मेष राशि क्या है । Aries Sign Meaning | An Introduction Aries Sign Moon Sign | Who is the Lord of the Aries sign

भचक्र में 12 राशियां है. ये 12 राशि अपने गुण, विशेषताओं, प्रकृ्ति और स्वभाव के अनुसार व्यक्ति को प्रभावित करती है. व्यक्ति का स्वभाव और व्यक्ति की प्रकृ्र्ति उसकी जन्म राशि और लग्न राशि दोनों के अनुसार होता है. व्यक्ति के जीवन में घटने वाली घटनाएं, उसकी कुण्डली में बन रहे योग, दशा और गोचर के अनुसार प्राप्त होता है. आईये मेष राशि से परिचय करते है. 

मेष राशि का स्वामी कौन है.। Who is the Lord of the Aries sign

मेष राशि का स्वामी मंगल है.

मेष राशि का चिन्ह क्या है.। What is the Symbol of the Aries sign

मेष राशि का चिन्ह भेडा है. 

मेष राशि के लिए कौन से ग्रह शुभ फल देते है.। Which Auspicious planets give a good result for the Aries sign

मेष राशि के लिए सूर्य, मंगल व गुरु सदैव शुभ फल देने वाले ग्रह है.

मेष राशि के लिए कौन से ग्रह अशुभ फल देते है.। Which planets give bad results for the Aries sign

मेष राशि के लिए शुक्र, बुध व शनि अशुभ फल देते है.

मेष राशि के लिए कौन से ग्रह सम फल देते है.। Which planets give neutral results for the Aries sign

कोई ग्रह मेष राशि के लिए सम फल देने वाला नहीं होता है. 

मेष राशि के लिए कौन सा ग्रह मारक ग्रह होता है.। Which  are the Marak planets for the Aries sign 

मेष राशि के लिए शुक्र ग्रह द्वितीयेश और सप्तमेश होने के कारण मारक होता है.

मेष राशि के लिए बाधक स्थान कौन सा होता है.। Which is the Badhak Bhava for the Aries sign 

मेष राशि के लिए एकादश भाव बाधक स्थान होता है.

मेष राशि के लिए बाधकाधिपति ग्रह कौन सा होता है. | Which planet is Badhkesh for the Aries sign

इस राशि के लिए शनि एकादश भाव के स्वामी होकर बाधकेश होते है. 

मेष राशि में कौन सा ग्रह उच्च का होता है, और कितने अंश पर वह उच्च का होता है. | Which planet is exalted for the Aries sign  

सूर्य मेष राशि में 10 अंश पर उच्च के होते है. 

मेष राशि के कौन सा ग्रह नीच का होता है. | Which Planet of the Aries sign is placed in debilitated position

मेष राशि में शनि 20 अंश पर होने पर नीच राशि अंशों पर होते है.

 

मेष राशि का भाग्यशाली इत्र कौन सा है. | Which fragrance is auspicious for the Aries sign 

ड्रैगन ब्लड इत्र मेष राशि के लिए शुभ इत्र है.| Dragon blood  fragrance is auspicious for the Aries sign

मेष राशि के लिए कौन से दिन भाग्यशाली होते है. | Which are the lucky days for the Aries Sign.

मेष राशि के लिए मंगलवार, शनिवार, शुक्रवार दिन शुभ होते है.

मेष राशि के लिए कौन से रत्न शुभ है.| Which are the lucky stones for the Aries sign

मेष राशि के लिए मूंगा, माणिक, मोती, और रक्तमणि शुभ रत्न सिद्ध होते है. 

मेष राशि के लिए कौन से रंग भाग्यशाली सिद्ध होते है. | What are the lucky colours for the Aries people  

मेष राशि के लिए लाल, पीला, तांबा रंग शुभ होते है. तथा काला रंग धारण करने से बचना चाहिए.

मेष राशि के व्यक्तियों को किस दिन का व्रत विशेष रुप से करना चाहिए. | On which day should