कर्कस्थ चंद्रफल | Moon Aspecting Cancer

चंद्रमा का कर्क में स्थित होना चंद्रमा की स्थिति को प्रबल बनाने में सहायक होता है. यह स्थिति व्यक्ति की मानसिकता और व्यक्तिगत भावनाओं में संतुलन लाने का प्रयास करती है. यह स्थिति काफी अनुकूल मानी जाती है जिसमें जातक के लिए सौभाग्य का फलादेश मिलता है और उसके कर्मों में भी शुभता आती है. अपने में धैर्य और सहनशीलता के गुणों को भी पाने में सहायक बनता है.

व्यक्ति को मित्रों का साथ मिलता है, लोगों के साथ मेल जोड़ बढा़ने में यह तत्पर रहता है. इन्हें घूमने फिरने का शौक भी खूब होता है. देश और दुनिया की सैर भी करते हैं. विद्वानों का साथ मिलता है और सभी में सम्मान का स्थान भी मिलता है. यह जातक सद कर्मों में युक्त और सदाचार को निभाने में विश्वास रखने वाला होता है. शुभ कृर्त्यों को करने में इनकी रूचि होती है. किसी भी स्थान में बनने वाले इनके अपने प्रभा मंडल का प्रभाव भी खूब होता है.

इस रूप में अच्छी तरह से दूसरों के साथ और उनकी भावनाओं के साथ संपर्क में रहने वाले होते हैं किसी के कथन को सुनने में वह बहुत ही ध्यान में लीन हो जाते हैं कि उनकी भावनाओं के साथ संपर्क बनने लगता है.

विशेष रूप से भावनात्मक बातों से अधिक जुड़ते हैं. यह अपने घर, अपने परिवार और दोस्तों सभी से जुड़े हुए होते हैं. शांति और शांत स्वभाव अधिक भाता है और परिवर्तन के बड़े प्रशंसक नहीं हैं स्थिरता अपना लेते हैं.

समर्पित और मिलनसार होते हैं, अल्पज्ञता इन्हें पसंद नहीं है. असुरक्षा की भावना से डरते हैं सभी के साथ रहना अच्छा लगता है और अपनी बातों को भी दूसरों के साथ बांटते हैं. सभी के समक्ष स्वयं को अभिव्यक्त करने की क्षमता रखते हैं. कृतज्ञता की भावना से युक्त होते हैं. सत्य वचनों को बोलने वाले होते हैं. कभी कभी अपने व्यवहार से काफी मूडी हो सकते हैं या विक्षिप्त जैसा व्यवहार भी कर सकते हैं. बहुत भरोसेमंद, मिलनसार, रचनात्मक और संवेदनशील होते हैं. कलात्मक प्रतिभा से युक्त होते हैं.

सिंहगत चंद्रमा का फल | Moon Aspecting Leo

चंद्रमा के सिंह में होने पर व्यक्ति में दूसरों को नियंत्रण में रखने की जन्मजात प्रवृत्ति देखी जा सकती है. ऎसे जातक को हमेशा सुर्खियों में रहना पसंद होता है. यह लोग अक्सर प्रतिभाशाली आयोजकों के रूप में देखे जा सकते हैं. असल में वह चीजों को आकार देने के लिए भी उत्सुक रहते हैं और मनोरंजन रूप में दूसरों के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं. अक्सर लोगों के आसपास मालिक की तरह व्यवहार करते दिखाई देते हैं. अच्छी तरह से उत्कृष्टता पूर्ण किए गए कामों को करने में जो दूसरों के लिए नौकरियों और कार्यों को सौंपने के लिए होते हैं तथा इनके गतिशील व्यक्तित्व के कारण यह लोगों के बीच लोकप्रिय होते हैं,

सिंह राशि में चंद्रमा के साथ व्यक्तियों को लोगों के बीच लोकप्रिय हैं और एक गतिशील, आकर्षक व्यक्तित्व देता है. अक्सर यह लोग दूसरों के लिए उदार रहते हैं, बहुत भावुक होते हैं और आम तौर पर दूसरों की खुशी को पूरा करने के लिए अपने जीवन जीते हैं. जन्मजात नेता होते हैं और आराम पसंद भी होते हैं. साथ सत्ता संभाल सकते हैं. ऐसे व्यक्तियों में अखंडता बहुत होती है. न्याय के एक मजबूत भावना लिए होते हैं. इस तरह के व्यक्तिय स्वभाव में बहुत आदर्शवादी हो जाते हैं और अगर जरूरत पड़ने पर व्यक्तिगत बलिदान करने में भी संकोच नहीं करते.

इनमें कुछ कमियां भी रह सकती हैं जैसे कि यह खुद को नेतृत्व में देखना चाहते हैं और दूसरों के आदेशों को अपने उपर नहीं सह पाते हैं. शायद ही कभी दूसरों के अधिकार को स्वयं पर अमल नहीं करना चाहते हैं. यह भौतिकवादी हो सकता है, लेकिन अपनी जिम्मेदारी को निभाना जानते हैं. समर्पण और सम्मान के साथ कार्यों को पूरा करने की चेष्ठा रखते हैं. इनका एक सकारात्मक गुण यह भी है कि बुरे समय में भी धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ काम करते हैं. दूसरों के साथ अपनी खुशी को साझा करने के लिए तैयार हैं और इस तरह चारों ओर खुशी बिखेरते हैं.

कन्यागत चंद्रमा का फल | Moon Aspecting Virgo

कन्यागत चंद्रमा के होने से जातक अपनी खुशी और सुरक्षा के लिए जीवन में छोटी चीजें करने के लिए लगे ही रहते हैं. कोमलता स्वभाव में स्पष्ट रूप से झलकेगी. कन्या में चंद्रमा के होने पर जातक कोमल हृदय का और भावुक होता है. आम तौर पर किसी और की मदद करने के लिए स्वयंसेवक के रूप में जाने जाते हैं. इनका जीवन सादगी पूर्ण रह सकता है. इस कारण से अधिक ऊंचाईयों को छूने की महत्वकांक्षांओं में भी कमी आती है. अपनी सुविधा के स्तर के भीतर रहना इन्हें पसंद होता है और सीमित दायरों में रहने से भी खुश रहते हैं.

इस राशि में चंद्रमा के होने से जातक स्त्रियों के प्रति चंचल मन वाला होता है. लम्बी भुजाओं वाला सुंदर और कलात्मक गुणों से युक्त होता है. विद्वान होता है है आचार्यों के समान स्वभाव वाला होता है. प्रियभाषी ओर सत्यवादी होता है. धैर्यशील और सत्त्वगुणों से युक्त होता है, अधिक कन्याओं वाला होता है दयालु ओर मन से काफी भावुक होता है.

इन जातकों में प्रेम की भावना बहुत रहती है यदि अनुकूल प्रेम स्नेह न मिल पाए तो मन से व्यथित रह सकते हैं. भरोसेमंद, विश्वसनीय हैं और सलाह के अच्छे स्रोत हैं. उनकी व्यावहारिकता उन्हें बहुत उपयोगी बनाती है. दूसरों को दिलासा देने और उन्हें बेहतर महसूस कराने में बहुत प्रतिभाशाली होते हैं, क्योंकि यह उत्कृष्ट सलाहकार भी होते हैं.

"चंद्रराशि दृष्टि योगफल - भाग 1"

"चंद्रराशि दृष्टि योगफल - भाग 3"

"चंद्रराशि दृष्टि योगफल - भाग 4"