तुलागत चंद्रफल | Moon Aspecting Libra Sign

चंद्रमा के तुला राशि में होने से जातक का मन ख्यालों और कल्पनाओं की उडा़न में लगा रहता है. तुलागत चंद्रमा होने से व्यक्ति अकेले रहना पसंद नहीं करता है उसे सभी के साथ तथा साझेदारी में पनपने की चाह होती है.सामाजिक होते हैं और सभी के साथ सहानुभूति रखते हैं और वे एक गर्मजोशी से प्रेम की अभिव्यक्ति भी रखते हैं. उन्होंने कहा कि वह साथ एक बौद्धिक और भावनात्मक संबंध महसूस कर सकते हैं.

तुलागत चंद्रमा के होने से हर समय उनके साथ किसी का होना तथा वह किसी से जुडे़ रहें इस बात की चाह बनी रहती है. वह किसी के साथ होने पर अपने साहस में और ताकत पर विश्वास करते हैं. आम तौर पर बहुत कोमल और व्यवहार में परिष्कृत होते हैं. आसानी से दोस्त बना लेते हैं और मन व व्यवहार से चंचल हो सकते हैं.

तुला में चंद्रमा अपनी तरह से काम करने की चाह रखते हैं. दूसरों की सहायता के साथ अपने लक्ष्यों को पूरा करेते हैं. उत्कृष्ट योजनाकारों बन सकते हैं.यह अक्सर अनिश्चित व्यवहार वाले हो सकते हैं. इनका मूड, पल - पल को बदल सकता है. यह सभी परिवर्तनों के दौरान शांत और आमतौर पर प्रसन्न होते हैं.अपनी भावनाओं को छिपाना इनके लिए काफी कठिन होता है. अपने व्यक्तित्व को बदल सकते हैं. यह कौशल नहीं अपितु इनकी एक चाल है. यह समय पर किसी को भी भ्रमित कर सकते हैं. ललित कलाओं के प्रति जातक की विशेष रूचि होती है.

वृश्चिकगत चंद्रफल | Moon Aspecting Scorpio Sign

वृश्चिक चंद्रमा के होने पर व्यक्ति में भावनात्मक तीव्रता अधिक होती है. यह एक योद्धा का रूप होते हैं. अपने अंतरतम भावनाओं को दिखाने में विश्वास नही रखते हैं. किसी के सहारे की अधिक आवश्यकता इन्हें नहीं होती है. यह कुछ लोगों के लिए और दूसरों के लिए साज़िश जैसे काम से उन्हें परेशान भी कर सकते हैं. परिवर्तन की चाह इनमें खूब रहती है. जीवन को अपने नियंत्रण से बाहर नहीं जाने देना चाहते हैं.

वृश्चिक चंद्रमा सब करना चाहता है, प्रतिबद्धता चाहते हैं. जातक शर्मीले होते हैं, अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने के का गुण इन्हें समझने की आवश्यकता होती है. यह अपने स्वयं के लाभ के लिए अपनी सोच का पूर्ण इस्तेमाल करने के लिए तैयार रहते हैं. भावुक और निडर होते हैं. मन की जटिलताओं को समझने में माहिर होते हैं इसलिए एक अच्छा मनोवैज्ञानिक बन सकते हैं.

वृश्चिक चंद्रमा दृढ़ होते हैं और जो कुछ करना चाहते हैं उसे करके ही दम लेते हैं. इनकी जिद के कारण यह खुद के लिए भी परेशानी खडी़ कर सकते हैं. भावनात्मक भौतिकवादी, कामुक और गोपनीय होते हैं. दूसरों को अपनी ओर आकर्षित कर सकने की क्षमता जानते हैं. इन्हें आलोचना सुनना पसंद नहीं होता है. इससे प्रभावित होने पर जातक कुछ लोभी भी हो सकता है. कठोर शरीर वाला होता है, क्रूर कर्मों की ओर प्रवृत्त भी रह सकता है. इनमें घमंड की भावना भी दिखाई देती है जिस कारण लोग इनसे दूरी बना सकते हैं.

धनुगत चन्द्रफल | Moon Aspecting Sagittarius

धनु गत चंद्रमा के होने से जातक मजबूत देह वाला होता है, इनके बाल घने होते हैं, यह जीवन की हर कठिनाई को झेलने की कोशिश में लगे रहते हैं, जूझारू होते हैं. इनकी आँखों में विशेष चमक होती है जो दूसरों को इनकी ओर आकर्षित करती है. इनके चाल-ढाल में बेचैनी आ जाती है, यह उदार प्रकृति और दूसरों की मदद करने वाले लोग होते हैं. इन्हे बदलती परिस्थितियों के अनुकूल स्वयं को ढलना आता है.

यह कोई भी आदत आसानी से नहीं बनाते और किसी भी चीज के लिए इनकी आदत एक तो बनती नहीं हैं और एक बार बन जाती है तो फिर उससे हटते भी नहीं हैं. यह क्रोध अधिक करते हैं और कभी कभी कुछ क्रूर भी हो सकते हैं. यह धन के बारे में अधिक सोच विचार नहीं करते हैं.यह खूब खर्च भी करते हैं इस कारण धन की कमी भी बन सकती है. अगर अपने खर्चों में कुछ कटौती करें तो आर्थिक तंगी से बच सकते हैं.

"चंद्रराशि दृष्टि योगफल - भाग 1"

"चंद्रराशि दृष्टि योगफल - भाग 2"

"चंद्रराशि दृष्टि योगफल - भाग 4"