प्रश्न कुण्डली की विद्या उन व्यक्तियों के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होती है जिन व्यक्तियों को अपने जन्म समय के विषय में उचित रुप से कुछ ज्ञात नहीं होता है. प्रश्न कुंडली आपके प्रश्न का उत्तर बिना जन्म समय और तिथि के देती
प्रश्न कुण्डली का प्रत्येक भाव जन्म कुण्डली के भावों की भांति ही महत्वपूर्ण होता है. प्रश्न कुंडली हर भाव प्रश्नकर्ता के जवाब को चाहे न दर्शाए किंतु उसके प्रश्न की सार्थकता एवं पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
वैदिक ज्योतिष की अनेक शाखाएं हैं जिनके द्वारा फलित का विचार किया जाता है. इसमें से एक शाखा प्रश्न शास्त्र नाम से है जो एक प्रमुख स्थान पाती है. यह हमें किसी व्यक्ति विशेष के अचानक पूछे गए प्रश्न के आधार पर कि जाती है.