पितृ आरती और पितर चालिसा : पितर देवों की आरती से प्रसन्न होंगे समस्त पितृ

पितरों का पूजन वंश को समृद्धि और वंश वृद्धि देने वाला मार्ग होता है. पितरों का पूजन अमावस्या तिथि एवं आश्विन माह के कृष्ण पक्ष के दोरान श्राद्ध पक्ष में किया जाता है. पितरों को मनाने के लिए कई तरह के धार्मिक कार्यों को किया जाता है. पितरों हेतु तर्पण एवं पूजा अनुष्ठान कार्यों से पितर शांत होते हैं. 

पितृ पूजा लाभ महत्व 

पितृ पक्ष हर महीने की अमावस्या से और साल में आश्विन महीने की प्रतिपदा से अमावस्या तक मनाया जाता है, इस दौरान पितरों को तर्पण किया जाता है. इसके साथ ही श्राद्ध कर्म भी किया जाता है. इसके अलावा इसी के साथ पूर्णिमा और अमावस्या तिथि पर पितरों की पूजा भी की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि विशेष तिथियों पर पितरों की पूजा करने से पितर प्रसन्न होते हैं. उनके आशीर्वाद से घर में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली आती है.

सभी बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं जब पूर्वज प्रसन्न होते हैं तो धन लाभ के योग बनते हैं. साथ ही धन प्राप्ति के साथ भाग्य में भी वृद्धि होती है, पितरों का आशीर्वाद वंश वृद्धि का सुख देता है, वैवाहिक जीवन का सुख प्राप्त होता है. अगर पितर आपसे खुश हैं तो घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आएगी. करियर और बिजनेस में अपनी इच्छा के अनुसार सफलता प्राप्त होती है. पितरों की पूजा एवं उनके आशीर्वाद से आपको जीवन में सभी खुशियां मिलती हैं.

पितरों की आरती एवं चालीसा का पाठ

।। पितर देवों की आरती ।।

जय जय पितर महाराज, मैं शरण पड़यों हूँ थारी ।

शरण पड़यो हूँ थारी बाबा, शरण पड़यो हूँ थारी ।।

आप ही रक्षक आप ही दाता, आप ही खेवनहारे ।

मैं मूरख हूँ कछु नहिं जाणूं, आप ही हो रखवारे ।।

जय जय पितर महाराज, मैं शरण पड़यों हूँ थारी ।।

आप खड़े हैं हरदम हर घड़ी, करने मेरी रखवारी ।

हम सब जन हैं शरण आपकी, है ये अरज गुजारी ।।

जय जय पितर महाराज, मैं शरण पड़यों हूँ थारी ।।

देश और परदेश सब जगह, आप ही करो सहाई ।

काम पड़े पर नाम आपको, लगे बहुत सुखदाई ।।

जय जय पितर महाराज, मैं शरण पड़यों हूँ थारी ।।

भक्त सभी हैं शरण आपकी, अपने सहित परिवार ।

रक्षा करो आप ही सबकी, रटूँ मैं बारम्बार ।।

जय जय पितर महाराज, मैं शरण पड़यों हूँ थारी ।।

जय जय पितर महाराज, मैं शरण पड़यों हूँ थारी ।

शरण पड़यो हूँ थारी बाबा, शरण पड़यो हूँ थारी ।।

जय जय पितर महाराज, मैं शरण पड़यों हूँ थारी ।।

पितर देव आरती समापन 

।। पितर चालीसा ।।

दोहा

हे पितरेश्वर आपको दे दियो आशीर्वाद,

चरणाशीश नवा दियो रखदो सिर पर हाथ ।

सबसे पहले गणपत पाछे घर का देव मनावा जी ।

हे पितरेश्वर दया राखियो, करियो मन की चाया जी ।।

चौपाई

पितरेश्वर करो मार्ग उजागर, चरण रज की मुक्ति सागर ।

परम उपकार पित्तरेश्वर कीन्हा, मनुष्य योणि में जन्म दीन्हा।

मातृ-पितृ देव मन जो भावे, सोई अमित जीवन फल पावे ।

जै-जै-जै पित्तर जी साईं, पितृ ऋण बिन मुक्ति नाहिं ।

अथ चालीसा

चारों ओर प्रताप तुम्हारा, संकट में तेरा ही सहारा।

नारायण आधार सृष्टि का, पित्तरजी अंश उसी दृष्टि का।

प्रथम पूजन प्रभु आज्ञा सुनाते, भाग्य द्वार आप ही खुलवाते।

झुंझनू में दरबार है साजे, सब देवों संग आप विराजे।

प्रसन्न होय मनवांछित फल दीन्हा, कुपित होय बुद्धि हर लीन्हा।

पित्तर महिमा सबसे न्यारी, जिसका गुणगावे नर नारी।

तीन मण्ड में आप बिराजे, बसु रुद्र आदित्य में साजे।

नाथ सकल संपदा तुम्हारी, मैं सेवक समेत सुत नारी।

छप्पन भोग नहीं हैं भाते, शुद्ध जल से ही तृप्त हो जाते।

तुम्हारे भजन परम हितकारी, छोटे बड़े सभी अधिकारी।

भानु उदय संग आप पुजावै, पांच अँजुलि जल रिझावे।

ध्वज पताका मण्ड पे है साजे, अखण्ड ज्योति में आप विराजे।

सदियों पुरानी ज्योति तुम्हारी, धन्य हुई जन्म भूमि हमारी।

शहीद हमारे यहाँ पुजाते, मातृ भक्ति संदेश सुनाते।

जगत पित्तरो सिद्धान्त हमारा, धर्म जाति का नहीं है नारा।

हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब पूजे पित्तर भाई।

हिन्दू वंश वृक्ष है हमारा, जान से ज्यादा हमको प्यारा।

गंगा ये मरुप्रदेश की, पितृ तर्पण अनिवार्य परिवेश की।

बन्धु छोड़ ना इनके चरणाँ, इन्हीं की कृपा से मिले प्रभु शरणा।

चौदस को जागरण करवाते, अमावस को हम धोक लगाते।

जात जडूला सभी मनाते, नान्दीमुख श्राद्ध सभी करवाते।

धन्य जन्म भूमि का वो फूल है, जिसे पितृ मण्डल की मिली धूल है।

श्री पित्तर जी भक्त हितकारी, सुन लीजे प्रभु अरज हमारी।

निशिदिन ध्यान धरे जो कोई, ता सम भक्त और नहीं कोई।

तुम अनाथ के नाथ सहाई, दीनन के हो तुम सदा सहाई।

चारिक वेद प्रभु के साखी, तुम भक्तन की लज्जा राखी।

नाम तुम्हारो लेत जो कोई, ता सम धन्य और नहीं कोई।

जो तुम्हारे नित पाँव पलोटत, नवों सिद्धि चरणा में लोटत।

सिद्धि तुम्हारी सब मंगलकारी, जो तुम पे जावे बलिहारी।

जो तुम्हारे चरणा चित्त लावे, ताकी मुक्ति अवसी हो जावे।

सत्य भजन तुम्हारो जो गावे, सो निश्चय चारों फल पावे।

तुमहिं देव कुलदेव हमारे, तुम्हीं गुरुदेव प्राण से प्यारे।

सत्य आस मन में जो होई, मनवांछित फल पावें सोई।

तुम्हरी महिमा बुद्धि बड़ाई, शेष सहस्र मुख सके न गाई।

मैं अतिदीन मलीन दुखारी, करहुं कौन विधि विनय तुम्हारी।

अब पित्तर जी दया दीन पर कीजै, अपनी भक्ति शक्ति कछु दीजै।

दोहा

पित्तरों को स्थान दो, तीरथ और स्वयं ग्राम।

श्रद्धा सुमन चढ़ें वहां, पूरण हो सब काम।

झुंझनू धाम विराजे हैं, पित्तर हमारे महान।

दर्शन से जीवन सफल हो, पूजे सकल जहान।।

जीवन सफल जो चाहिए, चले झुंझनू धाम।

पित्तर चरण की धूल ले, हो जीवन सफल महान।।

This entry was posted in Fast, Festivals, Hindu Gods, Hindu Maas, Siddhia, Stotra and tagged , , , . Bookmark the permalink.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *