वृश्चिक राशि के लिए मार्च 2023 मासिक राशिफल
इस माह के आरंभ में राशि स्वामी मंगल एक मजबूत स्थिति में होंगे. मंगल की प्रबल स्थिति के कारण आप का व्यक्तित्व और कार्यशैली इससे प्रभावित भी होंगे. परिश्रम द्वारा अपने लिए नए मार्ग बनाएंगे. मेहनत एवं उत्साह में वृद्धि का समय होगा. अभी के समय सामाजिक रुप से भी आगे रह सकते हैं. अपने साथ साथ इस समय आप दूसरों के लिए सहायक बन सकते हैं.
क्रोध और जल्दबाजी से बचने कि आवश्यकता होगी क्योंकि इस समय दुसाहसिक कार्यों को भी करने में आप आगे रह सकते हैं जिसके कारण आप परेशानी में भी पड़ सकते हैं. भाषा शैली में विनम्रता के द्वारा विरोधियों को भी अपने साथ कर लेने में आप निपुण होंगे. इस समय कुछ लाभ प्राप्ति होगी लेकिन खर्चों की अधिकता भी रहेगी. स्वास्थ्य या घरेलू वस्तुओं पर धन खर्च होगा. इस समय प्रतियोगिताएं कड़े संघर्ष को दर्शाति हैं लेकिन आप की मेहनत परिणामों में सकारात्मक प्रभाव दिखाने वाली होगी.
वृश्चिक राशि के लिए मार्च 2023 में नौकरी और व्यवसाय
नौकरीपेशा लोगों के लिए ये समय उत्साहजनक नतीजों को दर्शाने वाला हो सकता है. लगातार प्रयास ही सफलता दिला सकते हैं. मंगल-शनि की युति का प्रभाव आपको कुछ जिद्दी और बेचैन बना सकता है. इस समय अपने अधिकारियों के साथ उलझने से बचें और जो भी दिशा निर्देश मिल रह हैं उन को शांति के साथ सुनें. पद प्राप्ति के मौके भी मिल सकते हैं.
कारोबार और व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए ये समय काम में कुछ अच्छे प्रोजेक्ट दिलाने वाला होगा. मुनाफे के सौदे भी कर सकते हैं. ये समय काम में निगरानी का समय होगा. लापरवाही के कारण घाटा भी हो सकता है. सरकारी टेंडर इत्यादि की प्राप्ति में अन्य लोगों का हस्तक्षेप परेशानी का कारण बनेगा. इस समय गुप्त विरोधियों का सामना भी होग अजो सामने तो आपके पक्ष में होंगे लेकिन आपके पीछे विरोधी रुप में काम करेंगे, ऎसे में अपनी नीतियों को लेकर आपको भी कुछ शांत रह कर काम करने की आवश्यकता होगी.
वृश्चिक राशि के लिए मार्च 2023 में शिक्षा
छात्रों को इस समय अपनी परिक्षाओं की तैयारी के लिए बहुत अधिक समय नहीं मिल पाएगा. कुछ तनाव भी होगा लेकिन अभी जरुरत होगी एकाग्रता से काम करने की इसलिए जितना हो सके चीजों को उचित प्रकार से समझें और समय का सही से उपयोग करें. छात्रों को अपनी सेहत पर भी ध्यान बनाए रखना चाहिए. इस समय बाहरी खाने पीने की वस्तुओं से खुद को दूर रखें. जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर जाकर पढ़ाई करने का विचार रखे हुए हैं उन्हें अब अवसर मिलेंगे ओर अपनी पसंद के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्राप्ति का भी अवसर मिल सकता है. इस समय किया गया परिश्रम ही आगे के लिए सफलता का आधार बनेगा. जल्दबाजी में फैसलों से बचें ओर अपने से बड़ों से अपनी शंकाओं को जाहिर करें आपको बेहतर सलाह प्राप्त होगी.
वृश्चिक राशि के लिए मार्च 2023 में स्वास्थ्य
सेहत पर मिलाजुला असर देखने को मिलेगा. इस समय शरीर पर अधिक काम का बोझ थकान को भी बढ़ा सकता है. कंधों में दर्द की शिकायत अभी बनी रह सकती है. बच्चों की हेल्थ को लेकर माता-पिता कुछ चिंतित दिखाई दे सकते हैं. घर के किसी सदस्य को मौसम में बदलाव का असर जल्द ही प्रभावित करने वाला होगा जिसके कारण आप खुद भी उस संक्रमण से ग्रसित हो सकते हैं. साफ सफाई पर उचित रुप से ध्यान देने की आवश्यकता होगी.
वृश्चिक राशि के लिए मार्च 2023 में परिवार
घर-परिवार की स्थिति सामनय रहेगी. किसी नए सदस्य का आगमन होने से चहल-पहल का माहौल भी बना रह सकता है. कुछ अचानक से छोटी यात्राएं भी होने की संभवना बनती है इस समय कहीं भी जाने पर अपने सामान और आवश्यक वस्तुओं का ध्यान रखें क्योंकि चीजें खो भी सकती हैं. घर के कामों को करने में भी आप आगे रहेंगे लेकिन भाई बहनों के साथ थोड़ा नोक झोंक भी होगी जिसके कारण माता-पिता की डांट भी सुनने को मिल सकती है.
कुछ अभिरुची से जुड़े कामों को भी आप कर सकते हैं. अपनों के साथ मिलकर मस्ती से भरे कामों को करना चाहेंगे. घर के बड़ों का गुस्सा बच्चों पर उतर सकता है. इस समय पर स्त्री पक्ष को लेकर आप के मन में कुछ चिंताएं भी रह सकती हैं. अपने संबंधों में आप निष्पक्षता को देखना चाहेंगे. युवाओं में जोश अधिक रहने वाला है. प्रेमियों को अवसर मिलेगा या किसी नए प्रेम कि शुरुआत का भी समय अभी बना हुआ है.
वृश्चिक राशि के लिए मार्च में उपाय
मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं.
बजरंगबाण का पाठ नियमित रुप से करें.