राशियों का वर्गीकरण | Classifications of Signs
आपने पिछले अध्याय में जाना कि ज्योतिष में बारह राशियों का कुल मान 360 डिग्री होता है. प्रत्येक राशि 30 डिग्री की होती है. अब आप यह समझे कि कौन सी राशि कहाँ पर आती है.
राशि राशि का मान
मेष 0-30 अंश(Degree)
वृष 30-60 अंश
मिथुन 60-90 अंश
कर्क 90-120 अंश
सिंह 120-150 अंश
कन्या 150-180 अंश
तुला 180-210 अंश
वृश्चिक 210-240 अंश
धनु 240-270 अंश
मकर 270-300 अंश
कुम्भ 300-330 अंश
मीन 330-360 अंश
आशा है कि आपको राशियों का वर्गीकरण अंशों(Degrees) के आधार पर समझ आ गया होगा. अब आप राशियों का वर्गीकरण नक्षत्रों के आधार पर समझने की कोशिश करें. चन्द्रमा एक नक्षत्र को पार करने में 22 से 26 घण्टे तक का समय लेता है. कुल 27 नक्षत्र हैं. एक नक्षत्र का मान 13 डिग्री 20 मिनट का होता है. एक नक्षत्र के चार चरण होते हैं. 13 डिग्री 20 मिनट के चार बराबर भाग किए जाएँ तो एक चरण का मान 3 डिग्री 20 मिनट का होता है. (lowpricebud)
राशियों का वर्गीकरण नक्षत्रों के आधार पर | Classification of the Signs based on Nakshatra
मेष राशि | Aries
0 से 13 डिग्री 20 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहता है. इसमें अश्विनी के चारों चरण आते हैं.
13 डिग्री 20 मिनट से 26 डिग्री 40 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहता है. भरणी के चारों चरण आते हैं.
26 डिग्री 40 मिनट से 30 डिग्री तक कृतिका नक्षत्र का प्रथम चरण रहता है. कृतिका के अन्य तीन चरण वृष राशि में आएंगें.
वृष राशि | Taurus
0 से 10 डिग्री तक कृतिका नक्षत्र के तीन चरण आते हैं.
10 से 23 डिग्री 20 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र के चारों चरण आते हैं.
23 डिग्री 20 मिनट से 30 डिग्री तक मृगशिरा नक्षत्र के दो चरण आते हैं.
मिथुन राशि Gemini
0 से 6 डिग्री 40 मिनट तक मृ्गशिरा नक्षत्र के दो चरण आते हैं.
6 डिग्री 40 मिनट से 20 डिग्री तक आर्द्रा नक्षत्र के चारों चरण आते हैं.
20 डिग्री से 30 डिग्री तक पुनर्वसु नक्षत्र के तीन चरण आते हैं.
कर्क राशि | Cancer
0 से 3 डिग्री 20 मिनट तक पुनर्वसु नक्षत्र का चौथा चरण आता है.
3 डिग्री 20 मिनट से 16 डिग्री 40 मिनट तक पुष्य नक्षत्र के चारों चरण आते हैं.
16 डिग्री 40 मिनट से 30 डिग्री तक अश्लेषा नक्षत्र के चारों चरण आते हैं.
सिंह राशि | Leo
0 से 13 डिग्री 20 मिनट तक मघा नक्षत्र के चारों चरण आते हैं.
13 डिग्री 20 मिनट से 26 डिग्री 40 मिनट तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के चारों चरण आते हैं.
26 डिग्री 40 मिनट से 30 डिग्री तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का प्रथम चरण आता है.
कन्या राशि | Virgo
0 से 10 डिग्री तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के तीन चरण आते हैं.
10 डिग्री से 23 डिग्री 20 मिनट तक हस्त नक्षत्र के चारों चरण आते हैं.
23 डिग्री 20 से 30 डिग्री तक चित्रा नक्षत्र के प्रथम दो चरण अते हैं.
तुला राशि | Libra
0 से 6डिग्री 40 मिनट तक चित्रा नक्षत्र के बाकी दो चरंण आते है.
6 डिग्री 40 मिनट से 20 डिग्री तक स्वाति नक्षत्र के चारों चरण आते हैं.
20 डिग्री से 30 डिग्री तक विशाखा नक्षत्र के तीन चरण आते हैं.
वृश्चिक राशि | Scorpio
0 से 3 डिग्री 20 तक विशाखा नक्षत्र नक्षत्र का चौथा चरण आता है.
3 डिग्री 20 मिनट से 16 डिग्री 40 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र के चार चरण आते हैं.
16 डिग्री 40 मिनट से 30 तक ज्येष्ठा नक्षत्र के चारों चरण आते हैं.
धनु राशि | Sagittarius
0 से 13 डिग्री 20 मिनट तक मूल नक्षत्र के चार चरण आते हैं.
13 डिग्री 20 मिनट से 26 डिग्री 40 मिनट तक पूर्वाषाढा़ नक्षत्र के चार चरण आते हैं.
26 डिग्री 40 मिनट से 30 डिग्री तक उत्तराषाढा़ नक्षत्र का प्रथम चरण आता है.
मकर राशि | Capricorn
0 से 10 डिग्री तक उत्तराषाढा़ नक्षत्र के तीन चरण आते हैं.
10 डिग्री से 23 डिग्री 20 मिनट तक श्रवण नक्षत्र के चार चरण आते हैं.
23 डिग्री 20 मिनट से 30 डिग्री तक धनिष्ठा नक्षत्र के दो चरण आते हैं.
कुम्भ राशि | Aquarius
0 से 6 डिग्री 40 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र के दो चरण आते हैं.
6 डिग्री 40 मिनट से 20 डिग्री तक शतभिषा नक्षत्र के चारों चरण आते हैं.
20 डिग्री से 30 डिग्री तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के तीन चरण आते हैं.
मीन राशि | Pisces
0 से 3 डिग्री 20 मिनट तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का चीथा चरण रहता है.
3 डिग्री 20 मिनट से 16 डिग्री 40 मिनट तक उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के चारों चरण आते हैं.
16 डिग्री 40 मिनट से 30 डिग्री तक रेअवती नक्षत्र के चारों चरण आते हैं.
फ्री कुंडली मिलान के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जा सकते हैं, हमारी वेबसाइट का लिंक है : कुंडली मिलान