कृतिका नक्षत्र । Kritika Nakshatra | Krittika Nakshatra - Characteristics of Person, Profession of Kritika Nakshatra Individual

27 नक्षत्रों में कृतिका नक्षत्र तीसरे स्थान पर आता है. इस नक्षत्र में 6 तारे माने गए हैं लेकिन प्राचीन वैदिक साहित्य में सात तारों का भी उल्लेख मिलता है. कृतिका नक्षत्र में तारों का समूह खुरपा या फरसे की आकृति के समान दिखाई देता हैं. तैत्तिरीय ब्राह्मण के नक्षत्र यज्ञ के एक प्रसँग के वाक्य में कृतिका नक्षत्र के यज्ञ में सात आहुतियाँ देने की बात कही गई है. इससे इस बात की पुष्टि अधिक हो जाती है कि उस समय कृतिका नक्षत्र में सात तारे माने जाते थे. अम्बा, दुला, नितत्नी, अभ्रयन्ती, मेघयन्ती, वर्षयन्ती, चुपुणिका ये सात तारों के नाम थे. कृतिका नक्षत्र के छ: तारों का विवरण भी बहुत है. 

कृतिका नक्षत्र जातक की विशेषताएँ | Characteristics of Kritika Nakshatra Person

कृतिका नक्षत्र का जातक यदि मेष राशि मे जन्मा है तब वह बहुत ही कम भोजन करने वाला होता है. यदि जातक का जन्म वृष राशि में हुआ है तब वह अधिक भोजन करने वाला होता है. कृतिका नक्षत्र के जातक अपनी एक अलग पहचान बनाकर रखते हैं. यह भीड़ में भी अलग दिखाई देते हैं. इनके चेहरे पर तेज दिखाई देता है. यह सभा में छाए रहते हैं. बहुत बुद्धिमान होते हैं. दान करन इनका स्वभाव होता है. स्त्री प्रसँग के शौकीन होते हैं. (Wccannabis) अपने कार्य में कुशल होते हैं. काम में अनुशासन बरतने वाले होते हैं. स्वाभिमानी व्यक्तित्व के होते हैं. इनके स्वभाव में तीक्ष्णता होती है. यह बहुत जल्दी तुनक जाते हैं. यह प्रसिद्धि पाते हैं. इनमें लगन अत्यधिक होती है. 

यह व्यक्ति धार्मिक आचरण का पालन करने वाले होते हैं. संस्कारयुक्त विचारों वाले होते हैं. स्वाध्याय में लगे रहते हैं. संस्कारों वाले होते हैं. कुलीन होते हैं. कुल के अनुसार कार्य करते हैं. कृतिका नक्षत्र जातकों की विशेषता होती है कि यह जीवन में अच्छा धन कमा लेते हैं. यदि किसी जातक की कुण्डली में कृतिका नक्षत्र पीड़ित हो तब वह परस्त्रीगामी होता है. झूठ बोलने की व्यक्ति को आदत होती है. बिना कारण घूमना इन्हें अच्छा लगता है. इनकी वाणी कठोर होती है. यह निन्दित कार्य करने वाले व्यक्ति होते हैं. 

इस नक्षत्र के जातकों की पित्त प्रवृति होती है. अधिक तला तथा गरिष्ठ भोजन करने से इनके पाचन तंत्र में विकार उत्पन्न होता है. 

कृतिका नक्षत्र जातक का व्यवसाय | Profesion of Kritika Nakshatra Individual 

कृतिका नक्षत्र के जातक अग्नि संबंधी व्यवसाय करते हैं. सुनार, लुहार, ढा़बा, रेस्तराँ और तन्दूर चलाने वाले व्यवसाय करने में दिलचस्पी रखते हैं. कपडो़ की रंगाई का काम कांच का काम करने वाले जातक भी इसी नक्षत्र के अन्तर्गत आते हैं. ज्वलनशील पदार्थों का काम, गैस तथा तेजाब आदि से संबंधित कार्य इसी नक्षत्र में आते हैं. ईंधन का व्यापार करने वाले व्यक्ति, सलाहकार, सफेद फूलों से संबंधित पदार्थ, खजाने में काम करने वाले व्यक्ति कृतिका नक्षत्र के अन्तर्गत आते हैं. सुरंग तथा वर्तमान समय में सब-वे का काम, भूगर्भ संबंधित कार्य, गटर तथा मेनहॉल के काम सभी इस नक्षत्र में आते हैं. 

नाई, ब्यूटी सैलून आदि से संबंधित कार्य भी इस नक्षत्र में आते हैं. भाषा शास्त्री भी इस नक्षत्र के अंदर आते हैं. व्याकरण जानने वाले व्यक्ति, बर्तन बनाने के कार्य, ज्योतिषी तथा पुरोहित के कार्य, खान में काम कार्ने वाले, खुदाई के कार्य, श्मशान के कार्य कृतिका नक्षत्र के अन्तर्गत आते हैं.   

आप अपने बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट से मुफ्त कुण्डली बना सकते है : मुफ्त कुण्डली