आश्चिन मास - 12 चन्द्र मास | Ashwin Month -12 Moon Month । Hindu Calendar Paush Month
आश्चिन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से माता के नवरात्रे शुरु होते है. इन नौ दिनों में माता का पूजन और उपवास करने पर भक्तों को विशेष पुन्य की प्राप्ति होती है. इस माह के शुरु होने के साथ ही पितृ पक्ष भी प्रारम्भ होता है. पितृ्पक्ष अवधि 15 दिनों की होती है. इस अवधि में अपने पूर्वजों और पित्तरों की आत्मा की शान्ति के कार्य किए जाते है. इस अवधि में अन्य सभी शुभ कार्य करने वर्जित होते है.
आश्चिन मास विशेष पर्व | Ashwin Month Main Festival
यह माह अपना धार्मिक और आध्यात्मिक दोनों प्रकार का मह्त्व रखता है. दिवंगत पित्तरों की शान्ति का तर्पण अवधि समाप्त होते है. माता दुर्गा के नौ दिनों की दुर्गा पूजा प्रारम्भ हो जाती है. दशहरा और रामनवमी भी इस माह के मुख्य आकर्षण होते है. जागरण और माता का पूजन मंदिरों में देखा जा सकता है.
आश्चिन मास में जन्म लेने वाला व्यक्ति कैसा होता है | What is the Personality of a Person born in Ashwin Month
आश्चिन मास में जन्म लेने वाले व्यक्ति सुन्दर व्यक्तित्व का स्वामी होता है. उसे भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है. काव्य में उसकी विशेष रुचि होती है. पवित्र विचार और शुद्ध भावनाओं से युक्त होता है. धन की उसे जीवन में कोई कमी नहीं होती है. परन्तु वह काम वासना विषयों में आसक्त होता है. (game3rb.com)