शारदीय नवरात्रों का विशेष महत्व रहता है, यह भक्तों की आस्था और विश्वास का प्रतीक है. देवी दुर्गा जी की पूजा प्राचीन काल से ही चली आ रही है, भगवान श्री राम जी ने भी विजय की प्राप्ति के लिए माँ दुर्गा जी की उपासना कि थी. ऐसे अनेक पौराणिक कथाओं में शक्ति की अराधना का महत्व व्यक्त किया गया है. इसी आधार पर आज भी माँ दुर्गा जी की पूजा संपूर्ण भारत वर्ष में बहुत हर्षोउल्लास के साथ की जाती है.
नौ दिनों तक चलने नवरात्र पर्व में माँ दुर्गा के नौ रूपों क्रमशः शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धदात्री देवी की पूजा का विधान है. आश्विन माह में आने वाले इन नवरात्रों को ‘शारदीय नवरात्र’ कहा जाता है. नवरात्र के इन प्रमुख नौ दिनों में लोग नियमित रूप से पूजा पाठ और व्रत का पालन करते हैं. दुर्गा पूजा के नौ दिन तक देवी दुर्गा का पूजन, दुर्गा सप्तशती का पाठ इत्यादि धार्मिक किर्या कलाप संपन्न किए जाते हैं.
घट स्थापना | Ghat Establishment
इस वर्ष 2024 को शारदीय नवरात्रों का आरंभ 03 अक्टूबर , आश्चिन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारम्भ होगा. दुर्गा पूजा का आरंभ घट स्थापना से शुरू हो जाता है. घट स्थापना मुहूर्त का समय गुरुवार 03 अक्टूबर 2024 को प्रात:काल 06:21 से 10:12 तक है. घटस्थापना के लिए अभिजित मुहूर्त प्रात:काल 11:44 से 12:30 तक रहेगा.
आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन प्रात: स्नानादि से निवृत हो कर संकल्प किया जाता है. व्रत का संकल्प लेने के पश्चात ब्राह्मण द्वारा या स्वयं ही मिटटी की वेदी बनाकर जौ बौया जाता है. इसी वेदी पर घट स्थापित किया जाता है. घट के ऊपर कुल देवी की प्रतिमा स्थापित कर उसका पूजन किया जाता है. तथा “दुर्गा सप्तशती” का पाठ किया जाता है. पाठ पूजन के समय दीप अखंड जलता रहना चाहिए.
नवरात्र तिथि | Dates of Navratra
- पहला नवरात्र – प्रथमा तिथि, 03 अक्टूबर 2024, दिन बृहस्पतिवार.
- दूसरा नवरात्र – द्वितीया तिथि, 04 अक्टूबर 2024, दिन शुक्रवार.
- तीसरा नवरात्र – तृतीया तिथि, 05 अक्टूबर 2024, दिन शनिवार.
- चौथा नवरात्र – चतुर्थी तिथि, 06 अक्टूबर 2024, दिन रविवार.
- पांचवां नवरात्र – पंचमी तिथि , 07 अक्टूबर 2024, दिन सोमवार .
- छठा नवरात्र – षष्ठी तिथि, 08 अक्तूबर 2024, दिन मंगलवार.
- सातवां नवरात्र – सप्तमी तिथि, 09 अक्तूबर 2024, दिन बुधवार.
- आठवां नवरात्र – अष्टमी तिथि, 10 अक्तूबर 2024, दिन बृहस्पतिवार.
- नौवां नवरात्र – नवमी तिथि, 11अक्तूबर 2024, दिन शुक्रवार.
- दशहरा – दशमी तिथि, 12 अक्तूबर 2024, दिन शनिवार .