साल 2025 में अमृत सिद्धि योग

किसी भी मुख्य कार्य को करने के लिए ज्योतिष में शुभ मुहूर्त विचार के बारे में बताया गया है. कई बार परिस्थिति वश अथवा समय के अभाव के चलते उपयुक्त समय न मिल पाने के कारण कोई सुनिश्चित या निर्धारित मुहूर्त नही मिल पाता है, तब उस समय अमृत सिद्धि योग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

इस योग में अभीष्ट कार्यों को करने से सिद्धि की प्राप्ति होती है. अक्सर देखा जाता है कि सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ ही अमृत सिद्धि योग का संयोग बनता है, ऐसे में यह समय बहुत उपयुक्त होता है. इन दोनों ही योगों के बनने पर अगर आप कोई काम आरंभ करते हैं अथवा कुछ सफलता की आशा रखते हैं तो आपको सकारात्मक फलों की प्राप्ति होती है. इस बार 2025 में बनने वाले अमृत सिद्धि योगों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की जा रही है यदि आप अपने काम की शुरूआत इस समय पर करेंगे तो आपको बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.

इस वर्ष 2025 में बनने वाले अमृत सिद्धि योग तिथियां इस प्रकार हैं

प्रारंभ काल समाप्तिकाल
दिनाँक समय (घं. मि.) दिनाँक समय (घं. मि.)
07 जनवरी 17:50 08 जनवरी 07:15
11 जनवरी 07:15 11 जनवरी 12:29
19 जनवरी 17:30 20 जनवरी 07:14
04 फरवरी 07:08 04 फरवरी 21:49
16 फरवरी सूर्योदयकाल 17 फरवरी सूर्योदयकाल
16 मार्च 06:30 16 मार्च 11:45
19 मार्च 20:50 20 मार्च 16:25
16 अप्रैल 05:55 17 अप्रैल 05:54
14 मई सूर्योदयकाल 14 मई 11:47
23 मई 16:02 24 मई सूर्योदयकाल
20 जून 05:24 20 जून 09:45
21 जुलाई 21:07 22 जुलाई 05:37
24 जुलाई 16:43 25 जुलाई सूर्योदयकाल
17 अगस्त 04:38 17 अगस्त 05:51
18 अगस्त 05:52 19 अगस्त 02:06
21 अगस्त 05:53 22 अगस्त सूर्योदयकाल
13 सितंबर 10:11 14 सितंबर सूर्योदयकाल
15 सितंबर 06:06 15 सितंबर 07:31
08 अक्टूबर 01:32 08 अक्टूबर 06:18
11 अक्टूबर 06:19 11 नवंबर 15:20
19 अक्टूबर 17:49 20 अक्टूबर 06:25
04 नवंबर 12:34 05 नवंबर 06:36
16 नवंबर 06:45 17 नवंबर 02:11
02 दिसंबर 06:57 02 दिसंबर 08:51
14 दिसंबर सूर्योदयकाल 14 दिसंबर 08:18