोटी मोटी यात्राओं के योग भी होंगे.  

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय 

पारिवारिक दृष्टिकोण से यह समय अधिक अनुकूल न कहा जाए. घर पर कुछ चहल-पहल बढ़ती दिखाई देती है. ऎसे में एक दूसरे के साथ आपके विचारों में भिन्नता भी होगी. क्रोधपूर्ण वाणी का उपयोग न करें. पुराने काम को लेकर भी भागदौड़ में लगे रहने वाले हैं. मित्रों के साथ मिलकर आप कुछ मनोनुककूल यात्राओं की ओर अग्रसर रहेंगे.कुछ पुराने लोगों के साथ मुलाकात का मौका मिलेगा और प्रेमपूर्वक सभी काम संपन्न हो सकेंगे. 

घर पर धार्मिक क्रियाकलापों का आरंभ भी होता दिखाई देगा. पूजा पाठ से संबंधित आयोजन परिवार में संपन्न होंगे. इन कार्यों में आप आर्थिक रूप से व्यय भी करेंगे. धार्मिक यात्रों पर भी जाने के मौके मिलेंगे. विरोधियों को दमन करने में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे. आपके हितों की पूर्ति के लिए दूसरे लोग भी आपकी मदद करेंगे. आपको गुरूजनों एवं वरिष्ठ लोगों से दिशा निर्देश एवं उचित ज्ञान की प्राप्ति होती दिखाई देती है. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय 

इस तिमाही में आपका कुछ समय घर से बाहर व्यतीत होता दिखाई देता है. आप बाहरी काम के चलते अधिक व्यस्त भी रह सकते हैं. मानसिक रूप से स्थिति को नियंत्रित न कर पाएं. घरेलू कामों के चलते आपको कुछ आवश्यक यात्राओं पर जाना पड़ सकता है. परिवार के लिए कुछ आवश्यक वस्तुओं की ख़रीददारी हेतु भी आपको धन खर्च करना होगा. 

इस समय यात्राओं पर आपके खर्च भी अधिक हो सकते हैं. लोगों  साथ मेल जोल के मौके भी होंगे. इस समय आप शिक्षा के लिए भी यात्राओं पर जाने का मन बना सकते हैं. आपके साथ-साथ परिवार की भी यात्राओं के योग बन सकते हैं. आपमें नेतृत्व की भावना अधिक रहेगी. परिवार में आप किसी बड़े व्यक्ति की भूमिका को भी निभाएंगे और जिम्मेदारियों का बोझ रहेगा. 

वृश्चिक राशि के लिए उपाय 

शनि का प्रभाव मानसिक तनाव और व्यर्थ के कार्यों की भागदौड़ आपको परेशान कर सकती है. शनिवार के दिन दान अवश्य करें. मंगलवार और शनिवार के दिन सुंदरकाण्ड का पाठ पढ़े और हनुमान जी का पूजन करना शुभ फलदायक होगा.  

Posted in horoscope, planets, transit, vedic astrology | Tagged , , , | Leave a comment

2024 के लिये तुला राशि का राशिफल – 2024 Libra Horoscope in Hindi – Libra 2024 Hindi Rashifal

2024 तुला राशिफल – पैसा और वित्तीय स्थिति

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक का समय

तिमाही का आरंभ सामनय रुप से होगा. आप अपने परिवार का प्रेम व सहयोग भी पा सकते हैं. आप कुछ अधिक मेहनत मे भी होंगे. आमदनी के स्त्रोत आपको कुछ लाभ दिलाएंगे और आप अपने काम में यात्राओं द्वारा कुछ खर्च करेंगे तो उस इन्वेस्टमेंट को आने वाले समय में आप बेहतर परिणाम के रुप में भी प्राप्त कर सकते हैं. 

इस समय पर अधिकांश बातें आप के लिए नई भी रहेंगी तथा आप अपने बजट में अच्छे लाभ को पाने के लिए अपने सहयोगियों द्वारा कुछ चीजों को सीख सकते हैं. तिमाही के मध्य भाग में आप को कुछ अनावश्यक खर्चों से भी प्रभावित होना पड़ सकता है. इस समय के दौरान आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर आप कुछ नए आईडिया पर कामों को करने का विचार भी कर सकते हैं. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक का समय

तिमाही का ये समय आप अपने खर्चों को लेकर दो-चार हो सकते हैं. आप काम के क्षेत्र में अभी कुछ बदलाव दे पाएंगे. इस समय शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े खर्च भी होने वाले हैं. नए संस्थानों में प्रवेश ओर अन्य चीजों के लिए खर्चे बने रहने वाले हैं. जो छात्र अपनी पढ़ाई के साथ कुछ इनकम को करना चाहेंगे उन्हें अवसर मिल सकते हैं. 

इस तिमाही का ये भाग आपको कुछ चीजों को दिलाने वाला होगा. आप अपने माता-पिता के सहयोग द्वारा कुछ लाभ को प्राप्त कर सकते हैं. अपने जीवन साथी हेतु भी आप का खर्च बना रहने वाला होगा. अपने सेहत से जुड़े मामलों पर खर्च रहेगा. किसी कानूनी विवाद तथा साथ ही कुछ प्रतियोगिताओं में शामिल होने के चांस होंगे और साथ ही इनमें धन का व्यय भी रहने वाला है. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक का समय

इस तिमाही के दौरान कुछ राहत के अवसर मिल सकते हैं. आपके पास भाग्य का साथ भी होगा और आप अपनी पुरानी कमियों को दूर करके कुछ सफलता को पाने के लिए आगे बढ़ सकते हैं. आप अपने बड़ों का सहयोग भी इस समय देख पाएंगे और आपको अपने पुराने काम द्वारा कुछ लाभ की प्राप्ति भी मिल सकती है. 

काम के क्षेत्र में इजाफा आपके लाभ के मौकों में वृद्धि देने वाला होगा. इस समय जीवन साथी का सहयोग भी कुछ सकारात्मक रुप से काम में सहायक बनेगा. सामाजिक रुप से आपकी भागेदारी भी रहेगी इसी के साथ लाभ भी मिलेगा. दोस्तों के साथ कुछ मस्ती का टाइम बिताएंगे अपने प्रेमी के लिए भी इस समय किसी गिफ्ट इत्यादि की खरीद कर सकते हैं. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक का समय

तिमाही का ये समय आपके खर्चों को मिला जुला प्रभाव देने वाला होगा. आप इस समय पर अपने काम के साथ- साथ अपने लाभ में दूसरों को भी शामिल करेंगे. आप अपनी योजनाओं से अब अच्छे लाभ को पाने के लिए सफलता का पल भी अपना पाएंगे. 

आप को यात्राओं का अवसर मिलेगा जो आपके लिए नए लोगों के साथ मुलाकातों और नए लाभ को दिलाने में भी काफी सहायक बनेगा. कुछ ऎसे काम जो आपने अभी तक सोच थे उन्हें कर पाने में धन की कमी अब परेशानी नही देगी. 

2024 तुला राशिफल – कैरियर और प्रोफेशन

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक का समय

आप को अपने काम के क्षेत्र में इस समय कई तरह की चुनौतियां होंगी तथा साथ ही आप के लिए प्रतिस्पर्धा का माहौल अपनों के मध्य ही पनप सकता है. काम के लिहाज से आपको संचार और फैशन से जुड़े काम में अच्छे मौके देने वाला होगा. तिमाही के कुछ भाग में अपने वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से मिलने वाला दबाव भी अधिक रहने वाला है. 

इस समय परिश्रम अधिक रहने वाला है. आप अपने लोगों के साथ मिल-जुल कर आप काफी मामलों में सहकर्मियों के साथ बहुत अधिक तालमेल की स्थिति नहीं बन पाए.  तिमाही मध्य का समय सोच समझ कर और शांत रह कर काम करने का होगा. जल्दबाजी में किए गए फैसले परेशानी दे सकते हैं. अभी के समय पर की गई मेहनत आने वाले समय में अच्छे परिणाम दे पाने में सक्षम हो सकती है. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक का समय 

नौकरी और व्यवसाय में आप के लिए संघर्ष और कड़ी प्रतिस्पर्धा जारी रहने वाली है और साथ ही कुछ बेहतरीन अवसर भी आपको मिल सकते हैं. अगर किसी नए काम की तलाश में हैं तो नए अवसर मिल सकते हैं और साथ ही कुछ पद प्राप्ति का समय भी आपके सामने होगा. 

साझेदारी से जुड़े काम में आप काफी चीजों को लेकर संतोषजनक परिणामों को पाने के लिए काम  में आप को लगातार ध्यान और एकाग्रता को बनाए रखने की आवश्यकता होगी. आप के लिए जरूरी होगा की अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए काम कीजिए. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक का समय

इस तिमाही में काम के साथ साथ आप अपने लोगों के साथ संपर्क द्वारा भी लाभ के कुछ अवसर पा सकते हैं. साझेदारी में काम को विस्तार मिल सकता है. लोगों के साथ मित्रता का भाव भी होगा. कुछ नए आईडिया काम आएंगे जिनके द्वारा आप लोगों के साथ नए सौदों को भी कर सकते हैं.  

तिमाही का ये समय काम के क्षेत्र में यात्राओं को दिखाने वाला होगा. कुछ बाहरी संपर्क बनेंगे. नौकरी के क्षेत्र में अधिकारियों के साथ मेल जोल होगा और साथ ही मीटिंग भी होंगी. लाभ के अवसर उभरेंगे. शेयर मार्किट इत्यादि में रफ्तार देखने को मिल सकती है. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक का समय

इस तिमाही में आप अपने काम में शुरुआती अटकाव के बाद तेजी का समय देख पाएंगे. कुछ भाग्य का सहयोग आपको काम में बेहतर अवसर दिला सकता है. प्रोन्नति के मौके मिल सकते हैं तथा काम के लिए स्थान परिवर्तन का भी समय बना हुआ है. विदेशी कंपनियों के साथ काम करने का अच्छा समय बन रहा है. सरकारी क्षेत्र में भी आप के लिए नए टेंडर पाने का समय भी होगा. 

इस समय आप अपने सहकर्मियों के साथ बेहतर माहौल को देख पाएंगे. व्यवसाय में कारोबार को तेजी मिलेगी. मार्किट में होने वाला बदलाव आपके लिए महत्वपूर्ण होगा. बाजार में आने वाली रौनक आपके कारोबार में भी अच्छे लाभ को बढ़ाने वाली होगी. 

तुला राशिफल 2024 – हैल्थ और फिटनेस 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय

तिमाही का ये समय स्वास्थ्य का ख्याल रखने की बात कहता है. इस समय के दौरान आप अधिक मेहनत में इतने व्यस्त हो सकते हैं की स्वयं की हेल्थ को ध्यान न दे पाएं ओर लापरवाही आगे चल कर आपको सेहत से जुड़े मसले दे सकती है. इसलिए जरूरी होगा की अपनी देखरेख पर ध्यान देने की जरूरत होगी. इस समय कफ का प्रभाव साथ ही छाती से संबंधित विकार बढ़ सकते हैं. उच्च रक्तचाप के साथ साथ मांसपेशियों में दर्द की शिकायत रह सकती है. तिमाही मध्य के बाद स्थिति में सुधार होगा. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

इस समय के दौरान सेहत पर मिले जुले प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. इस समय पर विवाद और प्रतिस्पर्धा के चलते आप कुछ परेशानी अनुभव कर सकते हैं. किसी प्रकार के नशे या लत इत्यादि से प्रभावित होने के कारण सेहत प्रभावित हो सकती है. इस समय के दौरान जीवन साथी की सेहत भी चिंता का विषय बन सकती है. संक्रमण से जुड़े रोग भी कुछ बढ़ सकते हैं.  

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय  

इस तिमाही में स्वास्थ्य की स्थिति थोड़ा अनुकूलता को पाएगी. पुराने रोग इस समय पर सुधार की स्थिति को देख पाते हैं. ये समय काम की थकान के चलते आपको थोड़ा परेशानी दे सकता है या आप कुछ ऎसे खान पान को आजमाएंगे जिसके कारण आप का स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित हो सकता है. माता-पिता की सेहत में कमजोरी कुछ चिंता दे सकती है. बच्चों में बुखार या मौसम का प्रभाव हेल्थ को प्रभावित कर सकता है.  

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक का समय  

ये समय सेहत पर ध्यान देने की जरूरत होगी.  इस समय पर मौसम का प्रभाव भी आप को बीमार कर सकता है इसके अलावा कोई पुराना रोग उभर सकता है. आंखों में जलन और अन्य प्रकार की समस्याएं उभर सकती हैं. इसी समय के दोरान शरीर में गर्मी की अधिकता गले और मुंह में छाले दे सकती है. 

तुला राशिफल 2024 – परिवार और प्रेम संबंध 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय 

इस तिमाही में घर परिवार में आप अधिक व्यस्त दिखाई देंगे. आपके पास इस समय अपने साथ-साथ अपने भाई बहनों की जिम्मेदारियों को संभालना होगा. कुछ आर्थिक निवेश का लाभ इस समय आपके लिए बेहतर होगा. आप अपने पुराने अधूरे कामों को फिर से कर सकते हैं, घर के निर्माण से जुड़े काम को भी आगे बढ़ाया जा सकता है. यात्राएं भी होंगी. छात्र अपने होस्टल के लिए भागदौड़ कर सकते हैं. खेल कूद में शामिल होने के लिए राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होने का मौका भी मिलेगा. 

कुछ रचनात्मक प्रतिस्पर्धाओं में आप अच्छा प्रदर्शन भी कर पाएंगे. घर पर वरिष्ठ सदस्यों के साथ आपके कुछ संबंधों में तनातनी भी उत्पन्न हो सकती है. इस समय पेरेंट्स के साथ रिश्तों में कुछ तनाव की स्थिति भी देखने को मिलती है. प्रेम संबंधों के लिए शुरुआती समय आपके लिए अनुकूल रह सकता है. मध्य तिमाही के समय दांपत्य जीवन में थोड़ा बदलाव दिखाई दे सकता है. शांति और धैर्य के साथ काम करने की आवश्यकता होगी. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय

इस तिमाही के दौरान आप अपने रिश्तों और नए संबंधों में उलझे से दिखाई दे सकते हैं. इस समय पर परिवार में मतभेदों का पुराना रुप अभी उभर सकता है. मध्य के बाद परेशानी का समय दिखाई दे सकता है. प्यार के मामले में आप अपने रिश्ते में किसी से जुड़ सकते हैं. 

ये समय आप के लिए काम की अधिकता और खर्चों को नियंत्रित न कर पाना परेशानी दे सकता है. कुछ संपत्ति से जुड़े कामों में आपका धन खर्च होगा. परिवार में कुछ लोगों के कारण चिंता का प्रभाव अभी रहेगा. अपने बच्चों के साथ कहीं भ्रमण पर जाने के योग बनेंगे. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय  

इस तिमाही से आपको कुछ राहत मिल सकती है ये समय कुछ धार्मिक कार्यों में शामिल होने का समय दिखाता है. विवाह से जुड़े मामले भी शुरु होंगे कुछ स्थिति में मंगनी या विवाह योग भी इस समय पर देखे जा सकते हैं. अपने भाई बंधुओं का प्रेम और सहयोग आपको मानसिक रुप से मजबूती दे सकता है. 

इस समय पर आप अपने काम के क्षेत्र में परिवार का सहयोग भी प्राप्त कर सकते हैं. छात्र अपनी परिक्षाओं में अच्छे परिणाम देख सकते हैं. कुछ नए प्रोजेक्ट मिलने के साथ छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका भी मिलेगा. प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन के लिए स्थिति सामान्य रहेगी. लम्बी दूरी की यात्राओं का योग भी बना हुआ है. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय  

परिवार में व्य्सता का माहौल बना रहने वाला है. इस समय पर सामाजिक क्षेत्र में आप काफी भाग ले सकते हैं कुछ संस्थाओं के साथ जुड़ कर नई पहल भी कर सकते हैं. छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. खर्चों की अधिकता परेशान कर सकती है लेकिन ये अने वाले समय में मुनाफा भी देगी. 

कुछ नए संपर्क बनेंगे. लोगों के साथ मेल जोल अच्छा रहेगा. अपनों के साथ होने वाली मुलाकातों का दौर आपको एक दूसरे के करीब ला सकता है. घरेलू वस्तुओं की प्राप्ति का समय होगा. 

तुला राशि उपाय 

तुला राशि वालों के लिए ये साल शनि व राहु-केतु से प्रभावित रहेगा जिस कारण व्यर्थ का तनाव, मानसिक चिंताएं अधिक रह सकती हैं. भागदौड़ के बावजूद उचित परिणाम शायद न मिल पाएं. इस समय आवश्यक होगा कि मंगलवार व शनिवर के दिन सुंदरकाण्ड का पाठ किया जाए. शिवपुराण का पाठ करना उत्तम फलदायक होगा. 

Posted in horoscope, planets, transit, vedic astrology | Tagged , , , | Leave a comment

2024 के लिये कन्या राशि का राशिफल – 2024 Virgo Horoscope in Hindi – Virgo 2024 Hindi Rashifal

2024 कन्या राशिफल – पैसा और वित्तीय स्थिति

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक का समय

कन्या राशि के लिए साल का ये समय आपको शनि के प्रभाव तथा गुरु के गोचर से होने वाले बदलावों का असर आप पर रहेगा. इस समय पर आपके राशि स्वामी की स्थिति खर्च और बचत के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. आपको शुरुआती रुप से परिवार की ओर से कुछ लाभ मिल सकता है. इसी के साथ आप अपनों के सहयोग द्वारा कुछ बचत की पालिसी से जुड़े काम को आगे बढ़ा सकते हैं. इस समय पर आप अपने दोस्त और प्रेम के लिए भी धन खर्च कर सकते हैं. 

तिमाही मध्य के बाद का समय खर्च के लिहाज से अनियंत्रित सा दिखाई दे सकता है. आपके सामने कुछ नए फैसले होंगे जिन्हें आप अभी पूरी तरह से न ले पाएं या धन की कमी के कारण उनमें रुकावट भी रह सकती है. घर की खरीदारी और उसके निर्माण से जुड़े काम को लेकर भी आप धन का व्यय होते देख पाएंगे. इस समय पर सेहत से जुड़े मामले आपके खर्च को बढ़ाने का काम कर सकते हैं.

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक का समय

ये तिमाही आपके लिए धनार्जन के अवसर तो लाएगी लेकिन साथ ही धन व्यय की स्थिति को भी दर्शाने वाली हो सकती है. आप अपने लोगों की ओर से अधिक सहायता प्राप्त न कर पाएं. आप को कुछ मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है और बाहरी लोगों से आर्थिक मदद की आपको आवश्यकता पड़ सकती है. 

तिमाही के मध्य के समय पर आप सहभागिता में जुड़े कामों को लेकर कुछ परेशानी से जुझ सकते हैं. आपके पास नई चीजों को लेकर कुछ उत्साह अधिक रहेगा. इस समय पर शेयर मार्किट या लॉटरी से जुड़े लाभ आपको आकर्षित कर सकते हैं और जल्द से जल्द धनार्जन करने की इच्छा भी आपके मन लगी रह सकती है. इसलिए जरुरी है की सोच समझ कर काम किया जाए वर्ना जोखिम अभी बहुत अधिक सकारात्मक फल न दे पाए किसी स्थान पर बहुत अधिक पैसा लगाने से भी आपको बचना चाहिए.                                                            

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक का समय

इस समय पर धन से संबंधित मामलों में कुछ सुधार और अच्छे मुनाफे को पाने की संभना काफी बढ़ सकती है. आप अपने प्रयासों द्वारा अच्छे लाभ को प्राप्त कर सकते हैं. इस समय पर आपके पास काम के क्षेत्र में जो अवसर होंगे वो आपकी मेहनत द्वारा ही होंगे. आपको इस समय पर अपने साथी की ओर से आपको कुछ हेल्प मिले लेकिन आपके लाभ के लिए ये समय बार बार होने वाली कोशिशों को दिखाता है. 

आप अपने उत्साह और साहस द्वारा कठिन मार्गों से आगे निकलने के रास्ते जरूर खोज सकते हैं. कुछ पुराने संपर्क इस समय काम आ सकते हैं. बाहरी कंपनियों से जुड़े लोग कुछ बेहतर लाभ को देख सकते हैं. इस समय यात्राएं खर्चा करवा सकती हैं. लोगों के साथ संपर्क में आपके लिए आसान नहीं होगा लेकिन इस समय पर किए जाने वाले प्रयास आगे के लिए बेहतर होंगे. आप के लिए जरुरी है की अपने बजट को बेहतर ढंग से काम में लाया जाए. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक का समय

साल के अंतिम तिमाही का रुप आपको कुछ नई सौगातें दे सकता है. आपके लिए बहुत अधिक सेविंग न भी हो लेकिन कुछ मामलों में परिवार का सहयोग आपको मिल सकता है. आपके काम में परिश्रम होगा लेकिन उसका बेहतर परिणाम भी आपको मिल सकता है. कुछ वाहन, वस्त्र आभूषण इत्यादि की खरीद का समय होगा जिसमें आप की कमाई का कुछ हिसा खर्च होगा. 

बच्चों और घरेलू आवश्यकताओं पर खर्च अधिक रहने वाला है. तिमाही के मध्य भाग में आपके पास अधिक विकल्प मौजूद न हों आप अपने पुराने कर्जों को अभी शायद समाप्त न कर पाएं बैंक इत्यादि से लोन इत्यादि लेने की आवश्यकता पड़ेगी. स्वास्थ्य से जुड़े मामलों को लेकर आपको लापरवाही से बचना चाहिए. 

2024 कन्या राशिफल – कैरियर और प्रोफेशन

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक का समय

काम के क्षेत्र में कुछ बदलाव रह सकते हैं. इस समय कुछ नई शुरुआत का समय भी बन रहा है. इस समय पर आप कुछ प्रतिस्पर्धा से भी जुड़ेंगे ओर ये समय आपके संघर्ष को काम के क्षेत्र में दिखाता है. आप अपने लिए अच्छे अवसर पा सकते हैं जरुरी है की अपने ध्यान को केन्द्रित रखें तथा भटकाव से बचा जाए. आप को अपने सहकर्मियों की ओर से बहुत अधिक हेल्प न मिल पाए. 

अभी का समय आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है आप कुछ अच्छे अनुबंधों को प्राप्त कर सकते हैं. इस समय पर पुराने लोगों के साथ संपर्क काम आएगा. आप कुछ नया स्टार्टअप शुरु करने का सोच सकते हैं और आपको इसमें अपने दोस्तों का साथ भी मिलेगा. ये समय प्रतिभा को बेहतर करने का होगा तथा साथ ही आगे बढ़ कर मौके आजमाने का. इस समय पर कुछ अलग करने के बेहतर मौके होंगे आप के पास लेकिन साथ ही आने वाले समय के लिए अभी से तैयार रहना होगा क्योंकि प्रतिस्पर्धा तेज हो सकती है. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक का समय 

तिमाही का ये समय आपके काम में ईजाफा लाएगा. कार्य स्थल पर प्रतिद्वंदियों का भी असर रहने वाला है. कुछ लीगल वर्क भी इस समय पर हो सकते हैं.  इस समय पर आप के लिए चीजें जल्दबाजी में करने वाली नहीं है. शांत रह कर आगे बढ़ना होगा. कारोबार में इस समय कुछ धन लोन इत्यादि द्वारा लेकर लगाया जा सकता है. आपको तिमाही मध्य से कारोबार में अच्छ प्रदर्शन करने का मौका मिल सकता है.

लम्बी यात्राओं का समय बना हुआ है. इस समय पर आप अपने प्रोजेक्ट पर कुछ रुकावट भी देख सकते हैं लेकिन काम में धीरे-धीरे ही सही लेकिन प्रगति बनी रहने वाली है. इस समय साझेदारी के काम भी आपके लिए कुछ मुनाफे का सौदा सिद्ध हो सकते हैं. बस लेन देन से जुड़े मामलों को ध्यान से करने की जरूरत होगी अन्यथा बेकार का भ्रम बनेगा और अलगाव की स्थिति भी उभर सकते हैं. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक का समय

शुरुआती समय काम के लिहज से सकारात्मक रह सकता है. अपने अधिकारियों को आप अच्छे से प्रभावित कर सकते हैं. ये समय लम्बी यात्राओं ओर संचर से जुड़े कामों को लेकर भागदौड़ अधिक होगी. इस तिमाही के दौरान घर पर काफी व्यस्तता रहेगी. कुछ न कुछ ऎसे काम बनेंगे जिनमें आप स्वयं को न चाहते हुए भी शामिल करेंगे पर आपका समझदारी से किया हुआ कार्य दूसरों पर बेहतर प्रभाव भी डालेगा और इसके चलते लोगों के साथ अच्छे संबंध बनेंगे. 

इस समय कभी-कभी दूसरों के द्वारा बर्ताव से आप परेशान होंगे या किसी व्यक्ति द्वारा की जाने वाली नोक-झोंक से भी उकता सकते हैं. अत: स्थिति को संभालने की कोशिश जरूर करें ताकि आपके प्रयास सफल हो और विश्वास भी बने रहें. यहां आपको चाहिए कि कुछ समय शांत रहें और स्थिति के अनुरूप स्वयं को ढालें. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखते हुए काम करें. किसी भी प्रकार की ऐसी बात न करें जिससे कि दूसरों को आप पर उंगली उठाने का मौका मिल जाए. तिमाही के अंतिम भाग में आप कुछ राहत का अनुभव करेंगे और स्थिति सुलझती दिखाई देगी. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक का समय

काम काज के लिए ये समय एक बार फिर से कुछ अच्छी शुरुआत की जा सकती है. नौकरी और व्यवसाय में आप का आर्थिक रुप से खर्च अधिक रहने वाला है. ये समय कुछ बदलाव का होगा. नई नीतियों और पॉलिसी से आप अवगत होंगे. शनि का प्रभाव आपको आपने साझेदारी से जुड़े कामों के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.आप कुछ मामलों पर दूसरों पर अधिक निर्भता से बचें. आप को बदलावों के लिए तैयार रहने की जरूरत होगी. भाग्य का सहयोग ही आपको काम के क्षेत्र में नई दिशा और नई उड़ान देने में सहायक होगा. 

कारोबार में आप अगर कुछ अधिक निवेश करने का सोच रहे हैं तो उससे जुड़े लाभ अभी आपको न मिल सकें. लेकिन इस गति से धीरे-धीरे ही आप आगे बढ़ेंगे. आप को बोल चाल की शैली में नम्रता बनाए रखने की ज़रूरत होगी. साथ ही अधिक क्रोध न करें. हर चीज को थोड़ा समय अवश्य दें. काम में नए दोस्त बन सकते हैं और कुछ अतिरिक्त लाभ को भी पाएंगे. 

कन्या राशिफल 2024 – हैल्थ और फिटनेस 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय

इस तिमाह का समय स्वास्थ्य के लिए मिला जुला सा रह सकता है. कभी  तबीयत खराब हो सकती है तो कभी आप जोश से भरपूर दिखाई दे सकते हैं. मुख्य रुप से इस समय पर बच्चों को लेकर भी कुछ चिंता रह सकती है. खेल कूद में चोट लग सकती है या फिर खान पान में बाहरी खाने पर अधिक जोर देते दिखाई देंगे और मौसम का असर सीधे असर पड़ सकता है. इस समय पर मौसम के बदलाव का ध्यान रखना चाहिए. काम को लेकर काफी भागदौड़ भी थकान दे सकती है. जीवन साथी की हेल्थ को लेकर भी थोड़ी चिंता बनी रह सकती है. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय 

तिमाही का ये भाग आपके रोग भाव का स्वामी मजबूत होगा और हो सकता है की आपको थोड़ी दिक्क्तें रहें इसलिए चिकित्सिय सलाह समय समय पर लेते रहना भी आवश्यक होगा. ये समय मांसपेशियों में दर्द, नर्वस सिस्टम पर अधिक असर देखने को मिलेगा. जो लोग मधुमेह इत्यादि से प्रभावित हैं उन्हें नियमित जांच कराते रहने की आवश्यकता होगी. इस समय पर गैस्ट्रिक समस्या और पेट से से जुड़े रोग भी उभर सकते हैं. ये समय आपके खान पान में कुछ बदलाव भी दिखने को मिल सकता है. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय  

इस तिमाही में आपके लिए भागदौड़ अधिक रह सकती है और इसके प्रभाव से आप कुछ अधिक परेशानी को अनुभव कर पाएंगे. कंधा, गर्दन और कमर से संबंधित दर्द की शिकायत हो सकती है. त्वचा में दाने या निशान पड़ सकते हैं, लेकिन साफ सफाई का ध्यान बनाए रखने पर इन चीजों से बचा जा सकता है. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक का समय  

तिमाही का ये समय सामान्य रह सकता है इस समय पर आप कुछ एनर्जेटिक भी होंगे और अपने काम को लेकर भी काफी उत्साहित रह सकते  हैं. सामान्य रुप से ये समय आपके लिए थोड़ा सही रह सकता है. इस समय भाई बहनों की सेहत को लेकर आप थोड़ा चिंता में हो सकते हैं. कान और कंधों में दर्द होने से अभी भी थोड़ा असहज सा अनुभव करेंगे. यात्राओं में लगे रह सकते हैं जिसके कारण स्वयं के लिए अधिक समय न दे पाएं. 

कन्या राशिफल 2024 – परिवार और प्रेम संबंध 

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक समय 

तिमाही का आरंभ परिवार के लिए सामान्य रहेगा. एक दूसरे के साथ समय गुजार पाएंगे. काम काज के लिए आप काफी सजग होंगे. इस समय आप अपने और आस-पास की स्थिति के लिए व्यस्त भी रह सकते हैं. कुछ वस्तुओं की खरीदारी होगी ओर बच्चों की फरमाईशें भी पूरी होने वाली है. इसी के साथ ही खर्च भी रहेंगे. छात्रों के लिए ये समय महत्वपूर्ण होगा. मेहनत अधिक रहेगी और अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं. ये समय प्रेम संबंधों के लिए भी अनुकूलता दिखाने वाला होगा. कुछ नए रिश्तों का आरंभ होने का समय होगा. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक समय

इस समय पर स्थिति थोड़ी कम ही सकारात्मक दिखाई देगी. कुछ व्यर्थ के मुद्दे तनाव दे सकते हैं. विवाद और तनाव होने से परेशानी रह सकती है. काम के लिए आप काफी परेशानी में होंगे. कुछ कानूनी मसलों में आप परेशानी का अनुभव कर सकते हैं. स्वास्थ्य में कमी होने से भी थोड़ा स्थिति कमजोर रहेगी.घर पर किसी व्यक्ति का व्यवहार आपको परेशानी दे सकता है. 

दांपत्य जीवन में आप परेशानी का अनुभव कर सकते हैं. एक दूसरे के साथ आप काफी अलगाव का अनुभव कर सकते हैं. कुछ मामलों में आप कुछ मन ही मन चिंताओं से घीरे रह सकते हैं. अपनी मानसिक चिंताओं को आप बहुत अधिक दूसरों तक शेयर न कर पाएं. खर्च अधिक रहेंगे, और आप को घर से दूर जाना पड़ सकता है. तिमाही के मध्य भाग से स्थिति अनुकूल होगी और आपको इस समय भाग्य का सहयोग मिल सकता है. यात्राएं रह सकती हैं तथा धार्मिक एवं मांगलिक आयोजनों में शामिल होंगे. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक समय  

तिमाही का ये समय घरेलू क्षेत्र में आपकी व्यस्तता का समय होगा. काम के क्षेत्र में आपको अपने परिवार का सहयोग भी मिल सकता है. जीवन साथी आपको कई मामलों में सहयोग दे सकता है इसी के साथ ससुराल पक्ष की ओर भी आप अधिक जुड़ाव का अनुभव कर पाएंगे. तिमाही के दूसरे भाग में यात्राओं का समय होगा. अपने सामाजिक क्षेत्र में भी आप कुछ फंग्शन या ट्रैवलिंग में आप व्यस्त रह सकते हैं. इस समय दोस्तों के साथ आप काफी मस्ती के मूड में भी रहेंगे. आपके लिए तिमाही के अंतिम समय का भाग थोड़ा खर्चों की अधिकता दे सकता है. हेल्थ भी कुछ कमजोर होगी. विदेशी संपर्क से लाभ का मौका बनेगा. यहां आप परिवार में मजबूत स्थिति को पाते हैं ओर कई मामलों में आप की राय दूसरों को प्रमुख रुप से प्रभावित करेगी. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक समय  

तिमाही का ये अंतिम भाग आपको  परिवार में कुछ नए सदस्यों के आगमन को दिखाता है साथ ही आप नए रिश्तों में भी खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर सकते हैं. आप अपने घर की घर से जुड़े कामों को पूरा कर पाएंगे. आप कुछ निर्माण के कामों में शामिल हो सकते हैं. 

तिमाही का ये समय काम काज और यात्राओं का होगा. भागदौड़ रहने वाली आप अपने भाई बंधुओं के साथ भी कुछ नए कामों को कर पाएंगे. इसी के साथ उनके साथ आपको कुछ क्वालिटी टाइम भी बिताने को मिलेगा. घर के लिए वाहन या किसी नई चीज को आप प्राप्त कर सकते हैं.

Posted in horoscope, planets, transit, vedic astrology | Tagged , , , | Leave a comment

2024 के लिये सिंह राशि का राशिफल – 2024 Leo Horoscope in Hindi – Leo 2024 Hindi Rashifal

2024 सिंह राशिफल – पैसा और वित्तीय स्थिति

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक का समय

तिमाही का आरंभ आपके खर्चों को दर्शाने वाला होगा. इस समय पर कुछ धन की कमी परेशानी दे सकती है और साथ ही खर्चों पर नियंत्रण लगा पाना भी मुश्किल होगा. कुछ स्वास्थ्य एवं अन्य चीजों पर धन की आवश्यकता लगी रह सकती है. बैंक इत्यादि से लोन लेने का विचार कर सकते हैं. जीवन साथी कि ओर से कुछ आर्थिक मदद मिल सकती है. 

तिमाही के मध्य भाग के बाद आपका धन पार्टनरशिप से जुड़े काम में लग सकता है. कुछ नई चीजों की शुरुआत के लिए आपको आर्थिक मदद लेनी पड़ सकती है.  कुछ कानूनी काम में भी आप का धन खर्च हो सकता है. प्रोपर्टी या वाहन को लेकर भी आप खर्च कर सकते हैं. इस समय उधार इत्यादि से बचना ही बेहतर होगा अन्यथा बाद में बजट पर दबाव अधिक बढ़ सकता है.  

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक का समय

इस तिमाही से खर्च पर नियंत्रण लगना आरंभ होगा. जल्द ही स्थिति आपके पक्ष में होगी और कुछ लाभ की प्राप्ति भी आपके पास होगी. आप इस समय पर अपने उधार इत्यादि को चुकाने में सफल रह सकते हैं. आपके पास दूसरों और अपने के लिए कुछ अच्छा समय होगा व साथ ही आप अपना कुछ पैसा धार्मिक कार्यों में भी लगा सकते हैं.  तिमाही के दूसरे भाग में आप के काम को रफ्तार मिल सकती है और लाभ कमाने के कुछ नए स्त्रोत भी उभर सकते हैं. 

इस समय पर आप अपने परिवार पर भाई बंधुओं के लिए कुछ धन व्यय कर सकते हैं. कुछ नए कम की शुरुआत में आप को सरकार पक्ष की ओर से भी आर्थिक मदद मिल सकती है. इस समय पर आपको अपने भाग्य का भी सहयोग मिल सकेगा. कोई वरिष्ठ व्यक्ति आपके लाभ के लिए उत्तम मार्गदर्शक बन सकता है. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक का समय

इस तिमाही में स्थिति थोड़ी मिले जुले प्रभाव दिखा सकती है. लाभ तो होगा लेकिन खर्चों का समय भी बना हुआ है.आप की यात्राएं हो सकती हैं और उन पर भी खर्च बना रह सकता है. काम पर धन अधिक व्यय हो सकता है. अपने दोस्तों के साथ मिलकर आप कुछ धनार्जन के लिए मौके खोज सकते हैं जिसमें आप को सफलता मिल सकती है. इस समय अपने रहन सहन और खान पान को लेकर भी आपका बजट अचानक से बढ़ सकता है. 

इस समय पर आप अपने घर और वाहन के लिए कुछ धन को खर्च करने वाले हैं. छात्रों को अपने लिए कुछ नई चीजों को लेना पड़ सकता है. आप इस समय आप शेयर मार्किट इत्यादि द्वारा लाभ पा सकते हैं. अकस्मात होने वाले लाभ द्वारा आप कुछ अन्य चीजों पर भी धन लगा सकते हैं इस समय पॉलिसी इत्यादि में धन का निवेश बेहतर हो सकता है. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक का समय

ये समय मिलाजुला सा होगा, कुछ अचानक खर्च बढ़ेंगे तो दूसरी ओर धनार्जन के मौके भी मिलेंगे. समय के साथ साथ परिश्रम की मांग भी बढ़ने वाली है. घरेलू खर्चों को निकालने के लिए काफी प्रयास भी करने होंगे. ये समय परिवार में किसी संपत्ति से जुड़े मसले भी लाभ को दिलाने वाले हो सकते हैं. 

इस समय मांगलिक कार्यों पर खर्च होगा तथा साथ ही कुछ धन जिम्मेदारियों को पूरा करने में लगेगा. यात्राओं का समय बना हुआ है. दोस्तों के साथ मिलकर कुछ मस्ती का समय बिताने के लिए धन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पेरेंट्स काफी हेल्प कर सकते हैं. कुछ समान मिल सकता है ओर साथ ही नई चीजों का आगमन होने से आनंद का अनुभव होगा. 

2024 सिंह राशिफल – कैरियर और प्रोफेशन

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक का समय

नौकरी और व्यवसाय दोनों ही क्षेत्रों में व्यस्तता का माहौल रह सकता है जो की कड़े संघर्ष का भी समय होगा. खर्चों को निकाल पाना अभी कुछ मुश्किल ही होगा. कुछ धन उधार लेना पड़ सकता है. इस समय पर नए काम की तलाश का समय बना रह सकता है. इस समय पर साझेदारी में किए जाने वाले काम भी तेजी को पाएंगे लेकिन लेन देन से जुड़े स्त्रोत पर ध्यान बना कर रखना होगा क्योंकि इस समय पर व्यर्थ की बातें चीजों पर असर डाल सकती है. 

काम के लिहज से नए अवसर मिल सकते हैं, लेकिन अभी स्थिरता मिलना आसान नही होगा. इस समय पर गुप्त विरोधियों का प्रभाव भी परेशानी देने वाला होगा. सहकर्मियों के साथ बहुत अधिक बेहतर सहयोग शायद न मिल पाए. जरुरी होगा की काम के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचना ही उचित होगा अन्यथा नुक्सान उठाना पड़ सकता है. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक का समय 

इस समय पर काम के क्षेत्र में शुरुआती रुप से स्थिति आपके पक्ष में होती दिखाई देगी. बाहरी संपर्क द्वारा आपको अच्छे प्रोजेक्ट पर काम करने को मिलेगा लेकिन इस समय पर जल्दबाजी से भी बचना होगा, आपके विरोधी आपको धोखाधड़ी में फंसा सकते हैं. इस समय पर अपने काम को करने से पूर्व उन चीजों के बारे में जानकारी लेना अधिक उचित होगा जो उस काम से जुड़ी हुई है. कुछ धोखे इत्यादि का प्रभाव इस समय बन सकता है. तिमाही मध्य के बाद से आपके लिए पद प्राप्ति ओर नए लोगों के साथ मिलकर काम के अच्छे अवसरों को दिखाने वाला होगा. 

काम की तलाश से जुड़े अच्छे अवसर अब मिलेंगे. इस समय आपके काम की तारीफ होगी तथा साथ ही अधिकारियों को आप संतुष्ट कर पाने में भी सफल होंगे. इस समय पर यात्राएं भी होंगी जो काम के सिलसिले से जुड़ी रह सकती हैं, इन में आप अच्छे मौके देख पाएंगे. अपने काम में आपको परिवार का सहयोग भी मिल सकता है. आप के लिए अपनी स्थिति को अच्छा सिद्ध करने के लिए ये समय आपके लिए काफी बेहतर रहेगा. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक का समय

इस समय पर आप काम में अधिक व्यस्तता देख सकते हैं और पुराने काम को समय पर निपटा पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. आने वाले समय के लिए काम में होने वाली प्रतिस्पर्धा भी आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है. इस समय में सही निर्णयों को लेने से ही आप आगे का मार्ग सही से पार कर पाएंगे. दोस्तों के साथ मिलकर नए काम की शुरुआत का भी विचार इस समय उभरेगा. काम की थकान और घर को कम समय देना आपको थोड़ा परेशान तो कर सकता है, लेकिन यही वो समय जब आप अपने संघर्ष द्वारा अपने लिए उच्च स्थान को प्राप्त कर सकते हैं. 

तिमाही के मध्य भाग से आप अपने काम को लेकर लोगों के साथ कई बैठकों में शामिल हो सकते हैं. इस समय अपने सहकर्मियों के साथ किसी प्रार्टी इत्यादि में शामिल हो सकते हैं. काम को लेकर आप कुछ लापरवाही भी बरत सकते हैं या फिर स्वास्थ्य के चलते आप अपने काम को देरी से निपटा पाएं. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक का समय

 ये समय काम के क्षेत्र में नए बदलावों के साथ साथ प्रगति का भी होगा, काम में अच्छे अनुभव अब काम आ सकते हैं. अपने अधिकारियों का सहयोग आपके लिए काफी सकारात्मक रुप से काम आ सकता है. लेकिन कुछ मसलों पर आप दूसरों से अलग थलग भी खड़े दिखाई दे सकते हैं. इस समय पर काम में धन लाभ मिलेगा और बोनस इत्यादि की प्राप्ति भी होगी. दूर स्थानों से मिलने वाले कांट्रेक्ट अब आगे बढ़ सकते हैं. 

इस समय पर सरकारी और प्राईवेट क्षेत्र में नए टेंडरों को पाने के लिए प्रतिस्पर्धाओं का दौर रहेगा. बाजार की हलचल का असर कारोबार में दिखाई देगा और साथ ही कुछ अच्छे लाभ के मौके भी उभरेंगे. 

2024 सिंह राशिफल – परिवार

जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक का समय

इस तिमाही का समय घरेलू मुद्दों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है. एक दूसरे के साथ मनमुटाव की स्थिति भी देखने को मिल सकती है. कुछ मामलों में यात्राएं और कोई कानूनी मसलों से जुड़े कामों पर भी ध्यान अधिक रहने वाला है. घर से जुड़े कामों को पूरा करने के लिए काफी कुछ बदलाव रह सकते हैं. इस समय पर निर्माण से जुड़े कामों को लेकर भी व्यस्ता हो सकती है. काम को लेकर परिवार से दूर जाना पड़ सकता है. 

दांपत्य जीवन में साथी का सहयोग मिल सकता है. इस समय पर परिवार के लोगों के साथ मिलकर यात्राओं का योग भी बनता है. छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर थोड़ा चिंता में दिखाई दे सकते हैं लेकिन परिश्रम अधिक रहेगा. जो छात्र अपने शोध से जुड़े कामों को करना चाहते हैं उन्हें इस समय सफलता मिल सकती है. दोस्तों के साथ मिलकर काफी कुछ नया करने का अवसर मिलेगा. इस समय के दौरान कुछ मुश्किलें रह सकती हैं इसलिए जरूरी होगा की जितना शांत होकर काम किया जाए उतना आपके लिए बेहतर होगा. 

अप्रैल 2024 से जून 2024 तक का समय

इस समय पर आप काफी चीजों को करने के लिए उत्सुक से दिखाई दे सकते हैं. इस समय के दोरान घर के लोगों के साथ कुछ धार्मिक गतिविधियों में शामिल रह सकते हैं. नए लोगों के साथ मिलने के अवसर भी मिल सकते हैं. बाहरी संपर्क द्वारा कुछ नए रिश्तों में भी जुड़ने का अवसर होगा. अपने घर के बड़ों का साथ आपको कई मामलों में बचाने वाला होगा वे आपके लिए काफी सहायक होंगे. संतान पक्ष की ओर से कुछ चिंता ओर व्यस्तता रहने वाली है. छात्रों को अपनी एकाग्रता को बनाए रखने में ये समय सहायक होगा. 

तिमाही के मध्य भाग से जिम्मेदार होना पड़ सकता है. इस समय काम को लेकर आप पर अधिक बोझ बढ़ सकता है. अपने सहकर्मियों के सहयोग को बहुत अधिक न देख पाएं लेकिन जल्द ही स्थिति पक्ष में होकर काम करेगी. सामाजिक रुप से आप थोड़ा लोगों के साथ घुल मिल सकते हैं. दांपत्य जीवन में अपने साथी का सहयोग आपको मिलेगा लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है, कुछ मामलों में मतभेद अधिक बढ़ सकते हैं इसलिए जरुरी होगा भरोसे में कमी न आने देना ही रिश्तों के लिए काफी अच्छा होगा. 

जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक का समय

इस तिमाही पर आप के पास काम की अधिकता होगी, जो लोग अपने घर लेने या किसी वाहन को लेने का सोच रहे हैं तो उन्हें अच्छे मौके मिल सकते हैं. घर पर आपकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. आप का गुस्सा भी कुछ बातों को बढा़ने वाला हो सकता है. पिता का सहयोग आपको मिल सकता है. लम्बी दूरी की यात्राओं का समय बन रहा है. आप सामाजिक रुप से काफी व्यस्त दिखाई दे सकती है. 

इस तिमाही के दूसरे भाग में काम और परिवार दोनों ही स्थानों पर व्यस्तता अधिक रह सकती है. बच्चों के लिए खरीदारी का समय होगा. कुछ आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए भागदौड़ अधिक रहने वाली है. भाई बंधुओं के साथ मतभेद धीरे-धीरे दूर होंगे और तिमाही का अंत परिवार के साथ कुछ अच्छा समय बिताने के संकेद भी देता है. दांपत्य जीवन में तनाव तो रह सकता है लेकिन बच्चों की कोशिशें इस स्थिति को सुधारने में सहायक होंगी. 

अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक का समय 

साल की ये अंतिम तिमाही मिले जुले फलों से अवगत कराने में सहायक सिद्ध होगी. आपके प्रयास कहीं बेहतर रुप से काम करेंगे तो कुछ स्थानों पर घर के लोगों के साथ विरोधाभास भी झेलना होगा. मांगलिक कार्यों में शामिल होंगे. रिश्तों के मध्य संबंधों को मजबूत बनाने के लिए काफी सहनशीलता की आवश्यकता होगी. नई चीजों की ख़रीददारी में भी व्यस्त दिखाई देंगे. प्रेम संबंधों में एक दूसरे के साथ समय बिताने से आप के मध्य संबंध भी प्रगाढ़ होंगे. आपके भाई बंधुओं का प्रेम आपके लिए सकारात्मक रूख लेकर आएगा और आप अपना आत्मविश्वास भी पाएंगे. 

वैवाहिक संबंधों में खींचतान की स्थिति बनी रहेगी, लेकिन जरूरी है की अपने क्रोध व जिद को नियंत्रित रखते हुए काम करना होगा. कुछ समय के लिए सुख में कमी रहेगी. ऐसे में अलगाव अधिक बढ़ सकता है लेकिन यदि आप कुछ प्रयास करते हैं तो आपको अपने लोगों के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे. प्यार के मामले में नए रिश्ते भी बनेंगे. दोस्तों के साथ नए स्थानों पर घूमने का मौका भी मिलेगा. परिवार के साथ कुछ समारोह एवं पूजा पाठ जैसे मांगलिक कार्यों में भी शिरकत करेंगे. 

सिंह राशि के लिए उपाय 

सिंह राशि के लोगों को चाहिए कि वे राशि स्वामी के लिए आदित्यह्रदय स्त्रोत का पाठ अवश्य करें. भगवान सूर्य को प्रतिदिन विधिपूर्वक अर्घ्य प्रदान अवश्य करें. नवरात्रों में दुर्गासप्तशती के पाठ करें एवं हवन कराएं तथा भोग के प्रसाद को सभी लोगों में वितरित करें. 

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , | Leave a comment