हकीक | अकीक | एजेट | Hakik | Akik | Agate | Substitute of Ruby | Substitute of Manikya
प्राचीन ग्रंथों में रत्नों के मुख्य रुप से 84 उपरत्न उपलब्ध हैं(In ancient scriptures, there are mainly 84 sub-stons of stones). इन उपरत्नों का महत्व भी रत्नों के महत्व के समान माना जाता है. सभी ग्रहों के साथ सूर्य के रत्न माणिक्य के भी बहुत से उपरत्न हैं. हकीक अथवा अकीक सूर्य के रत्न माणिक्य का उपरत्न है. यह कीमत में कम है परन्तु गुणों में बेशकीमती है. यह रत्न ज्वालामुखी पर्वत से निकलता है. कई विद्वान इस उपरत्न में दैवी शक्ति का वास मानते हैं. इसलिए इसे आयरागेट भी कहा जाता है. हकीक अथवा अकीक उपरत्न देवदूत के नेत्र के समान भी माना गया है.
भारत में यह उपरत्न कई आकृत्तियों में पाया जाता है. जिनमें से श्रीकृष्ण भगवान, भगवान महावीर के चित्र, विभिन्न प्रकार के पक्षियों की आकृति और कुछ विशिष्ट अक्षर इस उपरत्न में दिखाई देते हैं. इस उपरत्न की आकृति और रंग के कारण इसे कई नामों से पुकारा जाता है. इस उपरत्न पर धारियाँ, किसी पर पट्टे तो किसी पर रेखा या धब्बे बने होते हैं. यह अपारदर्शी उपरत्न है.
हकीक कौन धारण करे? Who Should Wear Hakik?
जिन व्यक्तियों की कुण्डली में सूर्य से संबंधित परेशानियाँ उभरकर व्यक्ति विशेष के सामने आ रही हैं वह माणिक्य के उपरत्न हकीक को धारण कर सकता है. इसे धारण करने से सूर्य की कमजोर शक्तियों को बल प्राप्त होगा.
कौन धारण नहीं करे? Who Should Not Wear Hakik?
माणिक्य के उपरत्न हकीक को हीरे तथा हीरे के उपरत्न के साथ धारण नहीं करें. इस प्रकार नीलम रत्न अथवा नीलम के उपरत्न के साथ इसे धारण नहीं करे.
अगर आप अपने लिये शुभ-अशुभ रत्नों के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप astrobix.com की रत्न रिपोर्ट बनवायें. इसमें आपके कैरियर, आर्थिक मामले, परिवार, भाग्य, संतान आदि के लिये शुभ रत्न पहनने कि विधी व अन्य जानकारी के साथ दिये गये हैं: आपके लिये शुभ रत्न - astrobix.com