मकर राशि के लिए फरवरी 2025 राशिफल
इस समय के दौरान राशि स्वामी की युति माह आरंभ में मकर राशि में सूर्य एवं बुध के साथ होगी. इसके पश्चात माह मध्य के बाद सूर्य के स्थान बदलाव के साथ ही बुध शनि संबंध दृष्टिगोचर होगा. इस समय पर चीजों में काफी व्यस्तता का माहौल देखने को मिलेगा. आप में अधिक उत्साह और जोश देखने को मिल सकता है. आप अपने काम के प्रति बहुत सतर्क हो सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी और निराशा से बचें क्योंकि दोनों ही चीजें आपको प्रभावित कर सकती है. आपके व्यवहार में बदलाव के कारण आपकी दोस्ती भी प्रभावित होती दिख रही है. धन के संदर्भ में धन प्राप्ति की संभावना है, लेकिन आप उसका उचित उपयोग नहीं कर पाए. परिवार के सदस्यों से जुड़ा कोई मामला तनावपूर्ण रहेगा. आप इस अवधि में बचत से ज्यादा खर्च के बारे में सोचेंगे.
मकर राशि के लिए फरवरी 2025 में कैरियर
नौकरी पेशा लोगों को आरंभिक समय मे अपने अधिकारियों के साथ ताल मेल बनाए रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. आप काम से छुट्टी लेने के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन हो सकता है कि अभी आपको राहत न मिल पाए कई चीजों को सुलझाने का दबाव अधिक बना रह सकता., इस समय संचार और मार्किटिंग से जुड़े लोगों को बेहतर मौके मिल सकते हैं. आपके काम पर दबाव बढ़ेगा और आप कार्यों को पूरा करने में अपने मित्रों का सहयोग और कुछ अधिक समय ले सकते हैं. आपके उग्र और उतावले स्वभाव के कारण काम पूरा होने में देरी हो सकती है. माह मध्य के बाद की स्थिति आप अपने काम में काफी बेहतर रुप से स्थिति का निर्धारण कर पाएंगे. दूसरों के काम को पूरा करने पर भरोसा करके आप अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं हो सकते. इस दौरान आपके साथ विश्वासघात भी हो सकता है लेकिन जितना हो सके हर काम को अपनी देखरेख में ही पूरा करें.
मकर राशि के विद्यार्थियों के लिए फरवरी 2025
शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के लिए समय कई सारे बदलावों और नई चीजों से जुड़ने के लिए बेहतर होगा. कुछ बाहरी क्षेत्र में आवेदन करना आपके लिए बेहतर परिणाम दिलाने वाला हो सकता है. अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुछ नई चीजों पर शोध भी कर पाएंगे.
मकर राशि के लिए फरवरी 2025 में स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से स्थिति मिलिजुली सी रहन वाली है. ये समय मानसिक ओर शारिरिक परेशानियों का समय भी होगा. इस समय के दौरान अपनी और अपने लोगों का व्यवहार चिंता दे सकता है. भोजन के लिहाज से इस समय पर ध्यान रखें अरूचि के चलते सेहत में कमी हो सकती है. यात्राओं में सावधानी की आवश्यकता है वाहन इत्यादि से चोट ओर परेशानी का भय रह सकता है.
मकर राशि के लिए फरवरी 2025 में परिवार
घर में किसी न किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों में तनाव की स्थिति देखी जा सकती है. आप के लिए इस समय अपनी सोच ओर दूसरों की सोच के साथ बेहतर काम करने के लिए कोशिशें जारी रखनी होंगी.आपके पास धैर्य की कमी के कारण विवाद बढ़ सकता है इसलिए खुद को शांत बना कर काम करें. दोस्तों की मदद से आप अपना काम पूरा कर पाएंगे. इस समय प्रेम संबंधों की स्थिति आपके लिए सकारात्मक रुप से काम कर सकती है. जीवनसाथी के साथ कुछ बातों पर आप सहमति में न रह पाएं. इस समय संतान पक्ष की पढ़ाई ओर उसके प्रदर्शन से आपको अच्छा अनुभव होगा. बाहरी संपर्क से लाभ का अवसर भी मिल सकता है. आप अपनी बातों को काफी बेहतर तरीके से दूसरों के समक्ष प्रस्तुत कर पाने में भी सफल होंगे. कुछ यात्राओं पर जाने का अवसर भी आपको इस समय मिल सकता है कोई लम्बी दुरी की यात्रा में नए लोगों का मेल आपके भीतर जोश उत्साह को भरने वाला होगा.
मकर राशि के लिए फरवरी में उपाय
शिवलिंग अभिषेक करें तथा शिव पंचाक्षरी मंत्रों का जाप करें.