मीन राशि क्या है. । Pisces Sign Meaning | Pisces- An Introduction । Who is the Lord of the Pisces sign
मीन राशि के व्यक्तियों में अनुकम्पा करने की प्रवृ्ति होती है. ये धार्मिक, भगवान से डरने वाले होते है. इसके साथ ही इनमें अन्धविश्वास का भाव भी पाया जाता है. जिन व्यक्तियों की मीन राशि हो, वे संयमी, रुढीवादी, अन्तर्मुखी, ग्रहनशीलत्ता, दूसरों की भावनाओं की कद्र करने वाले होते है. यात्रा करने के लिए सदैव तैयार रहते है. इनके स्वभाव में कुछ संकोच का भाव भी देखा जाता है.
धनु राशि का रुप-रंग और बनावट, साफ, मजबूत, मध्यम कद, प्रकाशमय, बढिया शरीर वाला सिर, विशिष्ट नाक, अनुपातिक अंग, सुन्दर आंखें, पूर्ण और मांसल शरीर, गोल कन्धें, रेशमी और हल्के बाल होते है. आईये मीन राशि से परिचय करते है.
मीन राशि का स्वामी कौन है. | Who is the Lord of the Pisces sign
मीन राशि का स्वामी गुरु है.
मीन राशि का निशान क्या है.| | What is the Symbol of the Pisces Sign .
मीन राशि का चिन्ह दो मछलियां है.
मीन राशि के लिए कौन से ग्रह शुभ फल देते है. | Which planets are considered auspicious for the Pisces sign
मीन राशि के लिए चन्द्रमा और मंगल शुभ फल देते है.
मीन राशि के लिए कौन सा ग्रह अशुभ फल देता है. | Which Planets are inauspicious for the Pisces sign
मीन राशि के लिए सूर्य, शुक्र, बुध, शनि अशुभ फल देते है.
मीन राशि के लिए सम फल देने वाला ग्रह कौन सा है. | Which are Neutral planets for the Pisces sign
मीन राशि के लिए गुरु सम फल देने वाला ग्रह होता है.
मीन राशि के लिए कौन सा ग्रह मारक होता है. | Which are the Marak planets for the Pisces sign
मीन राशि के लिए शनि, बुध, शुक्र मारक ग्रह होते है.
मीन राशि के लिए बाधक भाव कौन सा होता है. | Which is the Badhak Bhava for the Pisces sign
मीन राशि के लिए सांतवा भाव बाधक भाव होता है.
मीन राशि के लिए बाधक भाव का स्वामी ग्रह कौन सा होता है. | Which planet is Badhkesh for the Pisces sign
मीन राशि के लिए बुध बाधकेश होते है.
मीन राशि में कौन सा ग्रह उच्च राशिस्थ होता है.। Which Planet of the Pisces sign, is placed in exalted position
मीन राशि में शुक्र 27अंश पर उच्च का होता है.
मीन राशि में कौन सा ग्रह नीच राशि का होता है. । Which planet is debilitated in Pisces sign
मीन राशि में बुध 15 अंश पर नीच राशि का होता है.
मीन राशि में चन्द्र कौन से अंशों पर सबसे शुभ फल देता है. | Moon is considered to be auspicious at which degree for Pisces.
मीन राशि में चन्द्र 9 अंश पर होने पर सबसे अधिक शुभ फल देता है.
मीन राशि में चन्द्र कितने अंशों पर होने पर अशुभ फल देता है. | Moon is considered to be inauspicious at which degree for Pisces.
मीन राशि में चन्द्र 10 अंश और 12अंश पर अशुभ फल देता है.
मीन राशि के लिए शुभ इत्र कौन सा है. | Which fragrance is auspicious for the Pisces sign
मीन राशि के लिए अम्बरग्रीस इत्र प्रयोग करना शुभ रहता है.
मीन राशि का शुभ अंक कौन सा है. | Which are the Lucky numbers for the Pisces sign
मीन राशि के लिए शुभ अंक 1, 4, 3, 9 है.
मीन राशि के लिए शुभ वार कौन सा है. | Which are the lucky days for the Pisces people
मीन राशि के लिए रविवार, मंगलवार और गुरुवार शुभ वार होते है.
मीन राशि के लिए शुभ रत्न कौन सा है. | Which is the lucky stone for the Pisces people
मीन राशि के लिए पुखराज धारण करना सदैव शुभ रहता है.
मीन राशि के लिए कौन सा रंग शुभ है. | Which is the lucky Colour for the Pisces people
मीन राशि के लिए लाल,पीला, गुलाबी रंग शुभ होता है.
मीन राशि के व्यक्तियों को किस वार का व्रत करना चाहिए. | Which is the lucky stone for the Pisces people
मीन राशि के व्यक्तियों को वीरवार का व्रत करना चाहिए.
मीन राशि के व्यक्तियों की नकारात्मक गुण कौन से है. | Which is the Negative Features for the Pisces people
मीन राशि के व्यक्ति अन्धविश्वासी, निर्णय करने में अक्षम हो सकते है. सरलता से पथभ्रष्ट हो जाते है. कच्चे इरादे वाले होते है. उनमें लालच का भाव भी पाया जाता है. साथ ही इस राशि में पीडित ग्रह होने पर व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी, डरपोक, हठी, मितव्ययी, घबराहट, उलझा हुआ, अस्पष्ट, रुढीवादी, अपनाने में जिद्दी, दूसरों के ऊपर अधिकार जताने वाला, अपने पर तरस खाने वाला, आश्रित व चंचल होता है.