प्रश्न लग्न में शुभ - अशुभ ग्रहों का फल | Effect of Beneficial or Malefic Planet in Prashna Lagna
प्रश्न कुण्डली के लग्न में ग्रहों की स्थिति देखी जाती है कि क्या है. शुभ ग्रह लग्न को प्रभावित कर रहें हैं अथवा पाप ग्रहों का प्रभाव लग्न पर अधिक पड़ रहा है. आइए इसे विस्तार से समझें.
प्रश्न कुण्डली के लग्न में शुभ ग्रहों का प्रभाव | Effect of Benificial Planet in Prashna Lagna
(1) प्रश्न के लग्न में गुरु बैठा हो तो पद की प्राप्ति होती है. जातक को सुख तथा अच्छे वस्त्र मिलते हैं. धन लाभ होता है.
(2) प्रश्न कुण्डली के लग्न में बुध और शुक्र स्थित हों तब धन तथा सुख दोनों की प्राप्ति होती है.
(3) प्रश्न कुण्डली के लग्न में बुध स्थित हो तब जातक को विद्या, सुबुद्धि, धन तथा सुख मिलता है.
(4) प्रश्न कुण्डली के लग्न में शुक्र हो तब आर्थिक लाभ के साथ भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति भी होती है.
प्रश्न कुण्डली के लग्न में पाप ग्रहों का प्रभाव | Effect of Malefic Planet in Prashna Lagna
(1) प्रश्न कुण्डली के लग्न में सूर्य हो तो भय उत्पन्न होता है. कार्यनाश होता है. रोग होते हैं.
(2) प्रश्न लग्न में मंगल हो तो चोट, शत्रु, अग्नि अथवा चोर का भय पैदा होता है.
(3) प्रश्न लग्न में शनि हो तो व्यवसाय धीमा होगा. वित्त संबंधी मामलों में क्लेश होगा. घर में कलह होगा.
(4) प्रश्न लग्न में कोई भी पाप ग्रह होने से पराजय होती है. सिर में पीडा़ होती है. दुख तथा अपयश की प्राप्ति होती है. स्थान च्युति होती है. धन हानि होती है. स्वास्थ्य संबंधित समस्या होती है.
मूक प्रश्न का निर्णय | Decision of Mook Prashna
वर्तमान समय में अच्छा तथा ज्ञानी ज्योतिषी वही कहा जाता है जो प्रश्नकर्त्ता के बिना कुछ कहे उसकी समस्या को जान लें. इसे मूक प्रश्न कहते हैं. मूक प्रश्न को जानने की सबसे सरल विधि यही है कि प्रश्न करने के समय का लग्न तथा लग्नेश के बल का आंकलन किया जाए. इन दोनों में से जो बलवान हो उसे देखें कि वह किस भाव में स्थित है फिर उस बली ग्रह से चन्द्रमा जितने भाव दूर होगा आप उससे उतने भाव आगे का भाव देखें. उस भाव से संबंधित चिन्ता व्यक्ति को हो सकती है.
माना लग्न भाव, लग्नेश से बली है. लग्न से चतुर्थ भाव में चन्द्रमा स्थित है. अब चतुर्थ भाव से चार भाव आगे गिनेंगें. चार भाव आगे सप्तम भाव आता है. इसका अर्थ यह हुआ कि प्रश्न के समय प्रश्न कर्त्ता के मन में विवाह संबंधी चिन्त हो सकती है. विवाह हो चुका है तो जीवनसाथी से जुडी़ चिन्ता हो सकती है. यदि जतक व्यापार करता है तब व्यापार से जुडा़ प्रश्न हो सकता है.
यदि प्रश्न कुण्डली में लग्न तथा लग्नेश दोनों ही निर्बल अवस्था में स्थित हैं और चन्द्रमा बली है तब चन्द्रमा जिस भाव में है, उस भाव से लग्नेश जितने भाव आगे है उसे ज्ञात करें फिर उतने भाव आगे तक और गिनें. जो भाव आता है उस भाव से संबंधित समस्या होती है.
यदि प्रश्न कुण्डली में चन्द्रमा भी निर्बल अवस्था में स्थित हो तब कुण्डली का सबसे अधिक बली ग्रह देखें कि कौन है. वह बली ग्रह कुण्डली में जिस भव में स्थित है उस भाव से संबंधित प्रश्न होता है.
प्रश्न कुण्डली में अलग-अलग भावों से अलग-अलग बातों का विचार किया जाता है. आइऎ इन बातों का जायजा करें.
भावों से संबंधित प्रश्न | Emotions Related Prashna
* यदि उपरोक्त मूक पद्धति के आधार पर प्रतिनिधि भाव लग्न हो तब प्रश्नकर्त्ता अपने विषय में अथवा अपने स्वास्थ्य के विषय में पूछता है.
* यदि द्वितीय भाव प्रतिनिधि भाव हो तब जातक धन अथवा कुटुम्ब संबंधी प्रश्न करता है.
* यदि प्रतिनिधि भाव तीसरा हो तब जातक अपने पुरुषार्थ, व्यापार, यश प्राप्ति, छोटे बहन-भाई के विषय में प्रश्न करता है.
* यदि प्रतिनिधि भाव चौथा है तब जातक का प्रश्न माता से जुडा़ अथवा अपनी सम्पत्ति से जुडा़ हो सकता है.
* यदि प्रतिनिधि भाव पांचवां है तो जातक शिक्षा अथवा संतान संबंधी प्रश्न कर सकता है.
* यदि प्रतिनिधि भाव छ्ठा है तब रोग, विवाद या शत्रु के बारे में जातक का प्रश्न हो सकता है.
* यदि प्रतिनिधि भाव सातवां हो तब विवाह, रोमांस अथवा जीवनसाथी से संबंधित प्रश्न होगा.
* यदि प्रतिनिधि भाव आठवां हो तब विपतियों तथा परेशानियों से भरा प्रश्न हो सकता है. रोग, चोरी अथवा मृत्यु से भय आदि से संबंधित प्रश्न होगा.
* यदि प्रतिनिधि भाव नवम है तब धर्म से जुडा़ प्रश्न होगा. भाग्य से जुडा़ प्रश्न होगा. पिता से संबंधित, दूर यात्रा से जुडा़ प्रश्न भौ हो सकता है.
* यदि प्रतिनिधि भाव दशम हो तब नौकरी अथवा व्यवसाय से संबंधित प्रश्न होगा. समाज तथा सरकार से संबंधित प्रश्न होगा.
* यदि प्रतिनिधि भाव एकादश हो तब व्यवसाय, लेन-देन या आर्थिक मसलों से जुडा़ प्रश्न होगा.
* यदि प्रतिनिधि भाव द्वादश हो तब यात्रा, हानि या खर्चों से जुडा़ प्रश्न होगा. इस भाव से विदेश यात्रा का प्रश्न भी देखा जाएगा. इस भाव से जेल जाने संबंधित प्रश्न भी देखे जाएंगें.