सूर्य अगर इन राशियों में होगा तो देगा ये फल
वैदिक ज्योतिष में हर राशि में हरेक ग्रह का अपना भिन्न प्रभाव होता है. राशि के कारकत्व तथा ग्रह के कारकत्व मिलकर ही व्यक्ति को फलों की प्राप्ति कराते हैं. कई बार शुभ तो कई बार अशुभ फलों की प्राप्ति होती है. कुछ राशि में ग्रह अनुकूल फल प्रदान करते हैं तो कुछ में प्रतिकूल फल भी प्रदान करते हैं. आज हम सूर्य की स्थिति का आंकलन सिंह, कन्या, तुला तथा वृश्चिक राशि में करेगें. सूर्य इन राशियों में किस तरह के फल देने में सक्षम होता है उसका सामान्य अध्ययन किया जाएगा.
सिंह राशि में सूर्य की स्थिति | Sun’s effects in Leo Sign
हम सबसे पहले सूर्य की स्थिति का सिंह राशि में अवलोकन करेगें. सिंह राशि सूर्य की स्वराशि होती है और यही राशि सूर्य की मूलत्रिकोण राशि भी होती है. आप दूसरों से सच्चा प्रेम व अनुराग रखने वाले व्यक्ति होगें. आपको एक बार जिससे अनुराग हो गया तब आप उसे बहुत अच्छे से निभाते भी हैं.
सिंह राशि का स्वामी सूर्य है जो ग्रहों में राजा होता है और सिंह राशि का प्रतीक चिन्ह शेर होता है जो जंगल का राजा माना जाता है. इन्हीं गुणो के कारण आप निडर व साहसी व्यक्तित्व के होगें. सिंह राशि अग्नितत्व होती है इसलिए आपके व्यक्तित्व में तुनक मिजाजी भी हो सकती है अर्थात आप हर बात पर बहुत जल्दी ही तुनक कर पड़ते हैं.
आप अत्यधिक महत्वाकांक्षी होगें और जीवन में बहुत कुछ पाने की चाह रखने वाले होगें. आपके अंदर अभिमान तथा घमंड भी ज्यादा रहने की संभावना बनती है. आप आत्म केन्द्रित रहने वाले व्यक्ति होगें और इस कारण आप स्वयं में ही ज्यादा खोये से रह सकते हैं.
सूर्य का कन्या राशि में स्थित होना | Sun’s Position in Virgo Sign
अब हम कन्या राशि में सूर्य के प्रभाव का वर्णन करेगें. कन्या राशि में सूर्य होने से आप शर्मीले स्वभाव के होगें. आप बहुत शीघ्रता से किसी के साथ घुलने-मिलने वाले नही होगें. आप अपने मन की बात कम ही सुनेगें और अपनी बुद्धि का उपयोग अधिक करेगें. आपके अधिकतर फैसले दिमाग से लिये गये होते हैं. आप दिल की भावनाओ को मस्तिष्क पर हावी नहीं होने देगें.
आप अच्छे रंग-रुप वाले होगें और अच्छा व्यक्तित्व भी होगा. आपकी वाणी भी मीठी होगी और आप सभी से मीठा ही बोलना पसंद भी करते हैं. आप हर समय चिन्ता करने वाले हो सकते हैं अर्थात आप किसी ना किसी चिन्ता में स्वयं को पा सकते हैं. आपको आदत भी होगी जरा जरा सी बात पर चिन्तित रहने की.
आपको विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण रहने की संभावना बनती है. आप उनमें रुचि रख सकते हैं. आप बातचीत करने में अत्यधिक वाकपटु व निपुण हो सकते हैं. आपको संगीत में रुचि होगी और आपको संगीत सभाओ में रुचि बनी रह सकती है.
आप बहुत ज्यादा बोलने वाले हो सकते हैं, आपको किसी भी विषय पर बोलने के लिए यदि कहा जाए तो आप बोल सकते हैं.
तुला राशि में सूर्य | Sun in Libra Sign
सूर्य की स्थिति का वर्णन अब हम तुला राशि में करते हैं. इस राशि में सूर्य नीच का होता है. तुला राशि में सूर्य के नीच होने इसकी स्थिति शुभ नहीं मानी जाती है. यहाँ सूर्य कुछ निर्बली माने जाते हैं.
तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र होता है जिसे सौन्दर्य से संबंधित माना जाता है इसलिए आप सुंदरता के प्रेमी होगें. आप सभी कार्यो को सुरुचिपूर्ण और योजनाबद्ध तरीके से करना पसंद करते हैं.
आप न्यायप्रिय व्यक्ति होते हैं और आपको अन्याय पसंद नहीं होता है. आप कभी किसी के साथ भूलकर भी अन्यय नहीं करते हैं. आप सदा दूसरों का उपकार करने वाले होते हैं और उनकी सहायता करते हैं.
आप दूरदृष्टि रखते हैं और सूक्ष्मछिन्द्रान्वेषी होते हैं. इसका अर्थ यह हुआ कि किसी भी बात के बारे में आगे आने वाले समय तक में उसके लाभ - हानि की बात आप सोच लेगें. हर बात को आप बहुत ही सूक्ष्मता से देखते हैं कि यह कैसे होगी, कब होगी, इसे कैसे कर सकते हैं आदि बातों का सोच विचार कर ही आगे बढ़ते हैं.
सूर्य अग्नितत्व ग्रह है और तुला राशि चर राशि मानी गई है इसलिए आपका मस्तिष्क कई बार ज्यादा ही भागने लगता है और बुद्धि में अस्थिरता सी रहती है.
वृश्चिक राशि में सूर्य की विशेषता | Sun’s Characteristics in Scorpio Sign
अंत में अब हम सूर्य की स्थिति का अवलोकन वृश्चिक राशि में करेगें. वृश्चिक राशि सूर्य की मित्र राशि मानी जाती है क्योकि वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह मंगल होते हैं जो सूर्य के मित्र होते हैं.
किसी भी जन्म कुंडली में सूर्य यदि वृश्चिक राशि में स्थित है तब वह अपनी सिंह राशि से दशम भाव में स्थित होता है. किसी भी ग्रह का अपने से केन्द्र या त्रिकोण भाव में जाना शुभ ही माना जाता है.
वृश्चिक राशि जल तत्व राशि होती है इसलिए जब सूर्य यहाँ स्थित होता है तब आपके अंदर भावनाएँ बहुत होती हैं. आप बहुत ही संवेदनशील व्यक्ति होते हैं और भावनाएँ आपके भीतर कूट - कूटकर भरी होती हैं.
इस राशि में सूर्य के होने से आपकी छाती चौड़ी होती है. आप धन खर्च करने में थोड़े से कंजूस व्यक्ति होते हैं. यदि धन खर्च करना हो तो बहुत ही सोच - समझकर योजनाबद्ध रुप से करते हैं. वृश्चिक राशि के सूर्य के कारण आप जीवनभर नाखुश से रहते है अर्थात आप कभी भी किसी बात से संतुष्ट नहीं होते हैं.