मिथुन राशि के लिए मई 2023 का राशिफल

मिथुन राशि वालों के लिए इस माह ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार होगी. राशि स्वामी बुध का गोचर माह के आरंभ में वृष राशि में होगा. 10 मई में बुध वृषभ राशि में वक्री होकर गोचर करेंगे. 14 मई को बुध की युति सूर्य के साथ वृषभ राशि में होगी.
माह आरंभ में शुक्र मीन राशि में गोचर करेंगे. 23 मई शुक्र का राशि परिवर्तन मेष राशि में होगा इसमें शुक्र की युति मीन राशि में बृहस्पति के साथ होगी.
माह के आरंभ में मंगल और शनि का गोचर इस समय पर कुंभ राशि में हो रहा होगा. 17 मई मंगल का राशि परिवर्तन मीन राशि में होगा.
माह के आरंभ में सूर्य ग्रह मेष राशि में गोचर करेंगे और यहां पर सूर्य का युति संबंध राहु के साथ होगा. माह मध्य के बाद सूर्य का राशि परिवर्तन वृषभ राशि में होगा और सूर्य बुध की युति आरंभ होगी.

मिथुन राशि वालों के लिए माह का आरंभ इस समय भागदौड़ की अधिकता को दर्शाता कुछ खर्चों में अचानक से वृद्धि भी देखने को मिल सकती है. लग्नेश की स्थिति वृषभ राशि में होने के कारण आप के भीतर कलात्मक एवं रचनात्मक गुण तो विकसित होंगे और इनके द्वारा आप कुछ अर्जन भी कर पाने में सक्षम होते हैं. धनार्जन के लिए लगातार कोशिशें जारी रखनी होंगी. वित्त के मसलों के लिए अनिश्चितता का समय अभी असर डालने वाला होगा. माह मध्य के बाद आप अपने प्रयासों के द्वारा अपने आय के स्त्रोतों को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे. भाग्य का सहयोग इस मामले में सहायक बनेगा. इस माह अधिक बहुत अधिक निवेश से बचें कुछ समय इंतजार करना अधिक अनुकूल होगा.

मिथुन राशि के लिए मई 2023 में करियर और व्यवसाय
नौकरी के क्षेत्र में आप अधिक व्यस्त रहने वाले हैं. सरकारी क्षेत्र से जुड़े कामों के लिए आपकी भागदौड़ अधिक रह सकती है. अधिकारियों के साथ वैचारिक स्थिति अधिक मेलजोल न बना पाए लेकिन आप अपने कार्यों से उन्हें आकर्षित तो अवश्य कर पाएंगे. आप के काम में बदलाव से अच्छे लाभ दीर्घकालिक असर डाल सकते हैं. कुछ नई योजनाओं का आरंभ इस समय पर होगा. कुछ लम्बी बातें भी आप अपने प्रोजेक्ट को लेकर करने वाले होंगे. नए टेंडर मिल पाएंगे. काम में सुस्ती को छोड़ कर तेजी लाने कि जरूरत बनी रहेगी.

कारोबार में स्थिति कुछ धीमी गति की होगी. अभी बाजार में हलचल की कमी के कारण ये समय सुस्ती को दर्शाता है, माह के दूसरे भाग में काम में तेजी होगी. प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकते हैं. स्थान बदलाव का समय बन रहा है और इस समय अपने काम में नई चीजों से जुड़ने के लिए यात्राओं में व्यस्त होंगे. (beyoung.in) कुछ भागदौड़ अधिक होगी. इस समय खर्चों की अधिकता से बचना चाहिए. परिश्रम अधिक करना होगा जिसके परिणाम स्वरुप आप लाभ भी प्राप्त कर पाएंगे. लापरवाही में रहते हुए कोई कागजी कार्यवाही न करें हर चीज का ध्यान रखें.

मिथुन राशि के लिए मई 2023 में शिक्षा
इस समय आपको अपनी एकाग्रता पर ध्यान देना होगा. अभी आप अपनी पढ़ाई के लिए कुछ ट्यूशन इत्यादि का सहार भी ले सकते हैं जो आपके लिए एक अच्छा कदम ही होगा. आप दूसरों के सहारे कुछ अधिक बैठे रह सकते हैं जिससे आपको नुकसान ही होगा. आपको स्वयं ही नोटस इत्यादि बनाने चाहिए और समय-समय पर अपने विषयों को दोहरा भी लेना चाहिए. उच्च शिक्षा प्राप्ति का समय आपके लिए अनुकूल हो सकता है और यदि घर से दूर जाकर शिक्षा ग्रहण करने का विचार रखे हुए हैं तो अवसर मिल सकता है. शिक्षा को लेकर खर्च भी अधिक होने वाला होगा, लेकिन परेशान नहीं हो इसका सकारात्मक असर भी दिखाई देगा.

मिथुन राशि के लिए मई 2023 में स्वास्थ्य
राशि स्वामी के द्वादश में गोचर करने के कारण हेल्थ पर कुछ असर पड़ सकता है. वैसे तो आप सामान्य नसों या जोड़ों के दर्द की समस्या से परेशान रह सकते हैं, इसलिए डॉक्टर से इस अवधि में सलाह लेते रहें और इस तकलीफ से बचें रहें. माह मध्य के बाद आंखों से संबंधित रोग भी आपको तंग कर सकते हैं. अपनी साफ सफाई का ख्याल रखने की जरूरत है. अपनी फिटनेस को बनाए रखें. आपको भविष्य में कोई समस्या आती भी है, तो आप उससे सुरक्षित रहें.

मिथुन राशि के लिए मई 2023 में परिवार
परिवार के साथ मिलकर कहीं घूमने की तैयारी होगी. शुरूआती दौर में आप उत्साहपूर्ण दिखाई देंगे. घरेलू कार्यों एवं परिवार के लिए ही कुछ यात्राओं पर जा सकते हैं. भू-संपदा की ख़रीद-फरोख्त का विचार भी इस समय किया जा सकता है जिसके कारण आपका अपने प्रियजनों के साथ कुछ मन-मुटाव हो सकता है. आप इस कारण उदास हो सकते हैं लेकिन आपको समझना चाहिए कि यह जीवन है और सभी दिन एक से नहीं रहते हैं. समय में सुधार होगा ओर चीजें धीरे-धीरे बदलाव की ओर मुड़ेंगी. आप परिवार के माहौल को सामान्य बनाए रखने के लिए प्रयास करेंगे. इस समय आप अपने प्रेम संबंधों को लेकर अधिक गंभीर रहेंगे जिनमें परिवार की सहमति पाने की इच्छा बहुत अधिक होगी.

इस समय आप अपने रिश्तों को आगे ले जाने के लिए बहुत ही व्याकुल देखे जा सकते हैं. आपका ये व्यवहार दूसरों को भी परेशान कर सकता है. आप बहुत सारे दोस्त बना सकते हैं, आप अपने प्रशंसकों के मध्य काफी मुखर भी रहेंगे. इस समय बच्चे भी काफी हद तक सहायक एवं मित्र जैसा साथ निभाने वाले होंगे. आप किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में बहुत जल्दी से आ सकते हैं. आपको एक बात अवश्य याद रखनी चाहिए कि नए संबंध स्थापित करने के लिए आप यदि एक कदम बढ़ाते हैं, तो आपके साथ जुड़ा व्यक्ति एक से अधिक कदम बढ़ा सकता है, इसलिए आपको संबंधों के निर्माण में सावधान रहना चाहिए.

मिथुन राशि के लिए मई 2023 में उपाय
“ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।”
इस मंत्र का जाप नियमित रुप से करें यह मानसिक शांति तथा बौद्धिकता को उत्तम लाभ प्रदान करेगा.

Posted in horoscope, planets | Tagged , , | Leave a comment

वृषभ के लिए मई 2023 का राशिफल

वृष राशि वालों के लिए इस माह ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार होगी. राशि स्वामी शुक्र मीन राशि में गोचर करेंगे. शुक्र की युति इस समय मीन राशि में बृहस्पति के साथ होगी. मंगल और शनि का गोचर इस समय पर कुंभ राशि में हो रहा होगा. सूर्य ग्रह मेष राशि में गोचर करेंगे और यहां पर सूर्य का युति संबंध राहु के साथ होगा. बुध का गोचर इस समय पर वृष राशि में होगा. माह मध्य के बाद सूर्य का राशि परिवर्तन वृषभ राशि में होगा और सूर्य बुध की युति आरंभ होगी. मंगल का राशि परिवर्तन मीन राशि में होगा. शुक्र का राशि परिवर्तन मेष राशि में होगा. बुध वक्री अवस्था में गोचरस्थ होंगे.

वृषभ राशि वालों के लिए ये माह कुछ सकारात्मक होगा. इस माह के आरंभिक समय के दौरान राशि स्वामी का उच्चस्थ स्थिति में होना कई मामलों में बेहतर परिणाम दे सकता है. आर्थिक स्थिति को मजबूती प्राप्त हो सकती है. आप के आय के स्त्रोत विकसित हो सकते हैं. किसी न किसी रुप से कुछ लाभ प्राप्ति की परिस्थितियां भी उत्पन्न होंगी. परिवार में वरिष्ठ लोगों का सहयोग काम आएगा. बड़े भाई बंधुओं के साथ कुछ लम्बी बातें होंगी तथा नई चीजों पर काम करने का विचार भी उत्पन्न होगा. इस समय संपत्ति, रिश्तों से संबंधित मसलों पर आप को बदलाव दिखाई देंगे इनसे आप को बेहतर लाभ भी मिल सकता है.

वृषभ करियर मई 2023
नौकरी के क्षेत्र में आपको कुछ लाभ प्राप्ति के योग देखने को मिल सकते हैं. जो लोग काम की तलाश में हैं उन्हें अवसर मिलेंगे. अपने काम में आप मान सम्मान भी प्राप्त कर पाएंगे. परिश्रम द्वारा आप अपने लिए मार्ग निर्धारित कर सकते हैं. आप का ध्यन इस समय अधिक से अधिक चीजों को ग्रहण करने की ओर हो सकता है. आप की प्रतिभा को अधिकारियों द्वारा नोटिस किया जाएगा. कुछ स्थानों पर आप को सम्मान की प्राप्ति भी हो सकती है. आप इस समय पर कोई उपाधी अथवा पुरस्कार भी प्राप्त कर सकते हैं.

कारोबार में इस समय अच्छी गति हो सकती है. जो लोग फैशन और ग्लैमर की दुनिया में काम करते हैं उन्हें बेहतर अवसर मिल सकते हैं. कुछ नए प्रोजेक्ट शुरु होंगे. सरकार कि ओर से इस समय कुछ हेल्प भी मिल सकती है. माह का अम्तिम भाग बदलावों को दिखाने वाला होगा इस समय अचानक से स्थिति बदलाव देंख सकते हैं क्योंकि राशि स्वामी का संबंध राहु के साथ होगा इस लिए काम के क्षेत्र में जल्दबाजी के निर्णयों से बचना होगा. कुछ घोटाले या व्यर्थ के मामलों में आप का नाम भी शामिल हो सकता है. इस समय अपनी छवि पर कार्य करने की भी आवश्यकता होगी. बहुत अधिक उत्साहित होने से बचें.

वृषभ छात्र मई 2023
शिक्षार्थियों को अपने क्षेत्र में इस समय पर नए विषयों के साथ तालमेल बिठाने में कुछ परेशानी हो सकती है लेकिन सफलता आप को जरूर मिलेगी. छात्र अपनी प्रतियोगिताओं में सफलता को प्राप्त करने में काफी मजबूती से आगे बढ़ते दिखाई देंगे. शिक्षा में आप नए सैमिनार में जुड़ सकते हैं. सांइस और कला से जुड़े विषयों पर अच्छी पकड़ होगी. रंगमंच से जुड़े छात्र अच्छे अवसर पाएंगे. राष्ट्रिय स्तर आप को मौके मिल सकते हैं. इस समय छोटे बच्चों की शिक्षा को लेकर माता-पिता की भागदौड़ अधिक रह सकती है. इस समय पर छात्र यात्रा भी करेंगे ओर अपनी पढ़ाई से संबंधित आप को अच्छे लाभों की प्राप्ति होगी. माह के अंतिम भाग में तकनीक से संबंधित छात्रों को बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.

वृषभ स्वास्थ्य मई 2023
स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मिलाजुला सा रह सकता है. माह के आरंभ में आप उत्साहित होंगे और आप मनमौजी भी दिखाई देंगे. किसी योग या व्यायाम में भी इस समय जुड़ सकते हैं. इस समय पर मधुमेह से प्रभावित हो सकते हैं. शरीर में वसा की मात्रा भी अधिक हो सकती है. गर्मी की अधिकता के कारण रक्त संचार भी प्रभावित होगा. छाति या हृदय संबंधित रोगों से अगर प्रभावित हैं तो जरुरी है कि डाक्टर की सलाह पर ध्यान दिया जाए. भोजन में किया गया बदलाव आपकी हेल्थ पर असर डालेगा.

वृषभ परिवार मई 2023
परिवार में इस समय मांगलिक कार्यों को करने का समय होगा. इस समय पर घर पर कुछ बदलाव भी होंगे. घर पर कुछ निर्माण कार्य अथवा रख रखाव में होने वाली चीजों पर धन का व्यय भी होगा. मेहमानों के अचानक आगमन से घर पर चहलपहल भी अधिक रहेगी. किसी के साथ विवाद भी उभरने का समय है क्योंकि आप अपनी जिज्ञासा के चलते भी इस बहस में उलझ सकते हैं. घर के बड़ों की ओर से कुछ सख्त नियम भी लागू होंगे लेकिन आप इस समय अपने उत्साह के चलते इस पर शायद अधिक ध्यान न देना चाहें ओर अपनी ऊर्जा को आगे लेकर बढ़ना चाहेंगे.

भाई बंधुओं के साथ आप को कुछ सहयोग देगा उनकी ओर से कुछ नोक झोंक होगी लेकिन उनके साथ प्रेम भी मजबूत होगा. इस समय पर अपने रहन-सहन और खुद को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने का मंथन भी लगा रहने वाला है. कुछ महंगी और सौंदर्यवर्धक वस्तुओं की खरीदारी भी होगी. माता पिता का प्रेम आपको मिलेगा लेकिन उनका सख्त व्यवहार आपको उदासी भी दे सकता है.

वृषभ उपाय मई 2023
इस माह के दौरान श्री सूक्त का नियमित पाठ करना चाहिए.
दुर्गा कवच का स्मरण करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी.

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , | Leave a comment

मेष राशि के लिए मई 2023 का राशिफल

इस माह के आरंभ राशि स्वामी कुंभ राशि में गोचरस्थ होंगे तथा शनि के साथ युति संबंध होंगे. गुरु और शुक्र का गोचर इस समय मीन राशि में होगा. वृष राशि में बुध का गोचर होगा. सूर्य का गोचर मेष राशि में होगा. राहु का गोचर भी मेष राशि में होगा और केतु का गोचर तुला राशि में होगा. सूर्य का गोचर माह मध्य के बाद वृष राशि में होगा.

इस समय के दौरान आप अधिक मेहनती होंगे तथा प्रयासशील भी होंगे. आप अपने परिश्रम द्वारा अच्छे फलों की प्राप्ति कर पाने में सक्षम भी होंगे. परिश्रम द्वारा आर्थिक स्थिति को अच्छी बना पाएंगे. परिवार में आप की स्थिति मजबूत होगी तथा आप के फैसलों को लेकर दूसरे सहमति भी जता सकते हैं. यात्राओं का समय है इस समय आप का आद्यात्मिक पक्ष भी मजबूत रहने वाला है. माह मध्य के बाद आप के खर्च कुछ अधिक हो सकते हैं .

मेष राशि के लिए मई 2023 में करियर और व्यवसाय
काम के क्षेत्र में आप के प्रयास काफी सजग होंगे, लाभ के अवसर मिलेंगे. नई लोगों के साथ आप कुछ काम की शुरुआत करने का आप को अवसर मिलेगा. आप काम को लेकर अधिक व्यस्त होंगे. अपने आस पास की स्थिति में आप कर्मचारियों के मध्य मजबूत स्थिति को पाएंगे. कुछ मामलों में नेतृत्व के गुण आप अच्छे से निभा पाएंगे. जो लोग काम की तलाश में लगे हुए हैं उनके लिए समय नए काम प्राप्ति को भी दर्शाता है.

कारोबार में आप के लिए अच्छे परिणाम पाने का अवसर बनेगा. यात्राएं अधिक रहने वाली है और साथ ही इनमें मुनाफे की स्थिति भी बनती है. इस समय विदेशी संपर्क का भी लाभ मिल सकता है. राजनीतिक रुप से कार्यरत लोगों के लिए ये समय विशेष रह सकता है. नए लोगों के साथ मेल-जोल का समय होगा. इस समय जल्दबाजी के फैसलों को लेने में थोड़ा संयम बरतने की आवश्यकता होगी.

मेष राशि के लिए मई 2023 में शिक्षा
पढ़ाई के क्षेत्र में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं, छात्रों की मेहनत अब थोड़ा सकारात्मक भी होंगे. कुछ यात्राओं तथा नए शिक्षण संस्थानों में प्रवेश को लेकर आप काफी भागदौड़ में रह सकते हैं. जो छात्र विदेश में शिक्षा को लेकर सोच विचार में थे अब अवसर मिल पाएंगे. दोस्तों के साथ मिलकर आप कुछ नए कोर्स या विषय में प्रवेश प्राप्ति कर सकते हैं. (theclickreader.com) एजुकेशन को लेकर आप माह मध्य के बाद आप कुछ मस्ती के मूड में भी होंगे एकाग्रता की कमी भी परेशानी दे सकती है.

मेष राशि के लिए मई 2023 में स्वास्थ्य
सेहत के मामलें में आप के लिए समय मिला जुला रह सकता है. आप खान-पान में लापरवाही बरत सकते हैं. भोजन से संबंधित आदतें आप को थोड़ा परेशानी दे सकती हैं. इस समय मांसपेशियों में दर्द की स्थिति, उच्च रक्तचाप और गर्मी से होने वाले रोग इस समय अधिक प्रभावित कर सकते हैं.

मेष राशि के लिए मई 2023 में परिवार
घरेलू स्थिति शुरुआती समय में सामान्य रह सकती है. घर पर नई चीजों की खरीदारी का समय होगा. वाहन, वस्त्र या कुछ अन्य वस्तुओं की खरीदारी भी आप कर सकते हैं. आप पर अपने काम के साथ-साथ दूसरे के काम करने की भी ज़िम्मेदारी बढ़ सकती है. वहीं इस अतिरिक्त बोझ के चलते आप तनाव में रहेंगे. साथ ही चिड़चिडाहट का अनुभव भी करेंगे.

आपके व्यवसाय में बडे़ स्तर पर कुछ बदलाव होने की संभावना बनती है. इसके अलावा, आपको एक भिन्न जगह पर स्थानांतरित किया जा सकता है अथवा आप नौकरी बदल सकते हैं. ग्रहों के प्रभाव के चलते आपकी यात्राओं में कुछ असुविधा भी हो सकती है. वहीं इन लंबी दूरी की यात्राओं में आपको काफी जोड़-तोड़ भी करना पड़ सकता है लेकिन अपनी चालबाजियों के चलते कई बार आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं इसलिए इस समय के दौरान शांत और स्थिरता बना कर रखें.

मेष राशि के लिए मई 2023 में उपाय
इस समय के दौरान हनुमान जी के बजरंग बाण का पाठ नियमित रुप से करें.
मंगल मंत्र के जाप करना अनुकूल होगा.

Posted in horoscope, planets | Tagged , , , , , | Leave a comment

मीन राशि के लिए अप्रैल 2023 का राशिफल

मीन राशि वालों के लिए इस माह ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार की होगी. राशि स्वामी बृहस्पति माह के आरंभ में कुंभ में होंगे लेकिन माह मध्य से अपनी मीन राशि में गोचर करेंगे. आरंभ में शुक्र और गुरु का युति संबंध कुंभ राशि में दिखाई देगा लेकिन उसके बाद यह युति संबंध समाप्त होगा और मीन में गुरु का गोचर होगा. इस समय पर आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव दिखाई देंगे थोड़ी राहत मिलने का समय भी शुरु होगा. इस समय बृहस्पति के अपनी राशि में जाने के साथ आप लोग स्वयं में मनोबल को देखेंगे. लम्बे समय से चलि आ रही चिंताओं से भी कुछ राहत का समय बनता है. आर्थिक क्षेत्र में विस्तार का समय होगा और नई स्थानों से लाभ प्राप्ति का मार्ग भी दिखाई देगा. मेहनत द्वारा अपने भाग्य को सिद्ध करने का समय होगा. धर्म कर्म की ओर रुझान भी बढ़ सकता है.

मीन राशि के लिए अप्रैल 2023 में करियर और व्यवसाय
इस समय काम की तलाश कर रहे लोगों को कुछ अच्छे परिणाम मिल सकते हैं, अचानक से कोई पुराना कार्य अब लाभ का संकेत भी देता दिखाई देगा. नौकरी में कार्यरत अपने अधिनस्थों के साथ आप की बातचित बनी रहने वाली है ओर साथ ही इस समय टीम लीड का अवसर भी मिलेगा. नए प्रोजेक्ट अब शुरु होने का चैलेंज भी आपको मिल सकता है. ये समय आपके लिए चुनौतियों के साथ साथ आगे बढ़ने के नए मौके भी देने वाला होगा.

कारोबार में आपके पास रुके हुए काम को एक बार पुन: आरंभ करने का विचार होगा और साथी ही कुछ चीजों पर आप अपनी एनर्जी को एक बार पुन: एकत्रित करके लगाना चाहेंगे. ट्रैवलिंग में आप को कुछ ऎसे लोगो से मेल जोल का अवसर मिलेगा जिनके साथ आप अपने कार्य क्षेत्र से जुड़े समस्याओं को साझा कर सकते हैं. विदेशों कार्यों में लगे लोगों के लिए ये समय काफी महत्वपूर्ण रहने वाला कुछ काम बनते दिखाई देंगे से में आलस्य या दुविधा को छोड़ते हुए आगे बढ़ कर उनका लाभ उठाएं क्योंकि आने वाला समय आपके प्रयासों को असफल भी कर सकता है इसलिए अभी मिलने वाले मौके हाथ से न जाने देना ही समझदारी होगी.

मीन राशि के लिए अप्रैल 2023 में शिक्षा
शिक्षा आपके लिए इस समय महत्वपुर्ण होगी क्योंकि आपके परिणाम इसी पर निर्भर करने वाले हैं. आप अपनी मेहनत के अनुरुप परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. एकाग्रता और ज्ञान में विस्तार का समय होगा. बौद्धिक रुप से आप कुछ नए विषयों पर भी आगे बढ़ने की कोशिश कर सकते हैं.आर्ट्स से जुड़े विषयों पर आपकी पकड़ अच्छी रहने वाली है. अध्यापकों की ओर से भी आपको कुछ सकारात्मक रुख देखने को मिलेगा.

मीन राशि के लिए अप्रैल 2023 में स्वास्थ्य
स्वास्थ्य पर मुख्य रुप से मौसम और थकान का असर अधिक दिखने को मिल सकता है. इस समय आप शरीर में गर्मी की अधिकता से कुछ परेशान हो सकते हैं मुंह में छाले होना तथा त्वचा पर रुखापन तंग कर सकता है. जीवन साथी के स्वास्थ्य की ओर से भी थोड़ा आशंका में खुद को घिरा पाएंगे. आप अपने प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें क्योंकि आपके लिए ये समय खुद पर भी ध्यान देने का है. अपने आप में उत्साह बना कर रखें और अपनी पसंद के कामों को करने के लिए समय जरुर निकालें ऎसा करने से आप स्वयं को मानसिक रुप से मजबूत कर पाने में सफल भी होंगे.

मीन राशि के लिए अप्रैल 2023 में परिवार
परिवार में चले आ रहे मतभेदों को कुछ समय के लिए शांति मिल सकती है इस समय कई नए फैसले सामने आ सकते हैं. आप दूसरों के प्रति उदारता भी दिखाएंगे. धार्मिक एवं मांगलिक कार्यों में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा इस समय पर घर पर पुजा पाठ एवं कुछ अनुष्ठान भी किए जा सकते हैं. कुछ आर्थिक मुश्किलों से राहत प्राप्ति का समय भी दिखाई देता है. अपनों के प्रति आप का उदार रवैया उन्हें आपको समझने का अवसर भी देगा. भाई बहनों के साथ आपका प्रेम निकटता को पाएगा. परिवार एवं बच्चों के साथ मिलकर यात्राओं पर जाने का समय होगा जिसमें आप अपने लिए कुछ यादागार पलों को संजो पाएंगे.

किसी सदस्य के स्वास्थ्य के कारन आप कुछ चिंता में भी घिर सकते हैं, आर्थिक मसलों में वरिष्ठ लोगों की राय को सुनें क्योंकि उनकि भूमिका काफी महत्व रख सकती है. बच्चों की ओर आपका मन अधिक लगने वाला है, संतान प्राप्ति के भी शुभ योग इस समय खुशियों का आगमन ला सकते हैं. वैवाहिक जीवन के आरंभ का समय होगा और नए रिश्तों से जुड़ कर आप अपने जीवन की शुरुआत को देख पाएंगे. मनमुटाव उभरेंगे लेकिन कई मामलों में आप उन को स्वयं पर हावि होने से बचेंगे भी. बाहरी लोगों के साथ संपर्क होगा सामाजिक गतिविधियों में भी आप शामिल होंगे. (temismarketing.com)

मीन राशि के लिए अप्रैल 2023 में उपाय
बृहस्पति की शुभता पाने हेतु केसर का तिलक माथे पर नियमित रुप से लगाएं.

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , | Leave a comment

कुंभ राशि के लिए अप्रैल 2023 का राशिफल

माह के इस समय पर राशि स्वामी इस समय मंगल के साथ स्थित है, आप में उत्साह और प्रयास बहुत अधिक होगा. इस समय के दौरान आप परिश्रमी अधिक रह सकते हैं. नई योजनाओं में आप व्यस्त रह सकते हैं खर्चों की अधिकता का भी समय है और साथ ही इस समय परिवार के लिए भी आप काफी व्यस्त रह सकते हैं बच्चों के लिए पेरेंट्स की चिंता तो रहेगी लेकिन उनके द्वारा खुशी और प्रसन्नता की प्राप्ति भी होगी. निवेश से जुड़े मामलों को लेकर आप नई योजनाओं को आजमा सकते हैं. इस समय कोई बाहरी व्यक्ति आपके लिए सहायक बन सकता है तथा उनके साथ आप अपने मन की बातों को भी साझा करना चाहेंगे. बहुराष्ट्रिय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने काम में ट्रैवलिंग का समय बनेगा. इस समय पर आप कुछ बातों को लेकर बहुत अधिक विचारशील रह सकते हैं. अपने आस पास की स्थितियों को नियंत्रित करने हेतु काफी प्रभावी भी होंगे.

कुंभ राशि के लिए अप्रैल 2023 में करियर और व्यवसाय
आप इस समय के दौरान काफी व्यस्त रहेंगे कुछ न कुछ चीजें आपके सामने काफी नई चीजों से काम के लिए लोगों के साथ जुड़ सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए इस समय अपने काम में बदलाव और पद प्राप्ति का समय होगा. इस शुरूआती समय में आपने काम को लेकर बहुत सजगता बनाए रखनी होगी. व्यावसायिक सौदे तय करने में सफलता हासिल कर सकते हैं लेकिन आपके विरोधी इस समय आपकी सफलता को भुनाने की कोशिश भी करेंगे.यह समय सफलता से भरा होगा और भाग्य बली रहेगा लेकिन अच्छा परिणाम आप परिश्रम से ही प्राप्त कर सकते है. नए कारोबर को लेकर आप उत्साहित होंगे लेकिन इस समय बड़े निवेश से खुद को दूर ही रखें. रफ्तार चाहे धीमी हो लेकिन वह व्यर्थ नही होगी.

कुंभ राशि के लिए अप्रैल 2023 में शिक्षा
छात्र अपनी पढ़ाई में इस समय अधिक ध्यान और एकाग्रता के साथ आगे रहेंगे. छात्रों को चाहिए की किसी भी प्रकार के भय से खुद को मुक्त रखते हुए आगे बढ़ें. इस समय मित्रों का साथ पाएंगे कुछ एजुकेशनल सैमिनार इत्यादि में भी आप शामिल होंगे. प्रतियोगी परिक्षाओं में सफलता की अच्छी संभनाएं होंगी. ऑनलाइन शिक्षा में आप नई चीजों से जुड़ पाएंगे. इस समय यात्राओं का भी समय है इसलिए अपने सामान को उचित प्रकार से ध्यान से अपने पास रखें और लापरवाही न करें.

कुंभ राशि के लिए अप्रैल 2023 में स्वास्थ्य
सेहत के लिहाज से आपको उच्च रक्तचाप और नसों में खिंचाव की समस्या कुछ परेशान कर सकती है. अधिक साहसिक होकर आप स्वयं के लिए परेशानी की स्थिति भी देख सकते हैं. परिवार में आप बच्चों और बड़ों के स्वास्थ्य की चिंता से भी प्रभावित रह सकते हैं. इस समय के दोरान आप को चिकत्साल्य भी जाना पड़ सकता है. अनिद्रा की अगर दिक्कत हो तो योग या मेडिटेशन अवश्य करें इससे आपको काफी अच्छा महसूस होगा. माह के दूसरे भाग में अचानक से होने वाले बदलाव आप की व्य्सतता और विचारधारा दोनों में ही तेजी का समय दिखाएंगे.

कुंभ राशि के लिए अप्रैल 2023 में परिवार
परिवार के लिए ये समय लोगों के साथ मुलाकातों और नए सदस्यों के आगमन का होगा. इस समय आप कुछ सामाजिक या धार्मिक सेवा के कार्य भी कर सकते हैं. वहीं आप बाहरी संपर्क द्वारा काम में नए सौदे जुड़ते देख पाएंगे. धार्मिक स्थल पर यात्राओं का समय होगा.

इस समय में धन का व्यय संतान से जुड़ी चीजों में हो सकता है. इसे लेकर आप कुछ परेशान रह सकते हैं. भाग्य का साथ होगा लेकिन आपके व्यर्थ के खर्च हो सकते हैं. इसके अलावा कुछ न कुछ खर्च संपत्ति को लेकर होगा लेकिन माह मध्य भाग में आपके खर्च पर कुछ समय के लिए नियंत्रण होगा जिससे आपको राहत मिलेगी. इस दौरान पुन: ही स्वास्थ्य के चलते आप धन व्यय अधिक करेंगे.

कुंभ राशि उपाय अप्रैल 2023
अमावस्या के दिन गरीबों के मध्य खीर का दान करें.

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , | Leave a comment

मकर राशि के लिए अप्रैल 2023 का राशिफल

मकर राशि के लिए इस समय के दौरान आर्थिक लाभ वृद्धि और काम-काज में वृद्धि का समय होगा. इस समय शनि का प्रभाव आपको उत्साहित बनाने वाला होगा. आप परिवार के लिए काफी प्रयासशील हो सकते हैं. नई चीजों को लेकर आप सोच विचार में होंगे और नवीनता में आगे बढ़ने का समय होगा. किसी न किसी कारण से खर्च बढ़ेंगे. आपको बाहर जाकर इनकम के लिए प्रयास अधिक करने होंगे. अपने सामान का ध्यान रखें. किसी दूसरे के संपर्क में चलते आप काम पर उधार अधिक ले सकते हैं. वहीं दूसरी ओर आपके अधिक विश्वासपात्र से आपको परेशानी मिल सकती है.

माह के पहले भाग के दौरान आर्थिक स्थिति मध्यम ही बनी रहेगी. यह समय कुछ अप्रत्याशित सौदों अथवा अचानक होने वाले सौदों को दर्शाता है. आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें और अपने संचित धन को व्यय करने से बचें. समय आर्थिक रूप से मजबूत व भाग्यशाली रहेगा. आपको इस समय पैतृक सम्पति के रुप में लाभ मिल सकता है. विभिन्न स्रोतों से आपको आय की प्राप्त होगी.

मकर राशि के लिए अप्रैल 2023 में करियर और व्यवसाय
आप पर अपने काम की रफ्तार बनाए रखने का भी दबाव अधिक होगा. इस समय विरोधी पक्ष अधिक मजबूत दिखाई देगा. आप पर अपने काम के साथ-साथ दूसरे के काम करने की भी ज़िम्मेदारी बढ़ सकती है. वहीं इस अतिरिक्त बोझ के चलते आपको किसी का सहयोग मिल सकता है. किसी के साथ मिलकर नए काम की शुरुआत का भी समय होगा. थकान और काम की अधिकता से चिड़चिडाहट का अनुभव भी करेंगे. आपके व्यवसाय में बडे़ स्तर पर कुछ बदलाव होने की संभावना बनती है. इसके अलावा, स्थाना बदलाव भी किया जा सकता है या काम को लेकर यात्राएं भी रह सकती हैं.

माह के अंतिम भाग में ग्रहों के प्रभाव के चलते आपकी यात्राओं में कुछ असुविधा भी हो सकती है. वहीं इन लंबी दूरी की यात्राओं में आपको काफी जोड़-तोड़ भी करना पड़ सकता है लेकिन अपनी चालबाजियों के चलते कई बार आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं. परिवर्तनों को आप आने वाले समय में बेहतर परिणाम के रूप में प्राप्त कर सकते हैं लेकिन संघर्ष की स्थिति अभी बनी ही रहेगी और विरोधाभास भी सहना पड़ सकता है.

मकर राशि के लिए अप्रैल 2023 में शिक्षा
शिक्षा के लिए समय अनुकूल दिखाई देता है. आप पढ़ाई के साथ -साथ कुछ ऐसे कार्यों में लगे रह सकते हैं जिनसे आप को आर्थिक लाभ मिल सके. पढ़ाई में धन को लेकर यदि कोई तंगी आती है, तो आप उसके लिए भी तैयार दिखाई देते हैं. आपको अपने किसी मित्र से आर्थिक मदद भी मिल सकती है. आपका रूझान विदेशी भाषा को सीखने की ओर भी हो सकता है. इस समय पर आप उच्च शिक्षा को लेकर भी कुछ सोच विचार में होंगे ओर नई तकनीक सीखने में भी आगे बढ़ना चाहेंगे.

मकर राशि के लिए अप्रैल 2023 में स्वास्थ्य
सेहत से संबंधित मामलों में आपको मिले जुले प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. इस समय अधिक सोच विचार मानसिक तनाव का कारण बन कर आपको परेशानी दे सकता है. काम की अधिकता से ज्यादा विचारशीलता की थकान आप को कष्ट दे सकती है. चेहरे ओर गले से जुड़े रोग उभर सकते हैं. शरीर वात और पित्त की अधिकता के कारण सेहत कुछ खराब हो सकती है. आंखों में कुछ खुजली या लालिमा अधिक बढ़ सकती है.

मकर राशि के लिए अप्रैल 2023 में परिवार
माह आरंभ में कुछ ऐसे मौके भी आएंगे, जब घरेलू स्तर पर आपको परिवार कि ओर से प्रेम व सहयोग मिल सकता है तथा उनके सहयोग से आप अपनी समस्याओं को सुलझा सकेंगे. इसके अतिरिक्त इस अवधि के दौरान भाई-बंधुओं से मदद मिलने की भी संभावना दिखाई दे रही है. संतान की ओर से कुछ अच्छे समाचार मिल सकते हैं. धार्मिक या मांगलिक कामों में आप व्यस्त होंगे.

घरेलू क्षेत्र में नई व्यक्ति के आगमन का संकेत होगा. यह समय आपको जीवनसाथी का साथ प्राप्त होगा और रिश्तों में मधुरता आएगी. पति पत्नी किसी छोटी यात्रा का आनंद ले सकते हैं. काम के सिलसिले में भी आप कोई यात्रा करते हैं, तो आप परिवार के किसी सदस्य को अपने साथ ले जा सकेंगे. आपकी जिम्मेदारियां कम नहीं रहने वाली हैं. प्रेम संबंध के चलते आप अपने प्रेमी के साथ कुछ ट्रैवल करने का मन बना सकते हैं. आपको यात्राओं में थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है, नए संबंध भी बनेंगे. छात्र अपनी शिक्षा के आगे के स्तर को पाने के लिए अब काफी अधिक उत्साह में होंगे.

मकर राशि के लिए अप्रैल 2023 उपाय
शिवलिंग पर चंदन से अभिषेक करें

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , | Leave a comment

धनु राशि के लिए अप्रैल 2023 का राशिफल

धनु राशि वालों के लिए ये माह काफी महत्व रखने वाला है क्योंकि राशि स्वामी की स्थिति इसी माह बदलने वाली है. एक लम्बे समय से कुंभ राशि में गोचर करने के बाद बृहस्पति अपनी स्वराशि मीन में प्रवेश करेंगे जिसके चलते इस माह के भीतर कई सारे क्षेत्रों में अचानक से होने वाले चेंज दिखाई देंगे. धनु राशि वालों को इस समय अपने काम में अच्छे बदलाव दिखाई दे सकते हैं. अपने लिए भागदौड़ भी अधिक रह सकती है. प्रतिस्पर्धा कुछ कम होगी लेकिन इस दौरान आपका अधिकांश धन बीमारी या कर्जें चुकाने में लगेगा.

इस समय बच्चों की ओर से आपको कुछ मदद मिल सकती है और वह आपके लिए काफी सकारात्मक हो सकते हैं. आपको ना चाहते हुए भी कुछ कामों में धन खर्च करना पड़ सकता है. माह मध्य के बाद आपको कुछ राहत मिलेगी. आप आर्थिक क्षेत्र में संपन्न रहेंगे. परिवार की ओर से भी आपको लाभ की प्राप्ति होगी लेकिन इस शुरूआती दौर में थोड़ा संभल कर रहें. इस समय आप आर्थिक कष्ट के चलते कुछ तनाव में रह सकते हैं.

धनु कन्या राशि के लिए अप्रैल 2023 में करियर और व्यवसाय
नौकरी के समक्ष आपके लिए अच्छे अवसर बनेंगे. आप नए कामों को करने में उत्साहित दिखेंगे. इसमें आपको उन्नति के भी कुछ नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. इसके अलावा आप अपने काम को लेकर छुट-पुट यात्राओं पर भी जाएंगे. वहीं दूसरी ओर काम के चलते आप काफी तनाव की स्थिति का अनुभव भी कर सकते हैं. आपके लिए इस क्षेत्र में बहुत सी चर्चाओं का दौर रहेगा जिसमें आप किसी न किसी मीटिंग में भी व्यस्त रहेंगे. जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं, उनके लिए ये समय बदलावों से भरा रहेगा.

मंत्रालय में फेरबदल का दौर जारी रहेगा. आपके फैसले अधिक समय तक बेहतर न रह पाएं क्योंकि इस दौरान आपके अपने ही आपके लिए गलत सिद्ध हो सकते हैं. आप धन के मामले में भाग्यशाली रहेंगें. शेयर मार्किट में कुछ बदलाव आपके लिए अच्छे रह सकते हैं. कमीशन एजेंट या वाहन डीलरों के लिए वित्तीय मामलों में यह समय उत्कृष्ट होगा. कुछ अप्रत्याशित सौदे होने के संकेत मिल रहें है.

धनु कन्या राशि के लिए अप्रैल 2023 में शिक्षा
छात्रों के लिए यह समय काफी कुछ करने का मौका लेकर आने वाला होगा. आपको अपनी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अभी से ही तैयारियों में जुट जाने की सलाह दी जाती है क्योंकि आने वाले समय में प्रतियोगिताओं का दौर काफी संघर्ष से भरा रह सकता है. छात्र उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत दिखाई देते हैं. आपको अवसर भी मिलेंगे जिनमें आपकी प्रतिभा उभरेगी.

धनु कन्या राशि के लिए अप्रैल 2023 में स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से समय मिला-जुला ही रहने वाला है. इस समय आप स्वयं के साथ-साथ परिवार के स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से काफी व्यथित दिखाई देंगे लेकिन इस दौरान आप कुछ लापरवाही वाला स्वभाव रखेंगे. इसका असर आपकी सेहत पर भी दिखाई देगा. फ़ैशन करने के कारण आप पर मौसम के बदलाव का प्रभाव डाल सकता है इसलिए सलाह दी जाती है कि स्वयं को ठंड से बचाने के लिए खुद को गर्म वस्त्रों से ढककर ही रखें. हड्डियों से संबंधित तकलीफें बढ़ सकती हैं.

धनु कन्या राशि के लिए अप्रैल 2023 में परिवार
पारिवारिक समारोह और उत्सव के कारण आपके भाई या बहन के संबंधों में पुन: मधुरता बनेगी और यह समय आप या आपके परिवार के लिए कुछ अच्छी खबर लाएगा. दंपत्ति पति या पत्नी अपने परिवार के लिए समर्पण का भाव रखेंगे. जीवनसाथी से पैसे के मामलों में भी मदद मिल सकती है. कर्ज संबंधी मामलों से राहत मिलेगी. आप शारीरिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बने रहेंगे और परिवार के सदस्यों के मध्य मधुरता और शांति बना सकेंगे.आप एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के होते हैं जिसके चलते आप बहुत जल्द ही किसी के साथ घुलते मिलते नहीं. लेकिन दूसरे आप की ओर अवश्य आकर्षित रहते हैं. इस माह के आरंभ में आपके इस व्यवहार के कारण आपकी स्थिति भी कुछ ऐसी ही रहने वाली है. आप किसी के प्रति अधिक आकर्षण का अनुभव करेंगे, किंतु आपका समर्पण दूसरे को दिखाई न दे या वह आपके प्रेम के प्रति कोई भावना न रख पाए.

धनु राशि उपाय अप्रैल 2023
धनु राशि वालों के लिए इस माह के समय पर श्री विष्णु भगवान का पूजन शुभदायक होगा. इसी के साथ ही गुरु मंत्र जाप करने से शांति समृद्धि प्राप्त होगी.

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , | Leave a comment

वृश्चिक राशि के लिए अप्रैल 2023 का राशिफल

वृश्चिक राशि वालों के लिए इस माह ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार की होगी. राशि स्वामी मंगल मकर राशि में शनि के साथ स्थित होंगे. शुक्र और गुरु का युति संबंध कुंभ राशि में दिखाई देगा. सूर्य बुध का संबंध मीन राशि में होगा माह मध्य के पश्चात ग्रहों में कुछ बदलाव भी होगा बुध का मीन राशि प्रवेश होगा, सूर्य का राशि परिवर्तन मीन से मेष राशि में होगा जिसके कारण सूर्य और बुध राहु के साथ युति बनाएंगे. गुरु भी माह मध्य के दौरान ही कुंभ से निकल कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल भी अपनी राशि बदल कर शुक्र के साथ कुंभ में युति में होंगे. राहु केतु का भी राशि बदलाव अब अप्रैल माह में ही होगा राहु मेष में होंगे और केतु तुला राशि में होंगे.

राशि स्वामी की स्थिति आपके आर्थिक पक्ष में अनुकूल परिणाम देने वाली हो सकती है. घर से जुड़े कामों आप काफी व्यस्त भी रह सकते हैं तथा संपत्ति का लाभ इस समय पर मिल सकता है. अभी के समय पर कोई वाहन या फिर वस्त्र इत्यादि की खरीदारी कर सकते हैं घर में कुछ सजावट की वस्तुओं को लाने का विचार भी रह सकता है. खर्चों की अधिकता भी इस समय पर लगी रह सकती है. माता-पिता की ओर आप अधिक लगाव देख पाएंगे. उनकी ओर से कुछ नई चीजों की प्राप्ति का भी समय होगा. 

वृश्चिक राशि के लिए अप्रैल 2023 में करियर और व्यवसाय 

नौकरी और व्यवसाय के लिए ये समय कुछ अच्छे रुझान दिखा सकता है. कार्य में आप अधिक व्यस्त होंगे लेकिन साथ ही कुछ लोगों का हस्तक्षेप आपको परेशानी दे सकता है. आप अपने आस पास की स्थिति के प्रति लापरवाही से बचें और दूसरों पर निर्भरता परेशानी देगी लेकिन इस समय आप किसी स्त्री पक्ष की ओर से थोड़ी सी चिंता या मुश्किल को भी झेल सकते हैं लेकिन आप अपने साहस या नीतियों द्वारा आगे भी बढ़ सकते हैं. आप काम में अच्छे लाभ भी देख पाएंगे माह के दूसरे भाग में कुछ बदलाव दिखाई देंगे. नए स्थान में काम का आरंभ भी होता दिखाई देगा. 

व्यवसाय के लिए समय विस्तार को दिखाता है. आप के लिए नए उद्यमों की शुरुआत का भी समय होगा. निवेश भी होगा और आप काम में कुछ धन को खर्च कर सकते हैं. अपने काम में इस समय स्टार्टअप का विचार भी आपके लिए काफी मुख्य रह सकता है. कुछ नए जोखिमों में आप आगे बढ़ने के लिए तैयार दिखाई देती है. माह मध्य के बाद आप अपने काम को नए आयाम दे पाने के लिए खुद को काफी मजबूत देख पाएंगे. 

वृश्चिक राशि के लिए अप्रैल 2023 में शिक्षा 

शिक्षा के क्षेत्र में आप के लिए समय अनुकूल होगा. अपनी पढ़ाई को लेकर इस समय आप के लिए लापरवाही के समय से बचना जरुरी होगा. अपने दोस्तों के साथ मिलकर नोटस इत्यादि को बांट सकते हैं, पर इस समय ध्यान रखें की कोई वस्तु आपसे कहीं खो न जाए. कालेज इत्यादि में प्रवेश को लेकर भी आप काफी विचारशीलता में होंगे. इस समय आप माह के दूसरे भाग में अपनी एजुकेशन से लेकर कुछ यात्राएं भी कर सकते हैं नए संस्थानों से जुड़ने के मौके खोजना चाहेंगे. 

वृश्चिक राशि के लिए अप्रैल 2023 में स्वास्थ्य 

सेहत के लिए ये समय आपको सामान्य प्रभाव देगा लेकिन माह मध्य के बाद स्थिति में चेंज भी दिखाई दे सकता है. इस समय पर हेल्थ पर आप किसी खराब लत के चलते दिक्कत झेल सकते हैं. इस समय कफ की समस्या परेशानी दे सकती है. अपने साथी के स्वास्थ्य को लेकर भी आप थोड़ा जागरुक रहें तो बेहतर होगा. माह मध्य के बाद आपकी सेहत से जुड़ी समस्याएं कुछ राहत को प्राप्त कर सकती है.   

वृश्चिक राशि के लिए अप्रैल 2023 में परिवार 

इस समय पर घरेलू क्षेत्र में आप काम काज को लेकर व्यस्त रह सकते हैं. परिवार के सदस्यों के मध्य कुछ बातें विवाद का कारण भी बन सकती हैं इस समय पर क्रोध और जिद का भाव बना रह सकता है. घर में कुछ तनाव ओर एक दूसरे के प्रति क्रोध भी पनप सकता है. किसी महिला के कारण आप चिंता का अनुभव कर सकते हैं. छोटे बच्चों के कारण पेरेंट्स आपस में भी उलझ सकते हैं इसलिए ऎसी खिंचतान से बचना ही उचित होगा. 

दांपत्य जीवन में परिवार में आप अपने ससुराल पक्ष की ओर से दबाव का अनुभव कर सकते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति में पार्टनर आपके लिए सहायक भी बन सकता है. माह के दूसरे भाग में कहीं अचानक से यात्रा का अवसर मिल सकता है. माता-पिता का प्रेम आप पाएंगे उनका आशीर्वाद सदैव प्राप्त करना ही आपकी सफलता में सहयोगदायक होगा. 

वृश्चिक राशि उपाय अप्रैल 2023

इस माह के दौरान आप को मंगल गायत्री मंत्र का जाप नियमित रुप से करना चाहिए.  

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , | Leave a comment

तुला राशि के लिए अप्रैल 2023 का राशिफल

तुला राशि वालों के लिए इस माह ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार की होगी. राशि स्वामी शुक्र कुंभ राशि में गोचर करेंगे. मंगल मकर राशि में शनि के साथ स्थित होंगे. सूर्य बुध का संबंध मीन राशि में होगा माह मध्य के पश्चात ग्रहों में कुछ बदलाव भी होगा बुध का मीन राशि प्रवेश होगा, सूर्य का राशि परिवर्तन मीन से मेष राशि में होगा जिसके कारण सूर्य और बुध राहु के साथ युति बनाएंगे. गुरु भी माह मध्य के दौरान ही कुंभ से निकल कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे, शुक्र और गुरु का युति संबंध कुंभ राशि में दिखाई देगा. मंगल भी अपनी राशि बदल कर शुक्र के साथ कुंभ में युति में होंगे. राहु केतु का भी राशि बदलाव अब अप्रैल माह में ही होगा राहु मेष में होंगे और केतु तुला राशि में होंगे.

इस माह उत्साह अधिक रह सकता है, अपने लिए कुछ अतिरिक्त निर्वाह योग्य आय के साधनों की खोज में भी लगे रहेंगे जिसमें उन्हें सफलता भी मिल सकती है. इसके अलावा आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी कुछ नए काम सिखाने में लगे रहने वाले हैं. प्रतिस्पर्धा अधिक होने से स्वयं के लिए बेहतर स्थान की प्राप्ति हेतु आपको काफी प्रयास भी करने होंगे. भाई बंधुओं के साथ विवाद भी होगा लेकिन स्थिति नियंत्रित भी होगी.

तुला राशि के लिए अप्रैल 2023 में करियर और व्यवसाय
नौकरी में कार्यरत लोगों को अपनी जिम्मेदारी से कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है. नए काम कि तलाश अभी जारी रहने वाली है छोटे मोटे अवसर होंगे लेकिन अच्छे लाभ के लिए कुछ इंतजार करना पड़ सकता है. इस समय पर वस्त्र और खाने से जुड़े काम में लाभ के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. फैशन का जोर आप के काम में भी दिखाई देगा कुछ नई डील में आप अकेले ही आगे बढ़ने का भी विचार रख सकते हैं.

माह मध्य के समय पर आप कुछ काम में अधिक व्यस्तता को देख पाएंगे. दोस्तों के साथ पार्टनर बनकर भी अपने काम को कर सकते हैं लेकिन जरूरी लेन देन में सावधानी बरतने की बहुत आवश्यकता होगी. अधिकारियों के साथ कुछ अनबन भी झेलनी होगी लेकिन इस समय प्रतियोगिताओं के लिए काफी प्रभावी रुप से शामिल होंगे. पारिवारिक कारोबार में विवाद भी होगा इसलिए खुद को लेकर निष्पक्ष रहना इस समय काम आएगा. काम के क्षेत्र में यात्राओं का समय भी होगा. बाहरी यात्रा का योग भी है. विदेश से लाभ मिल सकता है. महत्वकांक्षाओं को स्वयं पर हावि न होने देना ही अधिक उपयुक्त होगा.

तुला राशि के लिए अप्रैल 2023 में शिक्षा
शिक्षा में आप अच्छे स्तर का प्रदर्शन कर सकते हैं. इस समय के दौरान कला और रंगमंच के क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों में छात्र भागीदारी कर सकते हैं. सेहत की ओर छात्रों को ध्यान देना होगा क्योंकि सेहत में होने वाले बदलाव आप को कुछ सुस्त भी कर सकते हैं या फिर आप स्वयं की गलत आदतों से जल्द प्रभावित होकर अपनी पढ़ाई में दिक्कतों का अनुभव कर सकते हैं. छोटे बच्चों की पढ़ाई अस्त व्यस्त होने की अधिक संभावना है क्योंकि एकाग्रता की कमी और मस्ती कि अधिकता उन पर अपना असर डालने वाली होगी.

तुला राशि के लिए अप्रैल 2023 में स्वास्थ्य
सभी रोगों का मुख्य कारण त्रिदोष का असंतुलन होगा. इस समय आपको वाहन इत्यादि का संभलकर उपयोग करने की सलाह दी जाती है. आपको चोट लग सकती है जिस कारण अस्पताल भी जाना पड़ सकता है. नशे इत्यादि से बच कर रहना होगा साथ ही यदि किसी को संक्रमण से रोग की प्रधानता परेशान करती है तो उस स्थिति में जल्द से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी. स्वयं को स्वस्थ तथा फिट रखने के लिए आपको योग तथा ध्यान का सहारा लेना चाहिए. काम के सिलसिले में आपकी भागदौड़ भी आपको थकान देने वाली होगी.

तुला राशि के लिए अप्रैल 2023 में परिवार
आपको कुछ अच्छे फलों की प्राप्ति हो सकती है. आप अपने परिवारजनों का साथ पाएंगे. आप घर के लोगों के साथ कुछ वस्तुओं की ख़रीददारी में भी व्यस्त दिखाई देंगे. एक दूसरे के साथ समय बिताने से आप के मध्य संबंध भी प्रगाढ़ होंगे. आपके भाई बंधुओं का प्रेम आपके लिए सकारात्मक रूख लेकर आएगा और आप अपना आत्मविश्वास भी पाएंगे.

वैवाहिक संबंधों में खींचतान की स्थिति बनी रहेगी. रिश्तों में इस समय एक से अधिकता परेशानी दे सकती है और सुख में कमी रहेगी. ऐसे में अलगाव अधिक बढ़ सकता है लेकिन यदि आप कुछ प्रयास करते हैं तथा शांत रहकर स्थिति को संभालते हैं तो आप रिश्ते को आगे तक ले जा सकेंगे. आप इस समय में परिवार के साथ कुछ समारोह एवं पूजा पाठ जैसे मांगलिक कार्यों में भी भाग ले पाएंगे.

तुला राशि उपाय अप्रैल 2023
दुर्गा पूजन करें तथा शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन कन्याओं को भोजन कराएं.

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , | Leave a comment

कन्या राशि के लिए अप्रैल 2023 का राशिफल

कन्या राशि वालों के लिए इस माह ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार की होगी. राशि स्वामी बुध माह के आरंभ में कमजोर स्थिति में मीन राशि में होंगे लेकिन सप्ताह के दौरान ही राशि परिवर्तन होने से मेष में होंगे. इसी प्रकार आरंभिक समय में मंगल मकर राशि में शनि के साथ स्थित होंगे. शुक्र और गुरु का युति संबंध कुंभ राशि में दिखाई देगा. सूर्य बुध का संबंध मीन राशि में होगा माह मध्य के पश्चात ग्रहों में कुछ बदलाव भी होगा. सूर्य का राशि परिवर्तन मीन से मेष राशि में होगा जिसके कारण सूर्य और बुध राहु के साथ युति बनाएंगे. गुरु भी माह मध्य के दौरान ही कुंभ से निकल कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल भी अपनी राशि बदल कर शुक्र के साथ कुंभ में युति में होंगे. राहु-केतु का भी राशि बदलाव अब अप्रैल माह में ही होगा राहु मेष में होंगे और केतु तुला राशि में होंगे.

माह के आरंभ सप्ताह में राशि स्वामी कुछ कमजोर स्थिति में होगे मीन राशि में नीच स्थिति पर होने के कारण आप स्वयं में कुछ पिछे रह जाने की स्थिति या फिर तर्क कुशलता की कमी को पा सकते हैं लेकिन जल्द ही इस समय के दौरान बदलाव भी सामने होंगे. आप कुछ गुप्त नीतियों पर काम कर सकते हैं. इस समय काम में अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखना आसान नही होगा ऎसे में आप को कुछ संघर्ष भी देखना होगा. मिला जुला सा समय होगा इसलिए निर्णयों में जल्दबाजी ओर जिद का भाव न आने दें, अपने रिश्तों के प्रति भी सजग रहना होगा. धन को कर्ज देने से बचना चाहिए.

कन्या राशि के लिए अप्रैल 2023 में करियर और व्यवसाय
ये समय काम लिहाज से बदलाव और नई चीजों से जोड़ दे सकता है. इस समय के दौरान आप बाहरी लाभ को पाने में कुछ अटकाव का समय भी दिखाई देता है. इस समय पर शुरुआत कुछ धीमी रह सकती है, कुछ प्रोजेक्ट शुरु होने का आरंभ होगा लेकिन साथ ही अभी निवेश पर कुछ ध्यान रखना होगा. आप अपनी स्थिति को काम के क्षेत्र में भागदौड़ में अधिक देख पाएंगे. सहकर्मियों के साथ आप के संबंधों में बहुत अधिक तालमेल बनाए रखनी की जरूरत होगी.

नए कारोबार में आप अपने लिए इस समय अधिक निवेश के कारण कुछ चिंता कर सकते हैं. धन उधार देने से इस समय बचना होगा. कारोबारी अपने काम के सही समय पर न मिल पाने से भी कुछ तनाव में आ सकते हैं इसलिए जरुरी होगा की नीचले स्तर के लोगों से सही से काम लेने की कोशिश करें. परिवार में बिजनेस को लेकर आप अधिक सहयोग को न प्राप्त कर पाएं.

कन्या राशि के लिए अप्रैल 2023 में शिक्षा
शिक्षार्थियों के लिए इस समय पर कई चीजों को लेकर आप अपनी पढ़ाई में किसी प्रकार से कुछ शोध से जुड़ने का मौका मिलेगा. उच्च शिक्षा में आप बेहतर मौके पा सकते हैं. जो छात्र अपनी पढ़ाई में कुछ नोट्स या अपनी शोध को इस समय पर जमा भी करा सकते हैं. इस समय छात्र कुछ अच्छी प्लेसमेंट को पा सकते हैं. कुछ मामलों में अटकाव भी परेशान कर सकते हैं. अपने दोस्तों के साथ कुछ मस्ती का मौका भी मिल सकता है.

कन्या राशि के लिए अप्रैल 2023 में स्वास्थ्य
सेहत के मामले में आप कुछ कमी का अनुभव कर सकते हैं. इस समय पर पुराने रोग भी उभर कर आपको कुछ कष्ट दे सकते हैं, इसलिए डाक्टरी सलाह पर ध्यान देने की अश्यकता है. वाहन या अग्नि का सावधानी से उपयोग करने की जरुरत होगी. माता-पिता इस समय बच्चों की सेहत को लेकर अधिक सजग दिखाई दे सकते हैं. इस समय पर जीवन साथी के कारण खुद को ध्यान न दे पाएं. एक दूसरे के मन की बातों को समझते हैं ऎसे में साथी की चिंता आपकी चिंता को बढ़ा देने वाली भी रह सकती है.

कन्या राशि के लिए अप्रैल 2023 में परिवार
परिवार का सहयोग इस समय पर पूर्ण रुप से नहीं मिल पाए कुछ बातों गुप्त रुप से आपकी चिंता को बढ़ा भी सकती हैं लेकिन अपनी हिम्मत से कुछ बातों को आप संभाल पाएंगे. दोस्तों के साथ मिलकर इस समय आप अपने मन की बातों को शेयर करना चाहेंगे. इस समय पर कुछ लोग शेयर मार्किट या पॉलिसी इत्यादि में भी शामिल होंगे और काम से फायदा मिलेगा. इस समय घरेलू क्षेत्र में आप काफी व्यस्त तो होंगे लेकिन आप के साथ किसी का साथ आपको आगे बढ़ने का अवसर मिल सकता है. मित्रों का साथ आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालने वाला होगा.

कन्या राशि उपाय अप्रैल 2023
गाय को हरा चारा खिलाएं और विष्णु मंदिर में माथा टेकें.

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , , | Leave a comment