चतुर्विशांश और सप्तविशांश कुण्डली | Chaturvishansha and Saptavishansha Kundali

चतुर्विशांश कुण्डली या D-24 | Chaturvishansha Kundali or D-24

इस कुण्डली का अध्ययन शिक्षा, दीक्षा, विद्या तथा ज्ञान के लिए किया जाता है. शिक्षा में सफलता तथा बाधाओं को देखा जाता है. इस वर्ग को सिद्धांश भी कहते हैं. इस वर्ग कुण्डली में 30 अंश को 24 बराबर भागों में बांटा जाता है. एक भाग 1 अंश 15 मिनट का होता है. यदि ग्रह विषम राशि में स्थित है तब सिंह राशि से गणना आरम्भ होगी. सम राशि में गणना कर्क राशि से आरम्भ होगी. माना लग्न अथवा कोई ग्रह जन्म कुण्डली में धनु राशि में 22वें चतुर्विशांश में स्थित है. ग्रह अथवा लग्न की गणना सिंह राशि से आरम्भ होगी क्योंकि यह विषम राशि में स्थित है. सिंह राशि से गणना आरम्भ करके लग्न अथवा ग्रह चतुर्विशांश कुण्डली में वृष राशि में जाएगा.

चतुर्विशांश कुण्डली बनाने के लिए 24 बराबर भाग निम्नलिखित हैं :- 

  • 0 से 1अंश 15 मिनट तक पहला चतुर्विशांश 
  • 1 अंश 15 मिनट से 2 अंश 30 मिनट तक दूसरा चतुर्विशांश 
  • 2 अंश 30 मिनट से 3 अंश 45 मिनट तक तीसरा चतुर्विशांश 
  • 3 अंश 45 मिनट से 5 अंश तक चौथा चतुर्विशांश 
  • 5 अंश से 6 अंश 15 मिनट तक पांचवां चतुर्विशांश 
  • 6 अंश 15 मिनट से 7 अंश 30 मिनट तक छठा चतुर्विशांश  
  • 7 अंश 30 मिनट से 8 अंश 45 मिनट तक सातवाँ चतुर्विशांश 
  • 8 अंश 45 मिनट से 10 अंश तक आठवाँ चतुर्विशांश 
  • 10 अंश से 11 अंश 15 मिनट तक नौवां चतुर्विशांश 
  • 11 अंश 15 मिनट से 12 अंश 30 मिनट तक दसवां चतुर्विशांश 
  • 12 अंश 30 मिनट से 13 अंश 45 मिनट तक ग्यारहवाँ चतुर्विशांश 
  • 13 अंश 45 मिनट से 15 अंश तक बारहवाँ चतुर्विशांश 
  • 15 अंश से 16 अंश 15 मिनट तक तेरहवाँ चतुर्विशांश 
  • 16 अंश 15 मिनट से 17 अंश 30 मिनट तक चौदहवाँ चतुर्विशांश 
  • 17 अंश 30 मिनट से 18 अंश 45 मिनट तक पन्द्रहवाँ चतुर्विशांश 
  • 18 अंश 45 मिनट से 20 अंश तक सोलहवाँ चतुर्विशांश 
  • 20 अंश से 21 अंश 15 मिनट तक सत्रहवाँ चतुर्विशांश 
  • 21 अंश 15 मिनट से 22 अंश 30 मिनट तक अठारहवाँ चतुर्विशांश 
  • 22 अंश 30 मिनट से 23 अंश 45 मिनट तक उन्नीसवाँ चतुर्विशांश 
  • 23 अंश 45 मिनट से 25 अंश तक बीसवाँ चतुर्विशांश 
  • 25 अंश से 26 अंश 15 मिनट तक इक्कीसवाँ चतुर्विशांश 
  • 26 अंश 15 मिनट से 27 अंश 30 मिनट तक बाईसवाँ चतुर्विशांश 
  • 27 अंश 30 मिनट से 28 अंश 45 मिनट तक तेईसवाँ चतुर्विशांश 
  • 28 अंश 45 मिनट से 30 अंश तक चौबीसवाँ चतुर्विशांश 

 

सप्तविशाँश कुण्डली या D-27 | Saptvishansha Kundali or D-27

इसे नक्षत्रांश भांशा कुण्डली भी कहते हैं. यह सभी प्रकार के अरिष्ट देखने के लिए उपयोग में लाई जाती है. इस वर्ग से जातख के बल तथा दुर्बलता आदि के ज्ञान का पता चलता है. इससे शारीरिक शक्ति तथा रोग से लड़ने की शक्ति का भी पता चलता है. इस वर्ग कुण्डली को बनाने के लिए 30 अंश के 27 बराबर भाग किए जाते हैं. प्रत्येक भाग 1 अंश 6 मिनट 40 सेकण्ड का होता है. जन्म कुण्डली में ग्रह यदि अग्नि तत्व(1,5,9 राशि) राशि में स्थित है तो गणना मेष राशि से आरम्भ होगी. पृथ्वी तत्व(2,6,10 राशि) राशि में स्थित ग्रह की गणना कर्क से आरम्भ होगी. वायु तत्व राशि(3,7,11 राशि) में स्थित ग्रह की गणना तुला से गणना आरम्भ होती है. जल तत्व राशि(4,8,12 राशि) में स्थित ग्रह की गणना मकर राशि से आरम्भ होगी.  

सप्तविशांश कुण्डली के 27 बराबर भाग निम्नलिखित हैं :-

  • 0 से 1 अंश 6 मिनट 40 सेकण्ड तक पहला सप्तविशांश 
  • 1अंश 6 मिनट 40 सेकण्ड से 2 अंश 13 मिनट 20 सेकण्ड तक दूसरा सप्तविशांश 
  • 2 अंश 13 मिनट 20 सेकण्ड से 3 अंश 20 मिनट तक तीसरा सप्तविशांश 
  • 3 अंश 20 मिनट से 4 अंश 26 मिनट 40 सेकण्ड तक चौथा सप्तविशांश 
  • 4 अंश 26 मिनट 40 सेकण्ड से 5 अंश 33 मिनट 20 सेकण्ड तक पांचवाँ सप्तविशांश 
  • 5 अंश 33 मिनट 20 सेकण्ड से 6 अंश 40 मिनट तक छठा सप्तविशांश 
  • 6 अंश 40 मिनट से 7 अंश 46 मिनट 40 सेकण्ड तक सातवाँ सप्तविशांश 
  • 7 अंश 46 मिनट 40 सेकण्ड से 8 अंश 53 सेकण्ड 20 मिनट तक आठवाँ सप्तविशांश 
  • 8 अंश 53 सेकण्ड 20 मिनट से 10 अंश तक नौवाँ सप्तविशांश 
  • 10 अंश से 11 अंश 6 मिनट 40 सेकण्ड तक दसवाँ सप्तविशांश 
  • 11 अंश 6 मिनट 40 सेकण्ड से 12 अंश 13 मिनट 20 सेकण्ड तक ग्यारहवाँ सप्तविशांश  
  • 12 अंश 13 मिनट 20 सेकण्ड से 13 अंश 20 मिनट तक बारहवाँ सप्तविशांश 
  • 13 अंश 20 मिनट से 14 अंश 26 मिनट 40 सेकण्ड तक तेरहवाँ सप्तविशांश 
  • 14 अंश 26 मिनट 40 सेकण्ड से 15 अंश 33 मिनट 20 सेकण्ड तक चौदहवाँ सप्तविशांश 
  • 15 अंश 33 मिनट 20 सेकण्ड से 16 अंश 40 मिनट तक पन्द्रहवाँ सप्तविशांश 
  • 16 अंश 40 मिनट से 17 अंश 46 मिनट 40 सेकण्ड तक सोलहवाँ सप्तविशांश 
  • 17 अंश 46 मिनट 40 सेकण्ड से 18 अंश 53 मिनट 20 सेकण्ड तक सत्रहवाँ सप्तविशांश 
  • 18 अंश 53 मिनट 20 सेकण्ड से 20 अंश तक अठारहवाँ सप्तविशांश 
  • 20 अंश से 21 अंश 06 मिनट 40 सेकण्ड तक उन्नीसवाँ सप्तविशांश 
  • 21 अंश 06 मिनट 40 सेकण्ड से 22 अंश 13 मिनट 20 सेकण्ड तक बीसवाँ सप्तविशांश 
  • 22 अंश 13 मिनट 20 सेकण्ड से 23 अंश 20 मिनट तक इक्कीसवाँ सप्तविशांश 
  • 23 अंश 20 मिनट से 24 अंश 26 मिनट 40 सेकण्ड तक बाईसवाँ सप्तविशांश 
  • 24 अंश 26 मिनट 40 सेकण्ड से 25 अंश 33 मिनट 20 सेकण्ड तक तेईसवाँ सप्तविशांश 
  • 25 अंश 33 मिनट 20 सेकण्ड से 26 अंश 40 मिनट तक चौबीसवाँ सप्तविशांश 
  • 26 अंश 40 मिनट से 27 अंश 46 मिनट 40 सेकण्ड तक पच्चीसवाँ सप्तविशांश 
  • 27 अंश 46 मिनट 40 सेकण्ड से 28 अंश 53 मिनट 20 सेकण्ड तक छब्बीसवाँ सप्तविशांश 
  • 28 अंश 53 मिनट 20 सेकण्ड से 30 अंश तक सत्ताईसवाँ सप्तविशांश 

फ्री कुंडली मिलान के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जा सकते हैं, हमारी वेबसाइट का लिंक है : कुंडली मिलान