मेष राशिफल मार्च 2023

मेष राशि वालों के लिए इस समय मंगल की स्थिति मकर राशि में होगी और यह एक उत्तम एव मजबूत स्थिति को दर्शाती है. यह आपके साहस और आपकी क्षमता को आगे बढ़ाने में सहायक बनेगा. अपनी संकल्प शक्ति में भी आप मजबूती के साथ दिखाई देंगे. आर्थिक स्थिति को अच्छा बनाने के लिए आप के पास कुछ अतिरिक्त आय के स्त्रोत भी होंगे. इस माह के आरंभिक समय पर मंगल के साथ शनि, बुध और शुक्र की युति होगी इसके कारण अभी के समय में चीजें मिले जुले फलों को प्रदान करने वाली होंगी. भागदौड़ अधिक होगी कु़छ बातों में वरिष्ठ लोगों की सलाह के साथ आगे बढ़ना भी बेहतर होगा. घरेलू क्षेत्र में बदलाव होंगे स्त्री पक्ष की ओर से थोड़ी चिंता हो सकती है.  घर पर कुछ निर्माण कार्य भी हो सकते हैं तथा रिश्तों में कठोरता से बचना चाहिए, चीजों का संभल कर उपयोग करने की आवश्यकता होगी. 

मेष राशि के लिए मार्च माह में नौकरी और व्यवसाय 

कामकाज के लिए ये समय आप की व्यस्तता वाला रह सकता है. काम के क्षेत्र में यात्राएं भी बनी रह सकती है. जो लोग काम की तलाश में हैं उन्हें इस समय पर उनके लिए काम की तलाश अब पूरी हो सकती है. किसी मित्र एवं दूर रह रहे व्यक्ति के द्वारा सहायता के योग बनते हैं. इस समय अष्टम भाव भी प्रबल है तो शेयर मार्किट इत्यादि में संभल कर काम करना होगा अचानक से बदलाव भी देखने को मिलेगा. 

कारोबार से जुड़े मामलों में आपको अपने सहकर्मियों का साथ मिलेगा. प्रतियोगिताओं में सफलताओं का अच्छा अवसर भी मिल सकता है. इस समय के दौरान फैशन, मीडिया, इलैक्ट्रानिक और इसी प्रकार के अन्य कामों में बेहतर हो सकते हैं. अच्छे लाभ प्राप्ति के लिए अभी समय बना हुआ है. काम में विलंब से बचना चाहिए और जल्दबाजी में निर्णय भी नहीं लेने चाहिए.

मेष राशि के लिए मार्च 2023 में शिक्षा 

छात्रों को अपने सिलेबस में अच्छा करने का बेहतर मौका मिल सकता है. शुरुआती दौर में शायद बहुत अधिक पढ़ाई में ध्यान नही लग पाए, दोस्तों के साथ अधिक व्यस्तता या मस्ती के मूड में रह सकते हैं लेकिन जल्द ही स्थिति आपके पक्ष में होगी और आप फिर से एकाग्रता को पा सकेंगे. अपने गुरुजनों से आप को कुछ नोट्स इत्यादि भी मिल सकते हैं जो आने वाली परिक्षा के लिए काफी हेल्पफुल भी रह सकते हैं. इस समय कोई आपके लिए सहायक होगा. 

मेष राशि के लिए मार्च 2023 में स्वास्थ्य

स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मिलाजुला सा रह सकता है. अत्यधिक परिश्रम द्वारा भी हेल्थ प्रभावित रह सकती है. इस समय पर घर के वरिष्ठ लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े मामले अधिक प्रभावित रह सकते हैं. मानसिक रुप से अभी चिंताओं का दौर बना रह सकता है. तंत्रिका तंत्र, हृदय, पेट, उच्च रक्तचाप एवं छाति से संबंधित रोग इस समय परेशानी दे सकते हैं. क्रोध एवं बेचैनी से बचें और इन बातों से स्वयं को बचाने का प्रयत्न करें तथा योग क्रिया इत्यादि को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. 

मेष राशि के लिए मार्च में परिवार 

परिवार में आप के लिए अधिक लगाव अधिक रहेगा. माता-पिता को लेकर भी आप अधिक ध्यान दे सकते हैं. घर पर कुछ नई चीजों का की खरीदारी को लेकर आप अधिक उत्सुक रह सकते हैं. अपने मित्रों का सहयोग तो पाएंगे और उनकी सहायता से आप अपनी दिल में छुपी चिंताओं को कम कर पाएंगे. भाई बहनों के प्रति लगाव को पाएंगे इस समय पर आवश्यकता होगी की आप अपनी क्षमताओं को पहचाने और किसी भी प्रकार की उत्तेजना से बचें. आप कार्य उचित रुप से करेंगे तथा धन लाभ भी प्राप्त कर पाएंगे. इस समय वाहन इत्यादि का संभल कर उपयोग करने की आवश्यकता होगी. किसी प्रकार के दुसाहसिक कार्यों को करने से बचना चाहिए. काम में वरिष्ठ लोगों का सहयोग तथा सलाह निर्देशों से आगे बढ़ना ही उपयुक्त होगा. 

मेष राशि के लिए मार्च में उपाय 

इस समय प्रत्येक मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर के दर्शन करें. 

बच्चों को मिष्ठान खिलाएं. 

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , , , | Leave a comment

मीन राशिफल फरवरी 2023

मीन राशि वालों के लिए यह महीना मिले-जुले परिणाम देने वाला है. कार्यस्थल पर आप अपने को व्य्सत पाएंगे लेकिन शरीर की थकान और मानसिक उलझनों से खुद को निकाल पाना आपके लिए मुश्किल रह सकता है. अपने काम में आपको अभी से कुछ नए चेंज भी दिखाई दे सकते हैं अगर कुछ अलग से करने का सोच रहे हैं तो आने वाले समय में योजनाएं आगे बढ़ सकती हैं. आय के लिए आपको बहुत प्रयास करने की आवश्यकता है. अतिरिक्त आय के अवसर बन सकते हैं, लेकिन प्रयास अधिक और लाभ कम होगा. हो सकता है कि आप पैसे बचाने में सक्षम न हों लेकिन जितना हो सके बचत करने का प्रयास करें क्योंकि यह भविष्य में अच्छा होगा.

पैसों के लिए आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी. भविष्य में आपको निश्चित रूप से वांछित परिणाम प्राप्त होंगे.  आपको लगातार कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपके परिवार में तनाव की स्थिति बन सकती है. आप चीजों को खरीदने की इच्छा करेंगे लेकिन आप खरीदारी नहीं कर पाएंगे.

मीन करियर फरवरी

नौकरी में समय अनुकूल रहेगा. आलस्य न करें अन्यथा परिणाम अनुकूल नहीं होंगे. कड़ी मेहनत से लक्ष्य प्राप्ति संभव होगी. आपको छोटी आधिकारिक यात्राओं पर जाना पड़ सकता है जो थका देने वाली हो सकती हैं. इन यात्राओं के कारण आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.

इस महीने के मध्य में जातकों को नौकरी के क्षेत्र में कुछ असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है. विरोधी आपकी कार्य नीतियों पर नकारात्मक प्रतिक्रिया दे सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप अपनी योजनाओं को प्रबलता से लागू करें. यदि आप साझेदारी के व्यवसाय में हैं तो यह सफलता में चलेगा.

मीन राशि के छात्र फरवरी

विद्यार्थियों को उनकी क्षमता के अनुसार परिणाम मिल सकते हैं. यह माह विशेष रूप से शैक्षिक कार्यों से जुड़े लोगों को सफलता प्रदान कर सकता है. इस महीने का परिणाम आपके प्रयासों पर निर्भर करता है. अगर आप पढ़ाई पर थोड़ा ध्यान देंगे तो आपको काफी फायदा होगा लेकिन एकाग्रता की कमी आपको परेशान करेगी.

मीन स्वास्थ्य फरवरी

घरेलू तनाव और पार्टनर के साथ मनमुटाव के कारण आप मानसिक रूप से असंतुष्ट महसूस करेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह माह शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण रह सकता है. आपको योग और मेडिटेशन करना चाहिए. आपको संभलकर वाहन चलाना चाहिए. दूसरो की ओर ध्यान दें विशेष रूप से दूसरे की गलती के कारण आपको चोट लग सकती है. संतान के स्वास्थ्य को लेकर भी यह माह कष्टदायक रहेगा.

मीन परिवार जुलाई

किसी मेहमान के आने से परिवार में बढ़ सकता है. जितना अधिक आप अपने परिवार के सदस्यों को संभालने की कोशिश करेंगे, आपको उतने ही बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. आपके महत्वपूर्ण कार्य कुछ समय के लिए रुक सकते हैं लेकिन उन्हें शीघ्र ही गति मिलेगी.

आप अपने जीवनसाथी के साथ सहज नहीं रहेंगे. एक दूसरे के प्रति अविश्वास के कारण दूरियां अधिक रहेंगी. प्रेम संबंधों में समय आपके पक्ष में हो सकता है. आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं जिसके साथ आप जुड़ाव महसूस करते हैं. संतान के कारण आप परेशान रहेंगे. बच्चे आपकी बात नहीं मानेंगे लेकिन तनाव न लें, स्थिति में सुधार होगा.

मीन राशि के उपाय जुलाई

ऊं गुरुदेव विद्याम्हे परब्रह्माय धीमहि तन्नो गुरु प्रचोदयत. इस मंत्र का नियमित रूप से 108 बार जाप करें.

Posted in horoscope, planets | Tagged , , | Leave a comment

मकर राशि के लिए फरवरी 2025 राशिफल

इस समय के दौरान राशि स्वामी की युति माह आरंभ में मकर राशि में सूर्य एवं बुध के साथ होगी. इसके पश्चात माह मध्य के बाद सूर्य के स्थान बदलाव के साथ ही बुध शनि संबंध दृष्टिगोचर होगा. इस समय पर चीजों में काफी व्यस्तता का माहौल देखने को मिलेगा. आप में अधिक उत्साह और जोश देखने को मिल सकता है. आप अपने काम के प्रति बहुत सतर्क हो सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी और निराशा से बचें क्योंकि दोनों ही चीजें आपको प्रभावित कर सकती है. आपके व्यवहार में बदलाव के कारण आपकी दोस्ती भी प्रभावित होती दिख रही है. धन के संदर्भ में धन प्राप्ति की संभावना है, लेकिन आप उसका उचित उपयोग नहीं कर पाए. परिवार के सदस्यों से जुड़ा कोई मामला तनावपूर्ण रहेगा. आप इस अवधि में बचत से ज्यादा खर्च के बारे में सोचेंगे.

मकर राशि के लिए फरवरी 2025 में कैरियर
नौकरी पेशा लोगों को आरंभिक समय मे अपने अधिकारियों के साथ ताल मेल बनाए रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. आप काम से छुट्टी लेने के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन हो सकता है कि अभी आपको राहत न मिल पाए कई चीजों को सुलझाने का दबाव अधिक बना रह सकता., इस समय संचार और मार्किटिंग से जुड़े लोगों को बेहतर मौके मिल सकते हैं. आपके काम पर दबाव बढ़ेगा और आप कार्यों को पूरा करने में अपने मित्रों का सहयोग और कुछ अधिक समय ले सकते हैं. आपके उग्र और उतावले स्वभाव के कारण काम पूरा होने में देरी हो सकती है. माह मध्य के बाद की स्थिति आप अपने काम में काफी बेहतर रुप से स्थिति का निर्धारण कर पाएंगे. दूसरों के काम को पूरा करने पर भरोसा करके आप अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं हो सकते. इस दौरान आपके साथ विश्वासघात भी हो सकता है लेकिन जितना हो सके हर काम को अपनी देखरेख में ही पूरा करें.

मकर राशि के विद्यार्थियों के लिए फरवरी 2025
शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के लिए समय कई सारे बदलावों और नई चीजों से जुड़ने के लिए बेहतर होगा. कुछ बाहरी क्षेत्र में आवेदन करना आपके लिए बेहतर परिणाम दिलाने वाला हो सकता है. अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुछ नई चीजों पर शोध भी कर पाएंगे.

मकर राशि के लिए फरवरी 2025 में स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से स्थिति मिलिजुली सी रहन वाली है. ये समय मानसिक ओर शारिरिक परेशानियों का समय भी होगा. इस समय के दौरान अपनी और अपने लोगों का व्यवहार चिंता दे सकता है. भोजन के लिहाज से इस समय पर ध्यान रखें अरूचि के चलते सेहत में कमी हो सकती है. यात्राओं में सावधानी की आवश्यकता है वाहन इत्यादि से चोट ओर परेशानी का भय रह सकता है.

मकर राशि के लिए फरवरी 2025 में परिवार

घर में किसी न किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों में तनाव की स्थिति देखी जा सकती है. आप के लिए इस समय अपनी सोच ओर दूसरों की सोच के साथ बेहतर काम करने के लिए कोशिशें जारी रखनी होंगी.आपके पास धैर्य की कमी के कारण विवाद बढ़ सकता है इसलिए खुद को शांत बना कर काम करें. दोस्तों की मदद से आप अपना काम पूरा कर पाएंगे. इस समय प्रेम संबंधों की स्थिति आपके लिए सकारात्मक रुप से काम कर सकती है. जीवनसाथी के साथ कुछ बातों पर आप सहमति में न रह पाएं. इस समय संतान पक्ष की पढ़ाई ओर उसके प्रदर्शन से आपको अच्छा अनुभव होगा. बाहरी संपर्क से लाभ का अवसर भी मिल सकता है. आप अपनी बातों को काफी बेहतर तरीके से दूसरों के समक्ष प्रस्तुत कर पाने में भी सफल होंगे. कुछ यात्राओं पर जाने का अवसर भी आपको इस समय मिल सकता है कोई लम्बी दुरी की यात्रा में नए लोगों का मेल आपके भीतर जोश उत्साह को भरने वाला होगा.

मकर राशि के लिए फरवरी में उपाय
शिवलिंग अभिषेक करें तथा शिव पंचाक्षरी मंत्रों का जाप करें.

Posted in horoscope, panchang, planets | Tagged , , | Leave a comment

धनु फरवरी राशिफल 2025

इस माह राशि स्वामी की स्थिति परिश्रम ओर यात्राओं को दर्शाती है और साथ ही इस समय मंगल शुक्र का आपकी राशि पर गोचर करना उत्साह ओर नई चीजों से जुड़ने का समय भी दिखाता है. इस समय पर घरेलू ओर बाहरी दोनों ओर की स्थिति कुछ अधिक ही व्यस्तता वाली रह सकती है. मानसिक रुप से किसी के साथ लगाव का अनुभव भी होगा लेकिन दूरी का डर भी परेशान कर सकता है. इस महीने आपको सकारात्मक रुख मिलेगा. इस माह के मध्य में आपकी अत्यधिक तनावपूर्ण सोच में ठहराव आ सकता है. आपके अपने तनाव दूर होंगे और कुछ नए विचार सामने आएंगे.

धन से जुड़े मामलों में आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. आप निवेश के साथ-साथ बचत के बारे में भी सोच सकते हैं. बच्चों को लेकर सतर्क रहें. साथ ही आपको उनसे स्नेह प्राप्त होगा. घरेलू स्तर पर अधिक खर्चे भी आपको परेशान करेंगे लेकिन परिवार के सहयोग से आपको बेहतर विकल्प मिलेंगे.

धनु करियर फरवरी
काम काज के क्षेत्र में कुछ नए मौके उभर सकते हैं. शुरुआती समय पर यात्राएं भी होंगी लेकिन उनसे बहुत अधिक सहायता न मिल पाए पर माह के दूसरे भाग में आपकी भागदौड़ कुछ सकारात्मक फलों को देने में सहायक होगी. सेवा से जुड़े काम करने वालों के लिए समय परिवर्तन का है. आपको अपने काम में कुछ बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. लंबे समय से चली आ रही समस्याएं रुकेंगी. यह पूरी तरह खत्म तो नहीं होगा, लेकिन उम्मीद की कुछ किरणें जरूर आएंगी.

व्यापार में मिले-जुले परिणाम अधिक रहेंगे. कभी रफ्तार तेज होगी तो कभी धीमी. इस समय कर्ज लेने के बारे में न सोचें. पूरे भुगतान के साथ सामग्री खरीदें. व्यापार उद्योग में लगे लोगों के लिए बेहतर परिणाम आने का अनुमान है. इस समय पर संचार के कार्य, खेल कूद ओर अंतराष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होने का भी मौका मिल सकता है.

धनु राशि के छात्र फरवरी
विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा. आप अपनी पढ़ाई के प्रति चौकस रहेंगे और नए कामों में भी आपकी रुचि रहेगी. लेकिन, कुछ मौके ऐसे भी होंगे जिनकी वजह से आप अपना काम पूरा नहीं कर पाएंगे या इसका कारण कुछ रुकावटें हो सकती हैं. मौज-मस्ती और मस्ती में अधिक लिप्त न हों. पढ़ाई और खेल के बीच संतुलन बनाए रखें.

धनु स्वास्थ्य फरवरी
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह माह सामान्य रहेगा. आप अपने नियमित काम में व्यस्त रहेंगे लेकिन आपको वाहन सावधानी से चलाना चाहिए. संतान को लेकर माता-पिता थोड़े चिंतित रहेंगे. बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित होता दिख रहा है.सामान ओर अन्य चीजों को लेकर भी आप चिंता में होंगे जिसके चलते तनाव की स्थिति से राहत नही मिल पाएगा इसलिए कुछ समय के लिए अपनी जिम्मेदारियों को दूसरों को देना इतना गलत भी नही होगा. अपने खाने पीने में किसी प्रकार के नशे इत्यादि से बचें अन्यथा परेशानी हो सकती है. इसके साथ ही जोखिम भरे कामों में जोश दिखाने से भी परहेज करना अच्छा होगा.

धनु परिवार फरवरी
परिवार के मामले में आप अधिक व्यस्त रहेंगे. घर के छोटे-छोटे काम आपकी जिम्मेदारी बन सकते हैं. आप के खर्चों में सामान्य स्थिति अभी रहेगी ओर शायद कुछ निवेश इस समय लाभ प्रदान करने मेंं भी हेल्पफुल रह सकते हैं. दांपत्य जीवन में साथी को लेकर आप कुछ चिंता कर सकते हैं लेकिन ये समय एक दूसरे के लिए सहयोगी बने रहने का है. इस दौरान आप बच्चों के बारे में अधिक सोचेंगे. साथ ही किसी वरिष्ठ सदस्य का दबदबा आपको अपनी पसंद के अनुसार काम नहीं करने देगा. ऐसे में आप अपनी अधिकांश चीजों को छिपाएंगे. घर में कुछ धार्मिक समारोह आयोजित होंगे और घरेलू काम भी बढ़ेंगे.

धनु राशि के उपाय फरवरी
गायत्री मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करें. साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.

Posted in horoscope, planets | Tagged , , | Leave a comment

वृश्चिक फरवरी राशिफल

राशि स्वामी के दूसरे भाव में शुक्र के साथ युति संबंध का प्रभाव धनार्जन के क्षेत्र में नए मौके दिलाने वाला होगा, लेकिन इस समय अपनी जिद ओर क्रोध से कुछ दिक्कतें भी आ सकती हैं. कमाई के मामले में आपको मिले-जुले परिणाम मिलेंगे. भाग्य के कारण आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ राहत मिलती नजर अभी न आए इस समय तीसरे स्थान पर शनि का सूर्य बुध के साथ संबंध परिश्रम को बढ़ाने वाला होगा. अभी के समय पर मानसिक चिंताएं भी होंगी भाग्य के क्षेत्र में मिलेजुले फलों को आप देख पाएंगे. आप अपने लिए कुछ नई चीजें खरीद सकते हैं. अत्यधिक क्रोध से बचें. अपना नेतृत्व दूसरों पर न थोपें क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो आपको अच्छा लगे वह दूसरे को पसंद आए.

इस समय परिवार के लिए कई सारी जिम्मेदारियों का निर्वाह भी करने में आगे रह सकते हैं स्त्री पक्ष की ओर से भी जुड़ाव को अनुभव कर सकते हैं. बैंक और अन्य प्रकार के निवेश में काम जारी रह सकता है. आप दूसरों पर निर्भर भी हो सकते हैं. इस महीने में कुछ सकारात्मक रुख मिल सकता है. इस दौरान आपको अपनी इच्छा के अनुसार कोई काम करने का भी मौका मिलेगा.

वृश्चिक करियर फरवरी
आप अपने काम में काफी व्यस्त रह सकते हैं, इस समय के दौरान जो नए काम की तलाश में हैं उसमें भी कुछ अवसर मिल सकते हैं. काम की वजह से बहुत घूमने-फिरने के अवसर भी अधिक रहेंगे. सरकार की ओर से आपको परेशानी हो सकती है लेकिन धीरे-धीरे आपके काम में तेजी आएगी. बस बिचौलियों से सावधान रहें और अपने विचारों या योजनाओं को सभी को न बताएं.

कारोबारियों के लिए इस महीने की शुरुआती अवधि सामान्य रह सकती है. आप सामग्री बचाने में व्यस्त हो सकते हैं. प्रॉपर्टी से जुड़े कामों में भी आपको नए मौके मिल सकते हैं. आप नए सौदे कर सकते हैं. नए लोगों के साथ काम करते समय विवादों से बचें और शांति से काम लें.

वृश्चिक छात्र फरवरी
छात्रों के लिए अध्ययन की अवधि बेहतर रहेगी.कला एवं तकनीकी शिक्षा के लिए यह समय अच्छा रहेगा.अपनी कालेज या स्म्स्थान के लिए कुछ एक्स्ट्रा एक्टिविटी में शामिल होने का भी मौका मिलेगा. इस दौरान अपनी परीक्षा के लिए इन विषयों पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं. इस महीने आप कुछ दिलचस्प काम बहुत उत्साह के साथ करेंगे. महीने के मध्य के बाद आप साहसी कार्य करने के लिए भी उत्साहित रहेंगे. अपनी पढ़ाई में लापरवाही ओर आलस्य से बचें अन्यथा जरुरी चीजों पर से ध्यान हट जाने के कारण परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.

वृश्चिक स्वास्थ्य फरवरी
इस समय आप अपने खान पान के कारण भी सेहत से संबंधित परेशानी को देख सकते हैं मुंह ओर गले से जुड़े रोग परेशानी दे सकते हैं. अत्यधिक क्रोध ओर उत्तेजना से स्वयं को बचा कर रखना होगा. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ चिंता रह सकती है महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता होगी. हाई ब्लड प्रेशर ओर संक्रमण से ग्रसित हैं तो स्थिति और खराब हो सकती है. इसलिए अपने भोजन में संतुलित आहार को शामिल करें. क्रोध एवं वाणी पर नियंत्रण रखें. माता के स्वास्थ्य को लेकर भी आप चिंतित रहेंगे. अपने परिवार को समय दें और यदि आप अपने कठोर स्वर को त्याग देंगे तो यह अनुकूल होगा.

वृश्चिक परिवार फरवरी
परिवार में आपका ज्यादा दखल ठीक नहीं हो ऎसा अभी मुश्किल है. आप कई चीजों में खुद को शामिल देख पाएंगे. दूसरों को आपसे समस्या हो सकती है. टकराव होगा और आपका जिद्दी स्वभाव विवाद पैदा कर सकता है. भाई-बहनों से भी आपको थोड़ा नम्रता बनाए रखनी होगी क्योंकि वो आपकी बातों को दिल पर लगा सकते हैं. इस माह के दूसरे भाग से कुछ नई चीजों की खरिदारी की जा सकती है जो घर के लुक में बदलाव लाएगी.

आप कुछ लंबी दूरी की यात्राओं पर जा सकते हैं लेकिन यात्रा के दौरान आपको सावधान रहना होगा. अपने बड़ों के कहे अनुसार चीजों को समझें और जितना संभव हो उनकी सहमती को अपनाएं. वाहन संबंधी परेशानी आपको परेशान कर सकती है. आपकी वैवाहिक बातचीत भी सामने आ सकती है ओर प्यार के मामले में आप अपने साथी की ओर से कुछ अच्छे पलों को व्यतीत कर पाएंगे.

वृश्चिक उपाय फरवरी
श्री दुर्गा चालीसा ओर बजरंग बाण्ड का पाठ नियमित रुप से करें.

Posted in hindu calendar, horoscope, planets, transit | Tagged , , , | Leave a comment

तुला राशि के लिए फरवरी 2025

इस माह आप लोगों के लिए काफी फेरबदल वाला हो सकता है इस समय राशि स्वामी की स्थिति आप की मानसिक विचारधारा को प्रभावित करने वाली होगी. कुछ मामलों में आप दूसरों से अलग काम करने के पक्ष में भी होंगे. अपने लाभ को लेकर चिंता तो ही लेकिन साथ ही नई चीजों से जुड़ने का आप का जोश भी कम नही होगा.

राशि स्वामी के मगल के साथ होने पर आप में दुसाहसिक फैसलों को लेने का साहस उत्पन्न होगा. अपने आस पास के लोगों के साथ आप जितना करीबी मामला पाएंगे उतना ही दूरी भी आपको देखने को मिल सकती है. इस समय पर यदि संभव हो सके तो कोई बहुत अधिक फैसलों को लेने से बचें. कुछ नई वस्तुओं की खरीदारी में धन का व्यय बना रह सकता है.

तुला राशि के लिए फरवरी 2025 में कैरियर
काम काज में आप अपनी प्रतिभा को बेहतर दिखाने की चाह रखेंगे, इसलिए इस समय पर थोड़ा नियंत्रित होकर काम करना अधिक अनुकूल होगा. इस समय राशि स्वामी के तृतीयस्थ गोचर स्थिति के कारण कुछ कामों में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है. छोटी छोटी बातों में आप की मेहनत अधिक लग सकती है इसलिए इस समय पर धीमी गति एवं सोच विचार की पद्धति से आगे बढ़ना अधिक अनुकूल होगा.

कारोबार में धन का व्यय सीमित रुप से करना ही अनुकूल होगा. अभी के समय पर धोखा मिलने की संभावना भी बनी हुई है. जरूरी कागजी कार्यवाही से जुड़े कामों को अच्छे से देखभाल कर करें. आप को अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है.

तुला राशि के विद्यार्थियों के लिए फरवरी 2025
छात्रों को अपने लिए नए शोध से जुड़े कामों को करने का बेहतर अवसर मिल पाएगा. इस समय अध्यापकों की ओर से कुछ महत्वपूर्ण विषयों को बताया जा सकता है जो आने वाले सैमेस्टर के लिए काफी इम्पोर्टेंट होंगे. इस समय छात्र अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती के मूड में भी दिखाई दे सकते हैं.

प्यार और रोमांस से बचें क्योंकि एकाग्रता किसी न किसी रुप से खराब हो सकती है और ऎसा होने के कारण आपके अंक भी प्रभावित होंगे. छात्रों को घर से दूर जाकर पढ़ाई करने हेतु कुछ ओर इंतजार करना पड़ सकता है. प्रतियोगी परिक्षाओं में माह मध्य के बाद स्थिति अनुकूल दिखाई देती है.

तुला राशि के लिए फरवरी 2025 में स्वास्थ्य
स्वास्थ्य शुरुआती समय में थोड़ा दिक्कत दे सकता है कुछ बेकार की भागदौड़ थकान और मानसिक तनाव का कारण भी बन सकती है. इस समय पर अपनों की ओर से भी ध्यान पूरी तरह से न मिल पाए. राशि स्वामी के मंगल के साथ होने पर रक्त जनित विकार एवं क्रोध की अधिकता सेहत के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.

इस समय परिवर में माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ चिंता रह सकती है, माह के दूसरे भाग में खेल कूद या ऊंचाई के स्थान से चोट लगने की संभवाना रह सकती है. मौसम के बदलाव का प्रभाव भी हेल्थ पर पड़ सकता है.

तुला राशि के लिए फरवरी 2025 में परिवार
फैमली में एक दूसरे के सहयोग की कोशिशें आप द्वारा जारी रहेंगी लेकिन अभी के समय आप अपनी अलग कार्यशैली के कारण दूसरों के साथ बहुत अधिक तालमेल को न बिठा पाएं. इस समय बच्चों की ओर से किए जाने वाले प्रयास परिवार में कुछ अच्छे पलों को लाएंगे. घर में कुछ साज सज्जा से जुड़े बदलाव भी हो सकते हैं.

प्यार में आप थोड़े जोश में होंगे और साथ ही साथी के साथ घूमने का प्लान भी बना सकते हैं. इस समय यात्राओं में बहुत आनंद न मिल पाए इसलिए माह मध्य के बाद इस बारे में सोचना अधिक अनुकूल होगा.दांपत्य जीवन में साथी के साथ मिलकर कुछ निवेश से जुड़े काम शुरु कर सकते हैं. कुछ आवश्यक कामों में के लिए मित्रों की सहायता काम आ सकती है.

तुला राशि के लिए फरवरी में उपाय
दुर्गा चालिसा का पाठ नियमित रुप से किया करें.

Posted in horoscope, planets, transit | Tagged , , | Leave a comment

कन्या राशि के लिए फरवरी 2025

कन्या राशि वालों के लिए इस माह राशि स्वामी की स्थिति प्रयास की अधिकता के साथ साथ कुछ् सकारात्मक प्रभाव भी देगी. अभी के समय में राशि स्वामी की मजबूती बहुत अधिक न हो पाने से वृथा की भागदौड़ ओर खर्च की अधिकता बनी रह सकती है. किसि काम को करने पर एक से अधिक प्रयास द्वारा उसकी प्राप्ति के योग अनुकूल बन पाएंगे. माह के दूसरे भाग में प्रतियोगिताओं का दौर भी रहेगा. बौद्धिकता के क्षेत्र में नए विचार और नई संभावनाओं का समय होगा.

ये समय कुछ नए लोगों के मेल जोल और साथ ही कानूनी कार्यों में उलझने की स्थिति को भी दर्शाता है. इस समय पर आप अपने विरोधियों से थोड़ा सावधान रहें. परिवार में बच्चों की शिक्षा एवं अन्य चीजों पर धन का व्यय अधिक हो सकता है. किसी छोटे से निवेश से लाभ की प्राप्ति होगी जो कुछ राहत देने वाली हो सकती है. व्यवहारिकता में बेहतर रुप से काम कर पाएंगे. अपने साथ साथ दूसरों के लिए भी बेहतर निर्देशक के रुप में सामने आ सकते हैं.

कन्या राशि के लिए फरवरी 2025 में कैरियर
यह महीना काफी व्यस्त रहने वाला है. आप बहुत सक्रिय रहेंगे अपने अधिकार्यों की ओर से कुछ अच्छे मौके भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आप इस समय अपने लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए उत्सुक रहेंगे. आप अपने काम के प्रति काफी मेहनती रहेंगे. इस महीने की शुरुआती अवधि में आप आर्थिक कार्यों में व्यस्त नजर आएंगे.

ये समय आपको अपने काम के साथ साथ कुछ महत्वपूर्ण चीजों को जानने और समझने का भी होगा कुछ अपने काम से जुड़ी पढ़ाई भी इस समय कर सकते हैं, टेकनिकल रुप से नई विशेषज्ञयता को समझने के लिए अनुकूल समय होगा. इस समय आप अपने साथ साथ दूसरों के लिए भी काफी सहायक बन सकते हैं. परिवार से आपको कुछ आर्थिक सहायता मिलेगी लेकिन आपमें दिखावा करने की प्रवृत्ति होगी.

कार्यक्षेत्र में मेहनत अधिक होगी लेकिन दूसरे माह भाग से बेहतर लाभ को भी प्राप्त करने में सक्षम होंगे. बिजनेस में पार्टनरशिप में काम करने का मौका मिलेगा. आपका काम को लेकर थोड़ा सजग होना चाहिए तभी आप बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. इस समय व्यापार में बदलाव देखने को मिलेगा.

कन्या राशि के विद्यार्थियों के लिए फरवरी 2025
छात्रों को अपना रचनात्मक पक्ष दिखाने का भी अवसर मिलेगा. रंगमंच या लेखन से जुड़े लोगों को अपने क्षेत्र में अच्छा करने का अवसर मिलेगा. साथ ही, वे दूसरों के सामने इतने प्रभावशाली होंगे. जो छात्र पढ़ाई के साथ कुछ पार्टटाइम काम की तलाश में हैं उन्हें मौका मिल सकता है. किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह और मदद काम आ सकती है. इस दौरान आपको यात्रा करने का भी मौका मिलेगा. छात्रों को खेल के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

कन्या राशि के लिए फरवरी 2025 में स्वास्थ्य
आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. भाई-बहनों से कुछ विवाद होगा. वहीं उनकी सेहत को लेकर आप काफी चिंतित रहेंगे. पिता की तबीयत खराब होने से आप काफी तनाव में रहेंगे. अत्यधिक क्रोध के कारण आप मानसिक रूप से भी परेशान हो सकते हैं. इस समय पर आप दूसरों को सलाह भी अधिक दे सकते हैं लेकिन उस सलाह को स्वयं पर लागू करना ज्यादा जरूरी होगा. गैस और स्नायु तंत्र से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का आप पर असर हो सकता है.

कन्या राशि के लिए फरवरी 2025 में परिवार
आपकी स्थिति अधिक संतोषजनक नहीं हो सकती है. कुछ मुद्दों पर आप अत्यधिक निराश भी हो सकते हैं लेकिन इस महीने के मध्य में आपको कुछ धार्मिक स्थलों की यात्रा करने का अवसर मिलेगा. इससे आप सकारात्मक रुख अपना सकते हैं.

इस महीने के दूसरे भाग में ग्रहों की स्थिति बदलने के कारण जीविका के लिए कमाई करना काफी श्रमसाध्य होगा लेकिन आप अपने काम को पूरा करने के लिए संभव प्रयास करेंगे. दोस्तों के साथ थोड़ी मस्ती होगी.

कन्या राशि के लिए फरवरी में उपाय
विष्णु सहस्रनाम का नियमित पाठ करें. गाय को हरा चारा खिलाएं.

Posted in horoscope, panchang, transit | Tagged , , | Leave a comment

सिंह फरवरी राशिफल 2025

सिंह राशि वालों के लिए इस माह का समय सूर्य का गोचर थोड़ा परेशानी दिखा सकता है. इस समय पर उतार-चढ़ाव बने रह सकते हैं. रशि स्वामी का शनि के साथ होना शुरुआती समय में अभी भी थोड़ा संघर्ष को दिखा सकता है. इस माह के आरंभ से ही यदि चीजों को सुचारु रुप से चलाना चाहते हैं तो शांत और स्थिर रहें. इस समय विरोधियों को भी मित्र बना कर काम करना अनुकूल होगा.

घर के बड़ों या अधिकारियों के साथ होने वाले विवाद से बचें. इस समय अपने साथी के साथ चिंता की स्थिति परेशान कर सकती है.खर्चों को अभी रोक पाना आसान नही होगा. इस समय कुछ कानूनी मसलों पर आप को राहत मिल सकती है. साहस द्वारा अपनी स्थिति को अच्छा कर सकते हैं. माह के दूसरे भाग में आप तेजी ओर स्वभाव में बदलाव को देख पाएंगे. आपको लेकर सकारात्मक माहौल होगा और लोग आपकी महत्ता को स्थान देंगे. कुछ धन लाभ के अवसर भी होंगे. मान-सम्मान पा सकते हैं सामाजिक क्षेत्र में काफी उत्साहित भी दिखाई देंगे.

सिंह कैरियर फरवरी 2025
आप अपने काम में काफी व्यस्त रह सकते हैं. आप अपने काम के कारण बहुत इधर-उधर घूमेंगे. इस समय कागजी कार्यवाही को ध्यान से करें. सरकार की ओर से आपको परेशानी हो सकती है लेकिन धीरे-धीरे आपके काम में तेजी आएगी. मेल जोल अधिक रह सकता है. बस बिचौलियों से सावधान रहें और अपने विचारों या योजनाओं को सभी को न बताएं.

कारोबारियों के लिए इस महीने की शुरुआती अवधि सामान्य रह सकती है. खर्चे बचाने में व्यस्त हो सकते हैं, प्रॉपर्टी से जुड़े कामों में भी आपको नए मौके मिल सकते हैं. आप नए सौदे कर सकते हैं और ये सौदे बहुत अधिक इंन्वेस्टमेंट से बचें. नए लोगों के साथ काम करते समय विवादों से बचें और शांति से काम लेना ही अनुकूल होगा. कारोबार में दूसरे भाग में थोड़ा बेहतर हो सकता है.

सिंह छात्र फरवरी 2025
विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई का समय बेहतर रहेगा. तकनीकी शिक्षा के लिए यह समय अच्छा रहेगा. आप इस दौरान अपनी परीक्षा के लिए इन विषयों पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं. इस महीने आप कुछ दिलचस्प काम बहुत उत्साह के साथ करेंगे.

महीने के मध्य के बाद आप साहसी कार्य करने के लिए भी उत्साहित रहेंगे. प्रतियोगी परिक्षाओं को लेकर संघर्ष अधिक होगा लेकिन सफलता का मौका भी आने वाले समय में बेहतर होगा.

सिंह स्वास्थ्य फरवरी 2025
इस समय आप में अत्यधिक क्रोध रह सकता है और कुछ चिड़्चिडाहट भी फील कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप हाई ब्लड प्रेशर से ग्रसित हैं तो स्थिति और खराब हो सकती है. इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.

अपने घर के वरिष्ठ सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर भी आप चिंतित रहेंगे. अपने परिवार को समय दें और यदि आप अपने कठोर भाषा को त्याग देंगे तो यह अनुकूल होगा.

सिंह परिवार फरवरी 2025
परिवार में आपका ज्यादा दखल ठीक नहीं होगा. दूसरों को आपसे समस्या हो सकती है, टकराव होगा और आपका जिद्दी स्वभाव विवाद पैदा कर सकता है. भाई-बहनों से भी आपको शिक्षा मिल सकती है. आप कुछ लंबी दूरी की यात्राओं पर जा सकते हैं लेकिन यात्रा के दौरान आपको सावधान रहना होगा.

वाहन संबंधी परेशानी आपको परेशान कर सकती है. आपकी वैवाहिक बातचीत भी सामने आ सकती है. सामाजिक क्षेत्र में आप के लिए जरुरी है की विवाद से दूर रहें. समाज के कल्या से जुड़े कामों में शामिल होंगे. प्रेम और रिश्तों में आप बहुत अधिक कोशिशें कर सकते हैं. विवाह से जुड़े मसलों में आपके लिए समय अनुकूल है.

सिंह उपाय फरवरी 2025
अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद लें और यात्रा के समय कोई मीठी वस्तु का सेवन करके ही यात्रा आरंभ करें.

Posted in planets, transit | Tagged , , | Leave a comment

कर्क फरवरी राशिफल 2025

इस माह के शुरुआती दौर में आप में अधिक उत्साह और जोश देखने को मिल सकता है. आप अपने काम के प्रति बहुत सतर्क हो सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी और निराशा से बचें क्योंकि दोनों ही चीजें आपको प्रभावित करेंगी. आपके व्यवहार में बदलाव के कारण आपकी दोस्ती भी प्रभावित होती दिख रही है.

धन के संदर्भ में धन प्राप्ति की संभावना है, लेकिन आप उसका उचित उपयोग नहीं कर पाएंगे. परिवार के सदस्यों से जुड़ा कोई मामला तनावपूर्ण रहेगा. आप इस अवधि में बचत से ज्यादा खर्च के बारे में सोचेंगे.ये समय भागदौड़ और व्यस्ताओं वाला रह सकता है. आपके प्रयासों में तेजी होगी लेकिन साथ ही आप पर विरोधियों का दबाव भी बनेगा. ये समय संभल कर फैसलों को लेना का होगा.

कर्क कैरियर फरवरी 2025

आप ऑफिस से छुट्टी लेने के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन हो सकता है कि अभी आपको छुट्टी न मिले. नए नियम लागू होने के कारण हर चीज का हिसाब रखना पड़ता है. ऐसे में आपके काम का दबाव बढ़ेगा और आप कार्यों को पूरा करने में अधिक समय ले सकते हैं. प्रतिस्पर्धा काफी तेज होगी ओर सफलता प्राप्ति में संघर्ष काम आएगा.

आपके उग्र और उतावले स्वभाव के कारण काम पूरा होने में देरी हो सकती है. दूसरों के काम को पूरा करने पर भरोसा करके आप अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं हो सकते. इस दौरान आपके साथ विश्वासघात भी हो सकता है. जितना हो सके हर काम को अपनी देखरेख में ही पूरा करें.

कर्क छात्र फरवरी 2025

छात्रों में पढ़ाई में देरी करने की आदत विकसित हो सकती है जो सही नहीं है. एकाग्रता में कमी के कारण आपको निराशाजनक परिणाम मिल सकते हैं. आप पढ़ाई के बजाय अन्य चीजों के प्रति अधिक रुचि दिखा सकते हैं. इस वजह से आपको माता-पिता से डांट भी पड़ सकती है. इसलिए, छात्रों को भी पूरी तरह से पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

ये समय रिसर्च वर्क के लिए अच्छा रह सकता है इसलिए अभी अपनी तैयारी पर ढ़ीलाई न बरती जाए. विदेश शिक्षा के भी अनुकूल अवसर उभर सकते हैं.

कर्क स्वास्थ्य फरवरी 2025

आपको अपने और परिवार के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा. पेट में जलन के कारण मुंह में छाले हो सकते हैं. अपने खान-पान पर थोड़ा ध्यान दें. फास्ट फूड खाने से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर देखा जा सकता है.

फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो सकती है. समय पर भोजन करें और ताजे फलों का सेवन करें. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर भी सजग रहने की जरुरत होगी. इस समय क्रोध से बचें ओर अपने आपको सामान्य दैनिक एक्सरसाइज में शामिल करें ये हेल्थ के लिए बेहतर होगा.

कर्क परिवार फरवरी 2025

घर में किसी न किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों में तनाव की स्थिति देखी जा सकती है. आपके पास धैर्य की कमी के कारण विवाद बढ़ सकता है. पड़ोसियों की मदद से आप अपना काम पूरा कर पाएंगे. अगर आप कोई सरकारी काम करना चाहते हैं तो उसमें देरी न करें. इसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करें.

जीवनसाथी के साथ प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. जीवनसाथी के साथ छोटी-छोटी यात्राओं पर भी जा सकते हैं. इस दौरान आप अपने रिश्तेदारों से अक्सर मिलने जाएंगे. बच्चों के धमाचौकड़ी बनी रहने वाली है. इस समय घर पर लोगों का आना जाना भी लगा रहेगा. व्यस्तता का समय हैं और साथ ही नए संपर्क से जुड़ने का भी. सामाजिक रुप से आप काफी आगे रह सकते हैं. विवाह पूजा पाठ इत्यादि कार्यों में शामिल भी होंगे.

कर्क उपाय फरवरी 2025

सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करें. चंद्रमा के मंत्रों का भी जाप करें.

Posted in planets, transit | Tagged , , | Leave a comment

मिथुन राशि के लिए फरवरी 2025

मिथुन राशि वालों के लिए फरवरी माह की शुरुआत कुछ धीमी रह सकती है क्योंकि अभी बुध का गोचर आपकी राशि से आठवें स्थान पर हो रहा है, साथ ही इस समय बुध शनि सूर्य युति का योग भी बना हुआ है और बुध वक्री भी हैं. माह मध्य के बाद इस युति का समापन होगा, तो इस समय चीजों को जीतना संभव हो धैर्य के साथ करना बेहतर होगा.

बौद्धिकता एवं व्यवहार में अलग रुख दिखाई देगा. कुछ मामलों में लाभ भी देखने को मिल सकता है और माह मध्य के बाद से स्थिति में बदलाव के संकेत भी मिल सकते हैं. ये समय अचानक से काम में बदलाव ओर समझौतों पर काम शुरु करने का भी होगा. दृष्टिकोण में बदलाव ओर नई सोच विकसित होती दिखाई देती है.

मिथुन राशि के लिए फरवरी 2025 में कैरियर
नौकरी पेशा लोगों के लिए ये समय अपने प्रतिद्वंदियों के साथ ताल मेल बनाए रखने की आवश्यकता को दर्शाता है. इस समय किसी भी प्रकार की गुटबाजी से स्वयं को दूर रखना ही अनुकूल होगा. काम के क्षेत्र में आप कोई नई योजनाओं पर विचार शुरु कर सकते हैं. अस्थाई लेकिन नई काम की प्राप्ति के संकेत भी है.

कारोबार में निवेश से जुड़े बड़े मसौदों को अभी करना अनुकूल न हो पाए. लेकिन दूरस्थानों से लाभ का मौका, इस्पात एवं धातु से जुड़े उद्योग कुछ बेहतर लाभ मिलने की संभावना भी मिल सकती है. इस समय पर कुछ गोपनीय बातें सामने भी आ सकती हैं और आवश्यक बातों पर जितना ध्यान बनाया जाएगा उतना अच्छा होगा. यात्रा हो सकती है और स्थान परिवर्तन का अवसर भी मिल सकता है.

मिथुन राशि के विद्यार्थियों के लिए फरवरी 2025
छात्रों के लिए ये समय मिलाजुला सा रह सकता है. शुरुआती दौर में एकाग्रता की कमी ओर लापरवाही पढ़ाई में बाधा दे सकती है. लेकिन बौद्धिकता मेंविस्तार होगा. नई चीजों से जुड़ने का भी समय है. उच्च शिक्षा हेतु अनुकूल वातावरण मिल सकता है.

जो छात्र शोध कार्यों में लगे हुए हैं वह इसमें अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. छात्रों को अपने गुरुजनों की ओर से भी कुछ दिशा निर्देश मिल सकते हैं जो आने वाले समय के लिए लाभदायक बनेंगे.

मिथुन राशि के लिए फरवरी 2025 में स्वास्थ्य
इस माह का समय स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की ओर ध्यान दिलाने वाला होगा. स्नायु तंत्र एवं मांसपेशियों से जुड़े रोग कुछ परेशानी दिखा सकते हैं.

इस समय पर जरूरी है की दुसाहसिक कार्यों में खुद को बहुत अधिक उलझाने से बचें. परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य के चलते चिंता रह सकती है इस समय योग या दैनिक कार्यों में संतुलित आहार क्रिया इत्यादि को शामिल करने से लाभ मिलेगा.

मिथुन राशि के लिए फरवरी 2025 में परिवार
परिवार एवं घरेलू क्षेत्र में आप अपने काम और जिम्मेदारी के प्रति सजग होंगे लेकिन अन्य लोगों की ओर से आपको बहुत अधिक सहयोग न मिल पाए. अचानक से होने वाले खर्चों के कारण अपनी बचत में से कुछ धन निकालने की आवश्यकता भी पड़ सकती है.

संतान पक्ष का सहयोग आपको मिलेगा और उनके साथ कुछ अच्छे पलों को व्यतीत भी कर पाएंगे. माह के आरंभ में कुछ सुस्ती और कार्यों के उचित प्रकार से न हो पाने के चलते प्रयास अधिक करने पड़ सकते हैं.

माह मध्य के बाद स्थिति में बदलाव होगा और कुछ सकारात्मक चीजें देखने को मिल पाएंगी. इस समय के दौरान परिवार के साथ किसी यात्रा का अचानक से बन सकता है मौका. पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों पर भी आप इस समय भागदौड़ कर सकते हैं.

मिथुन राशि के लिए अप्रैल में उपाय
इस समय के दौरान बुध गायत्री मंत्र का जाप करना शुभदायक होगा “ऊँ चन्द्रपुत्राय विदमहे रोहिणी प्रियाय धीमहि तन्नोबुध: प्रचोदयात।”

Tagged , , | Leave a comment