क्यों मनाया जाता है दस दिनों तक गणेश उत्सव ?

भगवान गणेश के जन्म का उत्सव भाद्रपद माह के दौरान कई दिनों तक मनाया जाता है. यह उत्सव भाद्रपद मास की चतुर्थी से प्रारंभ होकर भाद्रपद मास की अनंत चतुर्दशी तक चलता है. दस दिनों तक मनाए जाने वाले इस उतस्व के पीछे धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व काफी विशेष रहा है. इसके अलावा गणेश जन्मोत्सव का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. वैसे तो हर माह की चतुर्थी पर यह पूजा होती है लेकिन भाद्रपद माह के दौरान इसकी अलग ही रौनक दिखाई देती है ओर यह दस दिनों तक चलने वाला पर्व बन जाता है.

इस वर्ष गणेश उत्सव 07 सितंबर 2024 को शनिवार से आरंभ होगा और 17 सितंबर 2024 को मंगलवार के दिन समाप्त होगा.

गणेश महोत्सव की धूम हर ओर देखी जा सकती है. इस महत्वपूर्ण त्योहार के पिछे कुछ विशेष तथ्यों का वर्णन धर्म कथाओं में मिलता है. इस समय दौरान पंडाल सजाए जाते हैं और गणपति मूर्ति स्थापना के साथ ही गणेश जी का आह्वान किया जाता है. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को सिद्धिविनायक व्रत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. दस दिनों तक चलने वाला यह त्यौहार अपने साथ कई विशेष तिथियों को लाता है को इस पर्व के दौरान आती हैं. इस इन सभी दस दिनों में प्रत्येक तिथि के दिन पर्व मनाया जाता है. 

गणेश उत्सव की कथा और महत्व 

श्री गणेश का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन हुआ था. गणपति महोत्सव का यह उत्सव चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तक चलता है. शास्त्रों के अनुसार इस व्रत का फल बहुत विशेष होता है. भगवान श्री गणेश को जीवन में विघ्नहर्ता कहा जाता है.  श्री गणेश सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. गणेशजी को सभी देवताओं में सबसे अधिक महत्व दिया गया है. कोई भी नया काम शुरू करने से पहले भगवान श्री गणेश को याद किया जाता है.  इसलिए उनके जन्मदिन को व्रत रखकर श्री गणेश जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. 

गणपति जन्म

दस दिनों तक चलने के पीछे पौराणिक कथा इस प्रकार है हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान गणेश का जन्म देवी पार्वती ने स्नान के लिए इस्तेमाल किए गए चंदन के लेप से हुआ था.   स्नान करते समय अपने निवास के प्रवेश द्वार की रक्षा करने के लिए कहा. इस बीच, पार्वती के पति भगवान शिव घर लौट आए और गणेश ने उन्हें दरवाजे पर रोक दिया. शिव ने गणेश को अपने पुत्र के रूप में नहीं पहचाना और उन्हें अंदर आने से मना करने पर क्रोधित हो गए. उन्होंने अपने त्रिशूल से गणेश का सिर काट दिया और घर में प्रवेश कर गए.

अपने पुत्र का निर्जीव शरीर देखकर पार्वती अत्यंत दुखी एवं क्रोधित होती हैं तब भगवान शिव को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपने अनुयायियों से एक ऐसे बच्चे को ढूंढने को कहा जिसकी मां उनकी ओर नहीं देख रही थी और उसका सिर उनके पास ले आएं. उन्हें एक हाथी का बच्चा मिला तत्ब वह उसका सिर ले आए फिर शंकर जी ने हाथी का सिर गणेश के शरीर से जोड़ दिया और उन्हें पुनर्जीवित कर दिया. उन्होंने यह भी घोषणा की कि गणेश किसी भी अन्य देवता या किसी भी शुभ अवसर से पहले पूजे जाने वाले पहले देवता होंगे. गणेश के जन्म और पुनरुद्धार की कथा उन कारणों में से एक है. 

महाभारत रचना और गणपति विसर्जन महिमा

वहीं एक अन्य कथा का संबंध भी मिलता है  शास्त्रों के अनुसार इस उत्सव के लिए अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन किया जाता है. इसके पीछे एक पौराणिक कहानी है जिसके अनुसार वेद व्यास जी ने महाभारत ग्रंथ लिखने के लिए भगवान गणेश को आग्रह करते हैं वेद व्यास जी कथा सुनाते हैं और गणेश जी लिखते जाते हैं. कथा सुनाते समय वेद व्यास जी ने अपनी आंखें बंद कर लीं। वह 10 दिनों तक कथा सुनाते रहे और गणपति बप्पा उसे लिखते रहे. दस दिन बाद जब वेद व्यास जी की आंखें खुलीं तो उन्होंने देखा कि गणपति जी के शरीर का तापमान बहुत बढ़ जाता है तब उनकी इस बेचैनी को दूर करने तथा उनके शरीर को ठंडा करने के लिए वेद व्यास जी ने उन्हें पानी में डुबा दिया, जिससे उनका शरीर ठंडा हो गया. कहा जाता है कि तभी से यह मान्यता चली आ रही है कि भगवान गणेश को शीतलता प्रदान करने के लिए ही गणेश विसर्जन किया जाता है.

इन कथाओं का संदर्भ भगवान की निष्ठा को स्वयं के भीतर अपनाने का भी है. जिस प्रकार भगवान के अपने हर कार्य को पूर्णता के साथ किया उसी प्रकार जीवन में किए गार्यों को हमें भी उसी पूर्णता से करने की आवश्यकता होती है. यह दस दिन आध्यात्मिक ऊर्जा को पूर्ण करने का समय होते हैं. 

भाद्रपद माह में पड़ने वाली चतुर्थी का व्रत विशेष शुभ माना जाता है. इस दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए. सूर्योदय से पहले उठकर स्नान और अन्य दैनिक कार्यों से निवृत्त होकरपूजा का रंभ किया जाता है. भगवान गणेश की पूजा करने के साथ ही  ॐ गं गणपतये नमः का जाप करना शुभ होता है. भगवान श्रीगणेश की पूजा धूप, दूर्वा, दीप, पुष्प, नैवेध और जल आदि से करनी चाहिए. पूजा में मोदक एवं लड्डुओं से पूजा करनी चाहिए. श्रीगणेश को लाल वस्त्र धारण कराना चाहिए और लाल वस्त्र का दान करना चाहिए.

Posted in Fast, Festivals, Hindu Gods | Tagged , | Leave a comment

भाद्रपद माह में मनाई जाती है वामन एकादशी जानें पूजा और महत्व 2024

वामन एकादशी : भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को वामन एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस एकादशी का व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह व्रत भगवान के वामन रुप के साथ राजा बली के त्याग की कथा का भी होता है.  इस तिथि पर वामन देव की पूजा अवश्य करनी चाहिए, वहीं राजा बली का पूजन भी किया जाता है.

इस वर्ष 14 सितंबर 2024 को शनिवार के दिन मनाई जाएगी.

भादों मास की एकादशी को वामन एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन यज्ञोपवीत धारण किए हुए वामन की मूर्ति स्थापित करके अर्ध दान, फल, फूल चढ़ाने और व्रत करने से व्यक्ति का कल्याण होता है.

 एक अन्य मत के अनुसार यह व्रत भादों मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को पड़ने वाली एकादशी को किया जाता है. एकादशी के दिन रखे जाने वाले व्रत को पद्मा एकादशी के नाम से जाना जाता है. जबकि एक अन्य मत यह कहता है कि चूंकि यह एकदशी व्रत है, इसलिए इस व्रत को केवल एकादशी तिथि पर ही करना चाहिए. इस दिन वामन एकादशी का व्रत रखा जा सकता है, इस व्रत को करना विशेष लाभकारी रहेगा.

वामन एकादशी मंत्र 

वामन एकादशी का पूजन करने के साथ इस दिन मंत्र जाप का भी महत्व होता है. इस दिन पूजा विधि विधान के साथ करने के साथ ही पूजा के बाद 52 पेड़े और 52 दक्षिणा चढ़ाई जाती है. इस दिन ब्राह्मणों का पूजन किया जाता है. वामन भगवान ने ब्राह्मण का रुप ही लिया था इसी कारण से इन ब्राह्मण पूजा के साथ साथ उनको दक्षिणा देने से ही पूजा का शुभ फल प्राप्त होता है. इस शुभ दिन पर ब्राह्मण को एक कटोरा चावल, एक कटोरा मीठा जल, एक कटोरा चीनी और एक कटोरा दही दान किया जाता है. इस दिन व्रत का उद्यापन भी करना चाहिए. उद्यापन के समय ब्राह्मणों को छाता, खड़ाऊं और दक्षिणा देकर विदा करना चाहिए. इस व्रत को करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है.

देवेश्चराय देवाय, देव संभूति करिणे.

प्रभावे सर्व देवानां वामनाय नमो नमः.

वामन एकादशी व्रत कथा

त्रेतायुग में बलि नाम का एक राक्षस था. वह भक्त, दानी, सत्यवादी और ब्राह्मणों का सेवक था. इसके अलावा वह सदैव यज्ञ-तप आदि भी करता रहता था. अपनी भक्ति के कारण वह इंद्र के स्थान पर स्वर्ग पर शासन करने लगा. इंद्र और अन्य देवता यह सहन नहीं कर सके और भगवान के पास जाकर प्रार्थना करने लगे. अंततः भगवान श्री विष्णु ने वामन अवतार लिया.

बौने ब्राह्मण का भेष बना कर वह राजा बली के यज्ञ की ओर जाते हैं और उसने राजा बलि से प्रार्थना करते हैं कि हे राजन, कृपया मुझे तीन पग भूमि दीजिए. इससे तुम्हें तीन सार्वजनिक दानों का फल मिलेगा. राजा बलि ने यह छोटा सा अनुरोध स्वीकार कर लेते हैं और राजा भूमि देने को तैयार हो गया. ऐसे में भगवान श्री विष्णु ने अपना आकार बड़ा कर लिया. पहला कदम था ज़मीन, दूसरा था ब्राह्मण और तीसरा कदम रखने से पहले उसने सोचा कि अपने पैर कहां रखूं क्योंकि समस्त जगत को उन्होंने नाम लिया था तब राजा बलि जान जाते हैं की वह भगवान श्री विशःनू तो और उनके वचन सुनकर राजा बलि ने अपना सिर नीचे कर लिया. और भगवान विष्णु ने तीसरा पैर राजा बलि के सिर पर रख दिया. ऐसे में भक्त राजा बलि पाताल लोक चला गया.

जब राजा बलि ने पाताल लोक में गुहार लगाई तो भगवान विष्णु ने कहा कि मैं सदैव तुम्हारे साथ रहूंगा. तभी से भादों के शुक्ल पक्ष की परिवर्तिनी नामक एकादशी के दिन मेरी एक मूर्ति राजा बलि के पास रहती है. और वह क्षीरसागर में शेषनाग पर शयन करती रहती हैं. इस एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु शयन करते समय करवट बदलते हैं. इस दिन त्रिलोकी स्वामी भगवान श्री विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन चावल और दही के साथ चांदी भी दान करने का विशेष विधान है.

वामन एकादशी व्रत का फल 

वामन एकादशी भादों के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कहा जाता है. इस एकादशी को जयंती एकादशी भी कहा जाता है. इस एकादशी का व्रत करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. इस जयंती एकादशी का व्रत करने से घोर पापियों का उद्धार हो जाता है. यदि कोई व्यक्ति परिवर्ती एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु जी की कई बार पूजा करता है. उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.

इस एकादशी के फल के बारे में कोई संदेह नहीं है कि जो व्यक्ति इस एकादशी के दिन वामन रूप की पूजा करता है, वह ब्रह्मा, विष्णु और शिव तीनों की पूजा करता है. इस एकादशी का व्रत करने के बाद उसे इस संसार में कुछ भी करने को नहीं बचता. वामन एकादशी के दिन के बारे में मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री विष्णु अपना करवट बदलते हैं. इसी कारण से इस एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी भी कहा जाता है.

Posted in Ekadashi, Fast, Festivals, Hindu Gods, Hindu Maas, Hindu Rituals, Jayanti | Tagged , | Leave a comment

ललिता सप्तमी पर करें राशि अनुसार पूजन 2024

ललिता को महात्रिपुरसुंदरी, षोडाशी और कामेश्वरी के नाम से भी जाना जाता है, यह देवी का सर्वोच्च रूप है. देवी का कोई अन्य रूप ललिता या तांत्रिक पार्वती जितना महत्वपूर्ण नहीं है. इन्हें श्री महाविद्या के नाम से भी जाना जाता है. देवी ललिता को राजराजेश्वरी के नाम से भी जाना जाता है, उनका वर्णन अत्यंत सुंदर है. देवी के माथे पर कस्तूरी का तिलक है, पलकें ऐसी प्रतीत होती थीं मानो वे प्रेम के देवता के घर का द्वार हों, और उसकी आँखें ऐसी थीं जैसे मछली उसके चेहरे की झील में खेल रही हो. उसकी नाक तारों से भी अधिक चमकने वाली नथों से सुसज्जित थी, कान सूर्य और चंद्रमा को नगों से सजाए हुए थे, गाल पद्मराग के दर्पण के समान हैं.देवी की वाणी बहुत अधिक मधुर है  और उनकी मुस्कान इतनी सुंदर थी कि स्वयं शिव भी उनसे अपनी नज़रें नहीं हटा पाते थे. देवी का विवाह भगवान कामेश्वर से हुआ है. 

ललिता सुंदरी कथा 

भगवान शिव का विवाह दक्ष की पुत्री सती से हुआ था. किंतु दक्ष को शिच से कभी भी प्रिति नहीं रही. वह विष्णु के उपासक थे और शिव के प्रति उन्हें सदैव नफरत ही रहती थी. दक्ष और परमशिव की आपस में नहीं बनती थी और परिणामस्वरूप दक्ष ने अपने द्वारा आयोजित एक महान अग्नि यज्ञ में परमशिव को आमंत्रित नहीं किया. किंतु पिता के प्रति पुत्रि सती का मोह ऎसा था कि शिव के विरोध के बावजूद सती उस समारोह में शामिल होने गईं. दक्ष ने तब उस सभा में सती के पति का अपमान किया और तब इस अपमान को सती सहन न कर पाईं उन्होंने अग्नि में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिणामस्वरूप, परमशिव के आदेश पर, दक्ष को मार दिया गया और बाद में एक बकरी के सिर के साथ पुनर्जीवित किया गया. इस घटना ने परमशिव को व्यथित कर दिया और वे गहरे ध्यान में चले गये. सती ने पहाड़ों के राजा हिमावत और उनकी पत्नी अप्सरा मैना की बेटी के रूप में पुनर्जन्म लिया और तब देवी का एक नाम पार्वती भी था. 

योग और शक्ति में आदि पराशक्ति कौन है 

आदि पराशक्ति ललिता महा त्रिपुरा सुंदरी हैं जो महा कामेश्वर शिव की पत्नी हैं. और शक्तिसिम के श्रीकुल के अनुसार पार्वती पूर्ण रूप से आदि पराशक्ति ललिता का पूर्ण रूप है. काली कुल के अनुसार काली आदि पराशक्ति हैं जो महाकाल शिव की पत्नी हैं और पार्वती पूर्णतः दक्षिणा काली का रूप हैं. शक्तिवाद के अनुसार शिवपत्नी ही आदि पराशक्ति हैं. और पार्वती पूर्णतया आदि पराशक्ति का स्वरूप हैं.  

मेष राशि 

मेष राशि वालों को ललिता सप्तमी के दिन विशेष पूजा करनी चाहिए. ललिता चालीसा का पाठ करना चाहिए. माता दयालु हैं और उनमें वात्सल्य की भावना है. जो मेष राशि वालों को सफलता का आशीर्वाद देगा और उनकी बाधाओं को हरेगा.

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के लोगों को ललिता स्वरूप की पूजा से विशेष फल मिलेगा. वृषभ राशि वाले लोगों को ललिता सहस्रनाम का पाठ करना चाहिए. जो जनकल्याणकारी भी है. इसका पाठ करने से अविवाहित कन्याओं को पूजन से उत्तम वर की प्राप्ति होती है.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को महादेवी यंत्र स्थापित करके देवी ललिता की पूजा करनी चाहिए और प्रतिदिन ललिता कवच का पाठ भी करना चाहिए. मां ललिता ज्ञान प्रदाता हैं और ज्ञान में आने वाली बाधाओं को दूर करती हैं और मां का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है.

कर्क राशि 

कर्क राशि के लोगों को ललिता की पूजा करनी चाहिए. साथ में ललिता लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करें. देवी वरद मुद्रा में अभय दान प्रदान करती है. इस समय साधना करने से धन के भंडार भरे रहते हैं और व्यापार, नौकरी आदि में सफलता मिलती है.

सिंह राशि 

सिंह राशि के लिए देवी ललिता की पूजा करनी चाहिए. इस दिन में देवी मंत्रों का जाप करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि देवी मां की हंसी से ब्रह्मांड अस्तित्व में आया. देवी को भक्ति प्रिय हैं, इसलिए भक्त को ललिता सप्तमी पर देवी के चरणों में नारियल बलि चढ़ानी चाहिए. माता का आशीर्वाद बना रहेगा.

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों को ललिता माता की पूजा करनी चाहिए. इस दिन मां ललिता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना चाहिए. इस समय मां ज्ञान देती हैं और ज्ञान के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करती हैं. इन दिनों में विद्यार्थियों के लिए देवी की साधना अत्यंत फलदायी होती है.

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों को देवी ललिता की पूजा से विशेष फल की प्राप्ति होती है. देवी ललिता चालीसा या स्त्रोत का पाठ करें. जो उनके लिए फायदेमंद होगा. साथ ही इस पूजा से कुंवारी कन्याओं को उत्तम वर की प्राप्ति होती है.

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वाले लोगों को ललिता की पूजा उत्तम फल देगी. और ललिता मंत्र का जाप करना चाहिए. जिससे उन्हें धन, संतान और पारिवारिक सुख मिलेगा. ललिता माता की कृपा बनी रहती है.  

धनु राशि 

धनु राशि वाले लोगों को मां ललिता की पूजा करनी चाहिए. यथाशक्ति माता के मंत्रों का अनुष्ठान जाप करना चाहिए. उनकी मुस्कान ब्रह्म ध्वनि का प्रतीक है, जो अपनी ध्वनि से साधक के भय और बाधाओं को समूल नष्ट कर देती है. इस समय इनकी पूजा करने से किसी भी प्रकार के शत्रु से मुक्ति मिलती है.

मकर राशि 

मकर राशि के लोगों के लिए देवी ललिता की पूजा सर्वोत्तम मानी गई है. इस दिन ललिता निर्वाण मंत्र का जाप करना चाहिए. देवी अंधेरे में भक्तों का मार्गदर्शन करती है और प्राकृतिक आपदाओं से बचाती है और दुश्मन को भी नष्ट कर देती है. इन दिनों में इनकी साधना विशेष फल देगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले लोगों के लिए देवी ललिता की पूजा विशेष लाभकारी है. इन दिनों में देवी कवच का पाठ करें. वह भक्तों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाती हैं. माता का पूजन करने भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

मीन राशि

मीन राशि के लोगों को मां ललिता की पूजा करनी चाहिए. यथासंभव माता मंत्र का जाप हरिद्रा की माला से करना चाहिए. माता ब्रह्मनाद का प्रतीक है, जो अपनी ध्वनि से साधक के भय और बाधाओं को समूल नष्ट कर देती है. इस दिन में देवी मां की पूजा करना बहुत लाभकारी रहेगा.

Posted in Fast, Festivals, Hindu Maas | Tagged | Leave a comment

भाद्रपद माह में गणेश महोत्सव का ऎतिहासिक और पौराणिक महत्व

गणेश उत्सव का पर्व भादो माह में मनाया जाने वाला एक विशेष त्यौहार है.  यह उत्सव भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से प्रारंभ होकर अनंत चतुर्दशी तक चलता है. गणेशोत्सव का त्यौहार उत्साह और आस्था के साथ मनाया जाता है. इस समय पर भगवान गणेश की स्थापना का विशेष आयोजन होता है और अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति का विधि-विधान से विसर्जन कर दिया जाता है. इस तरह से हर वर्ष बप्पा के आगमन से लेकर उनकी विदाई तक का संपुर्ण दस दिवसीय यह उत्सव भक्तों के भीतर आस्था एवं जोश को भर देने वाला होता है. 

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की भव्य मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू हो जाती है. इस 10 दिनों तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ होती है. घर हों या गलि मुह्ह्ले या बड़े बड़े भव्य पंडाल सभी में गणेश जी की प्रतिमाओं को स्थापित किया जाने का विधान प्राचीन काल से ही चल आ रहा है. 

गणेश उत्सव का पौराणिक महत्व 

नारद पुराण के अनुसार पार्थिव गणेश की स्थापना भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को बताई गई है इस दिन गंगाजल, पान, फूल, दूर्वा आदि से पूजा की जाती है. भगवान गणेश को दूब चढ़ाने से वह शीघ्र प्रसन्न होते हैं. भगवान को लड्डुओं का भोग लगाना चाहिए, श्रीगणेश स्त्रोत का पाठ करना चाहिए, श्रीगणेश मंत्र का जाप करना चाहिए . गणपति आदिदेव हैं, वे अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर कर उन्हें मुक्त कर देते हैं. गणों के स्वामी होने के कारण उन्हें गणपति कहा जाता है. प्रथम पूज्य देव के रूप में वे अपने भक्तों के रक्षक हैं. उनके बारह नामों- एकदंत, सुमुख, लंबोदर, विनायक, कपिल, गजकर्णक, विकट, विघ्न-नाश, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र और गजानन तथा गणेश का स्मरण सुख और शांति प्रदान करता है. 

सांस्कृतिक एवं पारंपरिक रूप से भक्त भक्ति भाव के साथ गणपति की स्थापना करते हैं. इस मौके पर भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है. ऐसा माना जाता है कि अगर इन दस दिनों में भगवान गणेश की भक्ति और विधि-विधान से पूजा की जाए तो व्यक्ति की सभी बाधाएं समाप्त हो जाती हैं और भगवान गणेश सौभाग्य, समृद्धि और खुशियां प्रदान करते हैं. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई. गणेश महोत्सव के दौरान धार्मिक अनुष्ठान और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है.

 गणेश चतुर्थी ऎतिहासिक घटना क्रम

अंग्रेजों ने इतने कठोर कानून बनाएं जिसके चलते सभा एवं कोई आयोजन कर पाना असंभव हो गया. इन कानूनों के कारण लोग एक साथ एक जगह पर एकत्रित नहीं हो पाते थे. समूह बनाकर कोई कार्य या प्रदर्शन नहीं कर सकते थे. और यदि कोई अंग्रेज अधिकारी उन्हें एक साथ देख लेता तो उसे इतनी कड़ी सजा दी जाती थी. अब आजादी के नायकों ने इस डर को भारतीयों में से निकालने के लिए एक बार पुन: गणेश उत्सव की शुरुआत की क्योंकि धार्मिक गतिविधियों का विरोध अंग्रेज सरकार के लिए भी आसान नहीं हो सकता था.  लोगों में अंग्रेजों का डर खत्म करने और इस कानून का विरोध करने के लिए लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने गणेश उत्सव की दोबारा शुरुआत की. और इसकी शुरुआत पुणे के शनिवारवाड़ा में गणेश उत्सव के आयोजन से हुई. लगभग 1894 के बाद इसे सामूहिक रूप से मनाया जाने लगा. हजारों लोगों की भीड़ जुटी ब्रिटिश पुलिस कानून के अनुसार पुलिस केवल किसी राजनीतिक समारोह में एकत्र हुई भीड़ को ही गिरफ्तार कर सकती है, किसी धार्मिक समारोह में एकत्र हुई भीड़ को नहीं.

इस प्रकार पुणे के शनिवारवाड़ा में गणपति उत्सव मनाया गया. इस उत्सव का एक उद्देशय यह भी था कि भारत को अंग्रेजों से आज़ाद कराया जा सके. गणपति जी हमें इतनी शक्ति दें कि हम आजादी ला सकें. इसके बाद, गणपति उत्सव धीरे-धीरे पुणे के पास के बड़े शहरों जैसे अहमदनगर, मुंबई, नागपुर आदि में फैल गया. उत्सव में लाखों लोगों की भीड़ जुटती थी और आमंत्रित नेता उनमें देशभक्ति की भावना जगाते थे. इस प्रकार का प्रयास सफल रहा और लोगों के मन में देश के प्रति भावनाएं जागी और इस पर्व ने स्वतंत्रता आंदोलन में लोगों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.  

शिवाजी काल समय में गणेश उत्सव 

गणेश उत्सव अपनी पौराणिकता के साथ साथ इतिहास की विशेष घटनाओं और बदलावों के साथ भी जुड़ा हुआ पर्व है. प्राचीन भारत में सातवाहन राज्य एवं चालुक्य राजवंशों जैसे अन्य राजवंशों ने भी इस पर्व को मनाया है जिसका उल्ल्खे साक्ष्यों में प्राप्त होता है. गणेश उत्सव मनाने का उल्लेख काफी पुराने समय से जुड़ता है मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज ने गणेश उत्सव को राष्ट्रीय धर्म और संस्कृति से जोड़कर एक अलग रंग देने का कार्य करते हैं. यह इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को दर्शाता है जिसे आज भी उसी रंग में मौजूद देखा जा सकता है. शिवाजी महाराज के बाद मराठा शासकों ने गणेश उत्सव को बड़े पैमाने पर मनाना जारी रखा. ब्रिटिश काल में यह त्योहार केवल हिंदू घरों तक ही सीमित था लेकिन फिर आजादी के नायकों ने इसे आगे बढ़ाने में योगदान दिया. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने गणेश उत्सव को फिर से शुरू किया और गणपति उत्सव का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता प्राप्त करना था. बन गया. इस प्रकार गणेश उत्सव का त्यौहार न केवल पौराणिक बल्कि ऐतिहासिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण रहा है.

Posted in Fast, Festivals, Hindu Gods, Hindu Maas | Tagged , , | Leave a comment

वराह जयंती के दिन जरूर करें राशि अनुसार उपाय मिलेगा सफलता का आशीर्वाद

 भगवान वराह भगवान विष्णु के अवतार हैं और इस शुभ दिन पर उनके भक्तों द्वारा उनकी पूजा की जाती है. यह त्यौहार बहुत महत्व रखता है विशेष रुप से दक्षिण भारत में इस पर्व का महत्व काफी खास माना गया है. इस्थ शुभ दिन पर भक्त भगवान विष्णु से आशीर्वाद पाने के लिए पवित्र स्नान करते हैं दान कार्यों को करते हैं तथा धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं.

वराह जयंती का समय बेहद शुभ एवं पवित्र समय होता है. इस दिन सभी भक्त भगवान की पूजा में अपना संपुर्ण दिवस व्यतीत करते हैं.  भक्त जल्दी उठते हैं और पवित्र स्नान करते हैं. इस समय के दोरान श्री विष्णु के वराह स्वरुप का पूजन करने का विधान होता है अत: विष्णु जी की वराह मूर्ति  एवं चित्र को स्थापित किया जाता है और पूजन कार्य संपन्न होते हैं. वराह जयंती के दिन श्री वाराह को एक धातु के बर्तन जो कलश के समान होता है उसमें स्थापित करते हैं तथा फिर पूजा की जाती है. 

भगवान वराह ने समुद्र में जाकर पृथ्वी को पुन: स्थापित किया था अत: इस पूजन में इस कलश को ही उस समुद्र एवं अवतरण की क्रिया के स्वरुप देखा जाता है. भगवान को कलश में रख कर इसे जल से भर दिया जाता है. इस दिन किए जाने वाले इस धार्मिक कार्य को बेहद आवश्यक एवं पवित्र अनुष्ठान के रुप में देखा जाता है. कलश में आम  के पत्तों  और नारियल को रखा जाता है और इसे फिर ब्राह्मण को दान कर दिया जाता है. इस पूजा कार्य के द्वारा व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. 

भगवान विष्णु के भक्तों के बीच वराह जयंती का बहुत महत्व है. वराह भगवान विष्णु का दूसरा रूप है. वराह का अर्थ है सूअर और भगवान विष्णु सत युग के दौरान इस रूप में प्रकट हुए थे. वह सृष्टि बचाने के लिए इस रूप में पृथ्वी पर आए और पृथ्वी को अपने दांतों से पकड़ लिया. भक्त भगवान विष्णु के वराह अवतार की पूजा करते हैं और आशीर्वाद मांगते हैं. जो व्यक्ति इस विशेष दिन पर भगवान विष्णु की पूजा करता है उसे सभी सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. सभी भगवान विष्णु भक्त इस शुभ दिन पर उपवास रखते हैं और मंदिरों में जाकर और भगवान को भोग प्रसाद चढ़ाकर इसे मनाते हैं. यह दिन मुख्य रूप से दक्षिण भारत के राज्यों में मनाया जाता है.

मेष राशि 

मेष राशि वालों के लिए वराह जयंती के दिन भगवान श्री विष्णु की पूजा हेतु कुछ विशेष चीजों को शामिल करना चाहिए. भगवान को लाल या पीले रंगों का शृंगार इस समय पर करने से मंगल ग्रह की शुभता प्राप्त होती है. इसी के साथ अगर कुंडली में मंगल ग्रह की शुभता पाना चाहते हैं तो इस समय पर भगवान को मूंगा रत्न अर्पित करना चाहिए तथा इस रत्न को बाद में किसी ब्राह्मण को देना चाहिए. 

वृष राशि 

वृष राशि के लिए भगवान वराह का पूजन अधिक विशेष माना गया है. इस दिन पर श्वेत वस्त्रों पर चंदन से श्री का निर्माण करते हुए अर्पित करना चाहिए. इस दिन पर भगवान का पूजन करने से शुक्र ग्रह को बल प्राप्त होता है. यदि कुंडली में शुक्र प्रभावित होता है तो ऎसे में इस उपाय द्वारा शीघ्र लाभ मिलता है. जीवन में सुख समृद्धि का प्रभाव सदैव बना रहता है.   

मिथुन राशि 

मिथुन राशि भगवान विष्णु की प्रिय राशि है इनके स्वामी बुध भगवान के परम भक्तों की श्रेणी में स्थान पाते हैं. ऎसे में यह शुभ अवसर भगवान की कृपा एवं जीवन में आने व्यवधानों से मुक्ति के लिए खास होता है. बुध की शुभता एवं पूजा के लाभ के लिए हरे रंग के वस्त्र अवश्य अर्पित करें. भगवान को पन्ना अर्पित करने से बौद्धिकता की शुभता प्राप्त होती है. 

कर्क राशि 

कर्क राशि के लिए श्री विष्णु कृपा पाना सहज होता है जल तत्व युक्त इस राशि और चंद स्वामित्व के कारण कर्क वालों के लिए भगवान वराह का पूजन मानसिक बल प्रदान करने वाला होता है. भगवान ने जिस प्रकार जल को संतुलन दिया पृथ्वी को जल से ऊपर लाकर स्थापित किया उसी प्रकार कर्क राशि वालों को इस दिन दूध और जल के मिश्रण से भरा कलश पूजा स्थान में रखने के पश्चात किसी ब्राह्मण को दान करना चाहिए. ऎसा करने से व्यक्ति को जीवन में प्रेम एवं सुख भविष्य की प्राप्ति होती है.

सिंह राशि 

सिंह राशि के साथ श्री विष्णु का विशेष संबंध रहा है. सूर्य सिंह राशि का स्वामी है और ऎसे में सूर्य की शुभता के लिए वराह पूजन के दिन पीतल का दान बेहद अच्छा माना गया है. प्रात:काल पीपतल से बने कलश में चावल और भगवान वराह की प्रतिमा का दान करना शुभ होता है. इसके अलावा इस दिन पर भगवान को लाल पुष्प एवं जल से स्नान कराना चाहिए. 

कन्या राशि 

कन्या राशि के लिए भगवान वराह के पूजन में घी से निर्मित पंचमुखी दिपक अवश्य प्रज्जवलित करना चाहिए. इस दिन पर पंच चीजों से निर्मित पंचामृत द्वारा श्री विष्णु का अभिषेक भी करना चाहिए. इन शुभ कार्यों को करने से व्यक्ति को अपने भाग्य में प्रगति की प्राप्ति होती है. 

तुला राशि 

तुला राशि वालों के लिए भगवान वराह के पूजन सफेद सूत से निर्मित जनेऊ अर्पित करना चाहिए. शुक्र इस राशि के स्वामी हैं ऎसे में तुला राशि वालों भगवान वराह के सफेद चंदन लगाना चाहिए ऎसा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आपके भीतर अधिक तेजी से प्रवाहित होती है. 

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के लिए भगवान वराह की पूजा में तुलसी और कच्ची भूमि की मिट्टी को स्थान देना चाहिए. मंगल को भूमि का कारक माना गया है और भगवान वराह ने अपने इस अवतार द्वारा पृथ्वी को कष्टों से मुक्ति प्रदान की अत: ऎसे में इन दो वस्तुओं को पूजा स्थान में रखने से शुभ फलों की प्राप्त होती है. 

धनु राशि 

धनु राशि के लिए वराह भगवान के पूजन में अष्टगंध का उपयोग करना शुभ माना गया है. अष्ट प्रकार की सिद्धियों की प्राप्ति इस दिन पर होती है. वराह देव को पीले पुष्पों की माला अर्पित करनी चाहिए. इस दिन वराह स्त्रोत का पाठ 11 बार करने से व्यक्ति की स्मरण शक्ति में वृद्धि होती है. 

मकर राशि 

मकर राशि वालों के लिए भगवान वराह का पूजन करना ग्रह शांति के साथ सुखों को प्रदान करता है. भगवान वराह के पूजन में नीले रंगों के पुष्पों का उपयोग करना शुभ होता है. इस दिन इलायची ओर लौंग को भगवान के भोग में अवश्य शामिल करना चाहिए. 

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के वराह भगवान का पूजन लाल चंदन की माला से करना चाहिए. भगवान वराह के मंत्र “ऊँ नमो: भगवते वराहरूपाय भुभुर्वः स्वः स्यात्पते भूपतित्वं देह्येतद्दपय स्वाहा” का जाप करना चाहिए इन मंत्रों को 1100 मंत्रों के साथ संपूर्ण करने से सिद्धियों की प्राप्ति होती है.

मीन राशि 

मीन राशि वालों को वराह की पूजा में शंख और कमल का उपयोग अवश्य करना चाहिए. माना जाता है कि भगवान वराह की इस विधि से पूजा करने से साधक को भूमि, भवन आदि का सुख प्राप्त होता है.इस दिन श्रीमद्भगवद गीता का पाठ करने से भी अनंत पुण्य फल मिलता है.

Posted in Fast, Hindu Gods, Puja and Rituals, Remedies | Tagged , , | Leave a comment

वराह जयंती : जब श्री विष्णु ने किया ब्रह्मा के वरदान का अंत

वराह अवतार भगवान विष्णु का एक और अवतार है और भाद्रपद माह के दौरान वराह जयंती मनाई जाती हैश्री विष्णु के रुप वराह को प्रसन्न करने के लिए भक्त इस दिन व्रत एवं पूजा इत्यादि से उनकी पूजा करते हैं. भगवान वराह भगवान विष्णु के तीसरे अवतार हैं. इस दिन भगवान वराह की पूजा करने से भक्त को धन, भाग्य और खुशियां मिलती हैं. हिंदू पौराणिक कथाओं में यह माना जाता है कि भगवान वराह की पूजा करने से व्यक्ति को अपार धन और अच्छा स्वास्थ्य मिलता है. भगवान विष्णु, जिन्होंने आधे मानव और आधे सूअर के रूप में  जन्म लिया था.

 राक्षसों को हराने के लिए उन्होंने इस अवतार को धारण किया और तीनों लोकों को उन राक्षसों से मुक्त किया था. माना जाता है कि इस दिन भक्ति भाव से किया गया भगवान वराह का पूजन समस्त बुराईयों को दूर करने वाला होता है. जीवन में खुशियों का आगमन होता है. भक्त इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, जो माघ और भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि  को आता है. श्री विष्णु, जिन्हें हिंदू पौराणिक कथाओं में सभी लोकों के रक्षक के रूप में जाना जाता है, देश भर में उन भक्तों द्वारा पूजा की जाती है जो उनके विभिन्न अवतारों में विश्वास रखते हैं.

दक्षिण भारत में वराह जयंती पर्व  

वैसे तो संपूर्ण भारत में ही इस उत्सव को मनाया जाता है लेकिन वराह जयंती का त्योहार मुख्य रूप से दक्षिण भारत में काफी व्यापक रुप से मनाया जाता देखा जा सकता है. इस शुभ समय के दिन भक्त के स्नान करने के बाद सुबह-सुबह प्रार्थना करने हेतु भगवान श्री विष्णु के मंदिरों में जाते हैं. घर पर पूजा स्थल पर भगवान का पूजन किया जाता है. इस दिन को मनाने के लिए अनेक प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं. भक्तों इस समय पर पूरे दिन उपवास रखते हैं. रात में भगवान विष्णु के विभिन्न स्वरूपों की कहानियों का पाठ करते हुए जागरण का आयोजन करना शुभ होता है. जो भक्त वराह जयंती का व्रत रखते हैं, उन्हें एक कलश में भगवान वराह की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए, उसके बाद विसर्जन करना चाहिए. एक बार पूजा हो जाने के बाद मूर्ति को किसी ब्राह्मण या आचार्य को दान कर देना चाहिए.

वराह जयंती पूजन अनुष्ठान 

भगवान वराह की मूर्ति को मंदिर में स्थापित करते हैं. मंदिर में कलश में जल भर कर रखा जाता है. कलश पर नारियल रखा जाता है जिसे पूजा के बाद ब्राह्मण को दान कर दिया जाता है. श्रद्धालु इस दिन श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करते हैं. जो लोग वराह जयंती का व्रत रखते हैं वह भक्ति भाव के साथ इस दिन को मनाते हैं तथा दान इत्यादि कार्यों को करत एहुए पुण्यफल पाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन किया गया दान एवं धार्मिक पूजा पाठ भक्तों को शुभता प्रदान करने वाला होता है. पूजन द्वारा भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

उनके सबसे प्रसिद्ध अवतारों में से एक, वराह रूप को पृथ्वी पर भगवान विष्णु का तीसरा अवतार माना जाता है. वराह जयंती श्री विष्णु के जन्म का उत्सव मनाने वाला त्योहार है, जो सदैव पृथ्वी को कष्टों से मुक्त करते हैं. अधर्म का नाश करके धर्म एवं सदभाव को स्थापित करते हैं. त्रिदेवों में से सबसे शक्तिशाली देवताओं में से एक है.धर्म कथाएं कहती है कि  सृष्टि को दो शक्तिशाली राक्षसों के संकट से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने वराह के रूप में जन्म लिया था, जिन्होंने तीनों लोकों पर आतंक मचा रखा होता है. 

वराह जयंती कथा

दिति ने दो राक्षसों को जन्म दिया. हिरण्याक्ष और हिरण्यकश्यपु अद्भुत शक्तियों के साथ पैदा हुए थे. उनके जन्म के समय संपूर्ण ब्रह्माण्ड भयभीत हो गया था. पृथ्वी हिलने लगती है. महासागरों में विशाल ज्वार उठने लगते हैं. नक्षत्र उलटे जाते हैं. तीनों लोकों का परिदृश्य अपने आप में भयानक होने लगता है. दोनों भाई जल्द ही मजबूत और विशाल शरीर वाले हो गये. दोनों ने कठिन तपस्या की और भगवान ब्रह्मा को प्रसन्न करने में सफल रहे. उन्होंने असीमित शक्तियां मांगीं और कहा कि कोई भी उन्हें किसी भी युद्ध में हरा न सके. भगवान ब्रह्मा ने उनकी इच्छा पूरी की और स्वर्ग वापस चले गये. वे दोनों शक्तिशाली हो गए और अपनी ताकत साबित करने के लिए तीनों लोकों के लोगों को परेशान करने लगे.

तीनों लोकों को प्राप्त करने के बाद, वे दोनों वरुण देव के राज्य “विभारी नगरी” को जीतने के लिए गए. सबसे पहले, वरुण देव उनकी शर्तों को सुनकर क्रोधित हो गए. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी उग्रता को दबाते हुए उनसे कहा, “हो सकता है कि आप शक्तिशाली हों और आपके पास अद्भुत शक्तियां हों, लेकिन भगवान विष्णु सभी में श्रेष्ठ हैं. वह वही है जो तुम्हें हरा सकता है”. यह सुनकर हिरण्याक्ष भगवान विष्णु को हराने के विचार से उनकी खोज में निकल पड़ा.

इसी बीच देवर्षि नारद को पता चला कि भगवान विष्णु ने वराह अवतार लिया है और पृथ्वी को रसातल से मुक्त कराने जा रहे हैं तब हिरण्याक्ष भी भगवान विष्णु के पीछे-पीछे चला और उसने उन्हें अपने दांतों से पृथ्वी को पकड़े हुए देखा. हिरण्याक्ष ने अपशब्द कहकर भगवान विष्णु को रोकने का प्रयास किया. इस प्रकार, वह भगवान विष्णु को उससे युद्ध करने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहा था.

सबसे पहले, भगवान विष्णु ने उसके अपमानजनक व्यवहार को नजरअंदाज कर दिया और अपनी यात्रा जारी रखी. हिरणायक्ष और अधिक क्रोधित हो गया और कायर, पशु, पापी आदि शब्द कहकर प्रभु को और भी अधिक गालियां देने लगा. फिर भी भगवान विष्णु ने शांत रहकर पृथ्वी को समुद्र की सतह पर स्थापित किया. जिससे उनका कार्य पूरा हो सके. जब हिरण्याक्ष ने देखा कि उसकी बातें किसी भी तरह से भगवान विष्णु को उत्तेजित नहीं कर पा रही हैं, तो उसने उन पर हमला करने के लिए अपना हथियार निकाला. भगवान विष्णु ने उसके हाथ से हथियार छीनकर दूर फेंक दिया. दोनों ने कुछ देर तक आपस में युद्ध किया जिसमें हिरण्याक्ष भगवान विष्णु के हाथों मारा गया. इस प्रकार पृथ्वी पर पाप का अंत होता है तथा धर्म को पुन: फलने फुलने का अवसर प्राप्त होता है. 

Posted in Fast, Festivals, Hindu Gods, Hindu Maas | Tagged , | Leave a comment

जानें क्यों मनाई जाती है तीन साल बाद विभुवन संकष्टी चतुर्थी

गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार होता है. इसे विशेष गणेश चतुर्थी व्रतों में से एक के रूप में भी बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. इसे अत्यधिक भक्ति के साथ मनाया जाता है. यह पर्व अधिकमास के दौरान मनाया जाता है,  इस दिन भगवान गणेश के भक्त विभिन्न रूपों की पूजा करते हैं, मंत्र जाप करते हुए पूजा द्वारा विशेष फलों की प्राप्ति होती है.   

भगवान गणेश को हिंदू संस्कृति में सौभाग्य लाने वाले देवता के रूप में अत्यधिक माना जाता है, गणेश चतुर्थी, जो हर चंद्र माह में कृष्ण पक्ष के चौथे दिन मनाई जाती है, वह दिन है जब हिंदू ग्रंथों के अनुसार आदि देव महादेव द्वारा श्री भगवान गणेश को सर्वोच्च प्रथम पूज्य घोषित किया गया था, हिंदुओं में यह मान्यता है कि गणेश चतुर्थी का व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन से सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं, संकष्टी चतुर्थी पूजा और व्रत के महत्व का वर्णन भविष्यत और नरसिम्हा पुराण में किया गया है और कहा जाता है कि संकष्टी चतुर्थी का महत्व स्वयं भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया था,

विभुवन संकष्टी चतुर्थी का पौराणिक रहस्य 

इस चतुर्थी के विषय में कई कथाएं एवं मान्यताओं को सुना व देखा जा सकता है. यह बेहद लम्बे समय के बाद आने वाली चतुर्थी होती है. तीन साल बाद आने के कारण चतुर्थी बेहद शुभ और महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दिन की गई श्रीगणेश पूजा के द्वारा कई लाभ प्राप्त होते हैं. व्रत करने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसके अलावा किसी भी प्रकार के कलंक से भी मुक्ति मिल पाना संभव होता है. 

ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार चतुर्थी तिथि का स्वामी श्री गणेश जी को माना गया है. इसके साथ ही श्री पुराणों में गणेश जी के अवतरण की तिथि भी चतुर्थी ही है इसके चलते यह समय बहुत ही विशिष्ट बन जाता है. इसलिए गणेश चतुर्थी का त्योहार इतने उत्साह के साथ मनाया जाता है. अधिकमास में आने वाली संकष्टी चतुर्थी बहुत ही विशेष योगों से निर्मित होती है.  यह जिस मास में आती है उसके अनुसार इसका फल मिलता है.  भगवान शिव के भक्ति मय माह में श्रावण मास में पड़ने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को विभुवन चतुर्थी के रूप में मनाया जाएगा. यह चतुर्थी इस समय के दोरान अत्यंत ही सकारात्मक फल देने वाली होती है. शिव परिवार की पूजा इस समय पर करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इसे आने में तीन वर्ष का समय लगता है और अधिकमास में आती है तो इसका प्रभाव मोक्ष प्रदान करने के समान माना गया है. 

विभुवन संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि

गणेश चतुर्थी का यह व्रत जब आता है तो उस दिन हवन, यज्ञ जैसे कार्यों को धार्मिक अनुष्ठा के रुप में किया जाता है. यह दिन उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है. भगवान श्रीगणेश की पूजा और स्मरण करते हुए इस दिन मंत्र जाप करना सभी कष्टों को दूर करने का एकमात्र अचूक उपाय है बन जाता है. चतुर्थी तिथि गणेश जी को अत्यंत प्रिय है और अधिकमास की विभुवन चतुर्थी जीवन में शुभ कर्मों को देने वाली होती है. 

गणेश चतुर्थी का व्रत करने से पूर्व संकल्प लेना चाहिए. ऎसा करने से गणेश जी की कृपा से संकट टल जाते हैं. व्यक्ति के जीवन में आर्थिक समृद्धि का आगमन होता है. यह चतुर्थी का पूजन संतान का सुख प्रदान करने वाला होता है. विघ्नहर्ता विभुवन चतुर्थी की पूजा सभी कष्टों को दूर करने वाली है.चतुर्थी के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद साफ कपड़े पहनने चाहिए. श्री गणेश भगवान का स्मरण करना चाहिए. पूजा और व्रत का संकल्प लेना चाहिए. पूजा स्थल पर भगवान श्रीगणेश जी का आहवान करते हुए उनकी तस्वीर को पूजा स्थान पर रखना चाहिए. वहीं पर कलश में जल भरकर स्थापित करना चाहिए. भगवान श्रीगणेश जी की पूजा करनी चाहिए. शाम के समय धूप-दीप, पुष्प, अक्षत, रोली आदि से पूजन करना चाहिए. भगवान श्रीगणेश जी को पूजा में लड्डुओं का भोग अवश्य लगाना चाहिए. भोग को प्रसाद के रूप में सभी में बांट देना चाहिए.

गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता गणेश की पूजा करने से सभी समस्याओं का समाधान होता है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. परिवार में आर्थिक समृद्धि आती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार चतुर्थी तिथि को भगवान श्री दीन गणेश की जन्म तिथि भी माना जाता है. इसलिए भगवान श्रीगणेश का आशीर्वाद पाने के लिए इस दिन विशेष रूप से भगवान गणेश की पूजा करने की परंपरा है. गणेश चतुर्थी शुभता और खुशियां लाने वाली है.

विभुवन संकष्टी चतुर्थी का महत्व

विभुवन संकष्टी चतुर्थी से संबंधित कई कथाएं प्राप्त होती हैं जिसमें से एक का संबंध महाभारत काल से माना गया है तथा अन्य का संबंध श्री विष्णु लक्ष्मी विवाह से बताया गया है. पौराणिक कथा के अनुसार, जब कौरव वनवास के समय पांडवों को शांति से नहीं रहने देते हैं. तब पांडव अत्यंत कष्टों का सामना करते हैं अपनी पहचन को छिपा पाना उनके लिए आसान नहीं होता है. ऎसे में  द्रौपदी इस संकट से बचने का उपाय वेद व्यास की से पूछती है तब व्यास जी उन्हें विभुवन संकष्टी चतुर्थी का व्रत विधिपूर्वक अनुष्ठान करने के लिए कहते हैं. पांडवों के भक्ति भाव के साथ किए गए इस पूजन से गणेश जी का आशीर्वाद उन्हें मिलता है और उनके कष्ट दूर हो जाते हैं. 

एक अन्य कथा अनुसार भगवान विष्णु माता लक्ष्मी जी से विवाह करने के लिए जाने लगे तो बारात में गणेश जी को शामिल नहीं किया जाता है और उन्हें घर की देखभाल के लिए रहने को कहा जाता है.  तब नारद जी गणेश जी से कहते हैं की ऎसा नहीं होना चाहिए आपको भी साथ में लेकर चलना चाहिए था किंतु आपके स्वरुप के चलते ऎसा नहीं हो पाया. तब गणेश जी ने अपने वाहन मूषक द्वारा समस्त पृथ्वी को खोखला कर देने का आदेश दिया. पृथ्वी के खोखला होने से विष्नू जी का रथ उसमें अटक गया है और पहिया निकल नहीं पाता है.  रथ का पहिया निकालने के लिए सारथी को कहा गया तब उसने रथ के पहिये को छूकर गणेश जी महाराज की जय बोलते हुए पहिया निकाल दिया. यह देख सब चकित रह गए. इसलिए कहा जाता है कि जब कार्य की शुरुआत में गणेश जी का स्मरण नहीं किया जाता है तो कार्य सिद्ध नहीं हो पाता है. तब सभी अपनी गलती का एहसास हुआ और गणेश जी को बुलाया गया और माफी मांगी गई फिर भगवान विष्णु का विवाह लक्ष्मी जी से संपन्न हो पाया. 

Posted in Fast, Festivals, Hindu Gods, Puja and Rituals | Tagged , , | Leave a comment

रक्षा बंधन विशेष: राशि के अनुसार राखी का रंग

रक्षाबंधन का पर्व एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है. यह सावन माह में आने वाली पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. श्रावण माह के सबसे प्रमुख त्यौहार की श्रेणी में इसका अग्रीण स्थान है. राखी भाई बहन के प्रम का प्रतीक है और साथ ही जीवन का अभिन्न अंग भी है. यह प्रेम ओर स्नेह का पर्व है. विश्वास एवं भरोसे का पर्व है. एक दूसरे की सुरक्षा एवं एक दूसरे के प्रति प्रेम को अभिव्यक्त करने का भी समय है.

19 अगस्त 2024 को सोमवार के दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा.

इस समय पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर प्रेम क अप्रतीक रक्षा सूत्र बांधती हैं तथा उनके जीवन की दीर्घायु की कामना करती हैं. भाई भी बहन के इस रक्षा सूत्र हेतु निष्ठा दर्शाते हैं तथा उनके प्रति समर्पण एवं सहयोग को पूरा करते हैं. इस पर्व के साथ अनेकों कथाएं हैं और साथ ही इस पर्व की महत्ता का प्रमाण भी इतिहास एवं धर्म में मौजूद है. 

रक्षा सूत्र की शुभता एवं उसकी शक्ति ऎसी होती है कि जिसके द्वारा व्यक्ति का संपूर्ण व्यक्तित्व भी शुद्ध हो जाता है. रक्षा सूत्र को हिंदू धर्म में अत्यंत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. ऎसे में यदि राखी का रंग भाई की कलाई में उसके भाग्य को जगमग कर देने वाला हो जाए तो इसका संपुर्ण फल मिल जाना संभव होता है. राखी एक भाई की अपनी बहन के लिए सुरक्षा, स्नेह और प्यार का पवित्र धागा है. यह दिन, जिसे रक्षा बंधन के नाम से भी जाना जाता है, भारत में हिंदू माह श्रावण की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. राखी को लोहे की जंजीरों से भी अधिक मजबूत माना जाता है क्योंकि यह सबसे अनमोल रिश्ते को प्यार और विश्वास के अटूट रिश्ते में जोड़ती है.

राखी के रंगों और उपहारों से संबंधित कुछ बातों पर यदि ध्यान दिया जाए तो इसका लाभ जल्द से जल्द प्राप्त होता है. ऎसे में राखी के दिन यदि ज्योतिषिय सूत्रों को ध्यान में रखते हुए कुछ कार्य कर लिए जाएं तो इस दिन की विशेषता और भी अधिक बढ़ जाती है. तो चलिए जानते हैं की किस राशि के लिए कौन सी राखी कौन् से रंग भी बेहद ही शुभ हो सकती है. 

मेष राशि के लिए राखी

बात करते हैं भचक्र की सबसे पहली राशि मेष की. मेष राशि वालों के लिए राखी का रंग लाल होना बेहद शुभ होता है. इसके पिछे ज्योतिषिय कारण है की इन राशि वाले लोगों पर मंगल का असर सबसे अधिक पड़ता है और यह ग्रह इनके लिए शुभता लिए होता है. वहीम इन लोगों के लिए सफेद और पीले रंग भी बहुत शुभ माने जाते हैं. मेष राशि के स्वामी पर मंगल ग्रह का प्रभाव होने से अगर सिलवर, श्वेत, लाल तांबाई कलर इत्यादि की राखी चुन सकते हैं, राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो 

वृषभ राशि के लिए राखी 

वृषभ राशि वालों के लिए श्वेत रंग, सिल्वर रंग अच्छा होता है. इन लोगों के लिए सफेद रंग की राखी सबसे अच्छी होती है. वृषभ राशि के स्वामी शुक्र होते हैं और शुक्र एक सौम्य ग्रह भी है. इस राशि वालों के लिए इन रंगों के साथ ही फिरोजी रंग, नीला रंग भी बहुत ही शुभ माना जाता है. इस राखी को कलाई पर पहनने से शुभ फल प्राप्त होते हैं.  राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो 

मिथुन राशि के लिए राखी

मिथुन राशि पर बुध का प्रभाव होता है. ऎसे में रक्षाबंधन पर हरे रंग की राखी सबसे अच्छी पसंद हो सकती है. इसके अलावा फिरोजी रंग, सिल्वर रंग, नीले रंग इत्यादि को भी उपयोग में ला सकते हैं. इससे उसे सुख, समृद्धि और लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो 

कर्क राशि के लिए राखी 

कर्क राशि वालों के लिए श्वेत, लाल, पीले रंग की राखी अच्छी होती है. कर्क राशि के लोगों का स्वामी ग्रह चंद्रमा है, और उनका शुभ रंग श्वेत है. इन रंगों का उपयोग राखी में करने से रिश्ते में स्थिरता और आनंद प्राप्त होता है. नारंगी या पील अच्छी ऊर्जा का संचार करता है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो 

सिंह राशि के लिए राखी 

सिंह राशि  के लिए लाल, नारंगी, सुनहरी, पीला, कसरी, गुलाबी रंग  राखी के लिए अच्छा होता है. यह रंग जीवन में जादू की तरह काम करते हैं. जीवन खुशियों से भर जाता है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो 

कन्या राशि के लिए राखी 

कन्या राशि का स्वामी बुध है, हरे या सफेद रंग की या फिर रेशम के धागे वाली राखी शुभ होती है. राखी के लिए कुछ अन्य रंगों में नीला, श्वेत, चटकीला और सिल्वर रंग जो इस राशि वाले व्यक्ति पर सूट करता है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो 

तुला राशि के लिए राखी 

तुला राशि के लिए तो चमकीला सफ़ेद रंग, गुलाबी रंग, केसर रंग, नीला रंग सभी बहुत अच्छे रहते हैं. तुला के राशि स्वामी ग्रह शुक्र देव हैं. इन रंगों का राखी के लिए चयन जीवन में सुख-शांति को प्रदान करने वाला होता है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो 

वृश्चिक राशि के लिए राखी 

मंगल ग्रह वृश्चिक राशि का स्वामी होता है. इसलिए वृश्चिक राशि वालों के लिए लाल या गुलाबी रंग की राखी बहुत अच्छी मानी जाती है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे उनमें पीला, सिंदूरी रंग, चटक रंग शुभ रह सकता है. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो 

धनु राशि के लिए राखी 

धनु राशि के लिए कई तरह के रंगों की राखी उपयुक्त हो सकती है. इसमें पीला रंग होता है, केसरिया रंग होता है, श्वेत ओर लाल रंग भी होता है.  ज्ञान का ग्रह बृहस्पति इस राशि पर असर डालता है, इसलिए रक्षाबंधन पीले या सुनहरे रंग की राखी सबसे अच्छी रहती है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो 

मकर राशि के लिए राखी 

बहनें अपने भाइयों की कलाई पर गहरा नीला रंग चुन सकती हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस राशि के स्वामी शनि देव हैं. शनि का मकर राशि पर प्रभुत्व होता है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो 

कुंभ राशि के लिए राखी 

कुंभ राशि भी शनिदेव द्वारा प्रभावित होती है, इस राशि वालों के लिए नीला रंग, भूरा रंग, फिरोजी रंग, काफी अच्छा रहता है. भाई के लिए रुद्राक्ष राखी या गहरे रंग की राखी भी शुभ फल देने वाली मानी जाती है. यदि कलाई पर गहरे रंग का रक्षा सूत्र बांधा जाएगा तो उनके साथ आपका रिश्ता मजबूत हो जाएगा, राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो 

मीन राशि के लिए राखी 

मीन राशि के लिए पीले रंग, धानी रंग, केसरिया रंग की राखी अच्छी होती है क्योंकि बृहस्पति मीन राशि का स्वामी  ग्रह होता है, इससे वे प्रसन्न रहेंगे और उनके जीवन में शुभता आती है. राशि के आधार पर राखी के अन्य रंग जो उसके लिए उपयुक्त होंगे. राखी का रंग जीवन को रंगों से भर देने की क्षमता रखता है. इस रक्षा सूत्र में बेहद शक्ति होती है. जब राशि अनुसार राखी बांधते हैं तो 

Posted in Festivals, Puja and Rituals | Tagged , , , | Leave a comment

श्रावण अधिकमास अमावस्या : विशेष योग राशि उपाय

सावन माह में आने वाले अधिकमास के दौरान मनाई जाने वाली अमावस्या को श्रावण अधिकमास अमावस्या के नाम से जाना जाता है. श्रावण अधिक मास का होना सावन समय की अधिकता को बताता है. इस समय पर श्रावण माह में दो अमावस्या का योग बनता है. ऎसे में एक श्रावण शुद्ध मास की अमावस्या होती है और दूसरी सावन अधिकमास की अमावस्या के रुप में मनाई जाति है. श्रावण अधिक मास का योग होने के कारण यह समय श्राद्ध और तर्पण कार्यों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. 

श्रावण अधिकमास पितर कार्य महत्व 

श्रावण अधिक मास में आने वाली अमावस्या के दौरान विष्णु पूजन एवं भगवान शिव की पूजा का योग बनता है. अमावस्या तिथि का संबंध श्राद्ध कार्यों से संबंधित होता है. श्रावण अधिकमास  अमावस्या के दिन पितरों को जल और तिल अर्पित करने से उन्हें शांति मिलती है. श्रावण अधिक मास की अमावस्या के दिन श्राद्ध कर्म की वह अवस्था आती है जब यह तिथि सभी पितरों के लिए मान्य होती है. अधिक मास की अमावस्या के समय सभी पितृ अमावस्या और पितृ विसर्जनी कार्य किये जाते हैं. पितृ लोक से आये हुए पितर तृप्त होकर अपने लोक में लौट जाते हैं. अधिकमास की अमावस्या तीन वर्ष बाद आती है, इससे इसके महत्व में वृद्धि होती है. इस अमावस्या को श्रावण अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. इस अमावस्या के साथ ही श्रावण अधिक मास का समापन हो जाता है. अमावस्या को पितृपक्ष की महत्वपूर्ण तिथि माना जाता है. इस कारण अधिकमास की अमावस्या के दिन किए गए उपाय विशेष फलदायी होते हैं. रोग, कष्ट आदि से परेशान होने पर इस दिन महामृत्युंजय का जाप और अनुष्ठान करने से रोग नष्ट हो जाते हैं.

श्रावण अधिकमास अमावस्या समय राशि संबंधित उपाय 

श्रावण अधिकमास अमावस्या के समय पर सभी राशि के व्यक्तियों द्वारा किए जाने वाले उपाय बेहद शुभदायक होते हैं. इस समय के दौरान यदि राशि संबंधित उपायों को किया जाए तो उनका फल कई गुना रुप में प्राप्त होता है. 

मेष राशि

ज्योतिष के अनुसार, मेष राशि वालों को चाहिए की अमावस्या के दिन लाल रंग का वस्त्र दान करें. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.  

वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से बच्चों को भोजन के साथ श्वेत वस्त्र उपहार स्वरुप भेंट करें. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.  

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से पक्षियों को बाजरा खिलाना चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.  

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से साबुत मसुर दाल बहते हुए जल में प्रवाहित करनी चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.  

सिंह राशि

सिंह राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से सूखे अनाज और वस्त्र दान करने चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.  

कन्या राशि

कन्या राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से अनाथों को भोजन, वस्त्र आदि दान करना चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.  

तुला राशि

तुला राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से दूध-चावल से बनी खीर और नमकीन दान करना चाहिर. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.  

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से कंबल या गर्म वस्त्र दान करने चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.  

धनु राशि

धनु राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से पक्षियों को दाना खिलाना चाहिए तथा गौशाला में चारा दान करना चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.  

मकर राशि

मकर राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से दृष्टिहीन और दिव्यांग को कुछ वस्तुओं का दान करना चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.  

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से नारियल लेकर बहते जल में प्रवाहित करना चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.  

मीन राशि

मीन राशि वाले लोगों को चाहिए की अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से खीर को मंदिर में दान करना चाहिए. इसके अलावा अमावस्या के दिन ब्राह्मणों को भोजन अवश्य कराया जाए. इस दिन किया जाने वाला दान पितृ ऋण से मुक्ति दिलाने वाला होता है. इस तिथि के दिन अपने पूर्वजों के नाम से गरीबों को भोजन करवाना भी शुभ होता है.  

Posted in Fast, Hindu Maas, Hindu Rituals, Puja and Rituals | Tagged , | Leave a comment