गुरु ज्योतिष में । The Jupiter in Astrology । Know Your Planets- Jupiter | Jupiter and Choice of Profession
वैदिक ज्योतिष का आधार 9 ग्रह, 12 राशियां व 27 नक्षत्र है. इन्हीं नौ ग्रहों म्रें स्रे एक ग्रह है, जिसे गुरु या वृ्हस्पति ग्रह् के नाम से जाना जाता है. ज्योतिष के 9 ग्रहों में से गुरु ग्रह को सबसे अधिक शुभ ग्रह माना गया है. गुरु की कारक वस्तुओं में पुत्र संतान, जीवन साथी, धन-सम्पति, शैक्षिक गुरु, बुद्धिमता, शिक्षा, ज्योतिष तर्क, शिल्पज्ञान, अच्छे गुण, श्रद्धा, त्याग, समृ्द्धि, धर्म, विश्वास, धार्मिक कार्यो, राजसिक सम्मान.
गुरु से संबन्धित कार्य क्षेत्र कौन से है. | Jupiter and Choice of Profession
गुरु के प्रभाव से व्यक्ति को बैंक, आयकर, खंजाची, राजस्व, मंदिर, धर्मार्थ संस्थाएं, कानूनी क्षेत्र, जज, न्यायाल्य, वकील, लेखापरीक्षक, सम्पादक, प्राचार्य, शिक्षाविद, अध्यापक, शेयर बाजार, पूंजीपति, मंत्री, दार्शनिक, निगम पार्षद, ज्योतिषी, वेदो और शास्त्रों का ज्ञाता.
गुरु के मित्र ग्रह कौन से है. | Which are the friendly planets of the Jupiter.
गुरु के मित्र ग्रह सूर्य, चन्द्र, मंगल है.
गुरु के शत्रु ग्रह कौन से है. | Which are the enemy planets of the Jupiter.
गुरु के शत्रु ग्रह बुध, शुक्र है.
गुरु के साथ सम सम्बन्ध रखने वाले ग्रह कौन से है. | Which planet forms neutral relation with the Jupiter.
गुरु के साथ शनि सम संबन्ध रखता है.
गुरु को कौन सी राशियों का स्वामित्व प्राप्त है. । Jupiter is Which sign Lord
गुरु को मीन व धनु राशि का स्वामित्व प्राप्त है.
गुरु की मूलत्रिकोण राशि कौन सी है. | Which is the Mooltrikona sign of the Jupiter.
गुरु की मूलत्रिकोण राशि धनु है. इस राशि में गुरु 0 अंश से 10 अंश के मध्य अपने मूलत्रिकोण अंशों पर होते है.
गुरु किस राशि में उच्च के होते है. | Which is the exalted sign of the Jupiter.
गुरु कर्क राशि में 5 अंश पर होने पर अपनी उच्च राशि अंशों पर होते है.
गुरु किस राशि में नीच राशि के होते है. | Which is the debiliated sign of the Jupiter.
गुरु मकर राशि में 5 अंशों पर नीच राशिस्थ होते है.
गुरु किस लिंग का प्रतिनिधित्व करते है. | Jupiter comes under which gender category
गुरु को पुरुष प्रधान ग्रह कहा गया है.
गुरु किस दिशा के कारक ग्रह है. | Which Direction represent the Jupiter.
गुरु उत्तर-पूर्व दिशा के कारक ग्रह है.
गुरु का शुभ रत्न कौन सा है. | Which gem must be hold for the Jupiter.
गुरु के सभी शुभ फल प्राप्त करने के लिए पुखराज रत्न धारण किया जाता है.
गुरु का शुभ रंग कौन सा है. | What is the colour of the Jupiter.
गुरु का शुभ रंग पिताम्बरी पीला है.
गुरु के शुभ अंक कौन से है. | Which are the lucky numbers of the Jupiter.
गुरु के शुभ अंक 3, 12, 21 है.
गुरु के अधिदेवता कौन से है. | Which god should be worshipped for the Jupiter.
गुरु के अधिदेवता इन्द्र, शिव, ब्रह्मा, भगवान नारायण है.
गुरु का बीज मंत्र कौन सा है. | Which is the beej mantra of the Jupiter.
गुरु का बीज मंत्र इस प्रकार है.
ऊँ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवे नम: (एक समय में संकल्प संख्या 19000 बार)
गुरु का वैदिक मंत्र कौन सा है. | Which is the Vedic mantra of the Jupiter.
गुरु का वैदिक म्म्त्र इस प्रकार है.
देवानां च ऋषिणा च गुर्रु कान्चन सन्निभम ।
बुद्यिभूतं त्रिलोकेश तं गुरुं प्रण्माम्यहम ।।
गुरु की दान की वस्तुओं कौन सी है. | What should be given in Charity for the Jupiter.
गुरु की शुभता प्राप्त करने के लिए निम्न वस्तुओं का दान करना चाहिए.
स्वर्ण, पुखराज, रुबी, चना दान, नमक, हल्दि, गुड, बूरा या पीले चावल, पीले फूल या पीले लडडू.
इन वस्तुओं का दान वीरवार की शाम को करना शुभ रहता है.
गुरु के प्रभाव से व्यक्ति का रुप-रंग किस प्रकार का हो सकता है. | What is the form of jupiter affected people.
गुरु लग्न भाव में बली होकर स्थित हों, या फिर गुरु की धनु या मीन राशि लग्न भाव में हो, अथवा गुरु की राशियों में से कोई राशि व्यक्ति की जन्म राशि हो, तो व्यक्ति के रुप-रंग पर गुरु का प्रभाव रहता है. गुरु के प्रभाव से व्यक्ति मोटापा लिए हुए, साफ रंग-रुप, कफ प्रकृ्ति, सुगठित शरीर का होता है.
गुरु कौन से रोग दे सकता है. | When the Jupiter is at weaker position , what diseases can affect a person.
गुरु कुण्डली में कमजोर हो, या पाप ग्रहों के प्रभाव में हो तो व्यक्ति को मधुमेह, पीलिया, चक्कर आना, गाल-ब्लेडर, खून की कमी, शरीर में दर्द, दिमागी रुप से विचलित, पेट में गडबड, बवासीर, वायु विकार, कान, फेफडों या नाभी संबन्धित रोग, दिमाग घूमना, बुखार, बदहजमी, फोडा, पेट बढन, हर्निया, मस्तिष्क, मोतियाबिन्द, बिषाक्त, अण्डाश्य का बढना, बेहोगी.
गुरु जीवन में कौन सी वस्तुओं का प्रतिनिधित्त्व करता है. | What is the specific Karaka of the Jupiter.
गुरु बुद्धि को बुद्धिमान, ज्ञान, खुशियां और सभी चीजों की पूर्णता देता है.