कुम्भ राशि क्या है । Aquarius Sign Meaning | Aquarius- An Introduction । Which is the lucky Colour for the Aquarius people

कुम्भ राशि के व्यक्ति मानवतावादी प्रकृ्ति के होते है. उन्हे स्वतन्त्र रुप से कार्य करना पसन्द होता है. इसके अतिरिक्त इस राशि के व्यक्तियों में उत्तम मित्र बनने का गुण विद्यमान होता है. ये वास्तविकता के निकट रहकर जीवन व्यतीत करना पसन्द करते है. कठोर परिश्रम करने में समर्थ होते है. सिद्धान्तवादी होते है. तथा समझदार भी. कुम्भ राशि के व्यक्ति अपने जीवन साथी के प्रति निष्ठावान रहते है. शीघ्र मित्र बनाने की प्रवृ्ति रखते है. तथा अपने परिवार के प्रति समर्पित होते है.  आईये कुम्भ राशि से परिचय करते है. 

कुम्भ राशि का स्वामी कौन है. | Who is the Lord of the Aquarius sign

कुम्भ राशि का स्वामी शनि है. 

कुम्भ राशि का चिन्ह क्या है. | | What is the Symbol of the Aquarius Sign .

कुम्भ राशि का चिन्ह घडा है.  

कुम्भ राशि के लिए कौन से ग्रह शुभ फल देते है. | Which planets are considered auspicious for the Aquarius sign

कुम्भ राशि के लिए सूर्य, शुक्र व शनि शुभ फल देते है. 

कुम्भ राशि के लिए कौन से ग्रह अशुभ फल देते है. | Which Planets are inauspicious for the Aquarius sign 

कुम्भ राशि के लिए चन्द्रमा, गुरु व मंगल शुभ फल देते है.  

कुम्भ राशि के लिए कौन से ग्रह सम फल देते है. | Which are Neutral planets for the Aquarius sign

कुम्भ राशि के लिए बुध सम फल देने वाले ग्रह है.  

कुम्भ राशि के लिए कौन सा ग्रह मारक ग्रह होता है.| Which  are the Marak planets for the Aquarius sign

कुम्भ राशि के लिए गुरु, सूर्य, मंगल मारक ग्रह होते है.

कुम्भ राशि के लिए कौन सा भाव बाधक भाव होता है. | Which is the Badhak Bhava for the Aquarius sign

 कुम्भ राशि के लिए नवम भाव बाधक भाव कहलाता है. 

कुम्भ राशि के लिए कौन सा ग्रह बाधक भाव का स्वामी होता है. | Which planet is Badhkesh for the Aquarius sign

कुम्भ राशि के लिए शुक्र बाधक भाव का स्वामी होने के कारण "बाधकेश" होता है. 

कुम्भ राशि के लिए कौन सा ग्रह योगकारक ग्रह है. | Which planet is YogaKaraka for the Aquarius sign 

कुम्भ राशि के लिए शुक्र ग्रह योगकारक ग्रह है. 

कुम्भ राशि किस ग्रह की मूलत्रिकोण राशि है.| Aquarius sign is which Planet’s Multrikon.

कुम्भ राशि शनि 0 अंश से लेकर 20 अंश तक अपनी मूलत्रिकोण राशि में होते है. 

कुम्भ राशि के कौन से अंशों पर चन्द्र सबसे अधिक शुभ फल देता है. | Moon is considered to be auspicious at which degree for Aquarius.

कुम्भ राशि में चन्द्र जब 19 अंशों पर होते है, तो सबसे अधिक शुभ फल देते है. 

कुम्भ राशि में कौन से अंशों पर चन्द्र अशुभ फल देते है. | Moon is considered to be inauspicious at which degree for Aquarius.

 कुम्भ राशि में चन्द्र 5 अंश या 21 अंश पर होने पर अशुभ फल देते है. 

कुम्भ राशि के लिए कौन सा इत्र शुभ रहता है.  | Which fragrance is auspicious for the Aquarius sign

कुम्भ राशि के लिए गलबनम इत्र शुभ रहता है. 

कुम्भ राशि के लिए कौन से अंक शुभ है. | Which are the Lucky numbers for the Aquarius sign

कुम्भ राशि के लिए 3, 9, 2, 7, 6 अंक शुभ रहते है. 

कुम्भ राशि के लिए कौन से वार शुभ रहते है. | Which are the lucky days for the Aquarius people

कुम्भ राशि के लिए सोमवार, वीरवार, शुक्रवार, मंगलवार शुभ वार है. 

कुम्भ राशि के लिए कौन सा रत्न धारण करना शुभ रहता है. | Which is the lucky stone for the Aquarius people

 कुम्भ राशि के लिए नीलम रत्न धारण करना शुभ रहता है. 

कुम्भ राशि के लिए कौन सा रंग शुभ रहता है. | Which is the lucky Colour for the Aquarius people

कुम्भ राशि के लिए पीला, लाल, सफे़द, क्रीम शुभ रंग है. 

कुम्भ राशि के व्यक्तियों को किस दिन का उपवास करना चाहिए. | Which is the lucky stone for the Aquarius  people

कुम्भ राशि के व्यक्तियों को शनिवार का उपवास करना चाहिए.