तुला राशि के लिए फरवरी 2025
इस माह आप लोगों के लिए काफी फेरबदल वाला हो सकता है इस समय राशि स्वामी की स्थिति आप की मानसिक विचारधारा को प्रभावित करने वाली होगी. कुछ मामलों में आप दूसरों से अलग काम करने के पक्ष में भी होंगे. अपने लाभ को लेकर चिंता तो ही लेकिन साथ ही नई चीजों से जुड़ने का आप का जोश भी कम नही होगा.
राशि स्वामी के मगल के साथ होने पर आप में दुसाहसिक फैसलों को लेने का साहस उत्पन्न होगा. अपने आस पास के लोगों के साथ आप जितना करीबी मामला पाएंगे उतना ही दूरी भी आपको देखने को मिल सकती है. इस समय पर यदि संभव हो सके तो कोई बहुत अधिक फैसलों को लेने से बचें. कुछ नई वस्तुओं की खरीदारी में धन का व्यय बना रह सकता है.
तुला राशि के लिए फरवरी 2025 में कैरियर
काम काज में आप अपनी प्रतिभा को बेहतर दिखाने की चाह रखेंगे, इसलिए इस समय पर थोड़ा नियंत्रित होकर काम करना अधिक अनुकूल होगा. इस समय राशि स्वामी के तृतीयस्थ गोचर स्थिति के कारण कुछ कामों में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है. छोटी छोटी बातों में आप की मेहनत अधिक लग सकती है इसलिए इस समय पर धीमी गति एवं सोच विचार की पद्धति से आगे बढ़ना अधिक अनुकूल होगा.
कारोबार में धन का व्यय सीमित रुप से करना ही अनुकूल होगा. अभी के समय पर धोखा मिलने की संभावना भी बनी हुई है. जरूरी कागजी कार्यवाही से जुड़े कामों को अच्छे से देखभाल कर करें. आप को अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है.
तुला राशि के विद्यार्थियों के लिए फरवरी 2025
छात्रों को अपने लिए नए शोध से जुड़े कामों को करने का बेहतर अवसर मिल पाएगा. इस समय अध्यापकों की ओर से कुछ महत्वपूर्ण विषयों को बताया जा सकता है जो आने वाले सैमेस्टर के लिए काफी इम्पोर्टेंट होंगे. इस समय छात्र अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती के मूड में भी दिखाई दे सकते हैं.
प्यार और रोमांस से बचें क्योंकि एकाग्रता किसी न किसी रुप से खराब हो सकती है और ऎसा होने के कारण आपके अंक भी प्रभावित होंगे. छात्रों को घर से दूर जाकर पढ़ाई करने हेतु कुछ ओर इंतजार करना पड़ सकता है. प्रतियोगी परिक्षाओं में माह मध्य के बाद स्थिति अनुकूल दिखाई देती है.
तुला राशि के लिए फरवरी 2025 में स्वास्थ्य
स्वास्थ्य शुरुआती समय में थोड़ा दिक्कत दे सकता है कुछ बेकार की भागदौड़ थकान और मानसिक तनाव का कारण भी बन सकती है. इस समय पर अपनों की ओर से भी ध्यान पूरी तरह से न मिल पाए. राशि स्वामी के मंगल के साथ होने पर रक्त जनित विकार एवं क्रोध की अधिकता सेहत के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.
इस समय परिवर में माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ चिंता रह सकती है, माह के दूसरे भाग में खेल कूद या ऊंचाई के स्थान से चोट लगने की संभवाना रह सकती है. मौसम के बदलाव का प्रभाव भी हेल्थ पर पड़ सकता है.
तुला राशि के लिए फरवरी 2025 में परिवार
फैमली में एक दूसरे के सहयोग की कोशिशें आप द्वारा जारी रहेंगी लेकिन अभी के समय आप अपनी अलग कार्यशैली के कारण दूसरों के साथ बहुत अधिक तालमेल को न बिठा पाएं. इस समय बच्चों की ओर से किए जाने वाले प्रयास परिवार में कुछ अच्छे पलों को लाएंगे. घर में कुछ साज सज्जा से जुड़े बदलाव भी हो सकते हैं.
प्यार में आप थोड़े जोश में होंगे और साथ ही साथी के साथ घूमने का प्लान भी बना सकते हैं. इस समय यात्राओं में बहुत आनंद न मिल पाए इसलिए माह मध्य के बाद इस बारे में सोचना अधिक अनुकूल होगा.दांपत्य जीवन में साथी के साथ मिलकर कुछ निवेश से जुड़े काम शुरु कर सकते हैं. कुछ आवश्यक कामों में के लिए मित्रों की सहायता काम आ सकती है.
तुला राशि के लिए फरवरी में उपाय
दुर्गा चालिसा का पाठ नियमित रुप से किया करें.