चंद्रमा की होरा और इसका ज्योतिष अनुसार प्रभाव

भारतीय वैदिक ज्योतिष एक अत्यंत प्राचीन और गूढ़ विज्ञान है, जो ग्रहों की गति, नक्षत्रों और समय की गणना के माध्यम से मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों का विश्लेषण करता है. इस ज्योतिषीय विज्ञान में “होरा” का विशेष स्थान है. “होरा” का शाब्दिक अर्थ होता है घंटा या कालखंड और इसे एक विशेष समय अवधि माना जाता है जो किसी ग्रह के प्रभाव में होती है.

चंद्रमा की होरा अर्थात वह समय जब चंद्रमा की ऊर्जा सर्वोपरि होती है, विशेष रूप से मानसिक, भावनात्मक और पारिवारिक क्षेत्रों में अपना प्रभाव छोड़ती है. चंद्रमा की होरा क्या होती है, इसकी गणना कैसे होती है और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से यह जीवन में कैसे प्रभाव डालती है.

होरा क्या है

होरा एक वैदिक समय प्रणाली का भाग है, जो दिन के 24 घंटों को 24 अलग-अलग भागों में विभाजित करता है. प्रत्येक भाग को एक विशिष्ट ग्रह से संबंधित माना गया है. हर दिन एक निश्चित ग्रह की होरा से आरंभ होता है, जो उस दिन के स्वामी ग्रह के आधार पर तय होता है. हर होरा लगभग 60 मिनट की होती है, परंतु इसका वास्तविक समय सूर्योदय से लेकर अगले सूर्योदय तक के समय को 24 भागों में बाँटकर निकाला जाता है, इसलिए इसका वास्तविक अवधि दिन के अनुसार कुछ मिनटों में घट-बढ़ सकती है.

चंद्रमा की होरा क्या है

चंद्रमा की होरा वह समय होता है जब चंद्रमा का प्रभाव अन्य ग्रहों की तुलना में अधिक होता है. यह समय भावनात्मक स्थिरता, मानसिक शांति, सौम्यता और पारिवारिक मामलों में उपयुक्त होता है. चंद्रमा की होरा में लिए गए निर्णय अधिकतर भावनाओं से प्रेरित होते हैं.

होरा की गणना सूर्य के उदय से शुरू होती है. जैसे अगर किसी दिन सूर्योदय सुबह 6:00 बजे हुआ, तो पहली होरा 6:00 से 7:00 तक होगी. उस दिन का स्वामी ग्रह उस पहली होरा का भी स्वामी होता है. फिर बारी-बारी से ग्रहों का अनुक्रम चलता है. उदाहरण के लिए अगर रविवार है, तो पहली होरा सूर्य की होगी फिर शुक्र, बुध, चंद्रमा, शनि, गुरु, मंगल, और फिर पुनः सूर्य. यह क्रम 24 बार दोहराया जाता है.

चंद्र होरा का समय कैसे जाने

चंद्र होरा सप्ताह के हर दिन अलग-अलग समय पर आ सकती है. इसके लिए सूर्योदय के समय से होरा क्रम को जानकर गणना की जाती है. सबसे आसान क्रम होगा की सोमवार के दिन सबसे पहली होरा चंद्रमा की होगी.

चंद्रमा की होरा में क्या करें और क्या न करें?

अध्ययन, लेखन, संगीत, कला आदि रचनात्मक कार्यों के लिए चंद्र होरा शुभ मानी जाती है.

घर के सदस्यों के साथ भावनात्मक वार्तालाप, विवाह-सम्बन्धी चर्चा या घरेलू निर्णय इस समय लिए जाएँ तो बेहतर फल मिलते हैं.

मानसिक शांति पाने के लिए चंद्र होरा में ध्यान और प्राणायाम करना श्रेष्ठ होता है.

स्नान, तीर्थ यात्रा, पूजा में जल अर्पण आदि.

क्या न करें

चंद्र होरा में भावनात्मक निर्णय प्रबल होते हैं, जिससे निर्णय में तर्क की कमी हो सकती है.

यह समय मानसिक रूप से संवेदनशील होता है, इसलिए विवाद या लड़ाई से बचना चाहिए.

चिकित्सा संबंधी कड़े निर्णय इस समय से टालने योग्य माने जाते हैं.

चंद्र होरा का प्रभाव 

चंद्रमा मन का कारक माना गया है. यह व्यक्ति के मूड, भावनाओं, याददाश्त, कल्पनाशक्ति और मातृ भावनाओं पर प्रभाव डालता है. जब चंद्र होरा होती है, तब व्यक्ति का मन अधिक संवेदनशील और कल्पनाशील होता है. इसलिए कलाकारों और रचनात्मक क्षेत्र के लोगों के लिए यह समय अत्यंत उपयुक्त माना जाता है.

चंद्रमा जल तत्व का प्रतिनिधित्व करता है. शरीर में जल संतुलन, हार्मोनल परिवर्तन, नींद, मन की शांति आदि सभी में इसका असर होता है. चंद्र होरा में मानसिक विकारों से ग्रसित लोग अधिक प्रभावित हो सकते हैं. जिन लोगों को चिंता, अवसाद या नींद की समस्या होती है, उन्हें इस समय में विश्राम या ध्यान करना लाभकारी होता है.

चंद्र होरा और नक्षत्रों का संबंध

चंद्रमा की स्थिति नक्षत्रों के अनुसार भी बदलती है. यदि चंद्र होरा में चंद्रमा शुभ नक्षत्र में हो जैसे हस्त, मृगशिरा, पुष्य आदि तो इसका प्रभाव और भी सकारात्मक होता है. वहीं यदि चंद्रमा अशुभ नक्षत्र जैसे अश्लेषा, मूल, विशाखा में हो, तो मानसिक तनाव या भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

ज्योतिष में चंद्र होरा की उपयोगिता

किसी कार्य के लिए शुभ मुहूर्त नहीं मिल रहा है, तो चंद्र होरा का प्रयोग करके उस समय का उपयोग किया जा सकता है.

चंद्र होरा में चंद्रमा से संबंधित मंत्रों का जाप शीघ्र फलदायी होता है.

घरेलू या कम दूरी की यात्राओं के लिए चंद्र होरा शुभ मानी जाती है.

जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा पीड़ित है, वे इस समय जल अर्पण, दान या चंद्रमा के मंत्र का जाप कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

चंद्र होरा और रत्न विज्ञान

चंद्रमा से संबंधित रत्न मोती है. चंद्र होरा में मोती धारण करना या उसे शुद्ध करना शुभ माना जाता है. अगर कोई व्यक्ति मानसिक अस्थिरता से पीड़ित है तो चंद्र होरा में मोती पहनने का लाभ मिलता है लेकिन इसके साथ ही साथ कुंडली में चंद्रमां की स्थिति को देख लेना भी आवश्यक होता है.

चंद्र होरा और उपाय

चंद्र गायत्री मंत्र का जाप करें:

 “ॐ ऐं क्लीं सोमाय नमः”

जल में दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना शुभ होता है.

सफेद वस्त्र पहनना, चंदन का तिलक लगाना आदि चंद्र को प्रसन्न करते हैं.

चंद्रमा मातृकारक है, इसलिए माता की सेवा करने से चंद्र होरा में विशेष फल प्राप्त होता है.

चंद्रमा की होरा वैदिक ज्योतिष का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमारे जीवन के भावनात्मक और मानसिक पक्ष पर गहरा प्रभाव डालती है. इसका सदुपयोग कर हम अपने जीवन को अधिक शांतिपूर्ण, रचनात्मक और संतुलित बना सकते हैं. ज्योतिषीय दृष्टिकोण से, होरा न केवल ग्रहों की ऊर्जा को समझने का एक माध्यम है बल्कि यह समय के सही उपयोग एवं लाभ प्राप्ति का साधन बन जाता है.

This entry was posted in astrology yogas, blog, gemstones, horoscope, jyotish and tagged , , , , . Bookmark the permalink.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *